
Google mere se baat karo (गूगल मेरे से बात करो ) : दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की हम गूगल से कैसे बात कर सकते है ! तो इसलिए मैंने इस आज आर्टिकल में Google mere se baat karo (गूगल मेरे से बात करो ) ये टॉफ़िक रखा है । वैसे आप लोगों ने गूगल से कभी मजाक मस्ती में पूछा ही होगा की ” गूगल मेरे से बात करो ” ओर गूगल आपसे बात नहीं करती है तो आज मैं आप लोगों को ” गूगल से कैसे बात करें ” इसके बारे में आप लोगों को जानकारी दूंगा ।
यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़ कर आप लोग बहुत अच्छे से समझ जाएंगे की गूगल से कैसे बात कर सकते ओर साथ ही इस आर्टिकल को पढ़ कर ये भी समझ जाएंगे की जब आप लोग बोलते है ” Google mere se baat karo (गूगल मेरे से बात करो ) ” तो गूगल इस पर आपसे कैसे बात करते है ये भी समझ जाएंगे । तो चलिए अब हम जानते है की कैसे हम गूगल से बात करें । आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपलोग अच्छे से समझ जाएं ।
Google mere se baat karo (गूगल मेरे से बात करो)
गूगल से बात करने के लिए आप लोगों को प्ले स्टोर से “Google Assistant ” को डाउनलोड करना पड़ेगा तभी आप लोग गूगल से बात कर पाएंगे । आपको बता दें की गूगल ने आपको असिस्ट करने के लिए गूगल असिस्टन्ट को बनाया है जिसके माध्यम से आप लोग गूगल से बात कर पाएंगे । आपको जानकार बहुत खुशी होगी की जब आप गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल करेंगे तो आप गूगल से यहाँ तक ऐसे भी पूछ सकते है की ” गूगल कितना टाइम हो रहा है ? ” ओर गूगल आपको बिल्कुल सही टाइम की जानकारी देगी ।
आप यकीन मानिए जब आप लोग गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत मजा आएगा क्योंकि गूगल अससिस्टेंट आपके सभी प्रस्नो का उत्तर देगा जैसा की मान लिए आपने पूछा की ” गूगल मेरे भाई का नाम बताओ ? तो गूगल आपके भाई का नाम का नाम भी बता देगा जिसे सुनकर आपको बहुत मजा आएगा । एक मजेदार बात यह भी है की आप गूगल को ये भी पूछ सकते है की “ गूगल तुम क्या खाती हो ? ओर गूगल वो भी आपको बता देगा ।
तो आप लोग समझ गए होंगे की आप लोगों को अगर गूगल से बात करना है तो उसके लिए आप लोगों को “गूगल अससिस्टेंट ” को प्ले स्टोर से डाउनलोड उसके बाद ही आप लोग गूगल से बात कर पाएंगे । जब आप लोग गूगल असिस्टन्ट को डाउनलोड कर लेंगे तो आप गूगल से दोस्त जैसा बात कर पाएंगे अगर मान लिए अभी आप गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल कर रहें है ओर आप उनसे पूछते है की ‘गूगल मेरे से बात करो ? तो गूगल आपको क्या जावाब देगी ये भी बताता हूँ ।
गूगल मेरे से बात करो ?
सवाल – गूगल मेरे से बात करो !
गूगल का जावाब – मेरा पूरा ध्यान अब आप पर है ! हाँ जी , फरमाइए ।
जब आप लोग गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करेंगे ओर तब आप गूगल से बोलेंगे की ” Google mere se baat karo (गूगल मेरे से बात करो ) ” तो गूगल आपको बोलेगा की मेरा पूरा ध्यान अब आप पर है ! हाँ जी , फरमाइए । कुछ इस तरह का जावाब देगा जिसे सुन कर आप लोगों को बहुत मजा आएगा । वैसे आप लोग गूगल से बहुत कुछ पूछ सकते है या फिर गूगल से जान भी सकते है गूगल आपके सभी प्रस्नो कअ उत्तर देगा आप अगर गूगल से ये भी पूछ दें की चाँद पर कौन कौन गया है ? ये इसका भी जावाब मिल जाएगा ।
इस तरह से आप लोग गूगल से ढेरों सवाल जावाब कर सकते है इसके लिए बस आप लोगों को गूगल असिस्टन्ट कअ इस्तेमाल कर सकते है तभी गूगल से आप लोग बात कर पाएंगे । तो अब आप लोगों का प्रस्न Google mere se baat karo (गूगल मेरे से बात करो ) ये पता चल गया हो गया है की इस पर गूगल क्या जावाब देता है । तो चलिए अब मैं आप लोगों को ये बताता हूँ की कैसे गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करना है ओर गूगल से बात करना है ।
गूगल अससिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करें ?
दरअसल गूगल असिस्टन्ट अभी के समय में पहले से ही एंड्रॉयड फोन में इंस्टाल रखता है जिसको बस कुछ प्रोसेस करके ही आपका गूगल असिस्टन्ट ऐक्टिव हो जाएगा जैसे नीचे आप लोगों को इमेज के माध्यम से दिख रहा होगा की आपको क्या -क्या प्रोसेस करना है जिससे आप लोगों का गूगल अससिस्टेंट ऐक्टिव हो जाएगा । सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में होम बटन को लंबा प्रेस करके रखना है जिससे आपका गूगल अससिस्टेंट नीचे दिए हुए इमेज के जैसे दिखाई देने लग जाएगा बस आपको उस प्रोसेस को फॉलो करना है ।


ऊपर दिए गए इमेज के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि कैसा सेटिंग करना । तो आप लोगों ने सेटिंग कर लिया होगा तो चलिए अब देखते हैं कि गूगल हमारे प्रश्न का उत्तर क्या देता है जब हम गूगल से पूछते हैं कि “गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ” और हां अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो मैं बता देता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है ।
गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करें ?
अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने का प्रक्रिया –
- सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर लें ।
- गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद उसमें अपना जीमेल से रजिस्टर कर ले ।
- उसके बाद गूगल असिस्टेंट का सेटिंग में जाकर अपना वॉइस सेट कर लेना ।
- फिर ओके गूगल बोलकर गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट कर लेना ।
- उसके बाद आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं ।
इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका जो भी प्रश्न हो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं । ऊपर मैंने आप लोगों को इमेज के माध्यम से और सेटिंग के माध्यम से जो जो प्रोसेस बताया उस प्रोसेस के माध्यम से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इस तरह से आप लोग गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल से बात कर सकते है । ओर आप लोगों के मन में जो भी प्रस्न आ रहें है आप लोग गूगल अससिस्टेंट से पूछ सकते है वो आपके सभी प्रस्नो के उत्तर देगा ।
गूगल से कैसे बात करें
गूगल से बात करने के लिए आप लोग ” Google Assistant ” का इस्तेमाल करें क्योंकि यही वो ऐप्लकैशन है जिसके माध्यम से आप लोग गूगल से बात कर सकते है ओर सबसे अच्छी ओर मजेदार बात ये है की आप लोग गूगल से बहुत फ़्रेंडली कुछ भी सवाल पूछ सकते है जैसे कि ” गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ? ओर आपको जानकार बहुत खुशी होगी की गूगल आपके इस सवाल का जावाब भी देगी जिससे सुनकर आप लोगों को बहुत मजा आएगा ।
google mere se baat kar lo
आप लोग ये सभी सवालों का जावाब गूगल अससिस्टेंट से पूछ सकते है तो आप लोग प्ले स्टोर से गूगल असिस्टन्ट को डाउनलोड कर लें ओर गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करें ओर अगर आपके फोन में पहले से ही गूगल अससिस्टेंट मोजूद है तो आप लोग ऊपर दिए गए जानकारी को अच्छे से पढ़ लें जिससे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा ओर तब आप लोग भी गूगल अससीटेंट से बहुत अच्छे से बट्ट कर पाएंगे ।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में या गया होगा की जब आप गूगल अससिस्टेंट को डाउनलोड करते है ओर गूगल से पूछते है की गूगल मेरे से बात करो तो गूगल इस पर क्या जावाब देता है आप लोगों को पता चल गया होगा । ओर कैसे गूगल से बात करना है ये भी आप लोगों को पता चल गया होगा अगर आपके मन में कुछ भी प्रस्न है तो आप लोग हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है । अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।