Realme kaha ki company hai ( realme किस देश की कंपनी है ) learn amazing fact about realme in 2022

Realme kaha ki company hai

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Realme kaha ki company hai इस पर चर्चा करेंगे ओर साथ ही साथ ये भी जानेंगे कि रियल मी कंपनी का मालिक कौन है और रियल मी किस देश की कंपनी है , रियल मी कैसी कंपनी है , रियल मी का कौन-कौन सा अच्छा मोबाइल है । यह सारी बिंदुओं पर आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे और आप लोगों को पूरे विस्तार से बताऊंगा जिससे आप लोग बहुत अच्छे से समझ जाएंगे कि Realme kaha ki company hai

आज के दौर में लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है हर कोई एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में रहता है जिससे सबके मन में एक ही विचार आता है कि एक अच्छा स्मार्टफोन हो जो काफी लंबे समय तक चले क्योंकि इतने महंगे मोबाइल को एक दो साल के लिए नहीं खरीदा जाता है सब कोई चाहते हैं कि कम से कम 5 साल आराम से चले ।

और यही सब सोच के चलते मन में एक विचार आता है कि हम जो स्मार्टफोन लेने वाले हैं, वह किस देश की कंपनी है ? क्या वो स्मार्टफोन अच्छा रहेगा ? तो आप लोग इस आर्टिकल में बने रहे मैं आप लोगों को बहुत अच्छे से बताऊँगा की रियल मी किस देश की कंपनी है

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि रियल मी एक ऐसी कंपनी है जो लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और जब लोगों के द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है तो मन में एक प्रश्न तो हमेशा उठता ही होगा कि आखिर यह कंपनी कहां की है । और प्रश्न उठना लाज़मी भी है क्योंकि हम और आप हमेशा चाहते हैं कि अगर हम कोई स्मार्टफोन ले तो बहुत ज्यादा दिन तक चले और हमें उस पर भरोसा भी हो ।

रियल मी ऐसा ही फोन है जो लोगों के दिलों में राज कर चुका है हर कोई रियल मी फोन लेना चाहता है क्योंकि इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए वह भी सस्ते दामों में जिससे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है । रियल मी मोबाइल अभी के समय में हर छोटे शॉप में मिल जाते हैं बड़े शॉप में तो मिलते ही हैं । इसका एकमात्र वजह है लोगों का रियलमी के प्रति दीवानापन ।

और मुझे जहां तक लगता है कि अभी के समय में रियल मी एक ब्रांड बन चुका है पिछले कुछ सालों में मार्केट में तहलका मचा चुका है हर किसी को अपना दीवाना बना चुका है । इसीलिए अभी के समय में अगर आप 10 व्यक्ति से मिलेंगे तो लगभग आपको चार या पांच व्यक्ति के पास रियल मी फोन जरुर मिलेगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रियल मी मोबाइल के प्रति लोगों का कितना विश्वास है ।

तो चलिए अब मुख्य बिंदु पर आते हैं जिसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं इस पर चर्चा करते हैं रियल मी कहां की कंपनी है (Realme kaha ki company hai) । और साथ ही साथ हम इतने अच्छे स्मार्टफोन के निर्माता यानी कि रियल मी का मालिक कौन है यह भी जानेंगे , आप लोग निश्चिंत रहें मैं बहुत अच्छे से इस आर्टिकल में रियली के बारे में चर्चा करूंगा आप लोगों को सब कुछ समझ में आ जाएगा ।

Realme kaha ki company hai ( रियल मी कहां की कंपनी है )

Realme kaha ki company hai – रियल मी चीन देश की कंपनी है । और इसका मुख्यालय Shenzhen , Guangdong , China में स्थित है , और इसकी स्थापना 4 मई 2018 को हुई थी । और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रियल मी कि यह जो कंपनी है वह BBK ELECTRONIC के अंतर्गत काम करती है यानी कि इसका स्वामित्व BBK ELECTRONIC COMPANY के पास है ।

यानी कि यह जो रियल मी का मोबाइल है वो बीबी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के अंतर्गत आती है जहां इसकी स्थापना चीन में हुई थी । लोगों के मन में एक ही विचार आता है कि चाइना फोन बहुत बेकार रहता है क्योंकि बचपन से ही मन में एक ही बात रहती है कि चीन बहुत ही बेकार प्रोडक्ट बनाती है जो कुछ ही दिनों में सत्यानास हो जाती है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी जो भी स्मार्टफोन बाजारों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं वह कोई और देश की कंपनी नहीं है बल्कि चीन देश की प्रोडक्ट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है । जितने भी प्रोडक्ट अभी बन रहे हैं लगभग सारे प्रोडक्ट चीन में बनाया जा रहा है ।

अभी सबसे ज्यादा चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे कि आप लोग देख रहे हैं जितने भी टेक्नोलॉजी चीजें बन के आ रही है लगभग लगभग सब दूसरे देशों का देन है रियल मी एक ऐसी प्रोडक्ट बन चुकी है जिसे लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है यह प्रोडक्ट चीन देश का है यानी उससे क्या पता चलता है कि रियल मी चीन देश की कंपनी है ।

रियल मी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया यह बीबी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के अंतर्गत आती है और यह कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है सभी जान लेते हैं कि बीबी इलेक्ट्रॉनिक्स क्या-क्या बनाती है ।

BB Electronics क्या-क्या बनाती है –

बीवी इलेक्ट्रॉनिक्स बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों को बनाता है चीन में मौजूद यह बीवी इलेक्ट्रॉनिक्स अभी के दौर में सबसे ज्यादा चलने वाले स्मार्टफोन यहीं से उत्पादन होते हैं यानी कि अभी मैं जो जो प्रोडक्ट बताने वाला हूं वह सारे चीन के ही बनाए हुए प्रोडक्ट है जो BB Electronics बनाती है जैसे –

  • Realme
  • Oppo
  • OnePlus
  • iQOO
  • Vivo

यह सारी स्मार्टफोन बीबी इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा ही बनाया गया है यानी साफ तौर पर यह पता चलता है कि यह जो बड़ी-बड़ी कंपनियां है यह सभी चीन देश में बनाई जाती है । इतने बड़ी कंपनियां चीन में बनाई जाती है तो लोगों का विश्वास इस पर ज्यादा हो जाता है और वह इसी वजह से लोग चीनी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं । सबसे बड़ी वजह यह भी है कि सस्ते दामों में उपलब्ध रहती है , और साथ ही साथ अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं इसलिए लोगों का ध्यान इस पर ज्यादा जाता है ।

आप लोग समझ गए होंगे कि रियल मी कहां की कंपनी है तो चलिए अब जानते हैं कि इतने बड़े प्रोडक्ट बनाने वाले कंपनी का मालिक आखिर कौन है क्योंकि यह जाना बहुत जरूरी है हम लोगों ने अभी तक जाना की रियल मी कहां की कंपनी है तो अब हम जानेंगे कि रियल मी कंपनी का मालिक कौन है

Realme company ka malik kaun hai ( Realme कंपनी का मालिक कौन है )

Realme company ka malik kaun hai – रियल मी कंपनी का मालिक Sky li है । इन्होंने ही 4 मई 2018 को रियल मी कंपनी को बनाया है । आज इन्हीं के बदौलत रियल मी का अपना एक अलग ब्रांड बन चुका है जो लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है । रियल मी के कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में आ चुके हैं और वह सारे प्रोडक्ट बहुत ही बेहतरीन रहे हैं अभी हर कोई रियल मी का प्रोडक्ट ही लेना चाहता है ।

रियल मी प्रोडक्ट लेने का सबसे बड़ा वजह यह है कि सस्ते दामों में अच्छे फीचर्स आना जिससे हर कोई आसानी से खरीद सकता है और एक भरोसेमंद प्रोडक्ट भी बन चुका है । यही वजह है रियल मी का प्रोडक्ट मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री हो रहा है ।

रियल मी कंपनी का मालिक Sky li सबसे पहले वह ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स का उपाध्यक्ष था परंतु बाद में यह रियल मी का मालिक ही बन गया और आज इसी के नेतृत्व में रियल मी का प्रोडक्ट बनाया जा रहा है ।

Realme किस देश की कंपनी है –

जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया कि रियलमी चीन देश की कंपनी है जो बीवी इलेक्ट्रॉनिक्स के नेतृत्व में आता है । कंपनी को 4 मई 2018 को बनाया गया था जिन के सीईओ हैं स्काई ली (Sky li) ।

दुनिया भर में सबसे ज्यादा मार्केट में चलने वाला प्रोडक्ट बन चुका है । रियल मी कंपनी ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है यह सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि बहुत सारे प्रोडक्ट है जो बाजार में आ रहे हैं । लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है ।

चलिए अब देखते हैं कि ऐसे कौन कौन से प्रोडक्ट हैं जो रियल मी कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो लोगों को काफी पसंद भी आया है ।

Realme Company kya – kya banati hai ( रियल मी कंपनी का क्या बनाती है )

रियल मी कंपनी बहुत सारी प्रोडक्ट बनाती है जो लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है । हां लेकिन सबसे पहले रियल मी ने स्मार्टफोन बनाने का है शुरुआत किया था परंतु धीरे-धीरे जब यह कंपनी बहुत ज्यादा विकसित हो गई तब रियल मी कंपनी ने स्मार्टफोन के अलावा दूसरी प्रोडक्ट को भी बनाने शुरू कर दिया ।

अभी तक रियल मी ने जो भी प्रोडक्ट बनाए हैं लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया । क्योंकि रियल मी अच्छी-अच्छी प्रोडक्ट बनाने लगी है जिस वजह से लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है । जैसे कि –

Smartphones

Smartwatch

Bag

Powere bank

Earphone

LCD

TV

Tablet

Computer

ऊपर दिए गए सूची में जो भी प्रोडक्ट दिया गया है वह सारी प्रोडक्ट रियल मी कंपनी के द्वारा बनाया जाता है । और यह सारी प्रोडक्ट बहुत ही बेहतरीन और लाजवाब है । और यही वजह है लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा रियल मी कंपनी का प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया जा रहा है ।

Realme का फोन कैसे रहता है

रियल मी का फोन वाकई में बहुत बेहतरीन हो लाजवाब रहता है क्योंकि सस्ते दामों में एक अच्छे फीचर्स के साथ आता है जिससे लोगों को सब चीज की सुविधा मिल जाती है जो भी एक स्मार्टफोन में देखना चाहते हैं । और इसी वजह से रियल मी कंपनी लोगों का दिल जीत चुकी है ।

Realme Brand 

रियल मी कंपनी ने अभी तक जितने भी स्मार्टफोन बनाए हैं । वह सारे के सारे स्मार्टफोन बहुत ही ब्रांड है जो लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया ऊपर जितने भी दिए गए स्मार्टफोन है वह सारे के सारे बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ है आप लोग रियल मी का स्मार्टफोन ले सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि रियल मी बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन बनाती है के लिए मैं आप लोगों को रियल में मोबाइल की थोड़ी खासियत बता देता हूं ।

Realme मोबाइल की खासियत

रियल मी मोबाइल बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है और यही वजह है लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा खरीदारी किया गया रियल मी स्मार्टफोन ही है । तो चली जान लेते क्या क्या फीचर्स रियल मी में मौजूद है ।

Features –

  • रियल मी स्मार्टफोन का प्रोसेसर बहुत ही अच्छा रहता है ।
  • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
  • अच्छा बैटरी बैकअप
  • एचडी डिस्पले
  • फोन का बेहतरीन डिजाइन
  • फोन काफी पतला रहता है जिससे देखने में काफी सुंदर लगता है ।
  • सस्ते दामों में उपलब्ध
  • गेम क्वालिटी अच्छा रहता है

ऊपर दी गई ये सारी फीचर्स रियल मी स्मार्टफोन में मौजूद है और यही वजह है लोगों के द्वारा रियल मी स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा खरीदारी हुए ।

रियल मी कंपनी के यही तो एक बेहतरीन खासियत है कि अपने कस्टमर को सस्ते दामों में वह सारी फैसिलिटी दे देती है जो महंगे महंगे मोबाइल में देखने को मिलती है । आप लोगों को रियल मी मोबाइल अच्छा लगता है तो आप लोग ले सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है ।

FAQ

Realme का मालिक कौन है?

रियल मी कंपनी का मालिक Sky li है । इन्होंने ही 4 मई 2018 को रियल मी कंपनी को बनाया है ।

क्या रियल मी ऑपपो की कंपनी है?

दरअसल रियल मी ऑपपो का ही सब ब्रांड है । भले ही रियल मी अलग नाम से मोबाईल बनती है लेकिन दोनों कंपनी आपस मे एक ही है ।

ओप्पो रियल मी में क्या अंतर है?

ओप्पो रियल मी मे कोई विशेष अंतर नहीं है क्योंकि दोनों एक ही कंपनी है , दरअसल बात ये है की ओप्पो ने अपना सब ब्रांड लॉन्च किया जिसका नाम रियल मी रखा । तो एक तरह से दोनों एक ही कंपनी है बस नाम अलग है ।

रियल मी कैसा कंपनी है ?

रियल मी बहुत ही अच्छी कंपनी है क्योंकि आज बहुत सारे लोग बिना संकोच किए रियल मी मोबाईल का इस्तेमाल कर रहे है ।

आखरी शब्द

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि , रियल मी किस देश की कंपनी है , Realme kaha ki company hai , Realme ka malik kaun hai ओर साथ ही साथ रियल मी के बारे में बहुत सारी जानकारी आप लोगों को मिल चुकी होगी । अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई प्रश्न पूछना है तो आप लोग नीचे कमेंट करके पूछें हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे । इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।