
Kotak mahindra bank ka balance kaise check kare – कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप लोग घर बैठे बैठे अपने कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । इसके लिए आप लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा । आप लोग घर बैठे बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकता है ।
आज के इस दौर में हर चीज संभव है पहले समय में जब किसी को भी पैसा भेजना होता था तब लोग बैंक में पैसा नहीं डालते थे बल्कि वे लोग उस इंसान तक जाते थे जिनको उन्हें पैसा देना है परंतु आज के इस युग में ऐसा नहीं है आप किसी को भी पैसा घर बैठे बैठे भेज सकते हैं । और अपने बैंक का बैलेंस आप घर बैठे बैठे चेक कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से ।
कोटक महिंद्रा बैंक एक ऐसा ही बैंक है जो अपने कस्टमर को यह सारी सुविधाएं देती है जिससे कि उसके कस्टमर को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और वे लोग घर बैठे बैठे अपने बैंक का बैंक बैलेंस चेक कर सके । अभी के इस समय में कोटक बैंक ऊंचाई की ओर पहुंच रही है कुछ समय पहले तक कोटक बैंक को बहुत कम लोग जानते थे परंतु बीते कुछ सालों में कोटक महिंद्र बैंक को हर कोई जाने लगे हैं जिस वजह से वे इसमें अकाउंट खुलवा रहे हैं और पैसा जमा कर रहे हैं ।
परंतु दिक्कत इस बात की हो रही है कि बहुत लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ? क्या यह घर बैठे चेक कर सकते हैं ? या फिर उसके लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी ? तो आपकी यह सारे सवालों का जवाब आज हम इस आर्टिकल में देंगे क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अक्सर कुछ इस तरह का प्रश्न पूछते हैं – Kotak Mahindra Bank ka balance kaise check kare ? kotak mahindra bank ka balance check karna hai ! Kotak Mahindra Bank ka balance check ! Kotak Mahindra Bank ka balance check karne wala number !
आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े हैं आप लोगों का यह सारे प्रश्नों को जावाब आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे जिससे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा कि कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें । चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ।
कोटक महिंद्र बैंक
कोटक महिंद्र बैंक इंडिया का एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक है और इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है । इस बैंक को फरवरी 2003 में बनाया गया था शुरुआत में तो यह बैंक इतना प्रसिद्ध नहीं था परंतु बाद में यह बैंक बहुत ज्यादा फेमस हो गया बहुत सारे लोग कोटक महिंद्र बैंक से जुड़ने लग गए ।
कोटक महिंद्र बैंक भी बाकी बैंकों की तरह अपने ग्राहकों को सब तरह की सुविधाएं देता है जिससे उनके कस्टमर को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और इसी वजह से कोटक महिंद्र बैंक ने फोन बैंकिंग ,नेट बैंकिंग, s.m.s. सुविधा अपने ग्राहकों को दी है जिससे उनके ग्राहक को कोटक महिंद्र बैंक बैलेंस चेक करने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो ।
आप लोग कोटक महिंद्र बैंक का लुफ्त उठा सकते हैं यह वाकई में बहुत बेहतरीन सुविधाएं देती है और अपने ग्राहकों को उचित सुविधाएं देती है इसीलिए आप जानते हैं कोटक महिंद्र बैंक का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ।
Kotak mahindra bank ka balance kaise check kare
कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा चेक कर सकते हैं । वैसे और भी बहुत सारे आसान तरीका है जिससे आप लोग घर बैठे बैठे कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । चलिए उन सारे तरीकों को जानते हैं जिससे हम कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस चेक कर सके ।
कोटक महिंद्र बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका –
- मिस कॉल के द्वारा चेक कर सकते हैं
- s.m.s. के द्वारा चेक कर सकते हैं
- नेट बैंकिंग के द्वारा चेक कर सकते हैं
- फोन बैंकिंग के द्वारा चेक कर सकते हैं
- एटीएम के द्वारा चेक कर सकते हैं
ये सारी तरीकों से आप लोग कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं तो चलिए यह सारी तरीकों से कैसे बैलेंस चेक करना है यह जान लेते हैं ।
- Google tum kaun ho | गूगल तुम कौन हो ! Learn amazing fact About Goggle in 2022
- Coca Cola kaha ki company hai ? Coca cola किस देश की कंपनी है ? Learn Amazing fact about Coca-Cola in 2022
- Google kitna time ho raha hai | गूगल कितना टाइम हो रहा है | Amazing google live time in 2022 |
- Union Bank ka balance kaise check kare ( यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ? ) Easy way to check union bank balance in 2022
Kotak Mahindra Bank balance मिस कॉल के द्वारा चेक करें
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस मिस कॉल के द्वारा चेक करने के लिए आप लोगों का मोबाइल नंबर कोटक महिंद्रा बैंक से रजिस्टर होना चाहिए तभी आप लोग कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा चेक कर सकते हैं । अगर आप लोगों का मोबाइल नंबर कोटक महिंद्र बैंक से रजिस्टर है तो आप लोग अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18002740110 में कॉल करें !
जैसे ही आप लोग अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18002740110 मैं कॉल करेंगे आपका कॉल अपने आप कट जाएगा उसके बाद अब का रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिस पर आपका कोटक महिंद्रा बैंक का राशि दिखाई देगा । और यह सबसे आसान तरीका है कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए क्योंकि आपको एक मिस कॉल देना है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस कितना है जान पाएंगे ।
s.m.s. के द्वारा कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
s.m.s. के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप लोग अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करके 9971056767 या 5676788 नंबर में सेंड कर दे । आपके मैसेज सेंड होने के पश्चात ही आपके मोबाइल नंबर पर आपका कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस अपडेट आ जाएगा ।
जिससे आप लोग बैठे बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने मोबाइल उठाइए और मैसेज कीजिए और कुछ समय पश्चात आपके मोबाइल में बैलेंस अपडेट आ जाएगा ।
Kotak Mahindra Bank नेट बैंकिंग के द्वारा
कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा देता है आप लोग कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं ।वहां पर जैसे ही आप लोग रजिस्टर कर लेंगे आप लोगों का नेट बैंकिंग तैयार हो जाएगा।
फिर पुनः जैसे ही आप लोग कोटक महिंद्र बैंक ऑफिशल वेबसाइट में जाकर लॉगिन करेंगे आप लोगों का बैलेंस वहां दिख जाएगा साथ ही साथ आपके बैंक के संबंध में और भी बहुत सारी जानकारी दिखेगा । हां लेकिन उसके लिए आप लोगों के पास स्मार्टफोन होना चाहिए और इंटरनेट की अच्छी सुविधा भी होनी चाहिए तभी आप लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पाएंगे ।
फोन बैंकिंग के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करें
कोटक महिंद्र बैंक बैलेंस चेक करने के लिए फोन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए आप लोगों को प्ले स्टोर से कोटक 811 ऐप ओपन कर लेना है । उसके बाद आपको कोटक 811 ऐप को इंस्टॉल कर लेना है और उसके बाद आपको उसमें आपका CRN नंबर डालना है यह नंबर आपके एटीएम कार्ड में दिखेगा ।
आपको फोन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय जो जो स्वीकृति मांगा जाएगा आपको बहुत सारा स्वीकृति दे देना है और जब आप लोग सारा प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे तब आप लोग पूर्ण रूप से कोटक महिंद्रा फोन बैंकिंग के लिए तैयार हो जाएंगे ।
एटीएम के द्वारा कोटक बैंक बैलेंस चेक करें
एटीएम के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को किसी भी बैंक का एटीएम में जाना होगा और एटीएम में जाने के बाद आप लोगों को अपना कोटक महिंद्रा बैंक का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करना है ।
जैसे ही आप आपने कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड एटीएम में डालेंगे वहां पर आप लोगों को आपका एटीएम का पिन डालना पड़ेगा उसके बाद आप लोगों के सामने बैलेंस इंक्वायरी का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको क्लिक करना है उसके बाद उसमें क्लिक जैसे करेंगे आपको आपके कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस दिखाई दे देगा । और अंतिम में आप लोग कैंसिल का बटन दबाकर अपना एटीएम कार्ड को निकाल लेना है ।
इस तरह से आप लोग ये सारे माध्यमों के द्वारा अपने कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे बैठे आप लोगों को उसके लिए नहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वैसे आप लोगों को अगर बैंक से पहले से करवाना है तो आप लोगों को अपना पासबुक लेकर अपने ब्रांच में जाना है वहां पर वह लोग आपके पासबुक पर आपका बैलेंस अपडेट कर देंगे ।
परंतु आज के इस डिजिटल युग में जब इतनी सारी सुविधाएं दी गई है तब हम क्यों बैंक में जाकर लंबी लाइन में लगकर अपना बैंक का बैलेंस चेक करवाएं हम एसएमएस के द्वारा नेट बैंकिंग के द्वारा या फिर फोन बैंकिंग के द्वारा घर बैठे बैठे अपने कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
Kotak Customer care
मैं आप लोगों को कोटक बैंक का कस्टमर केयर का नंबर उपलब्ध कर देता हूँ आप लोगों को किसी भी प्रकार की कुछ आसुविधा हुई तो आप लोगों उनसे कान्टैक्ट कर सकते है ।
Bank Details | Kotak 811 |
811 Support | 1860 266 0811 |
Bank and Credit card | 1860 266 2666 |
Personal, Payday and Home Loan | 1860 266 2666 |
Fraud or any unauthorized transaction in your Account / Credit Card | 1800 209 0000 |
Consumer Durable Loan, Smart EMI Card, Dedit Card EMI | 1860 266 7777 |
kotak securities | [email protected] |
kotak car finances | [email protected] |
FAQ
कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट नंबर कैसे निकाले
कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट नंबर निकालने के लिए आप लोग KOTAK 811 APP खोले वहाँ आप लोगों का अकाउंट नंबर के साथ-साथ बैंक का पूरा डीटेल मिल जाएगा ।
कोटक महिंद्रा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
कोटक महिंद्रा बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से मैसेज मे TXN(space) देकर खाता नंबर के अंतिम 4 अंक को डालना है है ओर इसको 9971056767 या 5676788 नंबर पर भेज देना है इसके बाद आपका मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा ।
कोटक खाता कैसे खोलें
कोटक खाता खोलने के लिए आप लोगों को कोटक 811 एप को ओपन कर लेना है वहाँ से आप लोग अपना मोबाईल नंबर ओर पेन कार्ड डालकर बहुत आसानी से अकाउंट खोल सकते है ।
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
कोटक बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप लोगों को कोटक बैंक का ऑफिसियल वेबसाईट मे जाना है । या फिर आप लोग कोटक का 811 app मे जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है ।
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस का कैसे चेक करें । कितना तारीखों को से हम कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । आप लोगों को अगर इस आर्टिकल के संबंध में और भी कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट करें हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।