IPL ka baap kaun hai | आईपीएल का बाप कौन है ? क्या आपको पता है ? Amazing Fact about 2023

ipl ka baap kaun hai

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है ) इस पर चर्चा करने वाले हैं । दरअसल बहुत सारे लोग अक्सर पूछते रहते हैं कि आईपीएल का बाप कौन है तो मैंने सोचा कि क्यों ना इस विषय पर भी चर्चा किया जाए और आप तक पहुंचाया जाए कि आईपीएल का बाप कौन है ताकि आप लोग भी समझ जाए और आप लोगों के मन में जो प्रश्न आ रहा है की आईपीएल का बाप कौन है इसकी भी जानकारी आप लोगों को मिल जाएगी ।

इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को जो भी जानकारी बताऊंगा वह बिल्कुल सटीक जानकारी दूंगा क्योंकि आईपीएल का बाप कौन है ? यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है बनता है यही वजह है हम यूं ही किसी टीम को आईपीएल का बाप नहीं कह सकते हैं ! तो इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को आईपीएल का बाप कौन है इसकी जानकारी भी दूंगा और वह क्यों आईपीएल का बाप है वह भी साथी साथ बताऊंगा तो आप लोग निश्चिंत रहें और इस आर्टिकल को आनंद लेते लेते पढ़ें ।

आईपीएल भारत में एक त्यौहार की दृष्टि आरंभ होती है क्योंकि आईपीएल का हर कोई बहुत ही बेसब्री से इंतजार करता है और वह चाहता है कि जल्द से जल्द आईपीएल हो और वह खेल का आनंद ले । आप लोगों ने देखा ही होगा जब आईपीएल चलता है तो बहुत सारे लोग अपने महत्वपूर्ण कार्यों को भी छोड़ देते हैं और आईपीएल देखने में मगन हो जाते हैं यहां तक की बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में भी आईपीएल के समय बड़े स्क्रीन पर लगा देते हैं जिससे उनके ग्राहक भी आईपीएल देखते रहते हैं ।

तो यही वजह है कि मैंने आईपीएल को त्यौहार की दृष्टि से माना है तो चलिए अब हम जानते हैं कि ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है ) और साथ ही साथ इस आर्टिकल में आप लोगों को बताऊंगा कि आईपीएल का बाप टीम कौन है ? आईपीएल का बाप प्लेयर कौन है ? इस तरह के बहुत सारे प्रश्नों पर चर्चा करने वाले हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े । अब हम शुरू करते हैं और जानते हैं कि आईपीएल का बाप कौन है (ipl ka baap kaun hai)

Table of Contents

IPL ka baap kaun hai | आईपीएल का बाप कौन है ?

IPL का बाप चेन्नई सुपर किंग्स है इसमें संदेह की कोई बात नहीं है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक कुल पांच ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है जो MI के अलावा बाकी दूसरे टीमों ने इतने ट्रॉफी नहीं हासिल की है जिसके वजह से हम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का बाप बोल सकते हैं । तो अगर हम ट्रॉफी को मद्दे नजर रखते हुए आईपीएल का बाप को देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स ही आईपीएल का बाप है क्योंकि बाकी दूसरे टीमों ने अभी तक इतने ट्रॉफी हासिल ही नहीं की है ।

लेकिन क्या सिर्फ हम ट्रॉफी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का बाप बोल सकते हैं तो जवाब में कहा जा सकता है कि जी हां बिल्कुल हम चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी के वजह से आईपीएल का बाप बोल सकते हैं । लेकिन मैंने आप लोगों को शुरुआत में ही बताया था कि मैं आप लोगों को सटीक जानकारी दूंगा दरअसल हम आईपीएल का बाप का दर्जा देने जा रहे हैं तो हमें ओवरऑल परफॉर्मेंस को देखना अति आवश्यक है इस वजह से हम पूरी सटीक जानकारी आप लोगों को देंगे ।

अगर हम ऑलराउंडर परफॉर्मेंस को देखते हुए आईपीएल का बाप कहे तो भी हम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का बाप बोल सकते हैं दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक कुल 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और सबसे ज्यादा आईपीएल में क्वालीफाई करने वाले टीम है इस वजह से हम चेन्नई सुपर किंग्स को ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के हिसाब से आईपीएल का बाप बोल सकते हैं और यकीनन शत प्रतिशत सही हो गया इसमें संदेह की कोई आवश्यकता नहीं है ।

ipl ka baap kaun hai (आईपीएल का बाप कौन है)

IPL ka baap csk hai ? क्या आईपीएल के बाप सीएसके है ?

आप अगर आल राउंडर परफॉरमेंस देखेंगे तो हम बिल्कुल ये बोल सकते है की आईपीएल का बाप CSK है इसमें कोई संदेह की बात नहीं है क्योंकि सीएसके ने अभी तक कुल 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और सबसे ज्यादा क्वालीफायर मैच खेलने वाले टीम भी बन चुकी है जिस वजह से हम आईपीएल का बाप सीएसके को बोल सकते हैं । सचमुच में अगर हम ऑलराउंडर परफॉर्मेंस को देखते हुए यह आकलन करें कि सबसे अच्छा ऑल राउंडर परफॉर्मेंस वाली टीम कौन है तो हम निसंदेह यह बोल सकते हैं कि सीएसके सबसे अच्छा परफॉर्मेंस की है ।

तो ओवरऑल अगर हम ऑलराउंडर की बात करें तो आईपीएल का बाप सीएसके है । सीएसके को ऑल राउंडर बनाने का सबसे बड़ा हाथ महेंद्र सिंह धोनी का है इन्हीं के नेतृत्व में सीएसके ने पाँच ट्रॉफी अपने नाम की है जो अभी प्रथम स्थान पर है ट्रॉफी की गिनती में पांच ट्रॉफी मुंबई इंडियंस के पास और पाँच ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स के पास । सीएसके को ऑलराउंडर मानते हुए हम इसको आईपीएल का बाप बोल सकते हैं तो अगर बात किया जाए आईपीएल का बाप कौन है (ipl ka baap kaun hai) ? तो जवाब होगा आईपीएल का बाप सीएसके है ।

क्या आपको ये पता है ?

Csk ka baap kaun hai ?

सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी है ‌ क्योंकि धोनी के नेतृत्व में ही सीएसके ने पाँच ट्रॉफ़ी अपने नाम की है और चेन्नई को आईपीएल का बाप का दर्जा भी हासिल करवाया है । इस वजह से हम सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी को बोल सकते हैं आप लोगों ने देखा ही होगा सीएसके मे में 2022 में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी और उस दौरान जडेजा को कप्तानी सौंपा गया था परंतु इस जिम्मेवारी को संभाल नहीं पाया और अंत में फिर महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान की जिम्मेवारी पुनः संभाली ।

तो साफ शब्दों में हम यह समझ गए कि सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी है । हो सकता है आने वाले समय में महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की कप्तानी छोड़ दें परंतु सीएसके का बाप धोनी ही रहेगा क्योंकि वह आने वाले समय में भी उसी टीम पर फौज के तौर पर काम करेगा ऐसा यकीन प्रतीत होता है । तो हम समझ गए कि सीएसके का बाप धोनी है और आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स है।

f3ea06d8 2b1c 412a a636 9299aa7766ac
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

क्या आपका ऐक्सिस बैंक में अकाउंट है ?

IPL ka baap Csk ( आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग )

ऑल राउंडर परफॉर्मेंस के हिसाब से आईपीएल का बाप सीएसके हैं क्योंकि सीएसके ने अभी तक लगभग हर बार क्वालीफाई किया है और 5 बार उपविजेता भी रहा है और पाँच बार विजेता रह चुका है जिस वजह से आईपीएल का बाप सीएसके है और कहीं ना कहीं यह सत्य भी है क्योंकि हम सिर्फ ट्रॉफी के वजह से किसी एक टीम को पूर्ण रूप से आईपीएल का बाप नहीं बोल सकते हैं बल्कि जो सचमुच में आईपीएल का बाप का दर्जा दिया जा सकता है तो वह है सीएसके ।

तो हम समझ सकते हैं कि आईपीएल का बाप सीएसके हैं । जैसे कि मैंने आप लोगों को पहले ही बताया था कि मैं आप लोगों को जिस भी टीम को आईपीएल का बाप का दर्जा दूंगा उसका वजह भी बताऊंगा कि क्यों आईपीएल का बाप का दर्जा दिया है आप लोग समझ गए होंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स को क्यों आईपीएल का बाप का दर्जा दिया गया है वैसे सीएसके ने अभी तक 5 ट्रॉफी 2010 , 2011 , 2018 , 2021 ओर 2023 में लिया है इस तरह से सीएसके आईपीएल का बाप बोला जा सकता है ।

क्या कभी आप लोग गूगल से पूछें है ?

IPL ka baap mumbai ( आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस )

सबसे ज्यादा ट्रॉफी जितने की वजह से हम CSK को आईपीएल का बाप बोला जाता है । लेकिन मुंबई इंडियंस ने भी अभी तक 5 बार विजेता है इस वजह से भी हम मुंबई इंडियंस को आईपीएल के बाप का जाता है । इन्होंने 2013 , 2015 , 2017 , 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है । तो सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने की वजह से आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस है और इसको बाप का दर्जा दिया जा सकता है वैसे आईपीएल तो ट्रॉफी के वजह से ही खेला जाता है ।

लेकिन सही मायने में आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स ही है ओर इस टीम में सभी प्लेयर का हाथ है वैसे मुंबई भी को बाप का दर्जा दिया जा सकता है क्योंकि मुंबई इंडियंस में जो प्लेयर है वह इतना अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं कि आईपीएल से इंटरनेशनल टीम में शामिल हो जाते हैं जो कि यह सबसे बड़ी एक टीम की खासियत है इस वजह से भी मुंबई को आईपीएल का बाप कहा जा सकता है । तो हम समझ गए कि आईपीएल का बाप कौन है तो चलिए अब हम जानते हैं कि चेन्नई और मुंबई के आपस में सबसे ज्यादा मैच कौन जीता है ।

c893bd3b 9caa 4a69 bac9 e951e328e987
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

Mi vs Csk head to head ( चेन्नई और मुंबई का आमने-सामने )

अगर हम चेन्नई और मुंबई का आमना सामना देखें तो मुंबई का चेन्नई पर पल्ला भारी है क्योंकि मुंबई में चलने को ज्यादा बार हराया है यहां तक कि मुंबई ने चेन्नई को फाइनल में भी तीन बार हराया इससे पता चलता है कि चेन्नई मुंबई के सामने कमजोर पड़ जाता है और मुंबई चेन्नई पर भारी पड़ जाता है अगर हम बात करें मुंबई और चेन्नई के बीच कितना मैच खेला गया कौन सबसे में जीता है तो चलिए मैं उसका आप लोगों को एक टेबल के माध्यम से बताता हूं जिससे हम भविष्य में अपडेट करते रहे ।

चेन्नई सुपर किंग्स मैचमुंबई इंडियंस
38
17 win21
21 lost17
NR
218Highest Score 219
79Lowest Score 136
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमने सामने में मुंबई इंडियन ने ज्यादा मैच जीते हैं अगर इन दोनों में तुलना किया जाए तो सबसे ज्यादा मैच जितने का दावेदार मुंबई इंडियंस का है तो इससे यह साबित होता है कि चेन्नई सुपर किंग्स का बाप मुंबई इंडियंस है । और यहां हम पूरे ग्रुप के तौर पर बात कर रहे हैं कि मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स का बाप है यहां साफ साफ दिख रहा है कि मुंबई में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और सीएसके को तीन दफा फाइनल में हराया भी है ।

वैसे आप लोगों को पता है कौन सा टीम कब मैच जीती है किस वर्ष जीती है अगर आप लोगों को नहीं पता है तो उसकी भी सूची आप लोगों को दे देता हूं और जिससे आपको पता चल सके कि किस वर्ष किस टीम ने आईपीएल का खिताब जीता है और एक दफा आईपीएल बाप का दर्जा हासिल किया ।

IPL Winner List ( आईपीएल के विजेता )

मैं आप लोगों के आईपीएल विजेता के बारे में बता देता हूं किक इस दफा किस टीम में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम क्या है और किस वर्ष जीता है वह बता देता हूं । आप लोगों को जब से अपील की शुरुआत हुई है उस साल से किस किस टीम में आईपीएल का बाप का दर्जा हासिल किया है यानी कि किस किस टीम में आईपीएल खिताब जीता है उसकी सूची से आप लोगों को वाकिफ कराता हूं ।

विजेता टीम ( Team )विजेता वर्ष ( Year )
चेन्नई सुपर किंग्स2023
चेन्नई सुपर किंग्स2021
मुंबई इंडियंस2020
मुंबई इंडियंस2019
चेन्नई सुपर किंग्स2018
मुंबई इंडियंस2017
सनराइजर्स हैदराबाद2016
मुंबई इंडियंस2015
कोलकाता नाइट राइडर्स2014
मुंबई इंडियंस2013
कोलकाता नाइट राइडर्स2012
चेन्नई सुपर किंग्स2011
चेन्नई सुपर किंग्स2010
डेक्कन चार्जर्स2009
राजस्थान रॉयल्स2008
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

यहां पर आप लोगों को सूची में साफ-साफ दिख रहा होगा कि किस किस वर्ष किस टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीत है । आने वाले समय में भी अगर कोई नई टीम जीती है तो उसकी अपडेट इस सूची में होती रहेगी । यहां पर जितने भी टीम दिख रहे हैं जो इस सूची में है वह आईपीएल का बाप कहा जा सकता है एक जीत के तौर पर पर असली जीत तो मुंबई इंडियंस ने बाजी मार लिया है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने 5 दफा आईपीएल ट्रॉफी जीती है ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 बार जीती है तो आईपीएल का बाप मुंबई इंडियन ओर चेन्नई सुपर किंग्स ये दोनों ही है यह पता चल गया ।‌‌‌‌‌

जब बात हो ही रही आईपीएल की तो हम आईपीएल के उन धुरंधरों को कैसे भूल सकते हैं जो अकेले दम पर आईपीएल का बाप का टैग अपने नाम कर लिया है चाहे वह बैट्समैन हो या बॉलर हो या फिर फील्डर हो या फिर ऑलराउंडर हो इनके बारे में चर्चा करना अति आवश्यक है तो चलिए हम उन धुरंधरों को जानते हैं जो अकेले दम पर आईपीएल का बाप कहलाया है ‌।

IPL ka baap batsman ( आईपीएल का बाप बैट्समैन)

IPL का बाप बैट्समैन विराट कोहली है क्योंकि इन्होंने अब तक आईपीएल में 6624 रन बना चुके हैं जो बाकी सभी प्लेयर से उस कारण सबसे ज्यादा है तो हम आईपीएल का बाप विराट कोहली को मानते हैं और यकीनन यह सच है कि विराट कोहली आईपीएल का बाप बैट्समैन है । जब बात हो रही है कि आईपीएल का सबसे अच्छा बैट्समैन की तो विराट कोहली ने सबसे अच्छी बैटिंग की है इस वजह से हम विराट कोहली को आईपीएल का बाप (बैट्समैन में) प्लेयर मानते हैं ‌।

वैसे मैं आप लोगों को आईपीएल के 10 स्थानों पर विराजमान बल्लेबाजों की सूची देता हूं और इस सूची में कुछ बदलाव होती रहेगी तो हम भी इसमें क्रमबद्ध करके बदलाव करते रहेंगे तो मैं आप लोगों को आईपीए कि बाप की सूची अंकित कर देता हूं । जिससे आप लोग समझ सकते हैं कि जो चीज पर है वह अभी आईपीएल का बाप का दर्जा के काबिल है और उन्हीं को बाप का दर्जा दिया जाएगा ।

बैट्समैन (Baap Player)रन ( Run )
विराट कोहली6624
शिखर धवन6244
डेविड वॉर्नर5881
रोहित शर्मा5879
सुरेश रैना5528
एबी डी विलियर्स5162
महेंद्र सिंह धोनी4978
क्रिस गेल4965
रोबिन उथप्पा4952
दिनेश कार्तिक4376
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

यहां सूची में कुल 10 धुरंधर बैट्समैन के नाम है जो सिर्फ पर है वह आईपीएल का बाप है यानी कि विराट कोहली आईपीएल का बाप है। अगर आने वाले समय में बल्लेबाजों में उतार चढ़ाव होते रहेंगे तो इस लिस्ट पर भी परिवर्तन होते रहेंगे तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है मैं आप लोगों को अपडेट करते रहूंगा अगर इसमें से किसी भी प्रकार की बदलाव आ जाते हैं तो इस सूची में भी बदलाव आ जाएंगे इसलिए चिंता ना करें मैं आप लोगों को बिल्कुल सही और सटीक उत्तर दूंगा । तो इस सूची से आप लोग समझ गए होंगे कि विराट कोहली आईपीएल का बाप है ।

IPL ka baap bowler (आईपीएल का बाप बॉलर )

आप लोगों ने ऐसे बहुत सारे बॉलर को देखा होगा जो अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की विकेट उड़ा देता है लेकिन ऐसे बहुत सारे गेंदबाज है हमें कैसे पता चलेगा कि बॉलर में आईपीएल का बाप कौन है ? आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को पूरे आंकड़ों के साथ बताऊंगा कि गेंदबाजों में आईपीएल का बाप कौन है तो चले इसके लिए हमें देखना पड़ेगा कि सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया है तभी तो हम विकेट के हिसाब से बता पाएंगे कि बॉलर में आईपीएल का बाप कौन है ?

गेंदबाज ( bowler)विकेट ( Wicket)
ड्वेन ब्रावो 183
लसिथ मलिंगा170
यूज़वेंद्र चहल166
अमित मिश्रा166
पीयूष चावला157
रविचंद्र अश्विन157
भुनेश्वर कुमार154
सुनील नारायण152
हरभजन सिंह150
जसप्रीत बुमराह145
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

आईपीएल का सबसे बेहतरीन गेंदबाज ड्वेन ब्रावो है क्योंकि इन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा 183 विकेट लिया है इस वजह से हम ड्वेन ब्रावो को आईपीएल का बाप बोल सकते हैं (गेंदबाजों में ) तो साफ तौर पर पता चल गया क्या आईपीएल का बाप ड्वेन ब्रावो है जोकि चेन्नई सुपर किंग्स का बॉलर है । तो यहां हमें सब पता चल गया कि आईपीएल का बाप बोला में ड्वेन ब्रावो है । अगर इसमें कुछ आगे बदलाव होते हैं तो इस सूची में भी बदलाव देखने को मिलेंगे ।

Ipl ka baap player

आईपीएल का बाप प्लेयर कोई ओर नहीं बल्कि विराट कोहली है क्योंकि अभी तक विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए है यही वजह है की हम आईपीएल का बाप प्लेयर विराट कोहली को मानते है । विराट कोहली का टीम भले ही अब तक कोई ट्रोपी अपने नाम नहीं कीये है परंतु विराट कोहली ने अपना प्रदशन बहुत ही अच्छा से कीये है ओर लगातार अच्छे अच्छे रन बनाते रहें है जिसे वजह से हम विराट कोहली को आईपीएल कअ बाप प्लेयर बोल सकते है ।

Ipl ka baap team

IPL का बाप टीम मुंबई इंडियन ही है क्योंकि अभी तक मुंबई ने पाँच ट्रॉफी अपने नाम की है ओर शीर्ष स्थान बनाया है जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है जो की 4 ट्रॉफी अपने नाम कीये है परंतु यहाँ हम आईपीएल का बाप टीम का बात कर रहें तो सीधे शब्दों में हम कह सकते है की आईपीएल का बाप टीम मुंबई इंडियनस है जिन्होंने पाँच ट्रॉफी प्राप्त करके आईपीएल का बाप टीम का दर्जा हासिल किया है ।

किस टीम ने कितने ट्रॉफी जीते हैं ?

तो चलिए अब हम देख लेते हैं कि चेन्नई और मुंबई के अलावा और कौन कौन से ऐसी टीम है जो आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है तो चलिए अब हम देखते हैं कि किस टीम में कितने ट्रॉफी अपने नाम की है ‌। तो इसके लिए मैं आप लोगों को सूची के साथ बताता हूं कि किस किस टीम ने कितने ट्रॉफी जीते हैं ताकि अगर भविष्य में दूसरा टीम जीता है तो इसमें हम पुनः अपडेट कर सकें ‌।

IPL Winner team with trophy 🏆

TeamTrophy 🏆
मुंबई इंडियंस 5
चेन्नई सुपर किंग्स5
कोलकाता नाइट राइडर्स2
राजस्थान रॉयल्स1
सनराइजर्स हैदराबाद1
डेक्कन चार्जर्स1
गुजरात लायंस1
लखनऊ सुपरजाइंट्स0
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु0
दिल्ली कैपिटल्स0
पंजाब किंग्स0
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

यहां सूची में आईपीएल के वह सभी टीम दिख रहे हैं जो आईपीएल खेल चुके हैं और ट्रॉफी जीत चुके हैं अगर आने वाले समय में कोई भी टीम मैच जीतेगी तो इस सूची में अपडेट हो जाएंगे इसके लिए आप लोगों को चिंता करने के लिए आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसमें मैं अपडेट कर दूंगा अगर आप लोगों को आने वाले समय में टीम विजेता देखना होगा तो आप इस साइट पर विजिट करते रहें ।

IPL का बाप कप्तान

तो चलिए अब मैं आप लोगों को IPL का बाप कप्तान के बारे में बताता हूँ की कौन- कौन ipl का बाप कप्तान किस टीम में अपनी एक कप्तान के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है क्योंकि आप लोगों को तो पता ही होगा किसी भी टीम में एक कप्तान का किरदार कितना महत्वपूर्ण होता है तो यही वजह है की मैं आप लोगों को आईपीएल का बाप कप्तान कौन कौन है इसके बारे में जान लेते है ।

IPL का बाप कप्तान

IPL का बाप कप्तान Team
Rohit SharmaMumbai Indians
Mahendra Singh Dhoni Chennai Super Kings
Shreyas Iyer Kolkata Knight Riders
Hardik PandyaGujrat Titans
KL Rahul Lucknow Super Giants
Sanju SamsonRajasthan Royals
Rishabh PantDelhi Capitals
Faf Du Plessis Royal Challengers Bangalore
Mayank Agrawal Panjab Kings
Kane Williamson Sunrisers Hyderabad
ipl ka baap kaun hai ( आईपीएल का बाप कौन है )

ये सभी IPL के बाप कप्तान है जो अपने टीम को हमेशा आगे बढ़ाने का कोसिस करते रहते है ओर यही वजह है की टीम के मेम्बर ने इन लोगों को टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान बनाया है । वैसे अभी तक रोहित शर्मा IPL का बाप कप्तान है क्योंकि यही वो कप्तान है जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी अपने टीम को जिताए है उसके बाद दूसरा स्थान में धोनी है जिन्होंने चार बार IPL की ट्रॉफी अपने टीम को दिलाए है ।

IPL Ka Baap Kolkata Knight Riders

वैसे Kolkata Knight Riders भी एक बहुत बेहतरीन टीम है क्योंकि अभी तक इन्होंने 2 ट्रॉफी अपने नाम की है ओर इस टीम में हर प्लेयर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है भले ही इस टीम ने अभी तक 2 ट्रॉफी ही अपने नाम कर पाई है लेकिन इस टीम की इतनी काबिलियत है की किसी भी टीम से अच्छा फाइट कर सकती है । KKR टीम की ओनर शाहरुख खान अपने टीम को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते है जिसके वजह से कहीं न कहीं इस टीम में एक उत्साह ओर जोश भरा हुआ दिखता है ।

आप लोगों ने देखा ही होगा इस टीम में ऐसे -ऐसे प्लेयर है जो अपने अकेले के दम पर मैच जीता सकता है जैसे की अगर मैं बात करू Andre Russell की तो इन्होंने अपने अकेले के दम पर पूरा मैच जिताया है जो की अपने आप में एक बहुत बड़ा पहचान बनता है वैसे ही इस टीम में ओर भी बहुत सारे ऐसे दिग्गज प्लेयर है जो ऐसे अकेले मैच जीताने का दम रखते है जैसे की Sunil Narine , Shubham Gill , Nitish Rana , Andre Russell ऐसे ओर भी प्लेयर है जो ऐसे हेरात्नाम कारनामे कर सकता है ।

तो मैं अगर बात करू की IPL का बाप Kolkata Knight Riders की तो वो सब टीमों का बाप है केवल CSK ओर MI को छोड़ कर तो हमे ये पता चल गया की CSK ओर MI को छोड़ कर KKR सब टीमों का बाप है । सचमुच में KKR अपना टीम को जिताने का बहुत ज्यादा कोशिश करते है भले ही कुछ चूक हो जाने से वो IPL के फाइनल तक नहीं पहुँच पाते है पर कोसिस बहुत जोर सोर से होती है इस टीम के स्पिनर भी बहुत बेहतरीन परफॉरमेंस करते रहते है ।

RCB ka baap kaun hai ( आरसीबी का बाप कौन है ? )

आरसीबी का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है इसमें संदेह की कोई बात नहीं है दरअसल आरसीबी ने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है और मुंबई इंडियंस ने पांच ट्रॉफी और चेन्नई सुपर किंग्स ने चार ट्रॉफी जीते हैं हम जिससे हमें साफ तौर पर पता चल गया कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग आरसीबी का बाप है । आप लोगों को तो पता ही होगा आरसीबी में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज है नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली है ।

लेकिन किस्मत शायद कुछ और कहती है जिस वजह से आप से भी अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है जिससे हमें पता चलता है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग आरसीबी का बाप है । तो आप लोगों को पता चल गया होगा कि आईपीएल में कौन किसका बाप है ।

ipl ka baap kaun hai (आईपीएल का बाप कौन है)

मुंबई इडियन का बाप कौन है ?

मुंबई इंडियन का बाप मुंबई ही है क्योंकि मुंबई नें अभी तक 5 ट्रॉफी अपने नाम की है जो की बाकी सब टीमों से सबसे ज्यादा ट्रॉफी अपने नाम की है मुंबई के बाद चेन्नई ही एक मात्र एक ऐसा टीम है जो अभी तक 5 ट्रॉफी लेकर ट्रॉफी के साथ प्रथम स्थान पर कब्जा कर लिया है । लेकिन मुंबई ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीते है इस वजह से मुंबई का बाप मुंबई इंडियन ही है । लेकिन अगर हम बात करें की आल ओवर परफॉरमेंस की तो मुंबई का बाप CSK है ।

CSK को मुंबई का बाप इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि CSK ने 5 ट्रॉफी के साथ- साथ लगभग हर बार क्वालफाइ किया है ओर सबसे ज्यादा फाइनल पहुंची है इस वजह से भी हम कह सकते है की MI का बाप CSK है लेकिन अगर हम सिर्फ ट्रॉफी की बात करें तो मुंबई का बाप मुंबई ही है ओर इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा है ।

क्रिकेट का बाप कौन है ?

क्रिकेट का बाप मास्टर ब्लास्टर्स सचिन तेंडुलकर है इसमे कोई सक की बात नहीं है क्योंकी पूरे क्रिकेट जगत में सचिन तेंडुलकर ही एक मात्र ऐसे क्रिकेटेर है जिन्होंने 100 सतक पूरे कीये है ओर इस दौरान इन्होंने 34357 रन बनाए है जो की पूरे इंटरनेशनल में ये सबसे ज्यादा रन है जिसके वजह से हम कह सकते है की क्रिकेट का बाप सचिन तेंडुलकर है । वेसे सचमुच में सचिन तेंडुलकर एक बहुत ही बेहतरीन क्रिकेटेर है ओर इसी वजह से इसको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है ।

FAQ’s

आईपीएल का बाप कौन है ?

आईपीएल का बाप मुंबई इंडियन है ।

आईपीएल का बाप बैट्समैन कौन है ?

आईपीएल का बाप बैट्समैन विराट कोहली है ।

सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी किस टीम ने जीती है ?

सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी पांच दफा मुंबई इंडियंस ने जीती है ।

सीएसके का बाप कौन है ?

सीएसके का बाप मुंबई इंडियंस है ।

आईपीएल में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली टीम कौन सी है ?

आईपीएल में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है क्योंकि इन्होंने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है और पांच बार उपविजेता भी रह चुकी है।‌

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है ?

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो है जो की CSK का प्लेयर है ।

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे हैं ?

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने मारे हैं ।

आईपीएल का भगवान और राजा कौन है ?

आईपीएल का भगवान ओर राजा विराट कोहली है ।

आखिरी शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि आईपीएल का बाप कौन है ( ipl ka baap kaun hai ) साथ ही साथ आप लोगों को यह भी समझ में आ गया होगा कि कौन किसका आईपीएल में बाप है और किस वजह से है यह भी आप लोगों को पता चल गया होगा अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे । आप लोग भी कमेंट करके हमें अपना पसंदीदा टीम बता सकते हैं । अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ‌।

Tag – ipl ka baap kaun hai , आईपीएल का बाप कौन है , Csk ka baap kaun hai , ipl ka baap player , ipl ka baap team