Pepsi किस देश की कंपनी है | Pepsi kaha ki company hai | Amazing Article in 2022

Pepsi किस देश की कंपनी है

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की Pepsi kaha ki company hai , Pepsi किस देश की कंपनी है ? वैसे आप लोगों के काभी ना काभी तो पेप्सी पिया ही होगा ओर अगर पिया होगा तो जाहीर सी बात है की इसका टेस्ट कैसा है ये तो पता ही होगा । अभी के समय मे किसी को सॉफ्ट ड्रिंक तो किसी का हार्ड ड्रिंक पसंद है वैसे ही pepsi भी एक सॉफ्ट ड्रिंक है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद है । वैसे आप लोगों को याद ही होगा एक समय पेप्सी का विज्ञापन महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे ।

तो चलिए आज हम Pepsi से जुड़ी बहुत सारे प्रस्नो पर चर्चा करेंगे जैसे की – Pepsi kaha ki company hai ? Pepsi किस देश की कंपनी है ? pepsi कंपनी का मालिक कौन है ? pepsi कैसा कंपनी है ? पेप्सी का निर्माण कहाँ होता है ? पेप्सी की शुरुआत कैसे हुई ? आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आप लोगों को पूरे विस्तार से बताऊँगा की Pepsi किस देश की कंपनी है ? तो चलिए अब शुरू करते करते है ।

आप लोगों को बस मैं एक ही बात बोलना चाहूँगा की आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इससे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ मे आएगा की पेप्सी कहाँ की कंपनी है ओर साथ ही साथ आप लोगों को पेप्सी कंपनी से जुड़ी बहुत सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े तो चलिए अब जानते है की पेप्सी कहाँ की कंपनी है ?

पेप्सी की शुरुआत कैसे हुई ?

पेप्सी की सुरुआत बहुत ही बेहतरीन ढंग से हुई ओर इसका किस्सा भी बहुत मजेदार है क्योंकि जब इस कंपनी को 1893 में अमेरिका में कालेब ब्रैडम के द्वारा बनाया गया था ओर इसके बाद ब्रैडम ने लोगों के सामने इसे ब्रैड ड्रिंक के रूप मे पेश किया लेकिन ठीक 5 साल बाद यानि की 1998 में ब्रैड ड्रिंक से बदल कर पेप्सी-कोला रखा गया ओर इसी नाम से लोगों को सप्लाइ किया जाने लगा ।

धीरे-धीरे लोगों को ये ड्रिंक बहुत पसंद आने लगा ओर लोग इस पेप्सी-कोला की तरफ आकर्षित हो रहे थे लेकिन फिर एक बार ओर नाम में बदलाव हो गया ओर ये बदलाव बहुत सालों बाद हुई यानि की 1961 में लेकिन नाम तो बदल गया था अब पेप्सी-कोला से सिर्फ पेप्सी नाम रखा गया था । ओर तभी से आज तक इस पेप्सी के नाम से ही जाना जाता है ।

Pepsi किस देश की कंपनी है (Pepsi kaha ki company hai)

Pepsi अमेरिका देश की कंपनी है जो कालेब ब्रैडम के बनाया गया था । जैसा की मैंने आप लोगों को बताया की 1893 में इस कंपनी की सुरुआत हुआ था ओर बाद में इस कंपनी का नाम बदल दिया गया था । वैसे अभी भी पेप्सी कि भारी डिमांड होती है क्योंकि लोगों को ये प्रोडक्ट बहुत पसंद आया है । आज भी बहुत सारे रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में इसका डिमांड चलता है ओर लोग अभी इस प्रोडक्ट की लगाओ है ।

आप लोगों को याद ही होगा की हमारे भारत देश का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग IPL में पेप्सी ने 2013-2015 में सपोनसेर किया था । इससे आप लोग अनुमान लगा सकते है की पेप्सी कितनी बड़ी कंपनी है जिससे आज तक लोगों के दिल में पेप्सी कंपनी बसी हुई है ओर अभी भी पेप्सी का डिमांड भारी मात्रा में करते है ।

Pepsi कंपनी का मालिक कौन है ?

Pepsi कंपनी का मालिक कालेब ब्रैडम है ? इन्होंने ही 1893 में इस कंपनी को उत्तरी कैरोलिना , संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्रैड ड्रिंक के नाम से शुरू किया था भले ही बाद में इस कंपनी का नाम बदल गया ओर अंत में इस कंपनी का नाम सिर्फ पेप्सी रखा गया ।

आज इन्ही के वजह से इस कंपनी इतनी तरक्की कर चुकी है इसलिए अभी पेप्सी सिर्फ पेप्सी बन कर नहीं रह गई है बल्कि पेप्सी नें अभी बहुत सारे प्रोडक्ट बना लिए है जो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है । cहालिए मैं आप लोगों को पेप्सी के बहुत सारे प्रकार के बारे में बताता हूँ की पेप्सी के क्या-क्या प्रकार है ।

Pepsi के प्रकार

आप लोगों को पता ही होगा जब कोई प्रोडक्ट बहुत ज्यादा प्रसिद्दी हासिल कर लेता है तब वो बहुत कंपनी अपने प्रोडक्ट से मिलता जुलता प्रोडक्ट जरूर ही बनात है तो उसी तरह पेप्सी ने भी बहुत सारी वेरीअन्ट बनाया है ।

पेप्सी के प्रकार –

  1. Diet Pepsi
  2. Pepsi Lime
  3. Pepsi Twist
  4. Pepsi Vanilla
  5. Pepsi Wild Cherry
  6. Pepsi Zero Sugar
  7. Caffeine-Free
  8. Pepsi Cola Made With Real Sugar

ये सभी प्रोडक्ट पेप्सी के ही प्रकार है वैसे पता है जब आप लोग रेस्टोरेंट में जाएंगे तो वहाँ आप लोगों को पेप्सी के ये सभी ब्रांड देखने को मिलेंगे ओर आप लोग ये सभी प्रोडक्ट को पी सकते है ।

ये भी पढ़ सकते है –

निष्कर्ष

आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ मे आ गया होगा की Pepsi kaha ki company hai , Pepsi किस देश की कंपनी है ? । ओर साथ ही साथ पेप्सी कंपनी से जुड़ी बहुत सारी जानकारी आप लोगों को मिल गया होगा । अगर आप लोगों को इस कंपनी के संबंध में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप लोगों नीचे कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते है हम आपके सभी प्रस्नो का जावाब जरूर देंगे ओर अगर आप लोग अपना भी कुछ राय देना चाहते है तो आप लोग हम तक शेयर जरूर करें इससे हमें भी आपका राय जानने को मिलेगा । अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।