Main Abhi Kahan Hun | मैं अभी कहां हूं | Amazing Article in 2023

Main Abhi Kahan Hun

Main Abhi Kahan Hun (मैं अभी कहां हूं) – दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं आप लोगों को तो पता ही होगा कि यह टेक्नोलॉजी का दौर है यहां हर चीज मुमकिन है और कहीं ना कहीं यही वजह रही होगी जिससे आप लोग गूगल के माध्यम से जानना चाहते हैं कि Main Abhi Kahan Hun (मैं अभी कहां हूं) और मैं बहुत यकीन और दावे के साथ कर सकता हूं कि गूगल आपको यह बता सकता है कि आप अभी कहां है और साथ ही साथ यह भी बता सकता है कि आपको कहां जाना है ।

बहुत सारे लोग अक्सर पूछते रहते हैं कि Main Abhi Kahan Hun (मैं अभी कहां हूं) दरअसल कभी भी हम अपनी मार्ग से भटक जाते हैं और अपने मंजिल को नहीं ढूंढ पाते हैं तो उसे दरमियां में हम अक्सर गूगल से पूछते रहते हैं कि Main Abhi Kahan Hun (मैं अभी कहां हूं) तो अगर आप लोग भी गूगल से यह जानना चाहते हैं कि मैं अभी कहां हूं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह आर्टिकल में आप लोगों को बहुत ही अच्छे और बेहतरीन ढंग से बताऊंगा कि कैसे आप जान सकते हैं कि आप अभी कहां पर हैं ।

तुम्हें बस आप लोगों से यह अनुरोध करता हूं कि आप लोग यह आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा की आप अभी कहां पर हैं और मैं इस आर्टिकल में मैं अभी कहां पर हूं इस प्रश्नों पर तो चर्चा करूंगा ही साथ ही साथ कई अलग तरह के प्रश्नों पर भी चर्चा करेंगे जो लोगों के द्वारा काफी पूछे जाते हैं जैसे – Main Abhi Kahan Hun (मैं अभी कहां हूं) , मैं अभी कहां हूं गूगल , मैं अभी कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ , मैं अभी कहां हूं बताइए इस तरह के बहुत सारे सवाल हमारे पास आते हैं ।

तो चलिए अब हम शुरू करते हैं और आप लोगों को बताते हैं कि कैसे आप लोग गूगल से जा सकते हैं कि मैं अभी कहां हूं (Main Abhi Kahan Hun) तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े मुझे उम्मीद है आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है ।

Main Abhi Kahan Hun (मैं अभी कहां हूं)

मैं अभी कहां हूं अगर यह प्रश्न आप लोग गूगल से जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोग अपने फोन में लोकेशन को ऑन करें उसके बाद आप लोग अपने फोन में गूगल मैप सर्च करें जैसे ही आपको गूगल मैप दिखेगा आपको वहां पर माय लोकेशन का विकल्प मिलेगा जिसे आप लोग क्लिक करते हैं आपको आपका लोकैशन दिखाने लगेगा कि आप कहां पर हैं और साथ ही साथ अगर आपको कहीं जाना है तो आप लोगों को वह भी दिख जाएगा ।

बहुत सारे मोबाइल में गूगल मैप को खोलते ही वहां आपका करंट लोकेशन दिखाई देता है जहां आपको लोकेशन के तौर पर नीली रंग का एक गोल आकार दिखाई देगा जो आपको यह बताता है कि आप अभी उसे स्थान पर खड़े हैं जिसे आपने अभी गूगल पर सर्च किया था कि मैं अभी कहां हूं इस तरह से आप लोग जान सकते हैं कि आप अभी कहां हैं ।

Main abhi Kahan par hoon (मैं अभी कहां पर हूं )

मैं अभी कहां पर हूं ? यह जानने के लिए आप लोगों को अपने फोन में गूगल मैप को ओपन कर लेना है जहां पर आप माय लोकेशन या फिर मैं अभी कहां पर हूं सर्च कर सकते हैं और आप जैसे ही सर्च करेंगे आपको गूगल मैप दिखा देगा कि आप अभी किस स्थान पर खड़े हैं या किस स्थान पर हैं यहां तक की उसमें आप लोग सेटेलाइट के माध्यम से भी बड़ी अच्छे से चीजों को देख सकते हैं और अगर आप लोग माय लोकेशन नहीं भी लिखेंगे तो भी मैप में आप लोगों को आपका लोकेशन एक ब्लू कलर का गोलाकार दिखाई देगा जो यह दर्शाइए कि आप अभी उसे स्थान पर हैं ।

इस तरह से आप लोग बड़ी आसानी से गूगल मैप के माध्यम से आप अभी कहां हैं वह पता कर सकते हैं तो अगर आप लोग कभी भी इस तरह अपनी मार्क से भटक जाए तो आप लोग गूगल मैप का इस्तेमाल जरूर करें और अगर आप लोगों को कहीं जाना है तो गूगल मैप आपको हर छोटी बड़ी रास्ता दिखाई जाएगा जिससे आप लोग अपने मंजिल तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं वैसे अभी हर एंड्रॉयड फोन में गूगल में पहले से ही मौजूद रहता है और अगर आपके फोन में मौजूद नहीं है तो आप लोग प्ले स्टोर से गूगल मैप ला सकते हैं ।

कैसे पता चलेगा कि मैं कहां हूं

अगर आपके फोन में आपका लोकेशन ऑन है और आप उसे समय गूगल मैप में माय लोकेशन सर्च करते हैं तो आपको दिख जाएगा कि आप अभी इस वक्त कहां है क्योंकि गूगल बहुत ही आसानी से हमारी लोकेशन को डिटेक्ट कर पता है अगर आपके फोन का लोकेशन ऑन नहीं है तो गूगल आपका लोकेशन का पता नहीं कर पाएंगे इसलिए आप लोग जब भी यह जानना चाहेंगे कि मैं अभी कहां पर हूं तो आप लोग अपने फोन का लोकेशन को ऑन करें और गूगल मैप को ओपन कर ले वहां पर आपको दिख जाएगा आप अभी इस वक्त कहां पर हैं ।

लाइव लोकेशन मैप में कैसे देखें ?

लाइव लोकेशन अगर आपको मैप में देखना है तो उसके लिए आप लोगों को अपना डेस्टिनेशन का पता जरूर देना है अगर मान लिया आप लोगों को दिल्ली जाना है तो आप वहां गूगल मैप में दिल्ली सर्च करें तब आपको वहां दो विकल्प दिखाई देगा एक माय लोकेशन और दूसरा योर डेस्टिनेशन तो आप अपना डेस्टिनेशन में दिल्ली लिख दे या आपको जहां जाना है अब वहां का पता लिख दे उसके बाद सर्च करें आपके सर्च करते हैं आपको आपके लोकेशन से दिल्ली तक का लोकेशन दिख जाएगा ।

5f420fc3 c958 4c13 9f98 2040f7cd991d

उसके बाद आपको नीचे स्टार्ट का विकल्प दिखाई देगा या फिर गो लाइव का या फिर Direction का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप क्लिक करते हैं आपको लाइव लोकेशन दिखाएं देगा और यह लोकेशन तब तक बंद नहीं होगा जब तक आप अपने डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच जाते हैं वैसे अगर आप लोग चाहे तो इसे ऑफ भी कर सकते हैं गूगल आपको यहां तक के भी बता देगा कि आपको आगे कितनी दूरी पर जाकर दाएं या फिर बाएं मुड़ना है और यह गूगल का एक बेहतरीन फीचर्स है जिसे लगभग हर कोई इस्तेमाल करते हैं तो अब आप भी इस्तेमाल करें और जान आप कहां हैं।

मैं अभी कहां हूं मोबाइल से कैसे जाने ?

जैसा कि मैं आप लोगों को बताया कि अभी हर एंड्राइड मोबाइल में गूगल मैप पहले से ही मौजूद रहता है तो अगर आप लोगों को अपने मोबाइल से अपना लोकेशन जानना है तो आप लोग निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में लोकेशन को ऑन कर ले ।
  • लोकेशन ऑन करने के पश्चात आप लोग अपने मोबाइल का डाटा भी ऑन करें ।
  • डाटा ऑन करने के बाद आप लोग अपने मोबाइल में गूगल मैप सर्च करें।
  • गूगल मैप ओपन होते ही आपको वहां नीले रंग की गोल आकृति दिखाई देगी जो यह इंगित करेगा कि वह आपकी लाइव लोकेशन है
  • और अगर अपना मंजिल के बारे में भी जानना है तो आप अपने मंजिल का पता वहां पर लिख दे गूगल मैप आपको दिखा दिया कि आप वहां तक कैसे पहुंच सकते
  • अगर आपके फोन में पहले से गूगल मैप मौजूद नहीं है तो गूगल मैप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें ।

इस तरह से आपको अपने मोबाइल के माध्यम से अपना लाइव लोकेशन देख सकते हैं और साथ ही साथ आप लोगों को कहीं भी जाना होगा तो आप गूगल मैप के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपने मंजिल तक हो सकते हैं ।

कुछ बेहतरीन ओर खास आर्टिकल

मैं अभी किस गांव में हूं ?

अगर इस वक्त आप किसी गांव में है तो आप लोग अपने मोबाइल में गूगल मैप्स को ओपन करें और आपके ब्लू गोलाकार में जो भी नाम दिखेगा वह आपका लोकेशन होगा जैसे अगर मैं उदाहरण के लिए आप लोगों को दिखाऊँ तो आप लोग यह नीचे देख सकते हैं । ये मेप अभी इंडिया का लोकैशन दिखा रहा है जब आप लोग इसे ज़ूम करते रहेंगे तो ये सीधा आपके लोकैशन तक आ जाएगा । तो इस तरह से आप लोग अपने मोबाइल से यह भी पता कर सकते कि आप अभी किस गांव में है ।

15178c99 70db 44b3 926c 76559a7dbc72

FAQ

गूगल मैप में अपना लोकेशन कैसे लिखें?

गूगल मैप में आपका लोकैशन लिखने के लिए गूगल मैप ओपन करें ओर उसके बाद उसमे आपको वहाँ Search Here का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक कर देना है ओर उसके बाद आपको फिर से वही ऑप्शन आएगा ओर इस बार आपको जहां जाना है या फिर आपको जिस भी जगह का लोकैशन देखना है वो सर्च कर लेना है आपको लोकैशन दिख जाएगा ।

मेरा घर कहां है कैसे सेट करें?

आप लोग जैसे ही अपना गूगल मैप ओपन करेंगे वहाँ आपको ऊपर में ही एक Home Location का विकल्प दिखाई देगा जिसमे क्लिक करके आप लोग अपना घर का पता सेट कर लें ।

गूगल से बात करने के लिए क्या करना चाहिए?

गूगल से बात करने के लिए गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करना चाहिए ।

अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ

अभी आप कहाँ है इसके लिए आप लोगों को अपना मोबाईल में गूगल मैप को खोल लेना है वहाँ आपको आपका लोकैशन दिखाई देगा ।

हम कौन सी जगह पर हैं अभी

इसके लिए आप लोगों को अपने फोन में गूगल मैप को ओपन करना पड़ेगा वहाँ आपका लाइव लोकैशन दिख जाएगा ।

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया कि‌ Main Abhi Kahan Hun (मैं अभी कहां हूं) इसका पता हम कैसे लगा सकते हैं अगर आप लोगों के मन में इस प्रश्न के अलावा कोई और प्रश्न घूम रहा है तो आप लोग वह हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे या फिर आप लोग अपना भी कुछ राय हमें देना चाहते हैं तो वह भी दे सकते हैं तो अंत में मैं यही कहूंगा की उम्मीद है आप लोगों के प्रश्नों का उत्तर देने में कामयाब हो पाया हूं धन्यवाद ।

Tag- Main Abhi Kahan Hun | मैं अभी कहां हूं , Main abhi Kahan par hoon (मैं अभी कहां पर हूं ),मैं अभी किस गांव में हूं ?