IQOO Company Kaha Ki Hai (IQOO कहाँ की कंपनी है ? ) Amazing Facts in 2022

IQOO Company Kaha Ki Hai

IQOO Company Kaha Ki Hai (IQOO कहाँ की कंपनी है ? ) – दोस्तों अभी के समय में इतनी सारी स्मार्ट फोन आ गई है की हम बहुत उलझन में पढ़ जाते है ओर इसी उलझन मे एक ओर स्मार्ट फोन आ गई है ओर वो स्मार्ट फोन है iqoo तो आज हम इसी वजह से इस आर्टिकल में जानेंगे की IQOO Company Kaha Ki Hai (IQOO कहाँ की कंपनी है ? ) मुझे उम्मीद है की आप लोगों को इस आर्टिकल पढ़ कर सब कुछ समझ जाएंगे की ये IQOO कहाँ की कंपनी है ?

अभी के समझ में दुनिया भर में इतने तरह – तरह के स्मार्ट आ रहे है की हम इतने कन्फ़्युशन में पढ़ जाते है हम अपने लिए कोई स्मार्ट फोन खरीद नहीं पाते है क्योंकि हम ये सोचते है की हम जो स्मार्ट फोन ले रहें है वो किस देश की कंपनी है ? कैसा कंपनी है ? क्या वो चाइनीस कंपनी ? इस तरह के ना जाने कितने सवाल आते है तो इसी समय अभी iqoo भी एक चर्चित में चल रही है की ये IQOO कहाँ की कंपनी है ।

तो आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊँगा की IQOO Company Kaha Ki Hai (IQOO कहाँ की कंपनी है ? ) ओर यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़ कर आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा की IQOO कहाँ की कंपनी है ? तो बस आप लोगों को ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना है जिससे आप लोग पूरे विस्तार से समझ पाएंगे की ये कहाँ की कंपनी है !

IQOO Company Kaha Ki Hai (IQOO कहाँ की कंपनी है ? )

IQOO कंपनी चाइना की एक कंपनी है जिसका नेतृत्व BBK Electronic कंपनी करती है ओर इस प्रोडक्ट को 30 जनवरी 2019 को लॉन्च किया गया है इसलिए आप लोग कन्फ़्युशन ना हो की IQOO चाइना की कंपनी नहीं है । वैसे BBK Electronic कंपनी ने ये घोषित कर दिया है की IQOO वीवो का ही सबब्रांड है इसलिए ये चाइनीज कंपनी है । IQOO प्रोडक्ट अभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकी इसमे अच्छी फीचर आते है ।

चाइनीज की ये IQOO स्मार्ट फोन लोगों को अपना दीवाना बना रहा है ओर उसका वजह से है की ये ये प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते दामों में अच्छे फीचर्स दे रहा है ओर साथ में 5G भी सपोर्ट करता है इसलिए ये प्रोडक्ट लोगों को बहुत अच्छा लगने लगा है । वैसे जब बात हो रही है की अच्छे फीचर्स की तो IQOO एक Gaming स्मार्ट फोन है जिससे आज के युवाओं को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है ।

IQOO किस देश की कंपनी है ?

IQOO चीन देश की कंपनी है जहां इस कंपनी की शुरुआत 30 जनवरी 2019 को चाइना में हुई थी ओर ये कंपनी BBK Electronic की पेरन्ट कंपनी है । अभी ये स्मार्ट फोन को भारत में भी लॉन्च किया गया है जहां बहुत सारे लोगों ने इस स्मार्ट को खरीदा ओर इसका सबसे बड़ा वजह था इसका Gaming Processor क्योंकि अभी के युवाओं को अनलाइन गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है ।

वैसे आपके जानकारी के लिए बता दूँ की बहुत सारे ऐसे स्मार्ट फोन है जो चाइना का स्मार्ट फोन है ओर लोगों को बहुत ज्यादा पसंद भी आया है

जैसे –

  • Vivo
  • Oppo
  • Realme
  • One Plus
  • IQOO

ये जीतने भी स्मार्ट फोन अभी के बाजार में अपना दबदबा फैलाया हुआ ये सभी चाइनीज कंपनी के ही स्मार्ट फोन है । आप लोगों को तो पता ही होगा अभी के समय में सबसे ज्यादा मार्केट चाइनीज कंपनी ने ही घेरा हुआ है । खेर कुछ भी हो ये कंपनी के स्मार्ट अभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया है । तो चलिए अब हम ये जानते है की IQOO कंपनी का मालिक कौन है ? जिससे हमें IQOO कंपनी के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी मिल सके ।

IQOO Company Kaha Ki Hai

IQOO कंपनी का मालिक कौन है ?

IQOO कंपनी का मालिक डुआन योगपिंग (Duan Yongping) है इन्होंने ही IQOO कंपनी को आगे बड़ाने का काम किया है जिसमें इन्होंने 30 जनवरी 2019 को IQOO नामक एक Gaming स्मार्ट फोन लॉन्च किया जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया ओर जैसे की मैंने आप लोगों को बताया की ये एक गेमिंग फोन जो आज के युवाओं को बहुत ज्यादा पसंद आता है ।

आपको जानकार बहुत खुशी होगी की हमारे भारत देश के IQOO के CEO Nipun Marya बने है जो अभी ये भारत में IQOO के CEO के रूप में नियुक्त हुए है ओर इस कंपनी को आगे बढ़ावा दे रहें है । परंतु कहीं न कहीं हम इसमे पिछड़ रहें है क्योंकि इसमे हमारे भारत देश का मान घाट रहा है हम अपने देश में अपनी भारतीय कंपनी को बढ़ावा नहीं दे प रहें है ओर हम चाइनीज कंपनी को आगे बढ़ावा दे रहें है ।

FAQ’s

IQOO किस देश की कंपनी है ?

IQOO चीन देश की कंपनी है जहां इस कंपनी की शुरुआत 30 जनवरी 2019 को चाइना में हुई थी ।

IQOO फोन कहां बनाए जाते हैं ?

IQOO अभी भारत देश के बैंगलोर शहर में कार्यालय स्थापित में सबसे ज्यादा निर्माण किया जाता है ।

IQOO कैसा फोन है ?

IQOO सच में एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्ट फोन है क्योंकी ये एक गेमिंग फोन है जिसके वजह से इसमे बहुत अच्छा प्रोसेसर रहता है ।

क्या IQOO भारतीय कंपनी है ?

जी नहीं IQOO एक चाइनीज कंपनी है ।

क्या iqoo एक अच्छा ब्रांड है ?

जी बिल्कुल iqoo एक अच्छा ब्रांड है इसमे कोई सक नहीं है हाँ लेकिन ये फोन थोड़ी सी ज्यादा महंगी है ।

आईक्यू कोन सा ब्रांड है ?

BBK Electronic कंपनी ने ये घोषित कर दिया है की IQOO वीवो का ही सबब्रांड है इसलिए ये चाइनीज कंपनी है ।

अंतिम शब्द

दोस्तों आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा की IQOO Company Kaha Ki Hai (IQOO कहाँ की कंपनी है ? ) IQOO कंपनी का मालिक कौन है ?ओर भी बहुत सारी जानकारी आप लोगों को मिल गई होगी अगर आप लोगों के मन में इस आर्टिकल के संबंध में कुछ प्रस्न पूछना है तो आप लोग हमे नीचे कमेन्ट करके पूछ पूछ सकते है हम आपके प्रस्नो का जावाब जरूर देंगे । ओर हाँ अगर आप लोग इस कंपनी के बारे में अपना राय देना चाहते है तो जरूर हम तक साझा कर सकते है अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद ।