
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में RBI ke Governor kaun hai (आरबीआई के गवर्नर कौन है) इसके बारे में आप लोगों को इस आर्टिकल में बताएंगे क्योंकि बहुत सारे लोग अक्सर पूछते रहते हैं कि आरबीआई के गवर्नर कौन है तो मैंने सोचा क्यों ना इसके बारे में भी एक आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताया जाए कि – RBI ke Governor kaun hai (आरबीआई के गवर्नर कौन है) और मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़कर अच्छे से समझ में आ जाएगा कि आरबीआई के गवर्नर कौन है ।
तो आप लोगों से बस यही अनुरोध है कि आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बहुत अच्छे से पढ़े ताकि कोई भी महत्वपूर्ण प्रश्न छूट ना जाए तो चलिए अब हम इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं किRBI ke Governor kaun hai (आरबीआई के गवर्नर कौन है) वैसे आरबीआई के गवर्नर कौन है ? यह जाने से पहले मैं आप लोगों को यह बता देता हूं कि आखिर गवर्नर का काम क्या होता है ?
RBI गवर्नर किसको बोलते हैं ?
आरबीआई का मतलब होता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तो यही वो बैंक है जिसके तहत भारत में जितने भी तरह के बैंक है इनको आरबीआई ही कंट्रोल करती है यानी जैसे कि मुद्राएं – छापना , क्रेडिट कार्ड बनाना , रुपयों में बदलाव करना साथ ही साथ भारतीय बैंकों के द्वारा मुद्रा में किसी भी प्रकार की समस्या आरबीआई ही समाधान करती है तो इस तरह के सभी काम आरबीआई गवर्नर करते हैं और यह काम वाकई में बहुत ही जटिल होता है इसलिए सारे कार्य सूझबूझ से होते हैं ।
जो भी आरबीआई गवर्नर के पोस्ट में आते हैं वह काफी जानकार होते हैं वैसे उनको मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस या फिर आईएमएफ या फिर वर्ल्ड बैंक रिपोर्टेड फाइनेंसियल इस तरह के पदों में उनको कार्य करने का तजुर्बा होना चाहिए तभी वह आरबीआई गवर्नर बन सकते हैं तो आप लोग समझ गए होंगे कि आरबीआई गवर्नर किसको बोलते हैं और किस तरह से आप लोग आरबीआई गवर्नर के पोस्ट में आ सकते हैं वैसे अगर मैं क्वालिफिकेशन की बात करूं तो आप लोग ग्रेजुएशन भी किए हुए रहेंगे तो आप लोग आरबीआई गवर्नर बन सकते हैं ।
तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि RBI ke Governor kaun hai |आरबीआई के गवर्नर कौन है ? ताकि आप लोगों का जो महत्वपूर्ण प्रश्न है उसका उत्तर आप लोगों को मिल सके तो चले इसके लिए हम आगे चर्चा करते हैं और जानते हैं कि आरबीआई का गवर्नर कौन है ?
RBI ke Governor kaun hai |आरबीआई के गवर्नर कौन है
आरबीआई के गवर्नर अभी शक्तिकांत दास है जिन्होंने 11 दिसंबर 2018 को आरबीआई गवर्नर का पद संभाला और तभी से लेकर अभी वर्तमान तक शक्तिकांत दास ही आरबीआई के गवर्नर है इन्हीं के देखरेख में मुद्राएं छपती है और हम तक पहुंच पाती है और आप लोगों के जानकारी के लिए बता दूं कि आप लोग जो भी मुद्रा देखते हैं जो भारत में इस्तेमाल होते हैं यानी कि भारतीय रुपया जिसमें गवर्नर का साइन रहता है और यही वह आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास है जिनका हस्ताक्षर भारतीय रुपया में दिखता है ।
तो आप लोग समझ गए होंगे कि आरबीआई के गवर्नर अभी शक्तिकांत दास है वैसे इससे पहले उर्जित पटेल आरबीआई के गवर्नर थे और उन्होंने 2 सालों तक आरबीआई गवर्नर के पद संभाले रखा था पर उसके बाद ही अभी शक्तिकांत दास जी है जो वर्तमान में आरबीआई गवर्नर के रूप में पदोन्नति है और इन्हीं के हस्ताक्षर से भारतीय मुद्रा लेनदेन के लिए इस्तेमाल होती है और वैसे जितने भी बैंक है उनका सारा कंट्रोल आरबीआई ही करती है तो यह सारा काम का देखरेख अभी के वर्तमान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास जी ही करते हैं ।
तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि अभी तक आरबीआई के गवर्नर कौन कौन बन चुके हैं उसकी सूची आप लोगों तक पहुंचा देता हूं ताकि इसके बारे में भी आप लोगों को जानकारी नहीं इसलिए मैंने आप लोगों को शुरुआत में ही कहा था कि आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ताकि आप लोग कोई भी महत्वपूर्ण प्रश्न ना छोड़ दें ।
वैसे क्या आपको पता है ?
- Airtel का मोबाईल नंबर कैसे निकलते है ?
- Hitachi कहाँ की कंपनी है ?
- STUDENT क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते है ?
List of RBI Governor in Hindi 2023 (भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नरों की सूची )
क्रम सूची | आरबीआई के गवर्नर | कार्य अवधि |
---|---|---|
1 | ओसबोर्न स्मिथ | 1 अप्रैल 1935 – 30 जून 1937 |
2 | जेम्स ब्रेड टेलर | 1 जुलाई 1937 – 17 फ़रवरी 1943 |
3 | सी॰ डी॰ देशमुख | 11 अगस्त 1943 – 30 जून 1949 |
4 | बेनेगल रामा राव | 1 जुलाई 1949 – 14 जनवरी 1957 |
5 | के॰ जी॰ अम्बेगाओंकर | 14 जनवरी 1957 – 28 फ़रवरी 1957 |
6 | एच॰ वी॰ आर॰ आयंगर | 1 मार्च 1957 – 28 फ़रवरी 1962 |
7 | पी॰ सी॰ भट्टाचार्य | 1 मार्च 1962 – 30 जून 1967 |
8 | एल॰ के॰ झा | 1 जुलाई 1967 – 3 मई 1970 |
9 | बी॰ एन॰ आदरकार | 4 मई 1970 – 15 जून 1970 |
10 | एस॰ जगन्नाथन | 16 जून 1970 – 19 मई 1975 |
11 | एन॰ सी॰ सेनगुप्ता | 19 मई 1975 – 19 अगस्त 1975 |
12 | के॰ आर॰ पुरी | 20 अगस्त 1975 – 2 मई 1977 |
13 | एम॰ नरसिम्हन | 3 मई 1977 – 30 नवम्बर 1977 |
14 | डॉ॰ आई॰ जी॰ पटेल | 1 दिसम्बर 1977 – 15 सितम्बर 1982 |
15 | डॉ॰ मनमोहन सिंह | 16 सितम्बर 1982 – 14 जनवरी 1985 |
16 | ऐ॰ घोष | 15 जनवरी 1985 – 4 फ़रवरी 1985 |
17 | आर॰ एन॰ मल्होत्रा | 4 फ़रवरी 1985 – 22 दिसम्बर 1990 |
18 | एस॰ वेंकटरमनन | 22 दिसम्बर 1990 – 21 दिसम्बर 1992 |
19 | सी॰ रंगराजन | 22 दिसम्बर 1992 – 21 नवम्बर 1997 |
20 | डॉ॰ बिमल जालान | 22 नवम्बर 1997 – 6 सितम्बर2003 |
21 | डॉ॰ वॉय॰ वी॰ रेड्डी | 6 सितम्बर 2003 – 5 सितम्बर 2008 |
22 | डी॰ सुब्बाराव | 5 सितम्बर 2008 – 4 सितम्बर 2013 |
23 | रघुराम राजन | 5 सितम्बर 2013 – 4 सितम्बर 2016 |
24 | उर्जित पटेल | 5 सितम्बर 2016 – 10 दिसंबर 2018 |
25 | शक्तिकांत दास | 11 दिसंबर 2018 – वर्तमान तक |
मुझे उम्मीद है आप आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि आरबीआई के गवर्नर कौन है और साथ ही साथ यह भी समझ में आ गया कि अभी तक आरबीआई के गवर्नर कौन कौन रह चुके हैं और कितने सालों तक रह चुके हैं तो चलिए अब मैं आप लोगों को लोगों के द्वारा पूछेंगे कुछ ऐसे सवालों के बारे में चर्चा करेंगे जो सबसे ज्यादा पूछा गया है ।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की सैलरी कितनी है ?
जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की सैलरी प्रतिमाह ढाई लाख रुपये है इससे पहले ऊर्जित पटेल को भी प्रतिमाह ढाई लाख रुपये ही मिलते थे तो इससे हम ये जरूर पता कर ही सकते है की लगभग RBI के गवर्नर को हर महिना 2.5 लाख रुपया मिलता है ओर वैसे इतना बड़ा पोस्ट में तो इतना सैलरी मिलना तो बनता ही है ।
वैसे अगर आप लोगों को भी आरबीआई गवर्नर के पोस्ट में काम करना है या फिर आप लोग उस पोस्ट की तैयारी कर रहें है तो आप लोग निसंकोच होकर तैयारी कर सकते है क्योंकि ये बहुत अच्छा पोस्ट है जहां हर कोई जाना पसंद करता है । तो चलिए लोगों के द्वारा पूछा गया कुछ प्रस्न देखते है ।
लोगों के द्वारा पूछा गया सवाल
rbi ke governor kaun hai vartaman mein
Shaktikant Das
present time me rbi ke governor kaun hai
Shaktikant Das
वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर कौन है
वर्तमान में अभी आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं ।
भारत के आरबीआई के गवर्नर कौन है
भारत के आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास जी हैं।
आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल
आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल 5 सालों के लिए होता है ।
भारत के गवर्नर कौन है 2023
2023 में भारत के गवर्नर शक्तिकांत दास है ।
भारत के प्रथम आरबीआई गवर्नर कौन थे
आरबीआई के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे जिन्होंने 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 तक RBI गवर्नर के पद को संभाला ।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि RBI ke Governor kaun hai (आरबीआई के गवर्नर कौन है) और अभी तक आरबीआई के कितने गवर्नर रह चुके हैं तो अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और अगर आप लोगों को भी इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी अपना राय देना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके दे सकते हैं हम आपके प्रश्नों पर जरूर गौर करेंगे धन्यवाद ।