Mere dost ka naam kya hai | मेरे दोस्त का नाम क्या है ? No 1. Amazing Article

Mere dost ka naam kya hai

Mere dost ka naam kya hai – दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में गूगल से कुछ मजेदार प्रश्न पूछने वाले है और वह मजेदार प्रश्न है गूगल से आज पूछेंगे कि मेरे दोस्त का नाम क्या है ? गूगल मेरे दोस्त का नाम बताओ ? मेरा दोस्त का क्या नाम है ? और सचमुच आप लोगों को गूगल का जवाब सुनकर बहुत मजा आएगा क्योंकि आपको पता है गूगल को मेरे दोस्त का नाम पता है ? ओर मैं पूरे यकीन के साथ बोल सकता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके दोस्त का नाम गूगल जरूर बताएगा ।

तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े मैं आप लोगों को बहुत अच्छे से बताऊंगा कि कैसे गूगल मेरे दोस्त का नाम बता पाता है ‌। यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत मजा आएगा क्योंकि आप भी गूगल असिस्टेंट से अपने दोस्त के बारे में पूछ सकते हैं और वह आपके दोस्त के बारे में बताएगा ।

आप लोगों को तो पता ही होगा दुनिया अभी बहुत एडवांस में चल रही है टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया कितनी तरक्की कर चुकी है तो इसी वजह से आज हम गूगल असिस्टेंट से इसी तरह का मजेदार प्रश्न पूछेंगे देते हैं तरक्की की दौर में किस तरह का यह टेक्नोलॉजी है क्या गूगल असिस्टेंट मेरे भाई नाम बता सकता है ?

तो चलिए देखते हैं जब हम गूगल से पूछेंगे की मेरे दोस्त का नाम क्या है ? तो क्या जावाब मिलता है वैसे आप लोग गूगल असिस्टेंट को ये कभी पूछें हैं की मेरे भाई का नाम क्या है ? तो चलिए देखते हैं इस पर गूगल असिस्टेंट क्या जवाब देता है ।

वैसे हम गूगल से सवाल जवाब तो करेंगे ही लेकिन आप लोगों को गूगल असिस्टेंट के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देता हूं जिससे आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़ने में ज्यादा मजा आएगा जिससे आप लोग इस टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी और जानकारी भी हासिल कर लेंगे । उसके बाद हम अंत में पूछेंगे कि मेरे दोस्त का नाम क्या है ? तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

गूगल असिस्टेंट

गूगल असिस्टेंट एक सॉफ्टवेयर है जिसको गूगल के द्वारा लांच किया गया गूगल असिस्टेंट का मकसद रहता है कि वह अपने यूजर्स को उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दें । लेकिन क्या हो अगर हम गूगल असिस्टेंट से अपने निजी सवाल जवाब करें तो क्या गूगल असिस्टेंट हमारे प्रश्न का जवाब दे पाता है ।

वैसे आप लोग ये तो समझ गए की गूगल अससिस्टेंट क्या है ? तो इसीलिए आज हम गूगल असिस्टेंट से पूछने वाले हैं क्या मेरे दोस्त का नाम क्या है ? देखते हैं गूगल इस पर क्या जवाब देता है या गूगल असिस्टेंट कुछ जवाब नहीं देगा ! तो चलिए अब हम गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

Mere dost ka naam kya hai ( मेरे दोस्त का नाम क्या है ?)

सवाल – मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

जवाब – आपके दोस्त का नाम अभिषेक है ।

गूगल अससिस्टेंट से अपने दोस्त का नाम जानने के लिए आप लोगों को गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करना है । वैसे आप लोगों ने देखा जब मैंने गूगल को पूछा कि मेरे दोस्त का नाम क्या है तो गूगल जवाब में कहता है कि आपके दोस्त का नाम अभिषेक है । आप लोग सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो गया दरअसल मैंने पहले से ही गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त का नाम बता कर रखा था ।

जिससे गूगल असिस्टेंट मेरे दोस्त का नाम आसानी से बता दिया । जब आप लोग गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त का नाम बता कर रखेंगे और गूगल असिस्टेंट को पूछेंगे कि मेरे दोस्त का नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट वही दोस्त का नाम बताएगा जो आपने उसे बता कर रखा है ।

01dc9698 1532 40d0 bee1 bb46a876a865 1

अगर मान लिया आपने अपना दोस्त का नाम गूगल असिस्टेंट को नहीं बता कर रखा है ओर उसके बाद अगर आप गूगल असिस्टेंट को बोलते हैं कि मेरे दोस्त का नाम क्या है तो गूगल आपको इस पर क्या जवाब देता है वह भी देख लेते हैं ।

मेरे दोस्त का नाम क्या है ? देखते हैं इस पर गूगल क्या जवाब देता है ?

सवाल – मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

जवाब – मैं यकीन से नहीं कह सकती।

यहां आप लोगों ने देखा जब आप लोग गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त का नाम नहीं बता कर रखते हैं और आप लोग गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि मेरे दोस्त का नाम क्या है तब गूगल आपको जवाब में कहता है कि ” मैं यकीन से नहीं कह सकती । दरअसल आप लोगों को पता ही होगा गूगल असिस्टेंट मशीन है वह शायद निजी प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकता है क्योंकि उसे हमारे जीवन के हर एक क्षण के बारे में नहीं पता रहता है ।

लेकिन आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को बताऊंगा कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करना है जिससे आप अपने दोस्त का नाम तो जा नहीं सकते हैं साथ ही साथ और भी बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर आप गूगल से सुन सकते हैं । तो चलिए जानते हैं क्या मेरे दोस्त का नाम बताने के लिए गूगल असिस्टेंट का कैसे इस्तेमाल करना है ।

गूगल असिस्टेंट का कैसे इस्तेमाल करें ?

गूगल असिस्टेंट अभी के समय में जितने भी नए-नए फोन आ रहे हैं उन सब में पहले से ही गूगल असिस्टेंट इनबिल्ट किया हुआ रहता है । इसके लिए आप लोगों को अपने मोबाइल का होम बटन को थोड़ा देर के लिए लंबा प्रेस करके रखना पड़ेगा जैसे आप होम बटन को दाब कर रखेंगे गूगल असिस्टेंट अपने आप एक्टिव हो जाएगा । एक्टिव होने के बाद आप अपने फोन में वॉइस मैच कर लें । जिससे गूगल असिस्टेंट आपके आवाज के इशारों पर काम करेगा इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करने की जरूरत पड़ेगी ।

चलिए मैं एक-एक करके आप लोगों को पूरी सेटिंग बताता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है जिससे आप लोग भी अपने दोस्त के बारे में जान सकें और जब भी आप लोग अपने दोस्त के बारे में पूछेंगे कि मेरे दोस्त का नाम क्या है गूगल असिस्टेंट आपके दोस्त का नाम आसानी से बता दे ।

2275ff47 d3ec 458c bf56 0910bf0a8ff6

94ccfd72 9e4f 4db2 805d b0e677c2e1ad

ऊपर दिए गए इमेज के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि कैसा सेटिंग करना । तो आप लोगों ने सेटिंग कर लिया होगा तो चलिए अब देखते हैं कि गूगल हमारे प्रश्न का उत्तर क्या देता है जब हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरे भाई का नाम क्या है । और हां अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो मैं बता देता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट को ओपन करना है ।

गूगल असिस्टेंट को कैसे ओपन करें ?

अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप प्ले स्टोर से ओपन कर सकते हैं ।

गूगल असिस्टेंट ओपन करने का प्रक्रिया –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को ओपन कर ले ।
  • गूगल असिस्टेंट ओपन करने के बाद उसमें अपना जीमेल से रजिस्टर कर ले ।
  • उसके बाद गूगल असिस्टेंट का सेटिंग में जाकर अपना वॉइस सेट कर लेना ।
  • फिर ओके गूगल बोलकर गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट कर लेना ।
  • उसके बाद आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं ।

इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका जो भी प्रश्न हो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं । ऊपर मैंने आप लोगों को इमेज के माध्यम से और सेटिंग के माध्यम से जो जो प्रोसेस बताया उस प्रोसेस के माध्यम से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

वैसे जब आप लोग गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल करेंगे तो आप लोग गूगल से ये भी जान पाएंगे की आप कहाँ है मान लिया आप गूगल से पूछते है की गूगल हम कहाँ पर है ? तो गूगल असिस्टन्ट आपको ये भी बता देगा की आप कहाँ है ।

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को गूगल असिस्टेंट मिल गया होगा तो आप लोग अब इस्तेमाल कर सकते हैं । तो चलिए अब देखने गूगल असिस्टेंट ओपन होने के बाद हम गूगल असिस्टेंट से प्रश्न पूछ कर देखते हैं और देखते हैं इस पर गूगल असिस्टेंट क्या जवाब देता है ।

गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ? (google mere dost ka naam kya hai)

सवाल – गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ?

जवाब – आपके भाई का नाम अभिषेक है ।

तो देखा आप लोगों ने जब मैंने गूगल से पूछा कि गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ? तो इस पर जवाब में गूगल कहता है कि आपके भाई का नाम अभिषेक है । दरअसल गूगल एक टेक्नोलॉजी है वही बात बता सकता है जो आप उसको बता कर रखेंगे अन्यथा वह जवाब नहीं दे पाएगा उसी तरह गूगल बाकी जितना भी जानकारी हम लोगों को देता है वह कोई ना कोई उन तक को जानकारी पहुंचाता है उसी के माध्यम से गूगल हमें जवाब दे पाता है ।

अगर गूगल असिस्टेंट के पास पहले से कोई जानकारी मौजूद नहीं रहेगी तो गूगल आपके सवालों का जवाब नहीं दे पाएगा । और बिल्कुल ऐसा ही होता है अगर मैं आप लोगों को उदाहरण के तौर पर समझा दूं तो जैसे अगर मैं अभी गूगल को कुछ अलग ढंग से पूछता हूं देखते हैं उस पर गूगल क्या जवाब देता है ।

गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है बताओ

सवाल – गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है बताओ ?

जवाब – आपके दोस्त का नाम अभिषेक है ।

जब आप लोग गूगल असिस्टेंट को पहले से ही नाम बता कर रखेंगे कि मेरा दोस्त का नाम अभिषेक है तो आप लोग जब गूगल असिस्टेंट को बोलेंगे कि मेरे दोस्त का नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट आपको बताएगा कि आपका दोस्त का नाम अभिषेक है । साथ ही साथ आपके दोस्त का जो भी नाम आप बता कर रखेंगे गूगल असिस्टेंट वही नाम आपको बताएगा ।

मेरे दोस्त का नाम क्या है ? तब बता सकते मेरे दोस्त का नाम अमन , रमन , रंजीत , सुरेश , गौरव , संजीत , बॉर्बी सुनील , अभिषेक , नरेन , मनोज , दीपक यह बता सकते हैं। इसके बाद आप जब भी गूगल से पूछेंगे मेरे दोस्त का नाम क्या है तो गूगल आपके दोस्त का नाम बता देगा कि आपका दोस्त का नाम रंजीत को अगर आप अपने दोस्त का नाम गूगल असिस्टेंट को रंजीत बता कर रखेंगे तो ‌ गूगल असिस्टेंट वही नाम लेगा ।

आप लोग अब समझ गए होंगे की कैसे गूगल अससिस्टेंट काम करता है तो अब – मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि जब हम गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि मेरे दोस्त का नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट पर क्या जवाब देता है । और आप लोग साथ ही साथ यह भी समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करना है । अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं या आप कमेंट करके अपना दोस्त का नाम भी बता सकता है । अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।