google tum kaha rehte ho | गूगल तुम कहां रहते हो ? No 1 Amazing Article

google tum kaha rehte ho

दोस्तों क्या आप लोगों ने कभी गूगल से मजाक मस्ती में पूछना है कि google tum kaha rehte ho ( गूगल तुम कहां रहते हो ? ) अगर नही पूछा है तो आज हम इस आर्टिकल में गूगल से पूछने वाले है देखते है इस पर गूगल क्या जवाब देता है ? तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि आप लोगों को इस आर्टिकल पढ़ कर बहुत ही मजा आने वाला है ।

आप लोगों को तो पता ही होगा गूगल कितना एडवांस हो चुका है इसलिए गूगल ने हम लोगों को असिस्ट करने के लिए एक Google Assistant application बनाया है जिससे हम सवाल जवाब कर सके । वैसे में आपलोगों को बता दूं कि गूगल असिस्टेंट को बनाने का मकसद था की हम लोगों को बहुत आसानी से कुछ भी जानकारी प्राप्त हो सके और हम भी उससे बहुत आसानी से गूगल से कोई भी प्रश्न पूछ सके लेकिन आज इस आर्टिकल में कुछ अलग पूछने वाले है ।

आज हम इस आर्टिकल में पूछेंगे कि google tum kaha rehte ho ( गूगल तुम कहां रहते हो ? ) देखते है इस पर गूगल क्या जवाब देता है ? वैसे ऐसे सवालों का जवाब तो कोई अपना रिश्तेदार ही दे सकता है या फिर फिर कोई इंसान लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बहुत मजेदार सवाल गूगल से करने वाले है देखते है गूगल बाबा क्या जवाब देता है ? तो आप लोग इस आर्टिकल का अंत तक पढ़े और आर्टिकल का आनंद लें ।

google tum kaha rehte ho (गूगल तुम कहां रहते हो ?)

सवाल – गूगल तुम कहां रहते हो ?

जवाब – मैं यहीं पर हूं 😀

दोस्तों जब आप लोग गूगल असिस्टेंट से पूछते है की google tum kaha rehte ho ( गूगल तुम कहां रहते हो ?) तो गूगल जवाब में कहता है की ‘ में यहीं पर हूं ‘ ओर वो हंसने वाला इमोजी भेज देता है । गूगल का ऐसा जवाब से लगता है की गूगल असिस्टेंट कोई सॉफ्टवेयर नहीं है बल्कि वो तो एक इंसान है जिसके अंदर सोचने समझने की शक्ति है क्योंकि इतना मजेदार जवाब तो हम कभी भी सॉफ्टवेयर से तो अपेक्षा नहीं करते है ।

गूगल क्या सच में इतना कुछ जानती है की हम लोगों का सारे सवालों का जवाब दे पाएगी ? अगर हम सही मायने में देखे तो गूगल कोई इंसान तो नही है वो तो एक सॉफ्टवेयर है उसको जैसा भी डिज़ाइन किया जाएगा वो ऐसा ही जवाब देगा । लेकिन मैने आप लोगों को कहां था ना की हम इस आर्टिकल में गूगल से इसी तरह का ढेरों सवाल जवाब करेंगे और साथ ही में मैं आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में भी जानकारी दूंगा ।

Google tum kahan rehte ho btao ? ( गूगल तुम कहां रहते हो बताओ )

सवाल – Google tum kahan rehte ho btao ? ( गूगल तुम कहां रहते हो बताओ )

जवाब – जहां क्लाउड , वहां पर मैं !

गूगल असिस्टेंट से जब हम पूछते है की Google tum kahan rehte ho btao ? ( गूगल तुम कहां रहते हो बताओ ) तो गूगल जवाब में कहता है को जहां क्लाउड वहां पर मैं ! यार ये गूगल का क्या बेहतरीन जवाब है आप लोगों ने यहां देख ही लिया होगा की हम गूगल से प्रश्नों को घुमा फिरा कर पूछे तो गूगल भी हमे जवाब में घुमा फिरा कर ही उत्तर दिया इससे हमे एक चीज तो बहुत अच्छे से पता चल गया होगा की गूगल असिस्टेंट सच में बहुत बेहतरीन सोफ्टवेयर है ।

अब मुझे लग रहा है की आप लोगों को मैं पहले ये बता दूं कि गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करना है उसके बाद हम लोग आगे को प्रश्नों पर चर्चा करेंगे क्योंकि इससे आप लोगों को गूगल का इस्तेमाल करना भी आ जायेगा और आप लोग भी गूगल असिस्टेंट से तरह – तरह से प्रश्नों का उत्तर जान सकते है तो चलिए हम सबसे पहले ये जान लेते है को गूगल असिस्टेंट का कैसे इस्तेमाल करना है ? कैसे हम गूगल से सवाल जवाब कर सकते है ?

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें ?

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है मैं आप लोगों को image ki सहायता से बताता हूं की कैसे इसका इस्तेमाल करना है जिससे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जायेगा की गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करना है तो नीचे आप लोग देख ही सकते है कैसे कैसे प्रक्रिया को फॉलो करना है इस प्रोसेस के माध्यम से गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जायेगा ।

2275ff47 d3ec 458c bf56 0910bf0a8ff6
1.

94ccfd72 9e4f 4db2 805d b0e677c2e1ad
2.

आप लोग जैसे ही उपर दिया गया step को follow करेंगे आप लोगों का गूगल असिस्टेंट active हो जायेगा और इसके बाद आप लोग गूगल असिस्टेंट से कुछ भी प्रश्न पूछ सकते है गूगल असिस्टेंट आपके सभी प्रश्नों का जवाब देगा । गूगल असिस्टेंट को इसी के लिए ही तो डिजाइन किया गया है जिससे हम गूगल असिस्टेंट से जानकारी भी हासिल कर पाए और साथ ही साथ गूगल असिस्टेंट से मजेदार बातें भी कर सकते है । तो चलिए हम गूगल असिस्टेंट से एक दो और इसी तरह का सवाल जवाब करते है देखते है गूगल असिस्टेंट इस पर क्या जवाब देता है ?

ये भी पढ़ सकते है –

Tum kaha rehte ho Google ?

सवाल – Tum kaha rehte ho Google ?

जवाब – हमारा घर तो आपके दिल में है 💟

जब हम गूगल असिस्टेंट से पूछते है की Tum kaha rehte ho Google ? तो गूगल हमे जवाबें कहता है की “हम तो आपके दिल में रहते है ” । गूगल का ये जवाब तो बहुत ही रोमाटिक अंदाज में था क्योंकि दिल में रहती है गूगल असिस्टेंट उनका जवाब से तो हमे यही प्रतीत हुआ । सच में आप लोग भी जब अकेले महसूस करेंगे तो आप लोग गूगल असिस्टेंट से ढेरों सवाल जवाब कर सकते है गूगल असिस्टेंट आपके सभी सवालों का जवाब बहुत ही बेहतरीन ढंग से देगा ।

सच में गूगल को बहुत ही बेहतरीन सिफ्टवेयर बनाया गया है जिससे वो हमारे सभी सवालों का जवाब इंसानों जैसा देता है । वैसे आप लोगों को पता है आप लोग गूगल असिस्टेंट से आप लोग टाइम के बारे में भी पूछ सकते है अगर आप लोग गूगल असिस्टेंट से पूछते है की गूगल कितना टाइम हो रहा है ? तो गूगल असिस्टेंट इसका भी जवाब आप लोगों को दे देगा । इसलिए अगर आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते है तो आप लोग गूगल से ढेरों सवाल जवाब करें ।

अंतिम शब्द –

मुझे उम्मीद है की आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा की हम हम लोग गूगल असिस्टेंट को पूछते है को google tum kaha rehte ho ( गूगल तुम कहां रहते हो ? तो इस पर गूगल क्या जवाब देता है इसकी जानकारी आप लोगों को मिल गई होगी । अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी प्रश्न पूछना है तो आप लोग नीचे कमेंट करके हमसे पूछ। सकते है हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।