
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि kotak bank 811 app kya hai ( कोटक बैंक 811 एप क्या है ? ) यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को वाकई में बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा कि कोटक बैंक 811 एप क्या है ? आप लोगों ने कोटक बैंक का विज्ञापन तो बहुत जगह देखा ही होगा जहां पर आप लोगों को दिखाया जाता है कि कैसे आप कोटक बैंक अपने मोबाइल से ही खोल सकते हैं ।
आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि मैं आप लोगों को कोटक बैंक 811 एप के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा साथ ही साथ में आप लोगों को यह भी बताऊंगा कि कैसे आप लोग अपने मोबाइल से कोटक बैंक 811 अकाउंट खोल सकते हैं ? और कोटक बैंक 811 एप कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में भी आप लोगों को इस आर्टिकल में जानकारी दूंगा तो बस आप लोग इस आर्टिकल को अंतर जरूर पढ़ें ।
आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका एक बैंक अकाउंट जिसमें वह अपना पैसा को सुरक्षित रख सकें जिसके लिए वह अच्छी बैंक की तलाश करता है उसी तरह जैसे बड़े-बड़े बैंक है तो कोटक बैंक भी उसी में शामिल है तो इसके लिए बस आप लोगों को यह समझना पड़ेगा कि कोटक बैंक 811 एप क्या है ? चलिए अब हम इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि kotak bank 811 app kya hai ( कोटक बैंक 811 एप क्या है ? )
kotak bank 811 app kya hai | कोटक बैंक 811 एप क्या है ?
कोटक बैंक 811 एप एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप लोग कोटक बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं । इस बैंक की सबसे अच्छी खासियत यही है कि आपको इस बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप अपने घर से ही कोटक बैंक में खाता खोल सकते हैं लेकिन हां इसके लिए आप लोगों के पास पैन कार्ड होना चाहिए तभी आप लोग घर बैठे ही अपने कोटक बैंक में खाता खोल पाएंगे ।
तो आप लोग समझ गए होंगे कि कोटक बैंक 811 एप एक एप्लीकेशन है जिसको कोटक बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कोटक बैंक में खाता खोल सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कोटक बैंक का पूरा नाम है कोटक महिंद्र बैंक जिसको अधिकांश लोग सिर्फ कोटक बैंक के नाम से ही जानते हैं । आप लोग चाहे तो इस इस ऐप का इस्तेमाल करके घर बैठे कोटक महिंद्र बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं ।
तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कोटक बैंक का इतिहास के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देता हूं ताकि आप लोगों को अगर कोटक बैंक में अकाउंट खोलना है तो आपको कोटक महिंद्र बैंक के बारे में जानकारी मिल जाए ताकि आप लोग अपने बैंक के बारे में जानकारी तो रख सकते हैं ।
कोटक महिंद्र बैंक की शुरुआत
कोटक कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी परंतु इस दौरान बैंक की लाइसेंस नहीं थी बल्कि कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस का काम करती थी । फिर बाद 2003 में कोटक महिंद्र बैंक के नाम से इस कंपनी की स्थापना हुई और यही वह समय था जब इनको लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मिला था तब से यह कंपनी बैंक का काम संभालती है । बाकी बैंकों की तरह भी कोटक बैंक अपने ग्राहकों को तमाम वह सुविधाएं देती है जो बाकी बैंक अपने ग्राहकों को देते हैं ।
अभी आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि अभी लगभग कोटक बैंक में 80 हजार से ज्यादा एंप्लॉय काम करते हैं जिसे आप लोग समझ सकते हैं कि कोटक महिंद्र बैंक कितनी बड़ी बैंक बन चुकी है । वैसे खुशी की बात यह है कि इस बैंक का जो मालिक है वह हमारे भारत देश का ही एक व्यक्ति है जिसको मैं अगले बिंदु पर इस टॉपिक को कवर कर लूंगा तो आप लोग निश्चित करें मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी दूंगा ।
कोटक बैंक का मालिक कौन है ?
कोटक बैंक का मालिक उदय सुरेश कोटक हैं इन्होंने ही कोटक बैंक की स्थापना की थी ये 15 मार्च 1959 को भारत में जन्म लिया था जानकारी के मुताबिक शुरुआत में बड़े फैमिली से ताल्लुक नहीं रखते थे बल्कि यह एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं परंतु इनमें वह जोश और काबिलियत ह जिसके बदौलत इन्होंने कोटक बैंक की स्थापना की । अभी जितने भी कोटक बैंक में काम होते हैं उदय जी ही संभालते हैं इसलिए अपने कंपनी में MD , CEO , Founder वह खुद है ।
आप लोगों को चल गया होगा कि कोटक बैंक का मालिक कौन है । तो चलिए मैं अब आप लोगों को बताता हूं कि कोटक 811 एप कैसे इस्तेमाल करें अगर हां आप लोग कोटक बैंक में अकाउंट पहले से खुलवा कर रखे हैं तो आप लोग अपने कोटक महिंद्र बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ? इसकी जानकारी ले सकते है ! चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि कोटक 811 एप का इस्तेमाल कैसे करें जिससे आप लोग अपने अकाउंट खोल सकते हैं ।
ये भी पढ़ सकते है ?
- Google tum kaun ho | गूगल तुम कौन हो ! Learn amazing fact About Goggle in 2022
- Coca Cola kaha ki company hai ? Coca cola किस देश की कंपनी है ? Learn Amazing fact about Coca-Cola in 2022
- Google kitna time ho raha hai | गूगल कितना टाइम हो रहा है | Amazing google live time in 2022 |
- Union Bank ka balance kaise check kare ( यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ? ) Easy way to check union bank balance in 2022
कोटक बैंक 811 एप कैसे इस्तेमाल करें ?
कोटक बैंक 811 एप इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को कोटक बैंक की तरफ से दिया गया वेबसाइट में जाकर इस ऐप को ओपन कर सकते हैं जहां पर आप लोगों को पूरा प्रोसेस दिया हुआ रहेगा कि आप कैसे आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं वैसे मैं आप लोगों की इस आर्टिकल में बताऊंगा कि कैसे आप लोग आगे की प्रोसेस कर सकते हैं ।
इस्तेमाल करने की प्रक्रिया –
- कोटक बैंक 811 एप इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को कोटक बैंक का ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है ।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप लोगों को Name , Mobile Number और Email डालने को कहा जाएगा यह डिटेल डालने के बाद आप Open Now पर क्लिक कर दें ।
- ओपन नाउ पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Otp आएगा जिसके बाद आपको ओटीपी डाल कर Next पर क्लिक करना है ।
- अगले प्रक्रिया में आपको आधार कार्ड का नंबर मांगेगा और आधार कार्ड का नंबर डालते हैं आपके मोबाइल पर फिर से ओटीपी आएगा जिसके बाद आपको ओटीपी डाल कर आगे की प्रक्रिया बढ़ा लेना है ।
- जैसे ही आप आधार कार्ड का डिटेल डालेंगे कोटक अपने आप आपके आधार पर रजिस्टर किया गया पता वहां दिखाई देगा इसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आपको आपका अपना पर्सनल डिटेल के बारे में बताना पड़ेगा जैसे नाम, पिताजी का नाम , आपका जन्म तिथि , क्या काम करते हैं , यह सारा डिटेल ऑफ डाल दे ।
- आप जैसे यह सारा डिटेल डाल देंगे उसके बाद आप लोगों को वीडियो केवाईसी और ब्रांच केवाईसी का विकल्प दिखाई देगा अगर आप वीडियो के द्वारा वेरीफाई करना चाहते हैं तो वीडियो पर क्लिक करें अन्यथा ब्रांच पर क्लिक कर दे ।
- वैसे अगर आप चाहे तो केवाईसी एजेंट को अपने घर तक भी बुला सकते हैं वह आपके घर आकर आपका केवाईसी करके चल जाएगा बस एटीएम कार्ड के लिए आप लोगों को अपने अकाउंट से 250 चार्ज लगेगा जिसके बाद आपको आपका ATM Card मिल जाएगा ।
- और जब तक आप को एटीएम नहीं मिलता है तब तक आप कोटक बैंक की तरफ से दिया गया आप अपना वर्चुअल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही साथ नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
- जब आपको कोटक बैंक की तरफ से एटीएम कार्ड मिल जाएगा तब आप अपने एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन से पैसा भी निकाल सकते हैं ।
- इस तरह से आप कोटक 811 एप के माध्यम से कोटक बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं ।
इस तरह से जब आप यह सारी प्रक्रिया को पूरी तरह तब आपका कोटक 811 बैंक अकाउंट खुल जाएगा इसके लिए आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने मोबाइल से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं । अगर आपको कोटक बैंक के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कोटक बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं वह आपकी सारी समस्याओं का समाधान करेगा ।
कोटक 811 ऐप डाउनलोड लिंक – Download
FAQ’s
कोटक महिंद्र बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं ?
कोटक महिंद्रा बैंक में आप 0 बैलेंस से लेकर लाखों-करोड़ों क्या रख सकते हैं ।
कोटक 811 बैंक में खाता कैसे खोलें ?
कोटक 811 बैंक में खाता खोलने के लिए आप कोटक बैंक ऑफिशल वेबसाइट भेजा है या फिर कोटक के द्वारा दिया गया कोटक 811 एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें ।
कोटक महिंद्र बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए ?
कोटक महिंद्र बैंक में सुन्य बैलेंस भी रहेगा तो कोई दिक्कत नहीं होगी ।
हम 1 दिन में कितना कैश जमा कर सकते हैं ?
आप 1 दिन में 50000 तक जमा कर सकते है इसके लिए आप लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी परंतु जब आप ज्यादा अमाउंट जमा करेंगे तब आप लोगों को पैन कार्ड देना अनिवार्य होगा ।
कोटक महिंद्र बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है ?
कोटक महिंद्र बैंक आपको सेविंग अकाउंट पर 2.50 से लेकर 6.10 प्रतिशत देता है जिसको हम फिक्स डिपाजिट के तौर पर रखते हैं परंतु इस पर भी निर्भर करता है कि आप कितने दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं ।
कोटक महिंद्र बैंक के फायदे ?
कोटक महिंद्र बैंक आपको अच्छा ब्याज देता है और साथ ही साथ यह आपको अच्छा सर्विस भी देता है जिससे आप अपना पैसा सुरक्षित बैंक पर रख सकते हैं यह सभी प्रकार की सुविधाएं देती है ।
Kotak Bank Detail
Official Website | www.kotak.com |
Customer Care Number | 1860 2660 811 |
Voice Assistant | Kia Support |
WhatsApp Supports | 8928913333 |
Kotak SME Banking | [email protected] |
Banking Complaints | 1860 266 2666 |
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि कोटक 811 एप क्या है ? (kotak bank 811 app kya hai ) आप लोगों को यह भी समझ में आ गया होगा कि कैसे आप लोग कोटक 811 एप का इस्तेमाल करें , कैसे आप इसमें अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं यह सब की जानकारी आप लोगों को मिल गए होंगे अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है ।
तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर आप अपना कोई राय देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से हम तो साझा कर सकते हैं बस मैं आप लोगों का अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद करता हूं ।
Tag – kotak bank 811 app kya hai ( कोटक बैंक 811 एप क्या है ? ) , कोटक 811 एप कैसे इस्तेमाल करें