
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Mintpro app se paise kaise kamaye ( मिंटप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? ) दरअसल अभी के समय में बेरोजगारी का इतना भयानक दौर चल रहा है कि हर कोई चाहता है कि कहीं ना कहीं से पैसे कमाए परंतु बहुत सारे लोगों को पैसे कमाने का जरिया ही नहीं पता चलता है खैर कुछ भी हो आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Mintpro app se paise kaise kamaye ( मिंटप्रो एप से पैसे कैसे कमाए ? ) यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत ही अच्छे से समझ में आ जाएगा कि मिंटप्रो ऐप पैसे कैसे कमाए ।
दुनिया अभी इतनी तरक्की कर चुकी है कि आप यकीन नहीं मानोगे कि आप घर बैठे बैठे ₹50000 तक आराम से कमा सकते हैं और यह मिथ नहीं है बल्कि सच्चाई है बस आप लोग इससे अज्ञात है परंतु आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं कि आप कैसे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं तो इसीलिए आज मैं आप लोगों को Mintpro app se paise kaise kamaye ( मिंटप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? ) इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं ।
अभी के समय में पैसा कमाना बहुत जरूरी है क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आप छोटे छोटे मोटे कामों से संतुष्ट नहीं रह सकते इसके लिए आप लोगों को एक अच्छा काम करना पड़ेगा जिससे आप और ज्यादा पैसा कमा सके अगर आप लोग कुछ और काम करते हैं तो आप पार्ट टाइम के तौर पर मिंटप्रो ऐप से पैसे कमा सकते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को अंदर जरूर पढ़ें इसे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा और मैं बहुत ही आसानी से मिंटप्रो ऐप से पैसे कमा सकते हैं (Mintpro app se paise kaise kamaye )।
Mintpro App
मिंट प्रो ऐप एक एप्लीकेशन है जिसको 2017 में मुंबई में बनाया गया था इस ऐप के माध्यम से इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है साथ ही साथ ऐप के माध्यम से इंसुरेंस रिन्यूअल भी होता है । इस ऐप की सबसे खासियत यही है कि इस ऐप का कोई एक प्रमुख व्यक्ति नहीं होता है बल्कि कोई भी व्यक्ति मिंटप्रो ऐप में रजिस्टर करके खुद इंश्योरेंस बेच सकता है और रिन्यूअल भी कर सकता है । इस ऐप को बनाने का मकसद था कि कंपनी किसी दूसरे व्यक्ति को अपने इस ऐप के माध्यम से लोगों का इंश्योरेंस पूर्ण करें ।
मिंटप्रो ऐप में रजिस्टर व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का कार बाइक हेल्थ का इंश्योरेंस बहुत ही आसानी से कर सकता है और वह व्यक्ति मिंट प्रो एप से जुड़ कर एक तरह से टीम मैनेजमेंट कार्य होता है । व्यक्ति स्वच्छंद होकर लोगों का इंश्योरेंस कर सकता है और आने वाले समय में किसी भी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस को बहुत ही आसानी से कर सकता है बस उसके लिए उससे मिंट ऐप में रजिस्टर होना बहुत जरूरी है जहां पर उसको अपना कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन देना पड़ता है।
खैर यह तो मैं आप लोगों को बता रहा हूं कि मिंट प्रो एप क्या है तो चली आप हम मुद्दे पर आते हैं और यह जानते हैं कि कैसे हम लोग Mintpro app se paise kaise kamaye ( मिंटप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? ) चलिए अब शुरू करते हैं ।
Mintpro app se paise kaise kamaye ( मिंटप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? )
मिंटप्रो ऐप से आप इंश्योरेंस सेल करके पैसे कमा सकते हैं और आप किसी का इंश्योरेंस रिनुअल करके भी महीने के 50,000 आराम से कमा सकते हैं आप जितना ज्यादा इंसुरेंस सेल करेंगे मिंट प्रो आपको उसी के आधार पर कमीशन देगा जिससे आप लोग बहुत ही आसानी से महीने में 40-50 हजार कमा सकते हैं । दरअसल मिंत्र ऐप एक एप्लीकेशन है जहां पर आप कार बाइक हेल्प लाइफ इंश्योरेंस सेल कर सकते हैं और आप लोग जितना ज्यादा इंश्योरेंस एल करेंगे आपको उसी के आधार पर कमीशन दिया जाएगा जिससे आप मिंटप्रो ऐप से पैसे कमा सकते हैं ।
आप लोगों को सुनकर बहुत अजीब लग रहा होगा कि कैसे हम लोग इंश्योरेंस सेल करेंगे परंतु मैं आप लोगों को बता दूं अभी के समय में हर किसी को इंश्योरेंस कराने की बहुत जरूरत पड़ती है हर किसी के पास कार बाइक रहती है आप लोग चाहे उन लोगों से बात करके इंश्योरेंस करवा सकते हैं और इसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देगी । आगे मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में ही बताऊंगा कि कंपनी आपको एक इंश्योरेंस में कितना कमीशन लेता है । अभी बहुत सारे लोग मिंट प्रो एप से जुड़े हुए हैं और इंश्योरेंस सेल कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है ।
मिंटप्रो ऐप की सबसे खासियत बात यह लगती है कि आप इसमें स्वच्छंद होकर काम कर सकते हैं इसमें आपको किसी के अंदर काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप चाहे तो काम कर सकते हैं आप चाहे तो उस काम को छोड़ भी सकते हैं आप कहीं से भी काम कर सकते हैं इसके लाभ लोगों को ही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब घर बैठे बैठे मिंटप्रो ऐप से महीना के 40-50 हजार तो आराम से कमा सकते हैं अगर आप ज्यादा इंश्योरेंस सेल करते हैं तो ।
चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि मिंटप्रो एप में इंश्योरेंस सेल करने से कंपनी आपको कितना कमीशन देता है इसके बारे में भी आप लोगों को जानकारी देता हूं ।
Mintpro App कितना कमीशन देता है ?
मिंटप्रो ऐप से आप कितना इंश्योरेंस सेल करते हैं कंपनी आपको उसी के आधार पर कमीशन देता है तो चलिए हम उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि कौन कंपनी आपको किस इंश्योरेंस पर कितना पैसा देता है इसके बारे में आप लोगों को जानकारी देता हूं जिससे आप लोगों को समझ में आ जाएगा कि आप कौन सा इंश्योरेंस सेल करेंगे तो आपको कमीशन के तौर पर कितना पैसा बनेगा जिससे आपको पता तो चल जाएगा कि आप कितना पैसा तक आराम से कमा सकते हैं ।
Mintpro Insurance sell Commission Chart –
Insurance Sell | Premium Price | Commission Rate % | Commission Earning |
1. Bike Insurance | 2,500/- | 17.5% | 438/- |
2. Car Insurance | 15,000/- | 15% | 2260/- |
3. Term Life Insurance | 12,000/- | 30% | 3,600/- |
4. Health Insurance | 10,000/- | 15% | 1,500/- |
मीन ऐप में अगर आप चार इंश्योरेंस महीने में कर देते हैं तो आप लोग आराम से ₹8000 कमा सकते हैं और चार इंश्योरेंस करना इतनी बड़ी बात नहीं है यह तो आप पार्ट टाइम के तौर पर भी कमा सकते हैं तो सोचिए अगर आप फुल टाइम सिर्फ नींद ऐप में समय व्यतीत कर रहे तो आप लोग आराम से महीना में मीट एप से 50000 कमा सकते हैं ।
मिंटप्रो ऐप कमीशन के बारे में आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग भी Mintpro app में रजिस्टर कर सकते हैं जिससे आप लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें चलिए अब शुरू करते हैं मिंटप्रो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ।
Mintpro App कैसे इस्तेमाल करें ?
मिंटप्रो ऐप आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप लोग प्ले स्टोर से मिंटप्रो ऐप को ओपन कर ले उसके बाद इस्तेमाल करें चली मैं आप लोगों को एक एक करके पूरा प्रोसेस बताता हूं कि कैसे आप लोग मिंटप्रो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ।
मिंटप्रो ऐप इस्तेमाल करने की प्रक्रिया –
- सबसे पहले मिंटप्रो एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से ओपन कर ले ।
- ओपन करने के पश्चात आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें ।
- लॉग इन करने के बाद आपको वहां 3 ऑप्शन दिखाई देगा Beginner , Experience , Professional
- अगर आप पहले कभी Mintpro App का इस्तेमाल नहीं किए हैं तो आप Beginners का विकल्प पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आप लोगों को अपना नाम , जीमेल और आप कौन-कौन सी भाषा बोल सकते हैं इसका डिटेल भर देना है ।
- जैसे ही यह सारा प्रोसेस ऑफ कंप्लीट कर लेंगे आप मिंट प्रो के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे ।
- इसके बाद आप लोगों को Complete Kyc का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप लोगों को उस विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आप लोगों के समक्ष एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको फोटो मोबाइल नंबर डालकर सेव कर देना है ।
- इसके बाद आप लोगों को पैन कार्ड का विकल्प दिखाइए जिसमें आप लोगों को पैन कार्ड का फोटो डाल देना है ।
- जैसे आप लोग पैन कार्ड अपलोड कर देंगे और सेव कर देंगे इसके बाद आप लोगों के समझ आधार कार्ड का विकल्प आएगा इसमें भी आपको उसी तरह आधार कार्ड का फोटो डालकर सेव कर देना है और हां साथ ही साथ इसमें आधार कार्ड का नंबर भी फील कर देना ।
- आधार कार्ड का डिटेल डालने के बाद आप लोगों को बैंक डिटेल का ऑप्शन दिखाई दे देना जिसमें आपके पास बैंक का जो भी डिटेल है आप दे सकते हैं चाहे तो आप पासबुक या फिर चेक बुक का फोटो अपलोड कर सकते हैं ।
- ध्यान रहे जब आप बैंक डिटेल अपलोड कर रहे हैं तब अपना अकाउंट नंबर से जुड़ी सही जानकारी दें आपका कौन सा बैंक है आपको बैंक का डिटेल जो भी पूछा जाए उसका सही से फील कर देना है ।
- इसके बाद आप लोगों के सामने Education Details का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप लोग कहां तक पढ़े हैं उसमें क्लिक करके आगे बढ़ जाए ।
- इसके बाद आप लोगों को बिजनेस इनफॉरमेशन का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप कहां से पैसे कमाते हैं उसका डिटेल भर दें और सेव कर दे हां अगर आप कहीं से पैसे नहीं कमाते हैं तो आप No Income का विकल्प पर क्लिक कर दें ।
- इसके बाद आपको Additional Information विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप कहां काम करते थे या फिर कौन सा हेल्थ इंश्योरेंस पर काम करते थे इसका विकल्प दिखाई दे अगर आप किसी में भी काम नहीं करते हैं तो आप बिना Click किए हुए आगे बढ़ जाए और सेव कर दे ।
- यही आपका अंतिम प्रोसेस था और जब यह प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे तब आपको एक-दो दिन प्रतीक्षा करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि मिंट प्रो एप आपका एप्लीकेशन को रिव्यू करता है उसके बाद आपको कंफर्मेशन का मैसेज भेजेगा । आपका सारा डॉक्यूमेंट सही रहा तब आपको insurance Sell करने का विकल्प दिखाई देगा ।
ऊपर मैंने जो प्रोसेस बताएं हैं अगर आप उन प्रोसेस को सही से फॉलो करते हैं तब आपका मिंटप्रो ऐप एक्टिव हो जाएगा और आप लोग इंसुरेंस सेल कर पाएंगे । इस एप्लीकेशन का सबसे मजेदार बात यह है कि यह आपको पोस्टर देती है जिसको आपको सोशल मीडिया या फिर व्हाट्सएप मैं बहुत ही आसानी से शेयर करने का विकल्प दिखाई देता है जिसको आप बहुत आसानी से शेयर कर सकते है।
मुझे लगता है अब आप लोगों का केवाईसी कंप्लीट हो गया होगा ओर आप लोग समझ गए होंगे की मिंटप्रो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें तो चलिए अब हम जानते हैं कि जब KYC कंपलीट हो गया तो हम इंश्योरेंस कैसे सेल कर सकते हैं और कैसे कमीशन ले सकते हैं उसकी जानकारी भी ले लेते हैं ।
कुछ ओर मजेदार आर्टिकल
- Google Tumhe khane me kya pasand hai | गूगल तुम्हें खाने में क्या पसंद है ? Amazing Article in 2022
- Mere dost ka naam kya hai | मेरे दोस्त का नाम क्या है ? No 1. Amazing Article
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ? जाने 7 बेहतरीन तरीका ! Amazing Article in 2022
- Chand Par Kon Kon Gaya Hai | चांद पर कौन-कौन गया है ? Amazing No. 1 Facts
Insurance कैसे सेल करें ?
Mintpro में इंश्योरेंस सेल करना बहुत ही आसान है आप लोग एक क्लिक में इंश्योरेंस सेल कर पाएंगे चलिए उसका भी मैं प्रोसेस बता देता हूं कि कैसे मिंटप्रो एप के माध्यम से इंश्योरेंस सेल कर सकते हैं ।
Mintpro Insurance सेल process –
- मिंट प्रो एप का डैशबोर्ड पर आप को Sell का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक कर देना आपके क्लिक करते हैं इंश्योरेंस का ढेरों विकल्प दिखाई देगा ।
- Bike , Car , Term Life , Personal Accident , Health , Commercial Vehicle विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको किसी भी इंश्योरेंस फॉर सेल करना है उस पर क्लिक कर देना ।
- मान लिया अगर आप Car इंश्योरेंस करना चाहता है तो आपको कार का भीतर पर क्लिक कर देना उसके बाद आपको कार्ड नंबर डालकर कौन सा प्लान लेना है वह इंटर कर देना है ।
- इस तरह से आप इंश्योरेंस sell कर सकते हैं और इसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देगा देगा ।
मुझे उम्मीद है अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि कैसे इंसुरेंस सेल किया जाता है तो आप लोग इस आर्टिकल में समझ गए होंगे कि कैसे Mintpro app se paise kaise kamaye ( मिंटप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? ) । तो आप लोग समझ गए मिंत्र एप से पैसे कैसे कमाए तो अब आप लोग महीना में 30-40 हजार आराम से कमा सकते हैं बस अपने कामों में फोकस करें और लोगों को इंश्योरेंस करने के लिए प्रेरित करें ।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि Mintpro app se paise kaise kamaye ( मिंटप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? ) अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और अगर आप इस आर्टिकल के संबंध में अपना भी कुछ राय देना चाहते हैं तो निसंकोच होकर दे सकते हैं हम आपकी राय पर गौर जरूर करेंगे अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।
Tag –
Mintpro app se paise kaise kamaye , मिंटप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए , मिंटप्रो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें , Mintpro app se paise kaise kamaye , मिंटप्रो ऐप क्या है ? मिंटप्रो ऐप से पैसे ।