
दोस्तों आप लोगों को तो पता ही होगा अभी भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI ही है । तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि SBI Bank ka balance kaise check kare (SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें) जब बाकी दूसरे बैंक अपने ग्राहकों को सुविधाएं देती है तो SBI बैंक तो सबसे बड़ा सरकारी बैंक है ।
तो जाहिर सी बात है कि SBI ने अपने ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने की अच्छी सुविधाएं दी होगी । तो दोस्तों हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि – SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ? SBI बैंक बैलेंस कैसे चेक किया जाता है ? SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर ? SBI बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है ? यह सारे बिंदुओं पर आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे ।
आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े मैं आप लोगों को बहुत अच्छे से बताऊंगा कि SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ? और SBI से जुड़े बहुत सारी विषयों पर आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं । तो आप लोग इस आर्टिकल पर बने रहे और अंत तक पढ़े आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ! वैसे SBI बैंक का बैलेंस चेक करना काफी आसान है ।
लेकिन क्या आप लोगों को SBI के बारे में जानकारी है ? अगर आप लोगों को SBI के बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आप लोगों को SBI बैंक के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देता हूं ताकि आप लोगों को अपने SBI बैंक के बारे में जानकारी रहे ।
SBI बैंक
SBI बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जिसकी स्थापना कोलकाता में 2 जून 1806 को हुई थी । अभी SBI बैंक के चेयरमैन है दिनेश कुमार खारा । इन्होंने ही SBI पर अपने कार्य को पूरे निष्ठा पूर्वक किए हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शुरुआत हुआ था उस दौरान इस बैंक का नाम बैंक ऑफ कोलकाता था फिर बाद में इस बैंक को बैंक ऑफ़ बंगाल के रूप में पुनर्गठित किया गया ।
फिर 15 अप्रैल 1840 को बैंक ऑफ मुंबई से बैंक ऑफ़ मद्रास कर दिया गया । उसके बाद कुछ सालों बाद यानी 26 जनवरी 1921 को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में यह बैंक शिखर पर पहुंच गया था ।
और अंत में 1 जुलाई 1955 को “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाने लगा । अभी SBI अपने ग्राहकों को तमाम सुविधाएं देती है जो बाकी बैंक अपने ग्राहकों को देती है स्टेट बैंक का ब्रांच पूरे भारत में फैला हुआ है जिस वजह से अभी SBI बैंक को भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ बैंक माना जाता है । तो चलिए जिसके लिए आप लोग से आर्टिकल को पढ़ लिया है उस बारे में चर्चा कर लेते हैं कि हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यानी SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
SBI Bank ka balance kaise check kare (SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें)
SBI बैंक का बैलेंस आप 09223766666 पर एक मिस कॉल करके अपना SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है अब घर बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । ओ साथी साथ बहुत सारी और भी तरीका है जिससे आप लोग अपने SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । चलिए उन सारे तरीकों पर चर्चा करते हैं और हम सारा तरीकों से जानेंगे कि कैसे हम अपने SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
SBI बैंक का बैलेंस निम्न तरीकों से चेक कर सकते हैं –
- मिस कॉल के द्वारा
- s.m.s. के द्वारा
- नेट बैंकिंग के द्वारा
- एटीएम मशीन के द्वारा
- कस्टमर केयर के द्वारा
- फोन बैंकिंग के द्वारा
यह सारे तरीकों के माध्यम से आप लोग अपने SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को पूरे बारीकी से एक-एक करके यह सारे तरीकों से बताऊंगा की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें । तो चलिए हम शुरू करते हैं और जानते हैं कैसे SBI बैंक का बैलेंस चेक करें।
ये भी पढ़ सकते है –
1. Google Map se rasta kaise dekhe | कैसे हम गूगल मैप से रास्ता देख सकते हैं ? Amazing 100% Unique Article
2. boAt kaha ki company hai ? boAt किस देश की कंपनी है ? Learn amazing facts about boAt in 2022
Miss call के द्वारा SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
मिस कॉल के द्वारा SBI बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223766666 पर एक मिस कॉल देना है । जैसे ही आप लोग इस नंबर पर कॉल करेंगे आपका कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आपका SBI बैंक बैलेंस का अपडेट मिल जाएगा ।
यकीन मानिए SBI बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका इससे और कुछ नहीं है क्योंकि आप लोग मिस कॉल के माध्यम से घर बैठे बैठे अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप लोग अपने घर से ही अपने SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं हां लेकिन इसके लिए आप लोगों के पास अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए अन्यथा आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे ।
SMS के द्वारा एसबीआई बैंक का बैलेंस चेक करें
SMS के द्वारा SBI बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में BAL लिख कर 09223866666 पर सेंड कर देना है । जब आप लोग इस नंबर में मैसेज करेंगे तो 2 सेकंड बाद आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से SBI बैंक बैलेंस का अपडेट मिल जाएगा ।
अगर आप लोग भी SMS के द्वारा SBI बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को हमेशा साथ में रखना है जिससे आप बहुत आसानी से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो इसके लिए आप लोगों को बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आप लोग घर बैठे अपने बैंक SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
आज के समय में मोबाइल नंबर बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए अपना पर्सनल चीजों को ज्यादा ना बाटे खास करके अपने मोबाइल नंबर सिर्फ दूसरे के हाथों में ना दे अन्यथा उसका दुरुपयोग कर सकते हैं इसलिए जो भी नंबर आपका बैंक अकाउंट से लिंक है वह नंबर को हमेशा अपने साथ रखें अब नंबर में से दूसरों को दे सकते हैं लेकिन अपना SIM किसी को ना दें क्योंकि यह बहुत जरूरी है ।
तो चलिए अब देखते हैं नेट बैंकिंग के द्वारा कैसे अपना SBI बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
नेट बैंकिंग के द्वारा SBI बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले एसबीआई का ऑफिशल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना है वहां पर आप लोगों को नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर लेना है । जब आप लोग नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करेंगे तब आप लोगों को वहां आपका Account Number , Date of Birth , CIF Number और एक Strong Password देना पड़ेगा और इसके लिए आप लोगों को वहां एक प्रोफाइल भी बनाना पड़ेगा जिसमें आप नेट बैंकिंग के लिए आपका कोई नाम चुन सकते हैं ।
जब आप लोग यह प्रक्रिया को पूरी करेंगे तब आप लोगों का नेट बैंकिंग एक्टिव हो जाएगा उसके बाद आप नेट बैंकिंग के माध्यम से SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं हां लेकिन इसके लिए आप लोगों के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और नेटवर्क अच्छी सुविधा होने होनी चाहिए तभी आप लोग SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं अगर आप लोगों के पास यह सारी सुविधाएं हैं तो आप बिल्कुल नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आप अपना बैलेंस किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर भी कर सकते हैं वहां से ATM CARD अप्लाई कर सकते हैं और भी बहुत सारी सुविधाएं NET BANKING में मिलती है ।
ATM मशीन के द्वारा SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
SBI बैंक का बैलेंस आप ATM मशीन के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं उसके लिए बस आपके पास SBI बैंक का ATM कार्ड होना चाहिए तभी आप लोग एटीएम के माध्यम से भी अपना SBI बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं किस तरह से हम ATM के माध्यम से SBI बैंक का बैलेंस चेक करें ।
ATM से SBI बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया –
- SBI बैंक का ATM कार्ड लेकर आप अपने नजदीकी किसी भी ATM में जाए ।
- ATM मशीन में जाकर अपने कार्ड को उस मशीन में डालें जैसे आप अपने ATM कार्ड को उस मशीन में डालेंगे वहां पर आपको हिंदी और इंग्लिश का ऑप्शन दिखेगा आपको इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक कर देना ।
- उसके बाद आप लोगों को वहां 2 डिजिट नंबर इंटर करने के लिए कहां जाएगा आप कोई भी 2 डिजिट नंबर को इंटर कर दें ।
- 2 डिजिट नंबर इंटर करने के बाद आप लोगों को वहां ATM कार्ड का पिन पूछा जाएगा आपको अपने 4 अंकों का पिन एंटर कर देना है ।
- जब आप लोग ATM कार्ड का पिन डायल कर देंगे तब आप लोगों को वहां बैलेंस इंक्वायरी का ऑप्शन दिखेगा इसमें आप लोगों को क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप लोग बैलेंस इंक्वायरी में क्लिक कर देंगे आप लोगों का SBI बैंक का बैलेंस दिख जाएगा ।
इस तरह से आप लोग अपने SBI बैंक का बैलेंस ATM के माध्यम से चेक कर सकते हैं अगर आप लोग मेरी सलाह माने तो आप लोग SBI बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो SMS के द्वारा करें या फिर मिस कॉल के द्वारा करें इससे आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आप लोग घर बैठे बैठे अपने SBI बैंक का बैलेंस आराम से चेक कर सकते हैं ।
लेकिन आप लोग जानकारी लेना चाहते हैं कि ATM कार्ड के माध्यम से हम अपने SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं तब तो आप लोगों के लिए जानकारी काफी है तो चलिए हम SBI बैंक का बैलेंस चेक करने का दूसरा तरीका को देखते हैं ।
फोन बैंकिंग के द्वारा SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
आप लोगों को तो पता ही होगा अभी के समय में हर कोई फोन बैंकिंग का इस्तेमाल करना पसंद करता है क्योंकि आज के समय में कोई भी भेजती व्यक्ति हाथ में पैसा नहीं रखना चाहता है बल्कि फोन बैंकिंग इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं । तो इसी तरह अगर आप लोग भी फोन बैंकिंग माध्यम से SBI का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यह भी मुमकिन है क्योंकि SBI आपको फोन बैंकिंग की सुविधा देती है ।
तो आप लोग भी फोन बैंकिंग का इस्तेमाल करके SBI का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को SBI के द्वारा जारी किया गया YONO SBI इस ऐप के माध्यम से आप लोग अपने SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । चलिए मैं आप लोगों को बता देता हूं की कैसे आप YONO SBI का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
YONO APP इस्तेमाल करने की प्रक्रिया –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से YONO SBI को ओपन कर लें ।
- ओपन करने के पश्चात उसने अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक प्रोफाइल बना लेना है ।
- प्रोफाइल बनाने के लिए आप लोगों को अपना बैंक डिटेल और आपका रजिस्टर नंबर डालना है ।
- जैसे ही आप यह सारा प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे आपका YONO SBI एक्टिव हो जाएगा ।
- एक्टिव होने के बाद आप लोग इसके माध्यम से अपने SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
वैसे आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूँ कि आप लोग PhonePe , Google Pay , Paytm या ओर भी बहुत सारे एप्प हे जिसके माध्यम से आप अपने SBI बैंक आपसे कर सकते हैं ।
SBI कस्टमर केयर का सपोर्ट नंबर
अगर आप लोगों को SBI बैंक के संबंध मे कोई भी जानकारी SBI कस्टमर केयर के माध्यम से जानना है तो मैं आप लोगों को SBI का सपोर्ट नंबर साझा कर देता हूँ जिससे आप लोगों का काम ओर भी आसान हो जाएगा ।
Bank Name | State Bank Of India |
Official Site | https://www.onlinesbi.com/ |
Customer Care Number | 1800112211 |
SMS or Balance Check | 9223866666 |
ATM Card Block Number | 1800111109 |
General Support Email | [email protected] |
Mini Statement or Last 5 Transaction check | 9223866666 |
Unhappy Service | 8008202020 |
वैसे आप लोगों को पैसा कमाने का तरीका पता है क्या ?
- Toyota kaha ki company hai | टोयोटा किस देश की कंपनी है ! टोयोटा कहां की कंपनी है ? 5+ Amazing Facts
- BMW Car kaha ki company hai – आपको पता है बीएमडब्ल्यू कहां की कंपनी है ? पढ़े 2022 का Amazing Article
- Pepsi किस देश की कंपनी है | Pepsi kaha ki company hai | Amazing Article in 2022
अंतिम शब्द
दोस्तों अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई जी जानकारी चाहिए या आप इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी राय देना चाहते तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दे सकते और अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का सही दिल से धन्यवाद।