KKR Ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है ? Amazing Article in 2023

KKR Ka Baap Kaun Hai

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में दो बार के आईपीएल चैंपियन केकेआर के बारे में बात करने वाले और जानेंगे कि KKR Ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है ? साथ ही साथ मैं आप लोगों को पूरे विस्तार के साथ बताऊंगा कि केकेआर का बाप कौन है ? और यकीन कीजिए आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़कर मजा आने वाला है क्योंकि मैं पूरे तथ्य के साथ बताऊंगा कि केकेआर का बाप कौन है ? और क्यों है ? तो इसके लिए आप लोगों को ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना पड़ेगा ।

केकेआर वाकई में बहुत बेहतरीन टीम है इस टीम में एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो यकीनन अपने अकेले के दम पर मैच जिताने का काबिलियत रखते हैं और यही वजह से केकेआर ने पूरे आईपीएल सीजन में अभी तक दो दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है तो चलिए यह दो दफा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम यानी कि केकेआर के बारे में जानेंगे और चर्चा करेंगे कि KKR Ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है ?

KKR Ka Baap Kaun Hai

केकेआर का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने 5 दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है जबकि सीएसके ने भी 4 दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है जिससे हम कह सकते हैं कि केकेआर का बाप और कोई नहीं बल्कि यह 2 टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स और आप लोगों को इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं होगी क्योंकि जहां सीएसके में धोनी जैसा बेहतरीन कप्तान मौजूद हो और मुंबई में रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हो वह हर किसी का बाप हो सकता है ।

तो आप लोगों को यह समझ में आ गया कि केकेआर का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है तो चलिए अब मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि यह दो दफा आईपीएल चैंपियन बनने वाली टीम केकेआर का मालिक कौन है ? ताकि इसके बारे में भी आप लोगों को जानकारी पता चल सके कि इस टीम का मालिक कौन है ।

KKR Full Formकोलकाता नाइट राइडर्स
KKR official websitekkr.in
KKR का मालिक शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता और रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट फिल्म कंपनी
IPL Winning TrophyTwo Trophy
KKR Ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है
KKR Ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है

KKR ओर CSK के द्वारा खेले गए फाइनल मुकाबला आप लोग ऊपर विडिओ में देख सकते है ओर जैसे की मैंने कहा है की केकेआर का बाप मुंबई ओर चेन्नई क्यों है आप लोगों को विडिओ देख कर भी पता चल जाएगा की मैंने ऐसा क्यों कहा की KKR का बाप MI और CSK है ।

KKR Ka Malik Kaun Hai ?

केकेआर का मालिक शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता और रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट फिल्म कंपनी है इन्होंने 2008 में केकेआर को 298 करोड रुपए में खरीदा था और आज यकीनन हम यह कह सकते हैं कि केकेआर की टीम ने अपने मालिक का दिल बखूबी से जीता है क्योंकि यह टीम बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देती है जिससे देखने वालों को भी काफी आनंद आता है तो जाहिर सी बात है कि केकेआर का मालिक तो खुशी होगा कि उन्होंने एक बहुत ही बेहतरीन टीम बनाया है ।

वैसे उम्मीद है केकेआर आने वाले समय में और भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करेंगे क्योंकि जिस तरह से KKR परफॉर्मेंस देती है उससे हमें यह लगता है कि वह जल्दी और ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी तो चलिए अब मैं आप लोगों को कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा बनाए गए कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड आप लोगों तक साझा कर देता हूं जिससे आप लोगों को समझ में आ जाएगा कि वाकई में केकेआर कितना बेहतरीन टीम है ।

लेकिन क्या आपको पता है ?

KKR Ka Record

दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम केकेआर के रिकॉर्ड के बारे में चर्चा कर लेते हैं केकेआर ने क्या बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम की है इनका रिकॉर्ड देखकर मुझे उम्मीद है आप लोगों को बहुत आश्चर्य होगा ओर आप लोग भी मान लेंगे की वाकई में KKR एक बहुत ही बेहतरीन टीम थी ओर अभी भी है ।

कोलकाता नाइट राइडर्स की कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड –

  • केकेआर के लिए सबसे बड़ा पार्टनरशिप 184 रन का गौतम गंभीर और क्रिस लिन के द्वारा बना है ।
  • केकेआर ने जो ट्रॉफी अपने नाम की है उसमें गौतम गंभीर का सबसे बड़ा हाथ है क्योंकि यह दोनों ट्रॉफी उनके नेतृत्व में ही हासिल किया है ।
  • kkr की तरफ से ब्रैंडन मैकुलम ने सर्वाधिक 158 रन एक मैच में बनाए हैं।
  • केकेआर का सर्वाधिक स्कोर 6 विकेट पर 245 रन का है ।
  • गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए सर्वाधिक रन 3345 रन बनाए हैं ।
  • केकेआर के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट सुनील नारायण ने लिए हैं जो 5 विकेट लेकर 19 रन दिए हैं ।
  • केकेआर ने 49 रन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को समेट दिया था ।
  • पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन 105 का केकेआर की तरफ से बना है ।

यह थे केकेआर की तरफ से कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड और उम्मीद है आगे भी इसी तरह का कुछ और ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बनाते रहेंगे और उम्मीद है बहुत ही जल्द केकेआर अगला आईपीएल ट्रॉफी में अपने नाम कर लेंगे लेकिन इससे पहले केकेआर को मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े टीमों से डटकर सामना करना पड़ेगा ताकि केकेआर अगली ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगी ।

केकेआर का बाप कौन है ?

केकेआर का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है जैसा की आप लोगों को पता है कि मुंबई ने 5 दफा IPL TROPHY अपने नाम की है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है जिससे हम कर सकते हैं कि केकेआर यानी कि कोलकाता नाइट राइडर्स का मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग से इसमें हमें 1% भी संदेह नहीं है और हम इस आंकड़ा को देखते हुए इसमें निसंकोच कर सकते हैं कि केकेआर का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग ही है ।

तो चलिए अब मैं आप लोगों को एक बार आईपीएल के पूरे इतिहास में कौन-कौन किस वर्ष ट्रॉफी जीता है उसकी जानकारी आप लोगों को दे देता हूं ताकि आप लोगों को पता चल सके कि किस वर्ष किस टीम में आईपीएल ट्रॉफी जीती है ।

कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल –

IPL विजेता 2008 से 2022 तक

विजेता टीम (Winner) विजेता वर्ष (Years)
गुजरात टाइटन्स2022
चेन्नई सुपर किंग्स2021
मुंबई इंडियंस2020
मुंबई इंडियंस2019
चेन्नई सुपर किंग्स2018
मुंबई इंडियंस2017
सनराइजर्स हैदराबाद2016
मुंबई इंडियंस2015
कोलकाता नाइट राइडर्स2014
मुंबई इंडियंस2013
कोलकाता नाइट राइडर्स2012
चेन्नई सुपर किंग्स2011
चेन्नई सुपर किंग्स2010
डेक्कन चार्जर्स2009
राजस्थान रॉयल्स2008
KKR Ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है

जैसा कि आप लोगों को दिख रहा होगा कि 2008 से लेकर 2022 तक के विजेता टीमों की सूची दी गई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों मैंने कहा कि केकेआर का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को कहा है अगर आप लोगों को इसमें संदेह है तो आप हमें बता सकते हैं या आप अपना राय हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो वह भी दे सकते हैं लेकिन जहां तक मुझे लगता है कि सचमुच में केकेआर का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग ही है ।

लोगों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल

KKR टीम का मालिक कौन हैं ?

KKR टीम का मालिक शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता और रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट फिल्म कंपनी है ।

सी एस के का बाप कौन है ?

सी एस के का बाप मुंबई इंडियनस है ।

आईपीएल में बाप का बाप कौन है ?

आईपीएल में बाप का बाप ट्रॉफी के हिसाब से मुंबई इंडियनस है लेकिन आलराउंडर में चेन्नई सुपर किंग्स है ।

केकेआर की कीमत कितनी है ?

केकेआर की कीमत $43.55 B है ।

केकेआर का बाप कौन है ?

केकेआर का बाप चेन्नई सुपर किंग्स ओर मुंबई इंडियनस है ।

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को पता चल गया होगा कि KKR Ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप अपना राय हम तक पहुंचाना सकते हैं कि आपके हिसाब से आईपीएल में केकेआर का बाप कौन है तो वह भी हमें बता सकते हैं आपका कमेंट हमें यह बताता है कि आप इस चीज में कितना दिलचस्प रखते हैं इसलिए अपना बहुमूल्य समय हमें जरूर दे सकते हैं धन्यवाद ।