
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें ? इसके बारे में आप लोगों को पूरे विस्तार से जानकारी देंगे और यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा कि ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें । अभी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने में बहुत सारी समस्या आती है परंतु हम यह नहीं समझ पाते हैं कि कैसे हम अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें ?
तो आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें इसकी जानकारी तो दूंगा ही साथ ही साथ में आप लोगों को ग्रामीण बैंक से जुड़ी बहुत सारी जानकारी देने वाला हूं क्योंकि इसमें आप लोगों को ग्रामीण बैंक के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी भी मिल जाएगी और मुझे भी तसल्ली मिल जाएगी कि मैंने आप लोगों को ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने में सफलतापूर्वक अपनी जानकारी आप लोगों तक साझा कर पाया ।
आप लोगों से से निवेदन है कि आप लोग इस आर्टिकल को आंतक पढ़ें क्योंकि इससे आप अच्छे से समझ जाएंगे कि कैसे आप अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं और आप लोग ग्रामीण बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी मिस नहीं कर पाएंगे क्योंकि मैं आप लोगों को संपूर्ण जानकारी देने वाला अब हम नहीं करते हैं और मुख्य बिंदु पर आते हैं और जानते हैं कि अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें ।
ग्रामीण बैंक
ग्रामीण बैंक की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 को भारत में हुई थी जिस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता पर कार्यरत थी । ग्रामीण बैंक स्थापित करने के पीछे देश के ग्रामीण लोगों की सुविधाओं के लिए इस बैंक को खोला गया था जिसके माध्यम से देश में मौजूद छोटे किसान , मजदूर , गांव की महिलाओं को बैंक की तरफ से भरपूर लाभ मिले और यही वजह था कि ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई ।
ग्रामीण बैंक धीरे धीरे इतना महत्वपूर्ण सिद्ध हुई की भारत में सभी राज्यों में ग्रामीण बैंक की शुरुआत हो गई जिससे भारत में मौजूद हर छोटे किसान मजदूर महिलाएं यानी नीचे तबके के लोगों को बैंक की तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकें इसी वजह से भारत के सभी राज्यों में ग्रामीण बैंक की स्थापना हुए तो चलिए मैं आप लोगों को यह भी बता देता हूं कि भारत में ग्रामीण बैंक की शुरुआत कब किस राज्य में हुई ।
आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक – 1 जून 2006
अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक – 1983
आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक – 31 मार्च 2006
असम ग्रामीण विकास बैंक – 1976
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक – 21 फ़रवरी 2007
बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक – 2005
बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक – 1 जनवरी 2013
कर्नाटक ग्रामीण बैंक – 1982
कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक – 12 सितंबर 2005
केरल ग्रामीण बैंक – 8 जुलाई 2013
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक – 8 अक्टूबर 2012
Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें
मध्यांचल ग्रामीण बैंक – 1 नंबर 2012
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक – 25 मार्च 2008
मणिपुर ग्रामीण बैंक – 28 मई 1981
पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक – 26 फरवरी 2007
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक – 30 नवंबर 2007
पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक – 26 मार्च 2008
Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें
पंजाब ग्रामीण बैंक – 1975
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक – 2019
चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक – 2006
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक – 1 नंबर 2000
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक – 1 जनवरी 2019
इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक – 16 जुलाई 1979
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक – 23 दिसंबर 1976
जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक – 30 जून 2009
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक – 12 जून 2006
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक – 1 अप्रैल 2014
सप्तगिरी ग्रामीण बैंक – 1 जुलाई 2006
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक – 2013
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक – 1978
Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें
तमिलनाडु ग्राम बैंक – 1 अप्रैल 2019
तेलंगाना ग्रामीण बैंक – 2 अक्टूबर 1975
त्रिपुरा ग्रामीण बैंक – 21 दिसंबर 1976
उत्कल ग्रामीण बैंक – 1 नवंबर 2012
उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक – 7 मार्च 1977
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक – 1976
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक – 1 नवंबर 2012
विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक – 28 फरवरी 2013
Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें
तो चलिए अब हमने जान लिया कि ग्रामीण बैंक की शुरुआत कब और कैसे हुई तो चलिए अब हम जानते हैं कि जिसके लिए हम लोग इस आर्टिकल को पढ़ने आया और वह यह है कि Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें ?
Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें ?
ग्रामीण बैंक का बैलेंस पता करने के लिए आप लोगों के पास ग्रामीण बैंक से रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास रहना चाहिए तभी आप लोग अपने फोन से ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । अगर आपके पास ग्रामीण बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर मौजूद है तो आगे मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग अपने फोन से ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । जैसा कि मैंने ऊपर आप लोगों को बताया कि ग्रामीण बैंक हर राज्य में अलग-अलग बैलेंस चेक करने का तरीका है ।
तो सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि आप लोग USSD CODE के माध्यम से कैसे अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं आप लोगों को सिर्फ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कोड डायल करना है जिसके माध्यम से आप लोग बहुत ही आसानी से अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर पाएंगे । आप लोगों को नीचे हर राज्य का अलग-अलग USSD CODE दिख रहा होगा जिसमें आप डायल करके अपना ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Punjab National Bank | *99*42# |
HDFC Bank | *99*43# |
ICICI Bank | *99*44# |
AXIX Bank | *99*45# |
Canara Bank | *99*46# |
Bank Of India | *99*47# |
Bank Of Baroda | *99*48# |
IDBI Bank | *99*49# |
Union Bank Of India | *99*50# |
Central Bank Of India | *99*51# |
India Overseas Bank | *99*52# |
Oriental Bank Of Commerce | *99*53# |
Allahabad Bank | *99*54# |
Syndicate Bank | *99*55# |
UCO Bank | *99*56# |
Corporation Bank | *99*57# |
Indian Bank | *99*58# |
Andhara Bank | *99*59# |
State Bank Of Hyderabad | *99*60# |
Bank Of Maharashtra | *99*61# |
State Bank Of Patiala | *99*66# |
United Bank OF India | *99*63# |
Vijaya Bank | *99*64# |
Dena Bank | *99*65# |
Yes Bank | *99*66# |
State Bank Of Travancore | *99*67# |
Kotak Mahindra Bank | *99*68# |
Induslnd Bank | *99*69# |
State Bank Of Bikaner And Jaipur | *99*70# |
Punjab And Sind Bank | *99*71# |
Federal Bank | *99*72# |
State Bank Of Mysore | *99*73# |
South Indian Bank | *99*74# |
Karur Vysya Bank | *99*75# |
Karnataka Bank | *99*76# |
Tamilnad Mercantile Bank | *99*77# |
DCB Bank | *99*78# |
Ratnakar Bank | *99*79# |
Nainital Bank | *99*80# |
Janata Sahakari Bank | *99*81# |
Mehsana Urban Co-Operative Bank | *99*82# |
NKGSB Bank | *99*83# |
Saraswat Bank | *99*84# |
Apna Sahakari Bank | *99*85# |
Bhartiya Mahila Bank | *99*86# |
Abhyudaya Co-Operative Bank | *99*87# |
Punjab & Maharashtra Co-Operative Bank | *99*88# |
Hasti Co-Operative Bank | *99*89# |
Gujrat State Co-Operative Bank | *99*90# |
Kalupur Commercial Co-Operative Bank | *99*91# |
मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को USSD CODE के माध्यम से ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करते हैं इसकी जानकारी आप लोगों को मिल गए होंगे तो चलिए अब मैं आप लोगों को इसके अतिरिक्त किन-किन माध्यमों से आप ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं उसकी जानकारी आप लोगों को आगे देता हूं ।
ATM के माध्यम से ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
एटीएम के माध्यम से ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों के पास ग्रामीण बैंक के तरफ से उपलब्ध कराया हुआ एटीएम कार्ड आपके पास होना चाहिए तभी आप लोग एटीएम के माध्यम से अपनी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को एक-एक प्रोसेस करके बताता हूं कि कैसे आप ATM CARD के द्वारा अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
- ग्रामीण बैंक का ATM CARD लेकर आप किसी भी अपने नजदीकी एटीएम मशीन के पास जाए ।
- एटीएम मशीन के पास जाकर आपस में ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड उस मशीन में डालें और उसके बाद बैंकिंग का विकल्प पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद आप लोगों के सामने 2 संख्या का नंबर इंटर करने को कहा जाएगा आप किसी भी दो नंबर को दाब दे ।
- जैसे आप बैंकिंग का विकल्प पर क्लिक करेंगे आप लोगों को एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछा जाएगा जिसमें आप लोगों को अपने एटीएम कार्ड का चार अंको का पिन नंबर उस पर दर्ज कर देना ।
- पिन नंबर डालते हैं आपके सामने Bank Balance Check का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप लोगों को उस पर क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन में आपका ग्रामीण बैंक का बैलेंस दिखाई देगा और उसके बाद आप कैंसिल का बटन दब कर अपने एटीएम कार्ड को उस एटीएम मशीन से बाहर निकाल ले ।
- इस तरह से आप सफलतापूर्वक एटीएम मशीन से अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
अब आप लोग समझ गए होंगे कि कैसे आप Atm के माध्यम से अपनी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं तो चली अपने आप लोगों को बताता हूं कि आप अपने फोन से ऑनलाइन की माध्यम से कैसे ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
Online के माध्यम से ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
ऑनलाइन के माध्यम से ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप लोग UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप लोग बहुत ही आसानी से अपने फोन के माध्यम से ऑनलाइन ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसमें आप लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी आप लोग बहुत ही आसानी से आपके ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर पाएंगे ।
UPI का विकल्प कौन कौन सा ऐप देता है ?
1.Phone Pe
2. Google pay
3. Paytm
4. Bharat pay
5. WhatsApp Pay
यहां मैंने आप लोगों को UPI का विकल्प साझा कर दिया है आप इनमें से किसी भी एक के माध्यम से चाहे तो आप लोग बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं बस जैसे कि मैंने आप लोगों को कहा था कि इसके लिए आप लोगों के पास ग्रामीण बैंक से रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए तभी आप लोग चेक कर पाएंगे अन्यथा आप अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस नहीं चेक कर सकते हैं ।
FAQ’s
ग्रामीण बैंक में बैलेंस चेक करने का नंबर कौन सा है ?
ग्रामीण बैंक बैंक बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप लोग 090512 15904 पर मिस कॉल देकर बहुत आसानी से अपनी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ?
अगर आप लोग ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को अपना ग्रामीण बैंक का ब्रांच में जाकर KYC करवा सकते हैं जिसमें आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर जुड़वा सकते हैं इसके लिए आप अपने होम ब्रांच में जाकर जरूर संपर्क करें ।
ग्रामीण बैंक क्यों खोला गया है ?
देश के छोटे तबके के लोगों के लिए जैसे किसान मजदूर महिलाएं यह सभी सरकार की तरफ से सब चीज की सुविधा से परिपूर्ण हो सके इसलिए इन लोगों के लिए अलग से ग्रामीण बैंक खोला गया है जिसमें उन लोगों को बैंक की सारी सुविधाएं मिलती है ।
राजस्थान ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर ?
राजस्थान ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप लोग 8750 187504 पर मिस कॉल देकर राजस्थान ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Gramin Bank Ka Balance Kaise Pata Kare ? ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें ? और साथ ही साथ आप लोगों को यह भी समझ में आ गया होगा कि ग्रामीण बैंक को क्यों खोला गया ? तो मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो जरूर पूछें ।
आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके हैं सवालों का उत्तर जरूर देंगे और हां अगर आप लोग अपना भी कुछ राय हम तक साझा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं हम आपके विचारों पर निश्चित गौर करेंगे ओर अंत में आप लोगों को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद ।