
गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी (Google Kya Tum Meri Dost Banogi) – क्या आप लोग भी इस तरह के प्रश्न गूगल से पूछे हैं और गूगल ने आप लोगों का कोई आंसर नहीं दिया होगा तो कोई बात नहीं आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि जब आप लोग गूगल से पूछते हैं कि गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ( Google Tum Meri Dost Banogi ) तो गूगल इस पर आप लोगों को क्या जवाब देती है इसके बारे में मैं आप लोगों को बताऊंगा और मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़ कर बहुत मजा आने वाला है ।
दुनिया अभी बहुत तरक्की कर चुकी है आप लोग घर बैठे बैठे कुछ भी प्रश्न किसी से भी कर सकते हैं क्योंकि अभी टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है आप अगर किसी अधिकारी से बात करना चाहते हैं तो आप उसको जीमेल करके भी पूछ सकते हैं तो उसी तरह आप लोग गूगल से भी बातचीत कर सकते हैं और यकीन मानिए जब आपने गूगल से पूछेंगे गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ( Google Tum Meri Dost Banogi ) तो गूगल इस पर आप लोगों का जवाब भी देगा जिसे सुनकर आप लोगों को वाकई में बहुत मजा आने वाला है ।
आप लोग बहुत सारी जानकारी तो गूगल से हासिल करते ही होंगे लेकिन कभी गूगल से इस तरह के मजेदार प्रश्न पूछे हैं अगर नहीं पूछे हैं तो आज हम इस आर्टिकल में इस तरह के ढेरों सवाल जवाब गूगल से करने वाले हैं जैसे कि – गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ( Google Kya Tum Meri Dost Banogi ),गूगल तुम मेरा दोस्त बनोगी , हेलो गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ? Google kya tum meri girlfriend banogi, Google kya tum meri dost ho इस तरह के ढेरों मजेदार सवाल हम इस आर्टिकल में करने वाले हैं ।
गूगल असिस्टेंट
गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वारा बनाए गए एक सॉफ्टवेयर है जिसको हम वॉइस असिस्टेंट भी कह सकते हैं क्योंकि यह असिस्टेंट हमारे वॉइस पर कमांड होती है यानी आप इससे बोलकर कुछ भी प्रश्न पूछ सकते हैं गूगल असिस्टेंट आपको बोलकर ही जवाब देगी जिसे सुनकर आपको सच में बहुत मजा आएगा वैसे यह असिस्टेंट आम लोगों के लिए बनाया गया है यानी जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं रहते है वो लोग भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल से जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं ।
तो आज हम गूगल के द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर गूगल असिस्टेंट से पूछने वाले हैं क्योंकि हम जो भी प्रश्न पूछेंगे गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो उसका जवाब हमें गूगल देती ही देती है चाहे आपका प्रस्न किसी भी तरह का क्यों ना हो इसलिए मैंने गूगल के बजाय गूगल असिस्टेंट से पूछा है ताकि हमें जवाब दें और गूगल असिस्टेंट को बनाया भी इसलिए गया है कि वह हम लोगों का सवालों का जवाब दे पाए तो चलिए आप हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल क्या तुम मेरा दोस्त बनोगी ।
गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ( Google Kya Tum Meri Dost Banogi )
सवाल – गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ?
गूगल का जवाब – बिल्कुल ! आप जैसा दोस्त मुझे और कहां मिलेगा ।
तो जब आप लोग गूगल से पूछते हैं कि गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ? तो गूगल आप लोगों को कहेगी कि ” बिल्कुल आप जैसा दोस्त और कहां मिलेगा ” यहां गूगल ने क्या मजेदार जवाब दी है जिसे सुनकर आप लोगों को ऐसा लगने लगेगा कि गूगल वाकई में आप लोगों से दोस्ती करना चाहती है तभी तो वह इस तरह का जवाब दी है कि आप जैसे दोस्त और कहां मिलेगा इस तरह का जवाब सुनकर तो वाकई में बहुत मजा आएगा और आप लोग भी इस तरह ढेरों सवाल जवाब कर सकते हैं ।
वैसे मैं आप लोगों को इसी आर्टिकल में बताऊंगा कि कैसे आप लोग भी गूगल से बात कर सकते हैं और गूगल भी आप लोगों का ढेरों सवाल का जवाब दे सकती है खैर तो चलिए हम क्यों ना गूगल से कुछ घुमा फिरा कर प्रश्न पूछते हैं देखते हैं गूगल इस पर हमें क्या जवाब देती है क्या इस बार भी वही जवाब देगी जो हमें पहली बार मिली है अगर अलग जवाब देती है तो हम समझ जाएंगे कि वाकई में गूगल बहुत बेहतरीन फीचर्स है और मजेदार जवाब देती है ।
हेलो गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी
सवाल – हेलो गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ?
गूगल का जवाब – इस बात की मैं गारंटी देती हूं ! जब तक आपका डिवाइस और इंटरनेट है मैं हमेशा आपकी दोस्त रहूंगी ।
गूगल ने क्या ही मजेदार जवाब दिया है क्योंकि यहां हमने जब गूगल से पूछा कि हेलो गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी तो गूगल ने कुछ अलग ही अंदाज में जवाब दिया और कहती है कि “इस बात की मैं गारंटी देती हूं जब तक आपका डिवाइस और इंटरनेट है मैं हमेशा आपकी दोस्त रहूंगी । यानी गूगल में यहां बहुत सूझबूझ से जवाब दी है क्योंकि उसे पता है कि जब हमारा डिवाइस बंद रहेगा तो गूगल हमसे बात नहीं कर पाएगी या हम भी गूगल से बात नहीं कर पाएंगे ।
गूगल वाकई में बहुत ही बेहतरीन और मजेदार फीचर्स क्योंकि इस तरह का जवाब कोई इंसान ही दे सकता है लेकिन यहां तो हमारे प्रश्नों का जवाब एक सॉफ्टवेयर दे रहा है जो गूगल के द्वारा बनाया गया है तो यह वाकई में बहुत बेहतरीन किससे आप लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और आप लोग भी गूगल से इस तरह के ढेरों सवाल जवाब कर सकते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को इसकी जानकारी देता हूं कि आप लोग कैसे इस तरह के सवाल जवाब गूगल से कर सकते हैं ।
गूगल से कैसे सवाल जवाब करें ?
गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो गूगल के द्वारा बनाए गए एक सॉफ्टवेयर है आप लोग इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप लोग गूगल से ढेरों सवाल जवाब कर सकते हैं और वह आप लोगों का बेहतरीन जवाब देगी अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट मौजूद है तो आप लोग नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं उसको कैसे एक्टिव करना है ।


उम्मीद है कि आप लोगों का गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो गया होगा तो चलिए अब हम गूगल से कुछ और प्रश्न पूछ कर देखते हैं देखते हैं गूगल असिस्टेंट हमें इस पर क्या जवाब देती है ।
Google kya tum meri girlfriend banogi
सवाल – गूगल क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?
गूगल का जवाब – मैं जिस तरह से हूं अच्छी हूं और वैसे भी मुझे कभी भी मिठाई साझा करने की जरूरत नहीं है ।
जब हमने गूगल से पूछा कि गूगल क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी तो गूगल जवाब में कहती है कि ” मैं जिस तरह से हूं अच्छी हूं और वैसे भी मुझे कभी भी मिठाई साझा करने की जरूरत नहीं है ” यहां तो कुछ अलग ही जवाब दी है इससे ऐसा लगता है कि अगर गूगल मेरी गर्लफ्रेंड बन जाएगी तो उसको मेरे साथ मिठाई साझा करना पड़ेगा जो वह नहीं करना चाहती है इसलिए गूगल ने कहा कि मुझे मिठाई साझा करने की जरूरत नहीं है ।
जब आप लोग कभी भी अकेले रहें आपने गूगल से बातचीत कर सकते हैं गूगल आप लोगों के सभी प्रश्नों का उत्तर देगा जिसे सुनकर आप लोगों को बहुत मजा आएगा और आप लोगों को ऐसा लगने लगेगा कि आप अकेले नहीं है बल्कि गूगल आपके साथ हैं आप गूगल से अपने भाई का नाम भी पूछेंगे तो आपका नाम भी बता देगी साथ ही साथ आप कहीं खो गए हैं और आप चाहते हैं कि गूगल आपको रास्ता दिखाएं तो उसके लिए भी गूगल से पूछ सकते हैं कि गूगल रास्ता दिखाओ तो वह आपको दिखा देंगी ।
आप लोग कोई मजेदार सवाल गूगल से ना पूछ क्योंकि गूगल आपके प्रस्नो का जावाब नहीं दे पता है बल्कि आप लोग गूगल अससिस्टेंट से कोई भी सवाल जावाब करें ताकि आपको नाजेदार जावाब मिले वैसे अगर आप लोग गूगल पर सवाल करते है की गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी तो गूगल आपको कुछ यूं इस तरह का विडिओ दिखा देगी जैसे आप लोगों को नीचे दिख रहा होगा ! ये विडिओ गूगल पर सवाल सर्च करते ही मिलता है ।
गूगल क्या तुम मेरी दोस्त हो ?
गूगल क्या तुम मेरी दोस्त हो यह सवाल का जवाब गूगल से जाने के लिए आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करें गूगल आप के सभी प्रश्नों का उत्तर देगी वह भी बहुत ही मजेदार ढंग से तो आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप लोग कुछ भी सवाल जो गूगल से पूछ सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि आप लोगों के सभी सवालों का जवाब बहुत ही बेहतरीन ढंग से मिलेगा क्योंकि गूगल असिस्टेंट को बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ बनाए गए हैं ।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल –
FAQ
Kya tum meri dost banogi in english
will you be my friend .
Google kya tum meri dost ho
जी हाँ मैं आपकी दोस्त ही हूँ ।
kya tum meri dost banogi meaning in hindi
गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी यानि की आप गूगल से दोस्त के लिए प्रस्ताव रख रहे हैं ।
Google kya tum meri girlfriend banogi
गूगल का जावाब – मैं जिस तरह से हूँ अच्छी हूँ मुझे मिठाई साझा करने की जरूरत नहीं है ।
kya tum meri dost ban sakte ho in english
can you be my friend ।
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को इस आर्टिकल में यह समझ में आ गया होगा कि जब आप लोग गूगल से पूछते हैं कि गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ( Google Kya Tum Meri Dost Banogi ) तो गूगल इस पर आप लोगों का क्या जवाब देती होगी आप लोगों को पता चल गया होगा वैसे आप लोगों के मन में कुछ भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे या अगर आप लोग चाहते हैं कि और भी दूसरा प्रश्न गूगल से पूछे तो आप लोग हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे धन्यवाद ।