Google Map se rasta kaise dekhe | कैसे हम गूगल मैप से रास्ता देख सकते हैं ? Amazing 100% Unique Article

Google Map se rasta kaise dekhe

Google Map se rasta kaise dekhe – दोस्तों आज के समय में हम सब टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं आप कहीं भी देखें आपको अपने आसपास टेक्नोलॉजी ही दिखाई देगा । आप लोगों ने देखा ही होगा हम प्रतिदिन एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते ही है खास टेक्नॉलजी मतलब मैं यानी मोबाइल फोन के बारे में बात रहा हूँ इसका इस्तेमाल तो आप लोग आए दिन करते ही होंगे और हमें इसका इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती ही है वो भी किसी न किसी वजह से।

वैसे क्या आप लोगों को पता है टेक्नोलॉजी की इस दौर में यह दुनिया इतना एडवांस हो चुका है कि हम कहां है ? कहां जाना है ? किस तरह से जाना है ? इसकी भी जानकारी हम इंटरनेट के माध्यम से ले सकते हैं ।तो आज हम इस आर्टिकल में गूगल मैप से रास्ता खोजेंगे क्योंकि बहुत लोगों को नहीं पता है कि हम अपने मोबाइल से भी जान सकते हैं कि हम अपनी मंजिल किस रास्ते से पहुंच पाएंगे ।

और यह आश्चर्यचकित की बात नहीं है कि आप लोग अपने मोबाइल से अपना लाइव लोकेशन देख सकते हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी अभी बहुत आगे निकल चुकी है जिस वजह से हम बहुत आसानी से अपना रास्ता पता कर सकते हैं और यहां तक की हम घर बैठे हैं किसी भी जगह का रास्ता बता सकते हैं की किस रास्ता से कहां जाना है ।

तो चलिए दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं की गूगल मैप से रास्ता कैसे देखें ? गूगल मैप क्या है ? गूगल मैप से रास्ता कैसे पता करें ? गूगल मैप कैसे देखा जाता है ? तो चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें क्योंकि मैं आप लोगों को बहुत अच्छे से बताऊंगा कि गूगल मैप से रास्ता कैसे देखें ?

गूगल मैप क्या है ?

गूगल मैप एक एप्लीकेशन है जिसको गूगल कंपनी द्वारा बनाया है इस गूगल मैप को बनाने के पीछे लोगों को अपनी मंजिल तक सही से पहुंचने की सटीक जानकारी उपलब्ध कराना है । और यही गूगल मैप के माध्यम से आप अपनी मंजिल तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं वैसे यह एप्लीकेशन को इतना बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है कि आप इसमें अपने घर का पता बहुत आसानी से लगा पाएंगे और यहां तक की आप उसमें रास्ता, घर , तलाब , पहाड़ , इत्यादि ये सभी चीजें आप देख पाएंगे । इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप मोबाइल ,लैपटॉप , कंप्यूटर पर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं ।

गूगल मैप में आप लोगों को कहां जाना है सिर्फ अपने मंजिल का नाम सर्च करना है ओर आप लोगों को गूगल मैप पर बहुत ही अच्छे से दिख जाएगा कि आप किस तरह से अपनी मंजिल की ओर पहुंच सकते हैं आपको रास्ते में क्या-क्या चीजें दिखाई देंगे वह सभी चीजें आपको गूगल मैप पर दिखाई देगा यहां तक की आप बड़े-बड़े रेस्टोरेंट , हॉस्पिटल , होटल , स्कूल , कॉलेज यह सभी चीजों की जानकारी आपको गूगल मैप पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा ।

लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल मैप पर आपको अपने घर का पता लिखते ही आपको लोकेशन दिखाई देने लग जाएगा और आप लोग उस लोकेशन के माध्यम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं ।

गूगल मैप से रास्ता कैसे देखें ? (Google Map se rasta kaise dekhe)

गूगल मैप से रास्ता आप अपने फोन से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं उसके लिए आप लोगों को अपने फोन में गूगल मैप सर्च करना है और उसमें आपको उस गूगल मैप को Open कर लेना है जहां पर आपको सर्च करने का Option दिखाई देगा और इस ऑप्शन में आपको कहां जाना है वह लिखना है फिर Direction पर क्लिक करके ओपन कर लेना है आपको गूगल मैप में रास्ता दिख जाएगा कि कैसे आपको अपने मंजिल तक जाना है ।

मुझे लगता है आप लोगों को समझने में थोड़ी परेशानी हो रही होगी तो मैं आप लोगों को पूरी बारीकी से बताता हूं कि कैसे आप लोग गूगल मैप से रास्ता देख सकते हैं मैं एक एक करके बताता हूं कि कैसे आपको गूगल मैप से रास्ता देखना है तो चलिए जानते हैं कि कैसे हम लोग गूगल मैप से रास्ता देखें ।

STEP 1 –  आपको अपने मोबाइल में मैप सर्च करना है और उस ऐप को ओपन कर लेना है । और हां आप लोग टेंशन ना ले हर मोबाइल में पहले से ही मैप इंस्टॉल रहता है तो आप लोग उस ऐप को ओपन कर ले । जैसे नीचे मेरे फोन में मैप दिख रहा है उसी तरह आपके फोन में भी एक मैप होगा जिसको आप को ओपन कर लेना है ।

31b437fb 62af 4f1d ad26 fd61dc686e69

STEP 2 –  ऐप खुलते ही आपको एक सर्च बटन दिख रहा होगा जहां पर आपको वह नाम डालना है जहां आप जाना चाहते हैं या जहां का आप लोकेशन देखना चाहते है वह नाम आपको वहां पर लिखना है । जैसे नीचे आपको फोटो में दिख रहा होगा उसी तरह आपको सर्च करना है ।

665cfd28 2fda 461d 9eaa 4697e214c314

STEP 3 – जब आप सर्च करेंगे तो अब कहां से उस लोकेशन पर जाना चाहते हैं जहां अपने Location Mark किया है उसके में Your Location में वहीं Location लिखना जहां से आप देखना चाहते है अगर आप जहां हैं वहीं से लोकेशन देखना चाहते हैं तो आप सीधा My Location पर क्लिक कर सकते हैं जैसे आपको नीचे फोटो में दिख रहा होगा ।

c5bb3c76 5fe7 4229 80cf a17c9a1d26a8

STEP 4 – जब आप लोकेशन पर क्लिक करेंगे तब आपको अपना मंजिल के लिए कितना किलोमीटर तय करना है वह भी दिख जाएगा उसके बाद अब जितना आगे बढ़ते जाएंगे आपका लोकेशन भी उतना ही दिखाते जाएगा ‌। कौन कौन से रूट से जाएंगे वह भी आपको गूगल मैप पर दिख जाएगा उसके बाद आप अपने मन से गूगल मैप से ताय कर सकते हैं ।

a2c570b2 ea3d 45fd b5ce 103d3c7bdb62

गूगल मैप से रास्ता कैसे पता करें ?

गूगल मैप से रास्ता आप अपने फोन से बहुत आसानी से पता कर सकते हैं उसके लिए बस आप लोगों को अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन रखना है और उसके बाद जैसा मैंने ऊपर स्टेप बाय स्टेप करके आप लोगों को बताया है वही प्रक्रिया को दोहराना है उसके बाद आप लोग बहुत ही आसानी से गूगल मैप से रास्ता पता कर सकते हैं ।

आज टेक्नोलॉजी के इस दौर में यह सब बहुत ही आसानी से हो जाता है अगर आप कहीं भी खो जाएं तब आप बहुत ही आसानी से अपने मंजिल ढूंढ सकते हैं बस आपको अपना मंजिल का पता होना चाहिए फिर आपका गूगल मैप की सहायता से आप अपने घर बहुत ही आराम से पहुंच सकते हैं इसीलिए टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है ।

कहीं जाने के लिए लोकैशन कैसे देखे ?

कहीं जाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल या टैब से गूगल मॅप को ओपन कर लें आपके Open करते ही आप लोगों को वहाँ Search Here का विकल्प दिखाई देगा तो आपको कहाँ जाना है वहाँ का लोकैशन का नाम लिख दें ओर उसके बाद Search पर क्लिक कर दें जैसे ही आप लोग search पर क्लिक करेंगे आपको वहाँ Directions का विकल्प दिखाई देगा जहां आपको उस पर क्लिक कर देना है ।

Directions पर क्लिक करते ही आप लोगों को Choose start location दिखाई देगा जिसका मतलब है की आप कहाँ से अपने लोकैशन का रास्ता देखना चाहते है अगर आप अभी जहां है वहीं से ही अपना लोकैशन देखना चाहते है तो आप लोग Your Location पर क्लिक कर दें उसके बाद गूगल मॅप आपको आपका लोकैशन बता देगा की आप कैसे जा सकते है ओर अगर आप लोग एक एक गली का पता चाहते है तो आप Start पर क्लिक कर दें जो मॅप में आपको दिख रहा होगा ।

ये भी पढ़े –

गूगल मेप कैसे यूज़ करे (Google map kaise use kare)

गूगल मेप यूज़ करने के लिए आप लोगों को अपने एंड्रॉयड मोबाईल में Google map सर्च करना है जैसे आप लोगों को ऊपर के इमेज में दिख रहा होगा । जैसे ही आप लोग गूगल मेप सर्च करेंगे आप लोगों का मेप खुल जाएगा ओर उसके बाद आप उस मेप मे मध्ययम से अपना घर का रास्ता देख सकते है या फिर आप जो भी लोकैशन देखना चाहते है आप उस मेप से मध्ययम से देख सकते है ।

यूज़ करने का तरीका –

  • सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप से गूगल मेप सर्च करे ।
  • सर्च कररते ही आपके सामने गूगल मेप खुल जाएगा ।
  • मेप खुलते ही उस मेप में आप कहाँ का लोकैशन देखना चाहते है वो सर्च करें ।
  • इसके बाद आपको वहाँ Your location का विकल्प दिखाई देगा अगर आप जहां है वहीं से ही लोकैशन देखना चाहते है तो Your location पर क्लिक करे अन्यथा आप वहाँ वो लोकैशन डालें जहां से आप जाना चाहते है ।
  • इतना करते ही आपका मेप स्टार्ट हो जाएगा ओर आपको वहाँ Start का बटन भी दिखाई देगा जिसको क्लिक करते ही गूगल मेप आपको बताएगा की आपको कैसे अपना लोकैशन तक जाना है ।
  • इस तरह से आप गूगल मेप को use कर सकते है ।

इस मेप का इस्तेमाल करके आप अपना लोकैशन बहुत आसानी से देख सकते है साथ ही साथ आप स्कूल , कॉलेज , रेस्टोरेंट ये सब देख ही सकते है बल्कि आप गूगल मेप से दूसरे राज्य , तक का लोकैशन भी बहुत ही आसानी से देख सकते है । तो आप लोगों को गूगल मैप से रास्ता देख सकते हैं (Google Map se rasta kaise dekhe) अच्छा से पता चा गया ।

गूगल मैप लाइव

हमे अक्सर गूगल मैप की जरूरत होती है क्योंकि हम कभी कबार ऐसे स्थान में चल जाते हैं जहां हमे पता नहीं चल पता है की हम कौन से स्थान में है या फिर हमे किसी दूसरे स्थान की तलाश करने में बहुत परेशानी होती है ओर बहुत सारे लोग हमें सही जानकारी भी नहीं दे पाते तो इस समय हमारे पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता है ओर वो है गूगल मैप ! ओर ये मैप हमे बिल्कुल सही जानकारी देता है ।

मैं आप लोगों लो एक लाइव मैप शेयर कर देता हूँ आप लोग इस मैप की सहायता से लाइव लोकैशन भी देख सकते है या फिर आप लोग किसी दूसरे जगहों की तलाश भी कर सकते है इससे आप लोगों को बहुत सहायता मिलेगी । गूगल मैप वाकई में बहुत लाजवाब है ये आप लोगों को बिल्कुल सही ओर सटीक जावाब देता है भले कभी कबार गलती हो सकती है ओर ये गलती लोगों की वजह से हो सकती है पर ऐसा बहुत कम होता है आप लोग नीचे मैप देख सकते है ।

आप लोग यहाँ से पूरे भारत का मैप बहुत ही आसानी से देख सकते है आप लोग इस मैप में भारत के किसी भी जगह को सर्च कर सकते है आप लोगों को ये मैप में उस जगह का पता आराम से चल जाएगा ।

FAQ

कोई भी जगह को लाइव कैसे देखें ?

जब आप लोग Map खोलेंगे तो आप लोगों को मेप में दायें साइड मे लाइव लोकैशन का ऑप्शन दिखेगा उसमे जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे आप लोगों को लाइव लोकैशन का पता चल जाएगा की आप लोग किस जगह पर है ।

गूगल मैप कैसे काम करता है?

जब आपके मोबाईल का लोकैशन ऑन रहेगा तब आप लोग मेप पर कुछ भी सर्च करते है तो सेटेलाइट की माध्यम से आपके लोकैशन को डिटेक्ट करता है । जिससे आप कहाँ है या कहाँ जा रहे है उस चीज का पता चल जाता है ।

गूगल मैप से रास्ता कैसे देखे ?

गूगल मैप से रास्ता आप अपने फोन से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं उसके लिए आप लोगों को अपने फोन में गूगल मैप सर्च करना है ओर मैप पर अपने मजिल का नाम लिखना है आप लोग उसके बाद अपने मंजिल का रास्ता पता कर पाएंगे ।

गूगल पर रास्ता कैसे ढूंढे ?

आप गूगल मैप का इस्तेमाल करके अपना रास्ता ढूंढे सकते है इसके लिए आप लोगों को गूगल मैप से रास्ता कैसे देखें ? ये आर्टिकल को पूरा पढ़ लें ।

लोकैशन से रास्ता कैसे पता करें ?

लोकैशन से रास्ता पता करने के लिए आप लोगों को अपने मोबाईल या लैपटॉप या फिर आपके पास कोई भी इंटरनेट गजेट्स हो आप लोगों को उसमे गूगल मैप को ओपन कर लेना है उसके बाद उसमे आपको जिस भी जगह का रास्ता देखा है उसको वहाँ सर्च करना है आपके सर्च करते ही आपको वहाँ आपके लोकैशन का पता चल जाएगा ।

मोबाईल से रास्ता कैसे पता करें ?

मोबाईल से रास्ता पता करने के लिए आप लोगों को अपने मोबाईल में गूगल मैप को ओपन करना पड़ेगा उसके बाद वहाँ आपको उस लोकैशन का नाम सर्च करना है जहां आपको जाना है ।

घर देखने वाला मैप

गूगल मैप बहुत तरह का लोकैशन दिखाता है आपको जिसमे सुविधा हो आप लोग उस माध्यम का इस्तेमाल कर सकते है ओर अपने लोकैशन को देख सकते है मैप आप लोगों को घर देखने वाला मैप भी बताऊँगा उससे पहले मैं आप लोग को कितने तरह के मैप होते है उसके बारे में जानकारी दे देता हूँ ।

गूगल मैप के प्रकार –

  • Default
  • Satellite
  • Terrain
  • Public Transit
  • Traffic
  • Bicycling
  • 3D
  • Street View
  • Wildfires
  • Air Quality

ये सभी अलग – अलग मैप है ओर इनका अलग काम भी रहता है लेकिन मैं आप लोगों को घर देखने वाला मैप के बारे में बताऊँगा जिससे आप लोगों को अपने घर मैप का भी दिख जाएगा ओर सबसे मजेदार बात यह की इसमे आप लोगों को अपना घर का फोटो भी दिख जाएगा । मैं आप लोगों को नीचे घर देखने वाला मैप कअ लाइव लोकैशन आप लोगों को शेयर कर देता हूँ आप लोग उसमें अपना घर का लोकैशन देख सकते है ।

मुझे उम्मीद है आप लोगों को घर देखने वाला मैप बहुत अच्छा से दिख रहा होगा ओर आप लोग चाहे तो इसमें अपना घर कअ फोटो भी देख सकते है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि गूगल मैप की सहायता से हम कैसे अपने घर कैसे पहुंच सकते हैं , गूगल मैप कैसे देखें , गूगल मैप से रास्ता कैसे पता करते हैं, यह सब की जानकारी आप लोगों को बहुत अच्छे से मिल गई होगी अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करें हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।

Tag- Google Map se rasta kaise dekhe , गूगल मैप से रास्ता , गूगल मैप से रास्ता कैसे देखें , गूगल मैप लाइव

Leave a Comment

} ?>