
दोस्तों क्या आप लोग जानना चाहते है की जब हम गूगल से पूछते की ” google mere sath date per chalogi (गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ?)“ तो गूगल इस पर क्या जावाब देती है आइए जानते है । दरसल अभी के समय में टेक्नॉलजी इतनी विकसित हो चुकी है की हम किसी भी तरह का प्रस्न टेक्नॉलजी से पूछ सकते है और हमे उसका जावाब भी मिल जाता है । अक्सर आप लोगों ने ज्ञान सी जुड़ी बहुत सारी प्रस्न तो पूछे ही होंगे ।
तो आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में ये बताने वाला हूँ की गूगल क्या जावाब देता है जब हम गूगल अससिस्टेंट से पूछते है की ” google mere sath date per chalogi (गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ?) , kya tum mere sath date per chalogi , क्या गूगल मुझसे कहेगा की साथ चलो ? या फिर गूगल मुझे गाली देगा तो इस प्रस्न का जावाब जानने के लिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इससे आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा की गूगल जावाब में क्या बोलता है ।
अभी के समय में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल हर कोई करता है चाहे वो व्यक्ति पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो वो टेक्नॉलजी का इस्तेमाल बहुत ही अच्छी तरह से कर सकता है क्योंकि अभी का टेक्नॉलजी को इसी तरह बहुत ही बेहतरीन तरह से बनाया गया है की हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर लेता है तो इसी लिए आज हम इस आर्टिकल में इसी तरह का कुछ अटपटाँग प्रस्नो का जावाब गूगल से पूछने वाले है देखते है इस पर गूगल क्या जावाब देता है ?
Google Assistant
गूगल असिस्टन्ट एक सॉफ्टवेयर है जिसको गूगल ने एंड्रॉयड यूजर के लिए लॉन्च किया है इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप लोग गूगल असिस्टन्ट से कुछ भी पूछ सकते है गूगल असिस्टन्ट आपके सभी प्रस्नो का बहुत ही बेहतरीन तरीके से जावाब देगा आपका प्रस्न चाहे कितना भी जटिल हो गूगल असिस्टन्ट आपको जावाब जरूर देता है तो इसलिए आज हम गूगल असिस्टन्ट को इस तरह का कुछ मजेदार प्रस्न पूछ कर देखते है ।
तो इसलिए आज हम गूगल असिस्टन्ट से ज्ञान भारी प्रस्न का जिक्र ना करके बल्कि गूगल असिस्टन्ट से ये पूछने वाले है की ” google mere sath date per chalogi (गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ?) तो गूगल हमे क्या जावाब देती है वो जान लेते है । यकीन मानिए आप लोगों को गूगल का जावाब सुन कर बहुत मजा आएगा । तो चलिए हम अब इस आर्टिकल को शुरू करते है ।
google mere sath date per chalogi (गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ?)
सवाल – google mere sath date per chalogi
जावाब – बिल्कुल , और अगर आप चाहें तो रास्ता ढूँढने में , या फिर मजेदार जगह ढूँढने में आपकी मदद भी कर सकती हूँ ।
तो यहाँ आप लोगों ने देखा जब हम गूगल से पूछे की google mere sath date per chalogi (गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ?) तो गूगल हमे जावाब में बोलत है की ” बिल्कुल , और अगर आप चाहें तो रास्ता ढूँढने में , या फिर मजेदार जगह ढूँढने में आपकी मदद भी कर सकती हूँ । गूगल का इतना बेहतरीन जावाब सुन कर बहुत मजा आ गया तो चलिए जानते है कैसे गूगल असिस्टन्ट इसका जावाब दे पाता है ।
गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ?
दोस्तों गूगल से ” गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ” इस प्रस्न का जावाब जानने के लिए आप लोगों को सबसे पहले गूगल असिस्टन्ट को इस्तेमाल करना पड़ेगा तभी आप लोग गूगल असिस्टन्ट से इस तरह के प्रस्नो का उत्तर जान सकते है जैसे मैं गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल कर रहा हूँ ओर पूछता हूँ की “गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी” तो देखिए गूगल क्या जावाब देता है ।
सवाब – गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी
जावाब – आप जहां भी मुझे लें जाएं मैं चलूँगी
आप लोगों ने देखा यहाँ किस तरह से गूगल असिस्टन्ट हमे जावाब देता है मैंने यहाँ दो प्रस्न पूछे एक और दोनों का मतलब एक ही था परंतु गूगल असिस्टन्ट ने मेरे दोनों प्रस्नो का उत्तर अलग तरह से दिया जिससे सुनने में बहुत मजा आ गया । तो चलिए अब मैं पहले आप लोगों को ये बता देता हूँ की गूगल असिस्टन्ट का कैसे इस्तेमाल करना है उसके बाद फिर हम साथ में गूगल असिस्टन्ट से प्रस्न पूछेंगे ।
कुछ ओर मजेदार जावाब देखिए –
पूरा यहाँ से देखे सकते है – ” https://www.facebook.com/thatsMC/videos/cr-triggeredinsaan/3015275722020928/ “
क्या आपको पता ?
- Toyota kaha ki company hai | टोयोटा किस देश की कंपनी है ! टोयोटा कहां की कंपनी है ? 5+ Amazing Facts
- BMW Car kaha ki company hai – आपको पता है बीएमडब्ल्यू कहां की कंपनी है ? पढ़े 2022 का Amazing Article
- Pepsi किस देश की कंपनी है | Pepsi kaha ki company hai | Amazing Article in 2022
गूगल असिस्टेंट का सेटिंग –
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को अपने मोबाइल का होम स्क्रीन बटन को लंबा प्रेस करके रखना है और जैसे ही आप मोबाइल का होम बटन को दाबे रखेंगे तो गूगल असिस्टेंट अपने आप खुल जाएगा ।
और उसके बाद आप अपने मोबाइल में जो भी चीज सेटिंग मांगेगा आप उसमें अपना अनुमति दे दे फिर गूगल असिस्टेंट काम करने लग जाएगा ।
यह तो गूगल असिस्टेंट की इन बिल्ड क्वालिटी है अगर आप गूगल असिस्टेंट को अलग से ओपन करके इस्तेमाल करना चाहेंगे तो वह भी संभव है उसके लिए आप लोगों को प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को ओपन कर लेना है ।


गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करें –
गूगल असिस्टेंट को प्ले स्टोर से इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है
- प्ले स्टोर में Google Assistant सर्च करना है ।
- आपको वहां Google Assistant का option आएगा।
- जैसे ही आपका गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा उसके बाद आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है ।
- इंस्टॉल करने के पश्चात आपको जो कुछ सेटिंग मांगेगा वह सारा सेटिंग को आप को सुव्यवस्थित ढंग से कर लेना है ।
- आपका पूरा सेटिंग होने के बाद गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है ।
तो अब आप लोगों नें गूगल असिस्टन्ट को ओपन कर लिया होगा तो चलिए अब गूगल असिस्टन्ट से कुछ ओर प्रस्न पूछते है देखते है इस पर गूगल असिस्टन्ट क्या जावाब देता है ?
google tum mere sath date per chalogi
सवाल – google tum mere sath date per chalogi ?
जावाब – आप जहां भी मुझे ले जाएं मैं चलूँगी
जब आप लोग गूगल असिस्टन्ट से पूछते है की google tum mere sath date per chalogi तब गूगल हमे जावाब में कहता है आप जहां भी मुझे ले जाएं मैं चलूँगी । तो आप लोग भी इस तरह का ढेरों सवाल गूगल असिस्टन्ट से पूछ सकते है ओर यकीन मानिए आप लोगों को इससे बहुत मजा आएगा क्योंकि गूगल अससिस्टेंट आप लोगों को उसी तरह का जावाब देगा ।
वैसे आप लोग कुछ अससिस्टेंट से किसी भी तरह से कुछ भी प्रस्न पूछ लें गूगल आपको जावाब जरूर देगा चाहे आप ये भी पूछ सकते है की मेरे भाई का नाम क्या ? इसका भी जावाब गूगल अससिस्टेंट आपको देगा जिससे सुन कर तो आप लोगों को ओर भी बहुत मजा आ जाएगा ।
google kya tum mere sath date per chalogi
सवाल – google kya tum mere sath date per chalogi (गूगल क्या तुम मेरे साथ डेट पर चलोगी )
जावाब – बिल्कुल , और अगर आप चाहें तो रास्ता ढूँढने में ,या फिर मजेदार जगह में आपकी मदद भी कर सकती हूँ।
यहाँ आप लोगों ने देखा जब हम पूछे गूगल क्या तुम मेरे साथ डेट पर चलोगी ? तो गूगल जावाब में कहता है की “बिल्कुल , और अगर आप चाहें तो रास्ता ढूँढने में , या फिर मजेदार जगह में आपकी मदद भी कर सकती हूँ ” तो इससे आपको ये तो पता चल गया होगा की गूगल आपके साथ डेट पर चलने के लिए तैयार है तो अब आप लोग डेट पर जरूर जाएं गूगल जाने के लिए तैयार है ।
आप लोग इस तरह का ओर मजेदार सवाल जावाब गूगल से करना चाहते है तो आप लोग गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करें ओर गूगल से सवाल जावाब पूछते रहें ।
Kya tum mere sath date per chalogi translate in english
Translate in English | will you go on a date with me |
mere sath date per chalogi translate in english | will you go on a date with me |
date pe chalogi meaning in hindi | will you go on a date (English) |
अगर आप लोग गूगल से पूछना चाहते है की डेट पर चलो ओर आप लोग इसका इंग्लिश में Translate करना चाहते है तो आप लोग को सिर्फ will you go on a date with me बोलना पड़ेगा जिसका अर्थ है Kya tum mere sath date per chalogi । ओर भी चाहे तो आप लोग इस तरह के बहुत सारे प्रस्न पूछ सकते है ।
Aap Mere Sath Date Per Chalogi ?
सवाल – आप मेरे साथ डेट पर चलोगी ?
जावाब – आप जहां भी मुझे लें जाएं मैं चलूँगी ।
जब आप लोग गूगल से पूछेंगे की “Aap Mere Sath Date Per Chalogi (आप मेरे साथ डेट पर चलोगी ?) “ तो गूगल आप लोगों से कहेंगे की “आप जहां भी मुझे लें जाएं मैं चलूँगी ! यानि की गूगल आप लोगों के साथ डेट पर जाने के लिए तैयार है इसलिए तो वो आप लोगों से कह रही है की आप मुझे जहां लें जाएं मैं चलूँगी । वैसे आप लोग इस तरह के ओर सवाल जावाब गूगल से करना चाहते है तो आप लोग गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करें ।
बहुत सारे लोग गूगल असिस्टेंट से पूछते है की गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ! तो उसी तरह का क्यों ना हमलोग Amazon के द्वारा बनाया गया इसी तरह का एक सॉफ्टवेयर Alexa से पूछ कर देखते है की Alexa mere Sath Date Per Chalogi देखते है इस पर अलेक्सा क्या जावाब देती है ।
Alexa Mere Sath Date Per Chalogi ?
सवाल – Alexa मेरे साथ डेट पर चलोगी ?
जवाब – बातों से डर नहीं लगता है साहब ! प्यार से डर लगता है ।
यहाँ आप लोगों ने देखा जब हमने Alexa से पूछा की मेरे साथ डेट पर चलोगी तो वो जावाब में कहती है की ” बातों से डर नहीं लगता है साहब ! प्यार से डर लगता है । तो आप लोगों को बहुत अच्छे से पता चल गया होगा की गूगल अससिस्टेंट ओर अलेक्सा दोनों अलग-अलग जवाब देता है खेर कोई बात नहीं दोनों ने बहुत ही बेहतरीन जावाब दिया है जिसे सुन कर बहुत मजा आ गया है वैसे आप लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा की जब हम गूगल अससिस्टेंट से पूछते है ” google mere sath date per chalogi (गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ?)“ तो गूगल अससिस्टेंट इस पर क्या जावाब देता है आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी प्रस्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है ओर अगर आप लोग हमें अपना भी कुछ राय देना चाहते है तो जरूर साझा जारें ओर अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।