Surname kya hota hai | सरनेम क्या होता है ? जाने सरनेम का 10 उदाहरण ?

Surname kya hota hai

Surname kya hota hai (सरनेम का मतलब क्या होता है) – दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि सरनेम क्या होता है ? साथ ही साथ आप लोगों को उदाहरण सहित सरनेम क्या होता है इसके बारे में आप लोगों को इस आर्टिकल में देंगे । बहुत बार क्या होता है की हमको फॉर्म फिलअप करते हैं उस दौरान हमें सरनेम का विकल्प दिखाई देता है जिसे हम थोड़ा असमंजस में पड़ जाते हैं कि आखिर ये सरनेम क्या होता है ?

आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताऊंगा कि सरनेम क्या होता है और इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों कभी भी कंफ्यूज नहीं होंगे कि सरनम क्या होता है ? तो चलिए आप ज्यादा समय व्यतीत नहीं करते हैं और जानते हैं कि सरनेम क्या होता है सरनेम का उदाहरण साथ ही साथ आप लोगों के मन में जितना भी प्रश्न है सब इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे ।

सरनेम क्या होता है (Surname kya hota hai)

नाम के साथ जो दूसरा नाम जुड़ा रहता है उसे सरनेम कहते हैं यानी कि उपनाम को ही सरनेम कहते हैं। तो सरनेम का मुख्य अर्थ उपनाम है अगर उदाहरण के तौर पर अगर मैं कहूं आप लोग अपने नाम के बाद जो नाम का इस्तेमाल करते हैं वही तो आपका सरनेम है ।‌‌ सरनेम को उपनाम भी कहा जाता है इसीलिए सरनेम और उपनाम में कभी कंफ्यूज मत होइए यह दोनों एक ही है ।

अगर आपका नाम राकेश शर्मा है तो इसमें राकेश आपका नाम हो गया और यह जो आपके नाम के बाद शर्मा लगा है वह आपका उपनाम हो गया । अगर आप भी कभी अपना फॉर्म भर रहे हैं और उस समय आपको सरनेम पूछा जाए तो आप अपने नाम के बाद जो नाम लगाते हैं सरनेम में वही नाम लगाना है ।

हमें सरनेम का विकल्प बहुत बार सामने दिखाई देता है परंतु हम कंफ्यूज हो जाते हैं हम असमंजस में पड़ जाते हैं कि आखिरी सरनेम क्या होता है क्योंकि पहले बता कर ही नहीं रखा है कि सरनेम को क्या बोलते हैं ? लेकिन आपको बता दूं कि टाइटल को भी सरनेम कहा जाता है बहुत बार क्या होता है कि आपको पूछा जाता है कि आप का टाइटल क्या है तब तो बहुत आसानी से बता देते हैं परंतु जब सरनेम क्या है यह पूछा जाता है तो आप थोड़ा घबरा जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यह सरनेम क्या होता है ?

आप लोग समझ गए होंगे कि सर नाम क्या होता है तो चलिए में थोड़े और विस्तार से उदाहरण सहित आप लोगों को बताता हूं कि सरनेम क्या होता है जिससे आप लोग और अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि सरनेम क्या होता है ।

सरनेम का उदाहरण

सरनेम का अर्थ आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि सरनेम को उपनाम , टाइटल या फिर वंश के नाम से भी जाना जाता है । तो चलिए अब मैं आप लोगों को उदाहरण सहित बताता हूं कि कैसे नाम के साथ सरनेम का इस्तेमाल किया जाता है इससे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा ।

सरनेम का उदाहरण –

उदाहरणनामसरनेम
1. राकेश शर्माराकेशशर्मा
2. विराट कोहलीविराटकोहली
3. शंकर पंडितशंकरपंडित
4. रमेश चक्रवर्तीरमेशचक्रवर्ती
5. अमन गोंडअमनगोंड
6. रघुवर दासरघुवरदास
7. दशरथ मांझीदशरथ मांझी
8. रविंद्र जडेजारविंद्रजडेजा
9. मुरूगन आश्विनमुरूगनअश्विन

यहां आप लोगों को मैंने बहुत सारे सरनेम से मुहैया कराया है और यह जो सरनेम है यह गोत्र से भी संबंध रखते हैं । ऐसे बहुत सारे सरनेम है जो गोत्र से आते हैं या फिर उनके वंश में परंपरा चलता है उसी में से सरनेम को रखा जाता है । इसलिए आप लोगों ने हमेशा देखा ही होगा आपके जो वंश है वह पिताजी के सरनेम से ही जुड़ता चला आ रहा है और यह पूर्वजों की देन है ।

सरनेम और उपनाम में अंतर

सरनेम का दूसरा नाम ही उपनाम है । अक्सर हम बहुत बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि सरनेम और उपनाम में अंतर क्या है लेकिन मैं आपको बता दूं कि सरनेम को ही उपनाम कहा जाता है । लेकिन अभी समाज में उपनाम का और एक प्रथा चला हुआ है अभी बहुत सारे लोग उपनाम को और एक नाम से जोड़ दिया गया है ।

ओर वो उपनाम जो वह लोग ना वंश से लाते हैं नाही पूर्वजों से जो समाज में पहले से चलता आ रहा है बल्कि उससे हटकर एक अलग नाम देते हैं जो उसे उपनाम का नाम दिया गया है । उपनाम लोगों के द्वारा दिया गया है चलिए मैं आप लोगों को इसका भी उदाहरण के तौर पर आप लोगों को समझाता हूं ।

नामसरनेमउपनाम
1. महेंद्र सिंह ‘धोनी’सिंहधोनी
2. विराट कोहलीकोहलीचीकू
3. सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’त्रिपाठीनिराला
4. महात्मा गांधीगांधीबापू
5. रानी लक्ष्मी बाईलक्ष्मी बाईझांसी की रानी
6. राहुल द्रविड़द्रविड़दीवार
7. रोहित शर्माशर्माहिटमैन
8. शाहरुख खानखानकिंग खान
9. लता मंगेशकरमंगेशकरस्वर देवी

इस तरह से हम सरनेम और उपनाम में अंतर कर सकते हैं परंतु सही मायने में सरनेम और उपनाम दोनों एक ही है परंतु समाज के द्वारा दिया गया उपनाम को अभी-अभी समाज में मान्यता मिल चुकी है इसी वजह से बहुत बार सरनेम और उपनाम में अंतर पूछा जाता ।

कभी आपका उपनाम पूछा जाए तो आप अपना उपनाम में समाज के द्वारा दिया गया नाम को ना दें बल्कि आपका सरनेम जो है वही दे क्योंकि यह आपका गोत्र से आया हुआ नाम है जो समाज में सदियों से चलता है । हां अगर वैसे आप लोग उपनाम देना चाहते हैं तो सरनेम के बाद भी आप अपना नाम जोड़ सकते हैं यह एक तरह से आपका एक विशेष नाम कहा जा सकता है ।

क्या सरनेम को बदल सकते हैं ?

जी नहीं आप सरनेम को कभी बदल नहीं सकते हैं क्योंकि यह जो सरनेम सोते हैं वह आपके पूर्वजों से आया है और इसी से समाज में आपका एक विशेष दर्जा है । आपका सरनेम आपको समाज में एक विशेष दर्जा देता है जाति के तौर पर गोत्र के तौर पर और यह सरनेम भी आपके पूर्वजों से अवगत कराता है इसी वजह से आप सरनेम को कभी नहीं बदल सकते हैं ।

आप लोगों ने देखा ही होगा आपका जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है तो वहां पर सरनेम देखा जाता है इससे उनको यह पता चलता है कि आप किस बहुत तरह से आए हैं या आप किस जाति से संबंध रखते हैं यह आपके सरनेम से ही ज्ञात हो पाता है । आप लोगों ने देखा ही होगा लोगों को अभी कास्ट में बदल दिया गया है जैसे कि – Obc , Sc , St , Gen यह सभी कास्ट है और सरनेम की वजह से ही इसका आकलन किया गया ।

यही सरनेम है जिसके वजह से सरकार लोगों को एक दर्जा दिया हुआ है जिसमें उन लोगों को कास्ट के हिसाब से सुविधाएं मिलने लगें हैं । जैसे St , sc को सरकार बहुत सारे छूट देती है चाहे एग्जाम के मामले में या फिर राशन पानी के मामले में । तो इसी वजह से सरनेम कभी भी नहीं बदला जा सकता है । अब आप लोग समझ गए होंगे कि सरनेम क्या होता है ? साथ-साथ सरनेम को उदाहरण भी आपको समझ गए होंगे ।

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि सरनेम क्या होता है ? सरनेम के उदाहरण क्या है ? साथी साथ सरनेम और उपनाम मैं अंतर भी समझ गए होंगे । अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे और अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद और अगर आपको इस तरह का और आर्टिकल पढ़ना है तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके रख सकते हैं धन्यवाद ।