Mere mobile mein kitna mb hai | मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है ? Easy way to check Mb in 2022

Mere mobile mein kitna mb hai

Mere mobile mein kitna mb hai – दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे हम अपने मोबाइल का बचा हुआ डाटा चेक कर सकते हैं ? दरअसल बहुत बार ऐसा होता है कि हम कोई वीडियोस देखते रहते हैं हमें पता भी नहीं चलता है कि मोबाइल का कितना डाटा बचा हुआ है और इसी दरमियान में हम लोगों का मोबाइल डाटा भी खत्म हो जाता है । तो आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि मोबाइल में बचा हुआ डाटा कैसे चेक कर सकते हैं ?

आप लोग यकीन मानिए ये आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत ही अच्छा से समझ में आ जाएगा कि आपके मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है । टेक्नोलॉजी के इस दौर में अभी हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है और आप लोगों को तो पता ही होगा अभी रिचार्ज कितना महंगा हो गया है आप लगभग 300 का रिचार्ज करते हैं उसमें मात्र आपको 1.5 जीबी डाटा ही मिलता है । और यह 1.5 जीबी डाटा इतनी जल्दी खत्म हो जाती है कि हमें पता भी नहीं चलता है कि कब खत्म हो गया और अचानक मोबाइल में मैसेज आ जाता है कि आपका डाटा 90% खत्म हो चुका है तब हम अचानक चौक जाते हैं ।

इसीलिए मैंने इस इस आर्टिकल में कहा है कि मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है ? तो आज आप लोगों का सारा प्रश्नों का उत्तर देंगे जैसे कि – मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है ? मेरे फोन में कितना डाटा अभी है ? Mere mobile mein kitna mb hai ? मेरे फोन का डाटा कब खत्म होगा ? इस तरह के सारे प्रश्नों के उत्तर आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से दूंगा तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े आप लोग बहुत अच्छे से समझ जाएंगे कि आप अपने फोन का डाटा कैसे चेक कर सकते हैं ।

tag-

Mere mobile mein kitna mb hai (मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है)

Mere mobile mein kitna mb hai

मेरे मोबाइल में कितना Mb है (Mere mobile mein kitna mb hai) यह प्रश्न का उत्तर जानने के लिए जानने के लिए आप लोगों को अपने मोबाइल में आपका कौन सा सिम है उस सिम का कस्टमर केयर को कॉल करके आप एमबी चेक कर सकते हैं । दरअसल फोन का एमबी चेक करने के लिए सबसे पहले यह जानना होगा कि आपका कौन सा सिम है उसी के माध्यम से आप अपने फोन का एमबी चेक कर सकते हैं कि आपका फोन में कितना एमबी बचा हुआ है ।

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप लोग अपना मोबाइल का सेटिंग में जाकर डेली लिमिट ऑन कर सकते हैं जहां पर दिखाएगा कि आपके फोन में कितना डाटा बचा हुआ है । मुझे लगता है आप लोग कंफ्यूज हो रहे होंगे तुम्हें पूरी बारीकी से बताता हूं कि कैसे आप अपने मोबाइल का डाटा चेक कर सकते हैं । मैं आप लोगों को सिम के माध्यम से भी बताऊंगा कि कैसे आप अपने मोबाइल का डाटा चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है(Mere mobile mein kitna mb hai ?) तो चलिए हम एक-एक करके जानते हैं मेरे फोन में कितना डाटा बचा हुआ ?

Airtel सिम का डाटा कैसे चेक करें ?

अगर आपका एयरटेल सिम है तो आप लोग अपने मोबाइल से डायल कॉल में *121*51# पर कॉल कर सकते हैं आपके कॉल करते हैं आपके मोबाईल स्क्रीन पर कितना डाटा बचा हुआ है ये दिख जाएगा । यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप कीपैड फोन से भी अपने मोबाइल का बचा हुआ डाटा चेक कर सकते हैं ।

परंतु अगर आप एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तो आपको कॉल करने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से ही अपने मोबाइल का बचा हुआ डाटा चेक कर सकते हैं चलिए हम वह तरीका भी देख लेते हैं कि कैसा हम अपने मोबाइल का बचा हुआ डाटा चेक कर सकता है ।

Airtel सिम का डाटा एंड्राइड मोबाइल से कैसे चेक करें ?

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तब आप लोग एयरटेल सिम का डाटा अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को एयरटेल कंपनी के द्वारा लांच किया गया Airtel Thanks App ओपन करना पड़ेगा और अपना airtel sim से इस ऐप में लॉगइन करना है । आपके लॉगिन करते हैं आपका एयरटेल सिम में कितना डाटा बचा हुआ है, कितना SMS पैक बचा हुआ है यह सब की जानकारी आप लोगों को इस ऐप में मिल जाएगी साथ ही साथ आप लोगों को यह भी पता चल जाएगा कि आपका एयरटेल सिम का रिचार्ज कब खत्म हो रहा है ।

माय एयरटेल एप एक बेहतरीन ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने एयरटेल सिम का सारा डिटेल जान सकते सकते हैं । तो अगर आपका एंड्राइड मोबाइल है और आप एयरटेल सिम यूज करते हैं तो आप लोग एयरटेल थैंक्स एप ओपन करें । तो चलिए अब जानते हैं कि जिओ सिम का डाटा कैसे चेक करें ?

Jio Sim डाटा कैसे चेक करें ?

जिओ सिम का मोबाइल डाटा चेक करने के लिए आप लोगों को अपने जिओ सिम से 1299 पर कॉल करना पड़ेगा जैसे ही आप लोग अपने जिओ सिम से 1299 पर कॉल करेंगे आपका कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा और डिस्कनेक्ट होते ही आपके फोन पर मैसेज की माध्यम से जिओ सिम का मोबाइल डाटा की जानकारी दी जाएगी ।

जानकारी के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा जिओ सिम का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसका वजह जानकर आप लोग हैरान हो जाएंगे क्योंकि जिओ सिम जब लांच किया गया था तब मुकेश अंबानी ने जियो सिम को फ्री में बांटना शुरू कर दिया था और साथ ही उसके साथ मोबाइल डाटा भी उपलब्ध करा दिया था जिस वजह से उस दरमियान लोग जिओ सिम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने लगे थे । इसी वजह से जिओ सिम का यूजर सबसे ज्यादा है और अभी भी प्रथम स्थान पर जियो सिम ही है ।

Jio सिम डाटा एंडॉयड मोबाइल से कैसे चेक करें ?

जिओ सिम का डाटा एंडॉयड मोबाइल से चेक करने के लिए आप लोगों को जिओ कंपनी के द्वारा लांच किया गया है My Jio App को ओपन कर सकते हैं । ओपन करने के पश्चात अपने जिओ नंबर से इस ऐप में रजिस्टर कर ले आपके रजिस्टर करते हैं आपके जिओ सिम में जितने भी डाटा बचा हुआ है उसमें दिख जाएगा । और सबसे अच्छी बात यह है कि डाटा के साथ साथ आपका मैसेज पैक कितना बचा हुआ है ? आप का रिचार्ज कब तक है ? यह भी My Jio App में आप लोगों को दिख जाएगा ।

तो अगर आप लोग एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने एंड्रॉयड फोन में जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप माय जिओ ऐप ओपन करें क्योंकि इसमें आप अपने प्रतिदिन का डाटा देख सकते हैं साथ ही साथ आप का रिचार्ज कब तक है इसके बारे में भी पता चल जाएगा । वैसे माय जिओ ऐप में आप लोगों को जिओ कंपनी की तरफ से कौन-कौन से ऑफर आ रहे हैं यह भी आप लोगों को इस ऐप में दिख जाएगा यानी कि ये एप आप लोगों को सब चीज की सुविधा दे रही है ।

Mere mobile mein kitna mb hai

BSNL का मोबाइल डाटा कैसे चेक करें ?

बीएसएनल का मोबाइल डाटा चेक करने के लिए आप लोगों को अपना बीएसएनल नंबर से बीएसएनएल कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया गया यूएसएसडी कोड *123*5# पर कॉल करना है जैसे आप इस पर कॉल करेंगे आपको Ok का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना है आपके क्लिक करते हैं आपको मोबाइल स्क्रीन पर बीएसएनएल का मोबाइल डाटा दिखाई देगा ।

तो अगर आप लोग बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऊपर दिए गए कोड पर कॉल करके आप अपना बीएसएनएल सिम का मोबाइल डाटा जान सकते हैं साथ ही साथ अगर आप एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तो आप बीएसएनल का ऐप का इस्तेमाल करके भी अपने BSNL सिम का मोबाइल डाटा जान सकता हैं ।

VI सिम का इंटरनेट मोबाइल डाटा कैसे चेक करें ?

VI सिम का मतलब है वोडाफोन और आइडिया इन दोनों सिम को आपस में जोड़ दिया गया है जिस वजह से इस सिम का नाम VI सिम का नाम दिया गया है । यानी आपका इन दोनों में से आपके पास कोई सा भी सिम है तो आप यह सिम का मोबाइल डाटा चेक करने के लिए आपको अपने सिम से *199# पर कॉल करना पड़ेगा आपके कॉल करते हैं आपको स्क्रीन पर Balance & Usage का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना है और आपकी क्लिक करते हैं आपको VI सिम का इंटरनेट डाटा दिख जाएगा ।

तो आप लोग कन्फ्यूजन ना हो वोडाफोन और आइडिया सिम को आपस में जोड़ दिया गया है जिस वजह से इस सिम का नाम को VI सिम का नाम दिया गया है । इसलिए अगर आपको इसमें से कोई सा सिम का भी मोबाइल डाटा जानना हो तो आप लोग ऊपर दिए गए कोड डायल करके अपना मोबाइल डाटा जान सकते हैं ।

FAQ’s

मेरे फोन में कितना एमबी बचा है ?

मेरे फोन में कितना एमबी बचा है यह जानने के लिए आप लोगों को अपने एंड्रॉयड फोन में वो सिम का एप को ओपन करना पड़ेगा या फिर मेरे बताए गए कोड पर कॉल करके मोबाइल डाटा जान सकते हैं ।

डाटा कैसे चेक करते हैं ?

1. एयरटेल सिम का डाटा चेक करने के लिए आप लोगों को *121*51# पर कॉल करना है या फिर एयरटेल थैंक्स एप ओपन करना है ।
2. जिओ सिम का मोबाइल डाटा चेक करने के लिए आप लोगों को 1299 पर कॉल करना पड़ेगा । और अगर एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप My Jio ऐप ओपन कर सकते हैं ।
3. और अगर आप वोडाफोन या आइडिया सिम का मोबाइल डाटा जाना चाहते हैं तो आप को *199# पर कॉल करना है ।

मेरा मोबाइल डाटा कितना बचा हुआ है ?

मेरा मोबाइल डाटा कितना बचा हुआ यह जानने के लिए आप लोगों को ऊपर दिए गए जानकारी के माध्यम से आप अपने फोन की वर्तमान डाटा जान सकते हैं ।

1GB डाटा में कितना Mb होता है ?

1GB डाटा में 1024 mb होता है ।

मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है ?

मेरे फोन में कितना डटा बचा हुआ है ये जानने के लिए आप लोगों को अपने सिम से ऊपर दिए गए USSD Code में कल करना है या फिर App का इस्तेमाल करना है ।

Mobile data check Number

1. Airtel data check USSD Code*121*51#
2. Airtel sim Data check AppAirtel Thanks App
3. Jio sim Data check Number 1299
4. Jio Sim Data check AppMy Jio App
5. BSNL sim Data check Code*121*5#
6. VI sim Data check Code *199#
Mere mobile mein kitna mb hai (मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है)

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों का प्रश्न मेरे मोबाइल में मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है (Mere mobile mein kitna mb hai) इसका जवाब आप लोगों को मिल गया होगा ।और आप लोगों को बहुत सारे सिम का डटा चेक करने की जानकारी मिल गई होगी वैसे अगर आप लोगों को कोई और दूसरा सिम का मोबाइल डाटा जाना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे । और अंत में दिन इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।