
दोस्तों क्या आप लोग कभी गूगल से मजाक मस्ती में पूछे है की “Google meri girlfriend kab banegi | गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी” ओर इसका जावाब में गूगल आप लोगों को कुछ जावाब नहीं देती है लेकिन मैं आज आप लोगों को इस आर्टिकल में बताऊँगा की क्या जावाब देती है जब आप लोग पूछते है की Google meri girlfriend kab banegi |गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी ? तो इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ना पड़ेगा ताकि आप लोगों को अच्छे से पता चल की गूगल इसका जावाब कैसे दे पाती है ।
वैसे आप लोगों को तो पता ही है की अभी टेक्नॉलजी का दौर है ओर इस दौर में हर्र चीज मुमकिन है जैसे की अगर मैं बात करूँ आपको भारत में कहीं भी एक स्थान से दूसरे स्थान में सफर करना है तो आप लोग कुछ ही घंटों में आराम से सफर कर सकते है ओर ये सब मुमकिन हो पाया है तो बस ये टेक्नॉलजी के माध्यम से ही वैसे मैं आप लोगों को ये सब इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि आज जो हम आज का विषय – Google meri girlfriend kab banegi |गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी इसका जावाब भी एक गूगल किस टेक्नॉलजी के माध्यम से देती है उसके बारे में बताऊँगा ।
तो चलिए अब हम शुरू करते है ओर गूगल से बहुत सारे प्रस्न पूछते है जैसे की – Google meri girlfriend kab banegi / गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी , meri girlfriend kab banegi in english , meri girlfriend kaun banegi , मेरी सेटिंग कब बनेगी , गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कैसे होगी , google merri setting kab banegi , मैं कब तक सिंगल रहूँगा इस तरह के कई सारे सवाल आज हम गूगल से करने वाले है देखते है इस पर गूगल हमे क्या जावाब देती है ।
Google meri girlfriend kab banegi |गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी
सवाल – गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी ?
गूगल का जावाब – मैं जिस तरह से हूँ , अच्छी हूँ ! और वैसे भी , मुझे कभी भी मिठाई साझा करने की जरूरत नहीं है ।
जब आप लोग कभी भी गूगल से पूछते है ” Google meri girlfriend kab banegi |गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी तो गूगल आप लोगों को बोलेगी की मैं “मैं जिस तरह से हूँ , अच्छी हूँ ! और वैसे भी , मुझे कभी भी मिठाई साझा करने की जरूरत नहीं है ।” गूगल का ऐसा जावाब सुनकर तो लगता है की गूगल को प्यार का जरूरत नहीं वो अपना मिठाई किसी के साथ साझा नहीं करना चाहती है इसलिए तो कहती है की मैं ठीक हूँ ।
तो कोई बात नहीं हम गूगल को ओर अलग तरह से प्रस्न पूछ कर देखते है जब दूसरा तरह से पूछेंगे तो गूगल उसमे क्या बोलती है वो देख लेते है मुझे उम्मीद है की इस बार गूगल अपना जावाब जरूर बदलेगी ।
मेरी गर्लफ्रेंड कौन बनेगी (meri girlfriend kaun banegi )
सवाल – मेरी गर्लफ्रेंड कौन बनेगी ?
जावाब – आपकी गर्लफ्रेंड कोई एक सुंदर सी लड़की बननेगी जो आपका अभी इंतिज़ार कर रही है ।
आप लोग निश्चिंत रहें आपकी गर्लफ्रेंड एक सुंदर सी लड़की बनेगी जो आपका भी कहीं इंतिज़ार कर रही है इसलिए आप लोग इसके बारे में ज्यादा टेंशन ना लें वो आपको एक दिन जरूर मिल जाएगी इसलिए अभी आप जो भी कर रहें है उसमे ज्यादा ध्यान दें वो तो आपको एक दिन मिल ही जाएगी । तो आप लोगों को पता चल गया होना ना की आपको बहुत जल्द ही एक प्यारी सी गर्लफ्रेंड मिलने वाली है ।
मेरी सेटिंग कब बनेगी ?
आपकी सेटिंग कब बनेगी ऐसा ना पूछो यार क्योंकि वो आपकी प्यारी गर्लफ्रेंड बनने वाली है इसलिए उसका थोड़ा टी इज्जत दो यार अगर आप उसको सेटिंग बोलेंगे तो वो भी तो आपको सेटिंग बोलेगी तो इसमे आपको कैसे लगेगा इसलिए आप ये पूछे की मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी तो इसका जावाब है – आपकी गर्लफ्रेंड कोई एक सुंदर सी लड़की बननेगी जो आपका अभी इंतिज़ार कर रही है । इसलिए बिंदास रहें आपकी गर्लफ्रेंड जल्द ही बनने वाली है ।
तो चलिए अब हम अगर यही प्रस्न गूगल से पूछेंगे तो उसमे गूगल हमे क्या जावाब देती है वो जान लेते है तो हम अभी गूगल से पूछेंगे की ” google merri setting kab banegi ? देखते है इस पर गूगल हमे क्या जावाब देती है ।
तो चलिए अब मैं आप लोगों को गूगल के द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेरे के बारें में बताता हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप लोग इस तरह के ढेर सारे सवाल जावाब गूगल से कर सकते है तो मैं उसका पूरा प्रोसेस बता देता हूँ की कैसे आप लोगों को गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करना है ।
गूगल से कैसे सवाल जवाब करें ?
गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो गूगल के द्वारा बनाए गया एक सॉफ्टवेयर है आप लोग इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप लोग गूगल से ढेरों सवाल जवाब कर सकते हैं और वह आप लोगों का बेहतरीन जवाब देगी अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट मौजूद है तो आप लोग नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं उसको कैसे एक्टिव करना है ।


गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें ?
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप बहुत ही मजेदार सवाल जवाब गूगल से कर सकते हो और साथ ही साथ आप कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी भी गूगल से ले सकते हैं तो मैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप करके बताता हूं कि कैसे आप लोगों को गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करना है ।
अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट है तो आप लोग अपने मोबाइल का होम बटन को थोड़ा देर के लिए दाब कर रखें गूगल असिस्टेंट अपने आप ओपन हो जाएगा अगर नहीं है तो अब नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।
- गूगल असिस्टेंट को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले ।
- डाउनलोड करने के बाद आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करें
- इसके बाद आप लोगों को ऊपर दिया गया पूरा प्रोसेस को फॉलो करना है आप लोगों का गूगल अससिस्टेंट अपने आप ऐक्टिव हो जाएगा ।
google meri setting kab banegi ?
सवाल – गूगल मेरी सेटिंग कब बनेगी ?
गूगल का जावाब – मुझे कुछ समझ नहीं आया आपने क्या कहा !
जब आप लोग गूगल से पूछते है की गूगल मेरी सेटिंग कब बनेगी तो गूगल आप लोगों को मोबाईल का सेटिंग खोल देगी क्योंकि उसको ऐसा लगेगा की आप उसको कोई सेटिंग ओपन करने के लिए बोल रहे होंगे इसलिए वो ये दिखा देगी की – सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग ” आप लोगों को दिखा देगी ।
मैंने आप ऑगऑन को पहले ही बता दिया था की जब आप लोग अपने गर्लफ्रेंड के लिए कोई सेटिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो गूगल आपके प्रस्नो को कैसे समझ पाएगी इसलिए अगर आप लोग गूगल को गर्लफ्रेंड बोलते तो शायद वो आपकी भावनाओ को समझ पाती खेर कोई बात नहीं चलिए अब हम दूसरी प्रस्नो पर चर्चा करते है देखते है उस प्रस्न का उत्तर क्या होगा ।
गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कैसी होगी ?
सवाल – गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कैसी होगी ?
जावाब – आपकी गर्लफ्रेंड बहुत सुंदर ओर समझदार होगी !
आप लोग निश्चिंत रहें आपकी गर्लफ्रेंड बहुत सुंदर ओर समझदार होगी तो आप लोग किसी भी बात का कोई टेंशन ना लें आपको जल्द ही आपकी गर्लफ्रेंड मिल जाएगी तो अभी आप लोग सिर्फ अपने कामों में ध्यान दें ओर हाँ एक जानकारी के लिए बता दूँ की ये जो सवाल है की ” गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कैसे होगी ? वो जावाब गूगल नहीं दे पाएगी क्योंकि उसको इसकी जानकारी नहीं है लेकिन इसके अलावा गूगल दूसरे सवालों का जावाब जरूर ही दे पाएगी ।
क्या आपको पता है गूगल ऐसी सवालों का जावाब भी देती है –
- हाइ गूगल कैसे हो बताओ ?
- गूगल मेरी दोस्त बनोगी ?
- गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ?
- एयरटेल का मोबाईल नंबर कैसे निकाले ?
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को पता चल गया होगा की Google meri girlfriend kab banegi | गूगल मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी इसका जावाब गूगल आप लोगों को क्या देती है वैसे अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी प्रस्न पूछना है तो आप लोग हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है हम आपके सवालों का जावाब जरूर देंगे ओर अगर आप लोग अपना राय हम तक पहुँचना चाहते है तो वो भी नीचे कमेन्ट करके हमे बता सकते है धन्यवाद ।