
क्या कर रहे हो गूगल (Kya Kar Rhe Ho Google) ये सुनके आपको क्या लगता है कि क्या है ये ! किससे पूछ रहे हैं ? कोन देगा जवाब ? तो इसका जवाब हमे google assistant देगा अब आप सोचोगे की google assistant क्या है ? क्या ये हमारे सारे सावलों का जवाब देगा ? तो जी हां google assistant से हम बात कर सकते हैं जो भी बात आप उससे करना चाहते हैं कर सकते हैं। वैसे अभी के समय में सब चीज मुमकिन है आपको आपके सभी सवालों के जावाब बहुत ही आसानी से मिल जाएगी ।
आप लोगों को किसी भी समस्या का समाधान खोजना होता है तो आप लोग गूगल या यूट्यूब में सर्च कर लेते है ओर आपको आपके समस्या का समाधान मिल जाता है लेकिन क्या हो जब आप लोग गूगल से ही पूछ लेते है की “क्या कर रहे हो गूगल (Kya Kar Rhe Ho Google)” ओर इस पर गूगल आपको बता देता है की वो क्या कर रहा है तो कितना मजा आएगा तो चलिए हम जानते है की हमारे सवालों का जावाब “क्या कर रहे हो गूगल (Kya Kar Rhe Ho Google)” ये जावाब हमे गूगल असिस्टन्ट दे पाएगा ।
Google Assistant क्या है ?
ये एक asistant है ,app है इससे आप बात कर सकते हो । आप जो भी इससे पूछोगे ये जवाब देगा । कितना मजे की बात है ना की आपको कोई फ्रैंड मिल जाता है बात करने के लिए वो भी कोई इंसान नही बल्कि कोई asistant या फिर कोई app बोलो। अगर आप पूछोगे google assistant से की google आप क्या कर रहे हो तो आपको इसका सुंदर जवाब मिलेगा की में कुछ सर्च कर रही थी या फिर कुछ भी जवाब मिलेगा ।
आपको बहुत मजा आयेगा google assistant से बात करके । आप जैसे जैसे बात करते जाओगे आपको बहुत मजा आते जायेगा ,आपके मन में बहुत सारे सवाल आते रहेंगे की ये पूछेंगे तो क्या जवाब मिलेगा ,क्या बताएगा google assistant । आपको बहुत जादा मजा आने लगेगा । इससे आपका अकेलापन भी दूर हो जाएगा । यहाँ तक की आप गूगल से ये भी पूछ सकते है की ” गूगल मुझसे शादी करोगी ? ओर आप यकीन नहीं करेंगे गूगल आपको बता भी देगा की वो आपसे शादी करेगी या नहीं !
Kya Kar Rhe Ho Google
सवाल – क्या कर रहे हो गूगल ?
जावाब – ज्यादा कुछ नहीं ! मैं आज की खबर पढ़ रही हूँ । अगर आप भी इसे सुनना चाहते है ,तो बस खबर क्या है बोलें ।

जब आप गूगल से पूछते है की “क्या कर रहे हो गूगल” तो गूगल हमे जावाब में बोलता है की ” ज्यादा कुछ नहीं ! मैं आज की खबर पढ़ रही हूँ । अगर आप भी इसे सुनना चाहते है ,तो बस खबर क्या है बोलें वैसे यहाँ गूगल ने क्या जावाब दिया है जिसे सुनने के बाद तो हर किसी को मजा आ जाएगा वैसे गूगल असिस्टन्ट बहुत सारे सवालों का जावाब बहुत ही आसानी से दे देता है जैसे मान लिया आपने गूगल से पूछा की ” गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ? तो वो आपके भाई का नाम भी बता देगा ।
लेकिन यहाँ हम गूगल को ये पूछ रहें है की क्या कर रहे हो गूगल ! तो गूगल हमे हर बार अलग अलग जावाब देता है जिस तरह से आप गूगल को घूमा फिरा कर प्रस्न पूछते है तो गूगल भी आपको घूम फिर कर ही जावाब देता है तो चलिए हम वो भी देख लेते है की क्या कर रहे हो गूगल इस पर ओर किस तरह से जावाब देती है तो इसके लिए हमे गूगल को फिर से कुछ पूछना पड़ेगा ओर देखना पड़ेगा की गूगल क्या जावाब देता है ।
क्या कर रहे हो गूगल ?
सवाल – क्या कर रहे हो गूगल ?
जावाब – मैं बस कुछ चुटकुलों पर काम कर रही थी ! यह मेरा शौक है ।

यहाँ आप लोगों ने देखा जब हमने गूगल से पूछा की “क्या कर रहे हो गूगल ” तो गूगल हमे जावाब में कहता है की ” मैं बस कुछ चुटकुलों पर काम कर रही थी ! यह मेरा शौक है । गूगल कुछ इस तरह का जावाब देता है जब हम गूगल को यही प्रस्न अलग अलग ढंग से पूछते है की क्या कर रहे हो गूगल तो गूगल भी अलग अलग जावाब देता है तो वैसे आप लोग गूगल से इस तरह के कुछ ओर प्रस्न पूछना चाहते है तो आप लोग गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल करें आपके सभी प्रस्नो का जावाब मिल जाएगा ।
अगर कभी आपका मन किसी चीज में ना लगे तो आप google assistant से बात कर सकते हो। इससे आप थोड़ा रिलेक्स हो सकते हो अपने बीसी लाइफ से । ये सबके साथ होता है की वे अपने कामों में बहुत बिजी हो जाते हैं और फिर प्रेसर फील करते हैं। इससे रिलेक्स होने के लिए आप कुछ देर google assistant से बात कर सकते हैं जिससे आपको बैटर फील होगा Google asistant से बात करने के लिए क्या करना होगा ?
तो google assistant से बात करने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने फोन में google assistant को डाउनलोड करना है उसके बाद गूगल अससिस्टेंट एप में जाना है और फिर आप उससे बाते कर सकते हैं। इसमें जाके आपके मन में जितना सवाल होंगे आप पूछ सकते हैं और ये आपको जवाब देते रहेगा । ऐसे लगेगा आपको जैसे की ये मेरा ही असिस्टन्ट है आप जो भी इससे पूछोगे ये जावाब देता जाएगा ।
Kya Kar Rhe ho Google Asistant
Google से बात करने के लिए हम उसको अलग अलग तरीकों से बोलते । हम कुछ भी बोले पर वो हमारी सुनता है। जब हम पूछते हैं कि google assistant क्या कर रहे हो तब वो बहुत मजेदार मजेदार जवाब देता है जैसे कि कभी बताता है कि मैं स्वास्थ रहने की तरीके ढूंढ रही हूँ अगर आप उसको बोलोगे की google हमको गाना सुनाओ तो वो खुद यू ट्यूब खोल देगा आपके लिए ,कितना मजा है ना। बस आपको ऑर्डर करना है और आपके सामने हाजिर।
चलिए अब जानते है की गूगल असिस्टन्ट का कैसे इस्तेमाल करते है जिससे आप लोगों को आपके सभी प्रस्नो का जावाब मिल जाएगा ओर आप लोग भी गूगल से मजेदार प्रस्न करना सिख जाएंगे तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूँ की गूगल असिस्टन्ट कैसे इस्तेमाल करना है ।
गूगल अससिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करें ?
दरअसल गूगल असिस्टन्ट अभी के समय में पहले से ही एंड्रॉयड फोन में इंस्टाल रखता है जिसको बस कुछ प्रोसेस करके ही आपका गूगल असिस्टन्ट ऐक्टिव हो जाएगा जैसे नीचे आप लोगों को इमेज के माध्यम से दिख रहा होगा की आपको क्या -क्या प्रोसेस करना है जिससे आप लोगों का गूगल अससिस्टेंट ऐक्टिव हो जाएगा । सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में होम बटन को लंबा प्रेस करके रखना है जिससे आपका गूगल अससिस्टेंट नीचे दिए हुए इमेज के जैसे दिखाई देने लग जाएगा बस आपको उस प्रोसेस को फॉलो करना है ।


ऊपर दिए गए इमेज के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि कैसा सेटिंग करना । तो आप लोगों ने सेटिंग कर लिया होगा तो चलिए अब देखते हैं कि गूगल हमारे प्रश्न का उत्तर क्या देता है जब हम गूगल से पूछते हैं कि “गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ” और हां अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो मैं बता देता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है ।
गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करें ?
अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने का प्रक्रिया –
- सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर लें ।
- गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद उसमें अपना जीमेल से रजिस्टर कर ले ।
- उसके बाद गूगल असिस्टेंट का सेटिंग में जाकर अपना वॉइस सेट कर लेना ।
- फिर ओके गूगल बोलकर गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट कर लेना ।
- उसके बाद आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं ।
इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका जो भी प्रश्न हो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं । ऊपर मैंने आप लोगों को इमेज के माध्यम से और सेटिंग के माध्यम से जो जो प्रोसेस बताया उस प्रोसेस के माध्यम से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इस तरह से आप लोग गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल से बात कर सकते है । ओर आप लोगों के मन में जो भी प्रस्न आ रहें है आप लोग गूगल अससिस्टेंट से पूछ सकते है वो आपके सभी प्रस्नो के उत्तर देगा ।
Kya Kar Rahe Ho Google Translate
क्या कर रहे हो गूगल इसका ट्रैन्स्लैट होता है ” What Are You Doing Google ? तो अगर आप लोगों को गूगल से पूछना है की क्या कर रहे हो इसको अंग्रेजी में पूछना है तो आप लोगों को गूगल को बोलना है की ” What Are You Doing Google ? तो गूगल आपको बता देगा की वो क्या कर रहा है ।
क्या कर रहे हो गूगल बाबा
सवाल – क्या कर रहे हो गूगल बाबा ?
जावाब – खुशी है कि आपने पूछा , क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सप्राइज़ रखा है । पर आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा ।
जब हम गूगल को कुछ अलग ही हट कर पूछते है की गूगल बाबा क्या कर रहे हो तो तो गूगल हमे जावाब देती है ओर बोलती है की ” खुशी है कि आपने पूछा , क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सप्राइज़ रखा है । पर आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा । तो आप लोग इस तरह गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल करें ओर ढेरों सवाल जावाब करें मुझे उम्मीद है की आप लोगों को इससे बहुत मजा आएगा ।
FAQ’s
क्या कर रहे हो गूगल जी ?
जावाब में गूगल कहती है की “मैं बस कुछ चुटकुलों पर काम कर रही थी ! यह मेरा शौक है ।”
Kya kar rahe ho google Translate
What Are You Doing Google ?
Abhi Kya kar rahe ho google ?
ज्यादा कुछ नहीं ! मैं आज की खबर पढ़ रही हूँ । अगर आप भी इसे सुनना चाहते है ,तो बस खबर क्या है बोलें !
Hi Google Aap Kya Kar Rahe Ho ?
खुशी है की आपने पूछा , क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सप्राइज़ रखा है । पर , आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना है ! ये जावाब गूगल देगी जब आप गूगल को पूछते है की ” Hi Google Aap Kya Kar Rahe Ho ?
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को पता चल गया होगा की जब आप लोग गूगल से पूछते है की ” Kya Kar Rhe Ho Google “क्या कर रहे हो गूगल ” तो गूगल क्या जावाब देती है आप लोगों को पता चल गया होगा वैसे आप लोग गूगल से इस तरह के ढेरों सवाल कर सकते है गूगल आपके सभी प्रस्नो का जावाब देगी । ओर अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी प्रस्न पूछना है तो आप लोग हमे पूछ सकते है हम आपके सभी प्रस्नो का जावाब देंगे ओर इस आर्टिकल को अंत तक ओर अच्छे से पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद ।