
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में RCB Ka Baap Kaun Hai (RCB का बाप कौन है) इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं क्योंकि बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि आरसीबी का बाप कौन है ? इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इस विषय पर भी एक आर्टिकल लिखा जाए और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताया जाए कि RCB Ka Baap Kaun Hai | RCB का बाप कौन है | जैसा कि आप लोग को तो पता होगा की आईपीएल को लोग एक त्यौहार की तरह देखते हैं ओर मनाते भी हैं ।
लगभग 2 महीनों तक चलने वाली यह आईपीएल लोगों के दिल में ऐसी जगह बना लेती है जहां आईपीएल खत्म होने के बाद भी लोगों के दिल से आईपीएल का वह पल नहीं निकल पाता है तो कुछ यूं इस तरह से जुड़ा हुआ है लोगों का दिल में IPL खैर कुछ भी हो आज हम इस आर्टिकल में यह जाने वाले हैं कि आरसीबी का बाप कौन है ? और यकीन मानिए आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़ कर बहुत मजा आएगा क्योंकि मैं जो भी जानकारी दूंगा वह बिल्कुल सटीक जानकारी दूंगा इसलिए आप लोग निश्चिंत रहें हैं ।
वैसे आरसीबी का टीम वाकई में बहुत बेहतरीन टीम है जहां पर एक से एक बल्लेबाज गेंदबाज है जो अकेले के दम पर पूरे मैच का पासा पलट सकते है लेकिन कहा जाता है ना कभी-कभी किस्मत कुछ और कहती है तो यही वजह से आज हम आरसीबी से जुड़े ऐसे ऐसे सवालों पर चर्चा करेंगे जो यकीनन हम अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाते हैं आरसीबी का टीम इतना खतरनाक है तो हम यह जानेंगे कि आखिर इतना खतरनाक टीम का कौन बाप है इसी वजह से हमने इस आर्टिकल का शीर्षक रखा है RCB Ka Baap Kaun Hai | RCB का बाप कौन है |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
RCB का पूरा नाम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जहां अभी इस टीम का नेतृत्व फाफ डू प्लेसिस कर रहे हैं इससे पहले विराट कोहली इस टीम का नेतृत्व संभाल रहे थे परंतु उन्होंने इसका भार अब फाफ डू प्लेसिस पर रख दिया है और यकीनन दोनों ही कप्तान बहुत ही श्रेष्ठ है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बस इन्होंने आरसीबी को अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं हासिल करवा पाए हैं खैर आईपीएल ट्रॉफी तो किसी एक ही टीम को मिलती है जिस वजह से अभी तक इन्होंने वो ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाए हैं ।
अगर हम सही मायने में देखे तो आरसीबी का बाप United Spirits कंपनी है क्योंकि आरसीबी का मालिक United Spirits कंपनी है जिससे हम यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी को आरसीबी का बाप बोल सकते हैं लेकिन यहां हम आप लोगों को टीम के बारे में बताना चाह रहे हैं कि कौन सा टीम आरसीबी का बाप है क्योंकि मालिक तो अलग बात हो गया परंतु यहां पर टीमों के बीच में कंपटीशन होती है इसीलिए आज हम आप लोगों को बताएंगे कि RCB Ka Baap Kaun Hai | RCB का बाप कौन है ।
RCB Ka Baap Kaun Hai | RCB का बाप कौन है
आरसीबी का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है इसमें 1% भी संदेह की बात नहीं है क्योंकि आरसीबी ने अभी तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है जबकि मुंबई इंडियंस ने पांच दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है और सीएसके ने 4 दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है जिस वजह से हम कह सकते हैं कि आरसीबी का बाप मुंबई इंडियंस ओर चेन्नई सुपर किंग्स है वैसे यकीनन यह बात शत प्रतिशत सही भी है वैसे सबसे ताज्जुब की बात यह है कि आरसीबी में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद है और साथ ही साथ गेंदबाज भी मौजूद है ।
आरसीबी ने बहुत बड़े बड़े कारनामे भी किए हैं लेकिन पता नहीं इन्होंने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है तो हम यह कह सकते हैं कि शायद ट्रॉफी जीतना आरसीबी के लिए नसीब में लिखा ही नहीं हुआ होगा क्योंकि एक समय में आरसीबी के पास दिग्गज बल्लेबाज जैसे क्रिस गेल एबी डिविलियर्स विराट कोहली इस तरह के बल्लेबाज थे तब पर भी इन्होंने ट्रॉफी नहीं जीत पाई और अभी तो इस टीम में और भी खतरनाक बल्लेबाज है जैसे विराट कोहली ,ग्लेन मैक्सवेल ,फाफ डू प्लेसिस लेकिन फिर भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं ।
तो हम साफ और सरल शब्दों में यह कह सकते हैं कि आरसीबी का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग है और यही दोनों टीम आरसीबी का बाप कहलाता है और आगे भी कहलाता रहेगा जब तक आरसीबी मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाती है तब तक आरसीबी का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही रहेगा आप लोग सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है तो मैं आप लोगों को पूरा फॉर्मेट दिखाता हूं कि आरसीबी पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कितना भारी है ।
क्या आप ये जानते है ?
RCB का बाप मुंबई क्यों है ?
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है तो लाज़मी सी बात है कि मुंबई इंडियंस सभी टीमों का बाप है तो उसी तरह आरसीबी का बाप भी मुंबई इंडियंस ही है जैसा कि मैंने आप लोगों को कहा कि मैं पूरे आंकड़ों के साथ आप लोगों को बताऊंगा कि आरसीबी और मुंबई इंडियंस की आमने-सामने भिड़ंत में किसने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीती है जिससे यह बात साबित भी हो जाएगा कि इन दोनों में कौन किसका बाप है ?
TEAM | MATCH ( RCB VS MI ) | WIN | LOSE | TIED/NO RESULT |
RCB | 32 | 13 | 19 | – |
MI | 32 | 19 | 13 | – |
तो जैसा कि आप लोगों ने ऊपर के आंकड़ों को देखा जिसमें मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा मैच जीती है अभी तक यह आंकड़ा तैयार करने तक दोनों के बीच में कुल 32 मैच खेला गया है जिसमें आरसीबी ने 13 बार जीती है तो वही मुंबई इंडियंस ने 19 बार जीती है जिससे यह पूरे तौर पर साबित हो गया कि आरसीबी का बाप मुंबई इंडियंस है तो आप लोगों को यहां आंकड़ों से भी पता चल गया तो चलिए अब मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि आरसीबी का चेन्नई सुपर किंग्स क्यों है ?
लेकिन क्या आप लोगों को पता है ?
RCB का चेन्नई सुपर किंग्स क्यों है ?
आईपीएल के इतिहास में अभी तक मुंबई इंडियन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने 4 दफा आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है जिससे हम कह सकते हैं कि आरसीबी का बाप चेन्नई सुपर किंग से तो चलिए अब हम आरसीबी यानी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का आमने-सामने तकरार में किसने सबसे ज्यादा मैच जीती है जिससे हम कह सकते हैं कि कौन किसका बाप है ? तो इसके लिए हम लोगों को आरसीबी और चेन्नई का आंकड़ा देखना पड़ेगा जो नीचे आप लोगों को दिख रहा होगा ।
TEAM | MATCH ( RCB VS CSK ) | WIN | LOSE | TIED/NO RESULT |
RCB | 31 | 10 | 20 | -/1 |
CSK | 31 | 20 | 10 | -/1 |
यहां भी आप लोगों ने देखा आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग के आमने-सामने में कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमें से आरसीबी ने मात्र 10 में जीते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैच जीते हैं जिससे आप लोग समझ गए होंगे कि आरसीबी का बाप चेन्नई सुपर किंग्स को क्यों कहा गया है वैसे इसलिए ही मैंने आप लोगों को पहले कहा था कि आरसीबी का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है तो मुझे उम्मीद है आप लोगों को यह पता चल गया होगा कि वाकई में आरसीबी कबा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही है ।
आरसीबी में एक से बढ़कर एक ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज है जो अकेले के दम पर मैच जिताने का काबिलियत रखते हैं परंतु वह ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं तो इसमें से आप लोगों के मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि किसने आरसीबी को खरीदा है जो इतना लॉस झेल रहा है तो उसके बारे में भी बता देता हूं कि आरसीबी का मालिक कौन है वैसे ऊपर मैंने आप लोगों को इसके बारे में जिक्र कर दिया था कि आप सभी का मालिक कौन है फिर भी बता देता हूं और अच्छे से ।
RCB का मालिक कौन है ?
आरसीबी का मालिक United Spirits कंपनी है जो एक मैकडॉवेल बनाने का काम करते हैं ओर यह एक एल्कोहल कंपनी है इससे वे लोग करोड़ों कमाते हैं खैर हमें इस बारे में ज्यादा बात नहीं करनी है आप लोग समझ गए होंगे कि यह आरसीबी का मालिक आरसीबी टीम में हानि होने के बावजूद भी इनको कुछ ज्यादा नहीं बिगड़ेगा यानी कि इसका ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अब आगे हमें देखना है कि आरसीबी कभी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर पाती है या नहीं ? जिससे लोगों का भरोसा पूरे आरसीबी टीम पर आ जाएगा ।
क्या आप कभी गूगल से ऐसे सवाल पूछे है ?
आरसीबी टीम का कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड
कहते हैं ना कोई भी टीम कितना ही कमजोर हो लेकिन उनके अंदर कुछ न कुछ हमता होती है जिसके वजह से वह आगे कुछ बड़ा कर सकता है तो मैं आप लोगों को आरसीबी टीम का कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहा हूं ताकि लोगों के दिल में जो आरसीबी के लिए एक उम्मीद टूटी हुई है वह उम्मीद को जोड़ने का कोशिश करता हूं तो इसके लिए मैं आप लोगों को आरसीबी टीम का कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड बताने जा रहा हूं मुझे उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगा ।
सबसे बड़ा टीम का स्कोर | 263/5 vs Pune Warriors |
सबसे ज्यादा एक मैच में रन वाला खिलाड़ी | 175* क्रिस गेल के द्वारा |
एक ही खिलाड़ी एक टीम में सबसे ज्यादा बार खेलने का रिकार्ड | 200+ |
सबसे कम रन का रिकार्ड | 49 vs KKR |
सबसे ज्यादा आईपीएल में रन | 5759 रन (विराट कोहली ) |
सबसे बड़ा आईपीएल पार्ट्नर्शिप | 229 विराट ओर AB De Villiers |
मुझे उम्मीद है आप लोगों को आरसीबी का यह रिकॉर्ड पसंद आया होगा और उम्मीद करते हैं कि आरसीबी आने वाले समय में आईपीएल ट्रॉफी जरूर जीतेंगे जिससे उनके प्रशंसकों को बहुत खुशी होगी और उनका भरोसा इस टीम पर कायम रहेगा तो अब हमें देखना है कि आने वाले समय में आरसीबी क्या कर पाती है या फिर ऐसे ही रहेगी ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ी
आप लोगों को मैं RCB के उन खिलाड़ियों का नाम बता रहा हूँ जो अभी 2023 में खेलने वालें है ताकि आप लोगों को फिर से याद आ जाए की RCB के तरफ से अभी कौन कौन खेल रहा है ।
- Virat Kohli
- Faf Du Plessis
- Glenn Maxwell
- Mohammed Siraj
- Harshal Patel
- Wanindu Hasaranga
- Dinesh Karthik
- Josh Hazlewood
- Anuj Rawat
- Shahbaz Ahmad
- Mahipal Lomror
- Akash Deep
- Finn Allen
- Sherfane Rutherford
- Jason Behrendoff
- Suyash Prabhudessai
- Aneeshwar Gautam
- Karn Sharma
- David Willey
- Rajat Patidar
- Chama Milind
- Siddharth Kaul
ये सभी प्लेयर अभी 2023 में खेलने के लिए नामांकित हुए है और ये अपने टीम RCB को अपना भरपूर योगदान देंगे ओर उम्मीद करेंगे की अपनी टीम को IPL की ट्रॉफी दिला पाएं जिससे आईपीएल के इतिहास में उनका कम से कम एक ट्रॉफी भी उनके नाम हो पाए ।
कुछ महत्वपूर्ण प्रस्न
आरसीबी 2023 का अगला कप्तान कौन है ?
RCB 2023 का अगला कप्तान फाफ डू प्लेसिस है ।
आरसीबी का वर्तमान मालिक कौन है ?
आरसीबी का वर्तमान मालिक United Spirits कंपनी है ।
RCB का फुल फॉर्म क्या है ?
RCB का फुल फॉर्म ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ है ।
विराट कोहली को आरसीबी कितने रुपए देती है ?
विराट कोहली को आरसीबी 15 करोड़ रुपए देती है ।
आरसीबी का बाप कौन है ?
RCB का बाप मुंबई इंडियनस ओर चेन्नई सुपर किंग्स है ।
आईपीएल में बाप कौन है ?
आईपीएल में बाप BCCI है ।
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप लोगों को पता चल गया होगा कि आरसीबी का बाप कौन अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप लोग हमें प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और आप लोगों को क्या लगता है आरसीबी आने वाले समय में ट्रॉफी जीतेगी ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि बस किस्मत आरसीबी का साथ दे दे तो जरूर सब कुछ मुमकिन हो जाएगा तो आप लोग अपना राय जरूर दीजिए धन्यवाद ।
Tag- RCB Ka Baap Kaun Hai (RCB का बाप कौन है) , RCB का मालिक कौन है , आरसीबी का बाप