आईपीएल कौन करवाता है | IPL Kon Karwata Hai | Best Article in 2023

IPL Kon Karwata Hai

IPL Kon Karwata Hai – दोस्तों आईपीएल देखना तो हर किसी को पसंद है और पसंद करें भी तो क्यों नहीं क्योंकि आईपीएल को भारत में एक त्यौहार की भांति देखा जाता है बहुत सारे लोग तो बेसब्री से इंतजार करते हैं की आईपीएल कब होगी लेकिन क्या आप लोगों को पता है आईपीएल कौन करवाता है ? अगर आप लोगों को नहीं पता है की आईपीएल कौन करवाता है | IPL Kon Karwata Hai तो आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि आखिर IPL कौन करवाता है ।

अभी तो आईपीएल में बहुत सारे नियम बदल चुके हैं पहले सिर्फ 8 टीमें खेला करती थी परंतु अभी वर्तमान में 10 टीमें खेलती है खैर यह तो अलग बात हो गया आज तो हम इस आर्टिकल में यह जाने वाले हैं कि आईपीएल कौन करवाता तो चले इसके लिए हम लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं ताकि अच्छे से समझ पाए कि आखिर आईपीएल कौन करवाता है | IPL Kon Karwata Hai और अभी आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम कौन सा है उसके बारे में भी आप लोगों को इसी आर्टिकल बताएंगे ।

आईपीएल कौन करवाता है | IPL Kon Karwata Hai

आईपीएल BCCI करवाता है इसी के नियंत्रण में हर वर्ष आईपीएल भारत में होती है और बड़े ही धूमधाम से आईपीएल का स्वागत भी किया जाता है और यह आईपीएल का शुरुआत का श्रेय भारत के बीसीसीआई के सदस्य ललित मोदी को जाता है क्योंकि इन्होंने ही 2007 में आईपीएल की घोषणा की थी और कहा था कि यह आईपीएल प्रति वर्ष अप्रैल और मई में खेला जाएगा और यह गेम शुरुआत से ही लोगों का पसंदीदा बंद चुका था ।

यही वजह से आज आईपीएल भारत में बहुत जोर शोर से मनाया जाता है और आप लोगों को तो पता ही होगा आईपीएल में दूसरे देशों के खिलाड़ी भी खेलते हैं जिस वजह से आईपीएल को पूरे देश के लोग पसंद करते हैं और जिस वजह से बीसीसीआई को भी काफी मुनाफा होता है । पांच दफा आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और 4 दफा आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग आईपीएल में सबसे ज्यादा याद किए जाते हैं और यही दोनों टीम को सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं ।

तो आप लोग समझ गए कि आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के द्वारा संचालित करते हैं और इसी को शॉर्टकट में BCCI कहते हैं तो सरल शब्दों में समझ गए क्या आईपीएल बीसीसीआई करवाता है । तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि कौन-कौन सी टीम ने अभी तक कितने ट्रॉफी जीती है ।

आईपीएल में कौन-कौन सी टीम ने ट्रॉफी जीती है ?

अभी तक आईपीएल में पांच ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने जीती है और चार ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती है साथ ही साथ दो ट्रॉफी कोलकाता ने जीती है और एक एक ट्रॉफी गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल , राजस्थान रॉयल, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने जीती है । लेकिन अभी तक आरसीबी ने एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है बाकी सभी पुराने टीमों ने एक-एक ट्रॉफी अपने नाम की है उम्मीद है शायद जल्दी ही RCB भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी ।

आईपीएल का मालिक कौन है ?

आईपीएल का मालिक बीसीसीआई है इन्हीं के नेतृत्व में आईपीएल खेला जाता है अगर बीसीसीआई नहीं चाहेंगे कि आईपीएल हो तो आईपीएल कभी भारत में नहीं हो सकता है तो हम सरल शब्दों में यही समझ सकते हैं कि आईपीएल का बाप बीसीसीआई है और इन्हीं के देखरेख में सारे नियम बदलते हैं और लागू होते हैं तो कमाई का सारा पैसा भी इन्हीं को जाता है और यह अपने हिसाब से मैच का ऑर्गेनाइज करते हैं बीसीसीआई के पास इतना पावर है कि अगर वह किसी खिलाड़ी को खेलने पर रोक लगा दे तो वह नहीं खेल सकता है ।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसी के अंडर में आईपीएल ,टी20 ,वनडे ,टेस्ट इस तरह के जितने भी क्रिकेट मैच होते हैं वह बीसीसीआई ही ऑर्गेनाइज करते हैं कोई भी खिलाड़ी बिना बीसीसीआई के अनुमति से नहीं खेल सकता है तो आप लोग समझ गए होंगे कि आईपीएल का मालिक और कोई नहीं बल्कि बीसीसीआई ही है । लेकिन क्या आप लोगों को पता है RCB का बाप टीम कौन है ? ओर मुंबई का बाप कौन है ?

आईपीएल कौन करवाता है | IPL Kon Karwata Hai

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आईपीएल कौन करवाता है | IPL Kon Karwata Hai अगर आप लोगों के मन में इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे अगर आप लोगों हमें अपना राय देना चाहते हैं तो वह भी दे सकता है और मुझे उम्मीद है कि मैं आप लोगों को का प्रश्न आईपीएल कौन करवाता है इसका जवाब अच्छा से दे पाय होंगे धन्यवाद ।