
दोस्तों आप लोगों को आज मैं इस आर्टिकल में Yono sbi se paise kaise nikale ? Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले ? इसके बारे में पूरे विस्तार से बताऊँगा आप लोगों को इस आर्टिकल में Yono sbi से जुड़ी बहुत सारी जानकारी दूंगा जिसके माध्यम से आप लोग भी अपने Yono sbi से पैसे निकाल सकते हैं और यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत ही अच्छे से समझ में आ जाएगा कि Yono sbi se paise kaise nikale ? Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले ओर इस एप को इस्तेमाल कैसे करते हैं ।
दुनिया अभी बहुत तरक्की कर चुकी है जिसकी वजह से हर चीज मुमकिन हो गया है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप योनो ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोग बिना एटीएम का इस्तेमाल करके भी आप लोग ATM से पैसे निकाल सकते हैं और यह एक मिथ नहीं है बल्कि यही सच्चाई है आप बिल्कुल योनो ऐप के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं । आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े मैं आप लोगों को बहुत विस्तार से बताऊंगा जिससे आप लोगों को समझ में आ जाएगा कि Yono sbi se paise kaise nikale ? Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले ओर योनो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें।
मैं आप लोगों को योनो एप के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देता हूं इसे आप लोगों को योनो एप के बारे में भी थोड़ी सी जानकारी मिल जाएगी और इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को तो बता ही रहा हूं कि (Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले ) Yono sbi se paise kaise nikale ? ओर योनो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ? तो क्यों ना आप लोगों को योनो एप के बारे में भी थोड़ी सी जानकारी दे दिया जाए । तो चलिए अब हम जानते हैं कि योनो एप के बारे में उसके बाद आगे हम जानेंगे कि योनो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले ।
Yono App Kya Hai ?
Yono App एक एप्लीकेशन है जो State Bank of India के द्वारा 10 दिसंबर 2017 को योनो एप को लॉन्च किया गया है । इस ऐप को लॉन्च करने का मकसद था कि एसबीआई के ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा दे सके इसलिए योनो एप को लांच किया गया था । एसबीआई ने योनो एप में ऑनलाइन की बहुत सारी सुविधाएं दी है जिसके माध्यम से एसबीआई के खाता धारकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो ।
योनो एप एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप अपनी एसबीआई का पासबुक ओपन कर सकते हैं और भी बहुत सारी सुविधाएं हैं जिसके माध्यम से आप अपने एसबीआई का सारा जानकारी आप लोगों के माध्यम से ले सकता हूं मैं आप लोगों को योनो एप का कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में या यूं कहा जाए योनो एप का इस्तेमाल किन कारणों से किया जा सकता है ।
Yono App का बेहतरीन फीचर्स –
- SBI का पासबुक ओपन कर सकते हैं इसमें आप पूरा ट्रांजैक्शन देख सकते हैं ।
- योनो ऐप के माध्यम से नया एटीएम अप्लाई कर सकते हैं ।
- लोन ले सकते हैं ।
- बिना ATM का आप Yono की माध्यम से पैसे निकाल सकते है ।
- ट्रांजैक्शन का डेली लिमिट बढ़ा सकते हैं ।
- 24h कस्टमर सपोर्ट ले सकते हैं ।
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- अपना पैसा किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं और दूसरे व्यक्ति का पैसा अपने काम में भी ले सकते हैं ।
- योनो ऐप पर समय-समय पर डिस्काउंट भी आते रहते हैं ।
यह सारी सुविधाओं का इस्तेमाल आप कर सकते हैं अगर आप योनो ऐप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके लिए आप एसबीआई का ग्राहक होना चाहिए अन्यथा आप योनो एप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि एसबीआई ने सिर्फ अपने ग्राहकों के लिए होना ऐप को लांच किया है और यह एक बहुत ही भरोसेमंद है ऐप है ।
Yono sbi se paise kaise nikale ? Yono ऐप से पैसे कैसे निकले
Yono sbi से पैसे निकालने के लिए आप लोगों को अपना योनो ऐप ओपन करके Yono Cash के ऑप्शन में जाना पड़ेगा वहां आप लोगों को ATM का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप लोगों को उसमें क्लिक कर देना । जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको वहां आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा और उसके नीचे में Amount का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको कितना पैसा निकालना है वह अमाउंट वहां पर Enter कर देना है ।
जैसे ही आप वहां जितना पैसा निकालना चाहते वह इंटर कर देंगे तब आपको वहां एक Password एंटर करने के लिए कहा जाएगा उसके बाद आप अपने मन से कोई भी पासवर्ड डाल दे और यह पासवर्ड को याद रखें क्योंकि जब आप एटीएम से पैसा निकालने के लिए जाएंगे तब आपको वही पासवर्ड डालना पड़ेगा इसलिए वह पासवर्ड याद रखें । तो जैसी आप पासवर्ड डाल देंगे उसके बाद इंटर कर देंगे तब आपको मैसेज के द्वारा ट्रांजैक्शन आईडी भेज दिया जाएगा ।
इसके बाद आप एसबीआई का एटीएम में जाएं वहां आपको योनो कैश का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना है और आपको मैसेज के द्वारा दिया गया ट्रांजैक्शन आईडी डाल देना है और आप जो पासवर्ड डाले थे वह पासवर्ड आपको इंटर करने के लिए कहा जाएगा तो आपको पासवर्ड भी वहां डाल दें उसके बाद आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं निकाल सकते हैं लेकिन आप एक दिन में 40000 से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे । इसके लिए आप लोगों को एटीएम कार्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप लोग योनो एसबीआई से पैसे निकाल सकते हैं ।
अगर आप लोगों का योनो एसबीआई एप में अकाउंट नहीं बना हुआ है तो मैं उसके बारे में भी आप लोगों को बता देता हूं कि कैसे आप लोगों को या मैं एसबीआई में अपना अकाउंट बना लेना है जिसके माध्यम से आप एसबीआई के तरफ से दिया गया सारी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं ।
Yono Sbi में अकाउंट कैसे बनाएं ?
योनो एसबीआई में अकाउंट बनाने के लिए आप लोगों के पास एसबीआई में रजिस्टर क्या हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए और आपके पास एसबीआई से रजिस्टर किया हुआ सिम कार्ड होना चाहिए तभी आप लोग yono.sbi का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास यह दोनों है तो मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोगों को इसका इस्तेमाल करना है ।
Yono Sbi में अकाउंट कैसे बनाएं –
- Yono app का इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को प्ले स्टोर से Yono Sbi ऐप को ओपन कर लेना है ।
- ऐप को ओपन करने के बाद आप लोगों को इस ऐप को ओपन कर लेना है जहां पर आपको Exiting SBI Customer का विकल्प दिखाई देगा ।
- इस पर क्लिक करते ही आप लोगों को Sim का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप लोगों को क्लिक कर देना है और आपको वही सिम पर क्लिक करना है जो सिम आपका sbi से लिंक किया हुआ है ।
- फिर Next पर क्लिक करना है जहां पर आपको थोड़ी देर प्रतीक्षा करने की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आपका अगला प्रोसेस अपने आप खुल जाएगा ।
- जहां पर आपको Create your Internet Banking का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक कर देना और Proceed करके आगे बढ़ जाना है ।
- इसके बाद आप लोगों के सामने दो विकल्प दिखाई देगा – 1. Register for Yono with my ATM card ओर दूसरा 2. Register with Account Details ।
- इन दोनों में आप जिसके भी माध्यम से करना चाहते हैं अब आगे बढ़ सकते हैं अगर मान लिया आपके पास एटीएम नहीं है तो आप अकाउंट डिटेल के साथ आगे बढ़ सकते हैं ।
- जैसे आप आगे प्रोसेस करेंगे आप लोगों को अपना एसबीआई अकाउंट नंबर डालना है और आपका डेट ऑफ बर्थ उसके बाद आपको next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है ।
- जैसे आप next पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसको आपको उसमें इंटर कर देना है फिर Submit कर देना ।
- फिर अगला प्रोसेस में आपको Transaction Rights का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप लोगों को Full में क्लिक करके Next का ऑप्शन में क्लिक करना है ।
- अंतिम प्रोसेस में आप लोगों को अपना एक यूजरनेम बना लेना है और एक पासवर्ड बना लेना है उसके बाद आप लोगों को Submit कर देना है के बाद आप लोगों का YONO SBI एक्टिव हो जाएगा ।
ऊपर दिए गए यह सारे प्रोसेस को आप बारीकी से फॉलो करेंगे तो आपका YONO SBI एक्टिव हो जाएगा इसके लिए आप लोगों को ब्रांच आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आप लोग घर बैठे बैठे अपने योनो एसबीआई को एक्टिव कर सकते हैं और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । तो आप लोग ये तो समझ गए की Yono sbi se paise kaise nikale तो अब सबसे जरूरी बात ये की आप YONO से कितना पैसा तक निकाल सकते है ।
क्या आपको पता है ?
- Google Map se rasta kaise dekhe | कैसे हम गूगल मैप से रास्ता देख सकते हैं ? Amazing 100% Unique Article
- Toyota kaha ki company hai | टोयोटा किस देश की कंपनी है ! टोयोटा कहां की कंपनी है ? 5+ Amazing Facts
- BMW Car kaha ki company hai – आपको पता है बीएमडब्ल्यू कहां की कंपनी है ? पढ़े 2022 का Amazing Article
- Pepsi किस देश की कंपनी है | Pepsi kaha ki company hai | Amazing Article in 2022
Yono App के द्वारा हम Atm से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?
योनो एप का अपना एक रूल है आप योनो एप से 1 दिन में 40,000 से ज्यादा पैसा नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि आप योनो ऐप को एक कार्ड लेस जैसा इस्तेमाल करेंगे इसमें आप लोगों को एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए आप एक बार ट्रांजैक्शन में 20,000 से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे और यह ट्रांजैक्शन आप दिन में दो बार कर सकते हैं ज्यादा नहीं कर सकते हैं इसलिए आप लोगों से केवल ₹40000 ही निकाल सकते हैं ।
अगर आप लोगों को 40,000 से ज्यादा पैसा निकालना है तो आप लोगों को एसबीआई का एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना है इसमें आप 100000 तक आराम से निकाल सकते हैं और अगर आपके पास एसबीआई का कार्ड नहीं है तो आप लोग Yono से 40000 तक आराम से निकाल सकते हैं । अब आप लोग समझ गए होंगे कि Yono sbi se paise kaise nikale ? Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले ।
FAQ’s
योनो एप से पैसे कैसे निकालते हैं (Yono sbi se paise kaise nikale)
योनो एप से पैसे निकालने के लिए आप लोगों को योनो ऐप का इस्तेमाल करना है जिसमें आप लोगों को योनो कैश का विकल्प पर जाकर पैसा निकाल सकते हैं ।
योनो कैश कैसे काम करता है ?
योनो कैश एक कार्ड लेस प्रोसेस है जिसके माध्यम से आप बिना एटीएम कार्ड के माध्यम से भी एसबीआई के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं ।
क्या बिना एटीएम कार्ड के हम पैसे निकाल सकते हैं ?
जी हां आप बिल्कुल बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं और यह सुविधा आपको हर बैंक प्रदान करता है ।
योनो से हम कितना पैसा तक निकाल सकते हैं ?
योनो से आप 1 दिन में 40000 तक ही निकाल सकते हैं ।
Yono Cash क्या है ?
Yono cash एक अनलाइन विथ्ड्रॉअल कैश है जिसका इस्तेमाल करके आप लोग अपने यॉनओ एप से पैसे निकाल सकते है इसके लिए आप लोगों को ATM Card की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Yono sbi se paise kaise nikale ? Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले , योनो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें। अगर आप लोगों को योनो एसबीआई के संबंध में और भी कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । अंत में मैं बस आप लोगों को से यही कहना चाहूंगा कि इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।
Tag – Yono sbi se paise kaise nikale , Yono ऐप से पैसे कैसे निकाले , योनो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें , Yono Sbi में अकाउंट कैसे बनाएं