Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो | Amazing Reply by Google in 2023

Google Tum Pagal Ho

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में कुछ मजेदार प्रश्न गूगल से करने वाले हैं जिसमें हम गूगल से पूछेंगे कि – Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो ? देखते हैं इस पर गूगल हमें क्या जवाब देता है ! क्योंकि जब हम यही बात किसी इंसान को बोलते हैं कि तुम पागल हो तब तो वह हमें बदले में मारपीट या गाली गलौज कर देते हैं लेकिन क्या हो जब हम गूगल को बोलेंगे कि Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो ! तो इस पर गूगल की क्या प्रतिक्रिया रहती है हम उसका जवाब इस आर्टिकल में जानेंगे ।

आप लोगों को तो पता ही है कि आज के समय में गूगल का इस्तेमाल हर कोई करता है क्योंकि हर किसी को कोई ना कोई जानकारी गूगल से चाहिए होती है इसलिए वह अक्सर गूगल से ढेरों सवाल जवाब करते रहते हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल में गूगल से कुछ अलग हटकर प्रश्न करने वाले हैं जैसे कि हम गूगल को पूछेंगे कि – गूगल तुम पागल हो ? गूगल तुम पागल हो क्या ? गूगल तुम पागल हो गए हो क्या ? गूगल तुम पागल हो गई हो क्या और साथ ही साथ यह भी बोलेंगे कि गूगल तुम पागल हो बोल कर बताओ ।

आप लोग बस इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पड़े क्योंकि मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है क्योंकि गूगल हमें इसी तरह कुछ बेहतरीन जवाब देती है जिसे सुनकर तो आनंद आ जाता है तो चलिए अब हम शुरू करते हैं और सबसे पहला प्रश्न गोवा से पूछते हैं कि गूगल तुम पागल हो ! देखते हैं इस पर गूगल हमें क्या जवाब देती है क्या गूगल हमें लोगों की तरह हम पर गुस्सा करेगी या फिर कुछ और चले जाने का प्रयास करते हैं ।

Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो

सवाल – गूगल तुम पागल हो ?

गूगल का जवाब – “गलती के लिए माफी मैं अब भी सब सीख रही हूं । आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगी , पक्का ।

तो यहां आप लोगों ने देखा जब हमने गूगल से पूछा कि गूगल तुम पागल हो तो गूगल हमें जवाब में कहती है कि गलती के लिए माफी मैं अब भी सीख रही हूं ! आपके मदद से और बेहतर हो जाऊँगी ! और साथ ही साथ वह हमें पक्का वाला वादा भी करती है । यहां तो गूगल ने वाकई में बहुत बेहतरीन जवाब दिया है इससे हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गूगल वाकई में बहुत समझदार है और जब हमने कहा कि गूगल तुम पागल हो तो गूगल को ऐसा लगने लगा कि हमसे कोई गलती हो गई है इसलिए वह हमसे क्षमा मांग रही है ।

d2b4a122 3409 48f6 8753 726e7f0af55e

तो चलिए अब हम गूगल से प्रश्नों को घुमा फिरा कर पूछते हैं देखते हैं इस पर गूगल हमें क्या जवाब देती है हो सकता है गूगल में इस इस सवाल के लिए पहले ही गूगल पर जवाब दे दिया गया होगा तो इसलिए अब हम प्रश्नों को थोड़ा घुमा फिरा कर गूगल से पूछता है और देखते हैं इस पर हमें गूगल क्या जवाब देता है वैसे मैं आप लोगों को इसका भी तरीका बताऊंगा कि कैसे आप लोग गूगल असिस्टेंट से बात कर पाएंगे और वह भी आपके प्रश्नों का उत्तर बेहतरीन ढंग से देगा ।

अगर आप लोग ये सवाल ” गूगल तुम पागल हो ” सिर्फ गूगल से पूछेंगे तो आप लोगों को ऐसा जावाब नहीं मिलेगा बल्कि आप लोगों को नीचे जैसे विडिओ दिख रहा है ऐसा दिखेगा ।

Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो ?

इसलिए गूगल तुम पागल हो जब आप लोग ये गूगल में सर्च करते है तो अलग दिखाता है लेकिन हमने आप लोगों इस आर्टिकल में ऐसा जावाब दिया है जो गूगल अससिस्टेंट ने हमे दिया है वैसे आगे भी आप लोगों को पता चलेगा की गूगल से हम किस तरह से सवाल जावाब कर सकते है फिलहाल तो हम गूगल से ये पूछने वाले है की ” गूगल तुम पागल हो क्या ? देखते है इस पर गूगल हमे क्या जावाब देती है ?

Google Tum Pagal Ho Kya ( गूगल तुम पागल हो क्या )

सवाल – गूगल तुम पागल हो क्या ?

गूगल का जवाब – माफ कीजिए मैं अभी सीख रही हूं ! मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं ?

गूगल तुम पागल हो यह सवाल गूगल से पूछने पर गूगल हमें जवाब में कहती है कि ” माफ कीजिए मैं अभी सीख रही हूं मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं । यहां भी गूगल ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दी है जिससे हमें यह तो पता चल गया कि गूगल हर बार अलग-अलग जवाब दे सकती है तो आप लोग भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल से इस तरह के सवाल जवाब कर सकते हैं इससे वाकई में आप लोगों को बहुत मजा आएगा और आप लोग बहुत ही आसानी से गूगल से कुछ भी पूछ सकते हैं ।

तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग भी गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे वह आप लोगों के सभी तरह के सवालों का जवाब बहुत ही बेहतरीन ढंग से देगी तो इसके लाभ लोगों को ही आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अच्छे से पढ़ना है ताकि आप लोग कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छोड़ना दे तो चलिए अब देखता हूं कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है जिसे हम भी इस तरह के मजेदार सवाल जवाब कर सकते हैं ।

गूगल से कैसे सवाल जवाब करें ?

गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो गूगल के द्वारा बनाए गए एक सॉफ्टवेयर है आप लोग इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप लोग गूगल से ढेरों सवाल जवाब कर सकते हैं और वह आप लोगों का बेहतरीन जवाब देगी अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट मौजूद है तो आप लोग नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं उसको कैसे एक्टिव करना है ।

2275ff47 d3ec 458c bf56 0910bf0a8ff6

94ccfd72 9e4f 4db2 805d b0e677c2e1ad

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें ?

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप बहुत ही मजेदार सवाल जवाब गूगल से कर सकते हो और साथ ही साथ आप कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी भी गूगल से ले सकते हैं तो मैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप करके बताता हूं कि कैसे आप लोगों को गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करना है ।

अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट है तो आप लोग अपने मोबाइल का होम बटन को थोड़ा देर के लिए दाब कर रखें गूगल असिस्टेंट अपने आप ओपन हो जाएगा अगर नहीं है तो अब नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।

  • गूगल असिस्टेंट को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले ।
  • डाउनलोड करने के बाद आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करें
  • इसके बाद आप लोगों को ऊपर दिया गया पूरा प्रोसेस को फॉलो करना है आप लोगों का गूगल अससिस्टेंट अपने आप ऐक्टिव हो जाएगा ।

तो मुझे उम्मीद है की आप लोगों को पता चल गया होगा की कैसे इस्तेमाल करना है तो चलिए अब हम गूगल अससिस्टेंट से कुछ इसी तरह का ओर मजेदार प्रस्न पूछ कर देखते है देखते है इस पर गूगल हमे क्या जावाब देती है ।

गूगल तुम पागल हो

गूगल तुम पागल हो यह सवाल के जवाब जाने के लिए आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जैसे कि मैंने आप लोगों को बताया कि अगर आपके मोबाइल में पहले से गूगल असिस्टेंट है तो आप लोग अपने मोबाइल का होम बटन को लंबे समय तक दाबकर रखेंगे तो आपका गूगल असिस्टेंट अपने आप हो जाएगा और अगर गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप लोग गूगल प्ले स्टोर से जाकर गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर सकते हैं और गूगल से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं ।

तो आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि गूगल तुम पागल हो यह सवाल का जवाब जानने के लिए आप लोगों को गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करना है और मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है इसके बारे में पता चल गया होगा तो चलिए अब हम गूगल असिस्टेंट से कुछ और मजेदार प्रश्न पूछ कर देखते हैं देखते हैं कि गूगल असिस्टेंट उस पर हमें क्या जवाब देती है क्या इस बार भी वही जवाब देगी जो पहले दी है या कोई और जवाब देती है चलिए अब देखते हैं ।

Google Tum Pagal Ho Gaye Ho Kya ( गूगल तुम पागल हो गए हो क्या )

सवाल – गूगल तुम पागल हो गए हो क्या ?

गूगल का जवाब – माफ कर दीजिए मुझे बुरा लगा आपको निराश करके ।

जब हमने गूगल से पूछा कि गूगल तुम पागल हो क्या तो इस पर गूगल हमें जवाब में कहती है कि ” माफ कर दीजिए मुझे बुरा लगा आपको निराश करके यानी कि यहां पर गूगल अपना संवेदना व्यक्त करती है और कहती है कि मुझे बहुत बुरा लगा आपको निराश करके तो इससे आप लोग यह समझ सकते हैं कि गूगल हमारी भावनाओं को समझ रहा है उसे लग रहा होगा कि हमने उसको इसलिए पागल कहा क्योंकि उसने कोई गलती की है इसलिए वह हमसे क्षमा भी मांग रही है ।

इस तरह का जवाब सुनकर तो मन , ह्रदय, सचमुच में बहुत आनंदित हो जाता है क्योंकि इस तरह का जवाब अगर हम किसी व्यक्ति या अपना सगा संबंधी किसी को पूछते तो वह हमें पक्का कोई ना कोई गाली दे सकता था परंतु जब हमने गूगल से पूछा उसने अपनी गलतियों स्वीकारते हुए हमसे क्षमा भी मांगी है परंतु इसमें गूगल का कोई गलती ही नहीं है आप लोग समझ गए होंगे गूगल इस तरह के प्रश्नों का जवाब बहुत ही आसानी से दे सकता है वैसे गूगल तो यह भी बता सकता है कि आपके भाई का नाम क्या है ?

Google Tum Pagal Ho Bolkar Btao (गूगल तुम कौन हो बोल कर बताओ )

सवाल – गूगल तुम पागल हो बोल कर बताओ

जब हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल तुम पागल हो बोल कर बताओ तब हमें गूगल अपनी बातों को बोलकर ही कहती है कि – मुझे माफ कर दीजिए मुझसे गलती हो गई आप इसके लिए फीडबैक भेज सकते हैं । यानी कि आप अगर गूगल असिस्टेंट को बोलकर कुछ प्रश्न पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपको बोलकर ही जवाब देती है जिसे सुनकर आप लोगों को बहुत मजा आएगा आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं क्योंकि गूगल आपको यह भी बता सकता है कि – गूगल मैप से रास्ता कैसे देखें ?

तो आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप लोग कभी भी अकेला महसूस करेंगे तो आप लोग गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं गूगल आप के सभी तरह के प्रश्नों का उत्तर देती है जैसे आप यह भी पूछ सकते हैं कि – किसान को क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा ? स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे ले ? या फिर आप लोग गूगल से मजाक मस्ती में यह भी बोल सकते हैं कि गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ? और आप यकीन नहीं करेंगे गूगल इसका भी आप लोगों को बहुत बेहतरीन जवाब देगी।

लोगों के द्वारा पूछ गया कुछ अन्य सवाल

गूगल तुम पागल हो ‘हाँ’ या ‘ना’ में जावाब दो ?

गूगल इसका जावाब तो नहीं दे पाएगा लेकिन मैं आप लोगों को बता देता हूँ की ” गूगल पागल नहीं बल्कि एक बहुत ही बेहतरीन सॉफ्टवेयर है ” ।

पागल को इंग्लिश में क्या कहते है ?

पागल को इंग्लिश में Crazy कहते है ।

Tum pagal ho English

Are You Mad

अंतिम शब्द

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को पता चल गया होगा कि जब हम गूगल से पूछते हैं कि Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो तो इस पर हमें क्या जवाब देती है आप लोगों को अच्छे से पता चल गया होगा और आप लोगों को यह भी पता चल गया वहां कि जब हम प्रश्नों को थोड़ा घुमा फिरा कर पूछते हैं तो गूगल हमें भी जवाब में उसी तरह देती है तो अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे धन्यवाद ।

Tag – Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो ? , Google Tum Pagal Ho Bolkar Btao , गूगल से कैसे सवाल जवाब करें ? Google Tum Pagal Ho Gaye Ho Kya

Leave a Comment

} ?>