
दोस्तों क्या आप लोग भी कभी गूगल से मजाक मस्ती में पूछे हैं कि – Google kya ho raha hai | गूगल क्या हो रहा है ? और गूगल ने आप लोगों का जवाब नहीं दिया है तो कोई बात नहीं है मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि क्या जवाब गूगल देती है जब आप लोग गूगल से पूछते हैं कि Google kya ho raha hai | गूगल क्या हो रहा है ? वैसे आप लोगों को तो पता ही है अभी के दौर में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा विकसित हो गई है ।
जब हम अपने किसी परिजनों या रिश्तेदारों या दोस्तों को पूछते हैं कि क्या हो रहा है तब वह हमें जवाब दे देता है लेकिन क्या गूगल हमें जवाब देती है जब हम पूछते हैं कि गूगल क्या हो रहा है तो मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि गूगल वाकई में जवाब देती है जब आप उनसे पूछते हैं कि Google kya ho raha hai | गूगल क्या हो रहा है आप लोग निश्चिंत रहें कैसे आप लोग भी गूगल से बात कर पाएंगे इसका भी जानकारी में ऐसी आर्टिकल में ही बताऊंगा ।
तो आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ताकि आप लोग कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छोड़ना दे इससे आप लोगों को समझने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है कि गूगल ने कैसा जवाब दिया इसीलिए आप लोग अच्छे से पढ़े आप लोग को बहुत अच्छे से बताऊंगा कि गूगल कैसे हमारे प्रश्नों का उत्तर दे पाती है और आप लोगों का भी प्रश्न गूगल बहुत अच्छे ढंग से देगी तो चलिए अब हम शुरू करते हैं और जानते हैं गूगल हमें क्या जवाब देती है जब हम पूछते हैं गूगल क्या हो रहा है !
Google kya ho raha hai | गूगल क्या हो रहा है
सवाल – गूगल क्या हो रहा है ?
गूगल का जवाब – ज्यादा कुछ नहीं ! मैं आज की खबर पढ़ रही हूं । अगर आप भी इसे सुनना चाहते हैं तो बस “क्या खबर है ? बोलें !
तो यहां आप लोगों ने देखा जब मैंने गूगल से पूछा कि Google kya ho raha hai | गूगल क्या हो रहा है ? तब गूगल जवाब में कहती है कि “ज्यादा कुछ नहीं मैं आज की खबर पढ़ रही हूं अगर आप भी इसे सुनना चाहते हैं तो बस क्या खबर है बोले यानी कि अगर हमने कह दिया कि क्या खबर है ! बोले ” तब गूगल हमें बता देगी कि वह क्या खबर पढ़ रही है वाकई में यह तो बहुत बेहतरीन जवाब गूगल ने दी है जिसे सुनकर मजा ही आ गया ।
वैसे इस तरह के सवालों का जवाब गूगल चुटकियों में दे देती हो लेकिन क्या आप लोगों को पता है जब आप लोग गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरे भाई का नाम क्या है तो गूगल आपके भाई का भी नाम बता देती है साथ ही साथ आप गूगल के साथ मजाक मस्ती में यह भी बोल सकते हैं कि गूगल मेरे साथ डेट पर चलोगी ? तो गूगल उसका भी जवाब दे देती है तो यह सारे प्रश्नों का उत्तर गूगल कैसे दे पाती है आगे मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में बताऊंगा वैसे चलिए हम गूगल को थोड़ा कंफ्यूज करने का प्रयास करते हैं ।
क्योंकि इस बार हम गूगल क्या हो रहा है यह प्रश्न को घुमा फिरा कर पूछते हैं देखते हैं गूगल हमारे सवालों को समझ पाती है कि नहीं और अगर समझ पाती है तो गूगल इस पर हमें क्या जवाब देती है उसके बारे में भी जानते हैं ।
Hello Google kya ho raha hai ( हेलो गूगल क्या हो रहा है ? )
सवाल – हेलो गूगल क्या हो रहा है ?
गूगल का जवाब – मैं बस चुटकुलों पर काम कर रही थी ! यह मेरा शौक है ।
जब हमने यहां गूगल को घुमा फिरा कर पूछा कि ” हेलो गूगल क्या हो रहा है ? तब गूगल हमें जवाब में कहती है कि मैं बस चुटकुलों पर काम कर रही थी यह मेरा शौक है । गूगल तो वाकई में बहुत समझदार है जब हमने अपने प्रश्नों को घुमा फिरा कर पूछा तो गूगल भी हमें जवाब में घुमा फिरा कर ही उतर दी है यानी कि अगर हम प्रश्नों को अलग ढंग से पूछेंगे तो गूगल भी हमें उसका जवाब अलग ढंग से देगी वाकई में यह तो बहुत मजेदार बात है ।
वैसे आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल में एक वॉइस असिस्टेंट बनाया है जिसका इस्तेमाल करके हम कुछ भी प्रश्न बोलकर पूछ सकते हैं और गूगल भी उसी तरह बोलकर ही हमें जवाब देती है तो मैं यह जितना भी प्रश्न गूगल से पूछ रहा हूं वह गूगल के द्वारा बनाया गया गूगल असिस्टेंट से पूछ रहा हूं तो मैं आगे भी बताऊंगा कि कैसे आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे तो इससे पहले चलिए हम कुछ और प्रश्नों को घुमा फिरा कर पूछते हैं देखते हैं इस पर क्या जवाब देती है ।
Google kya ho raha hai bataiye ( गूगल क्या हो रहा है बताइए )
सवाल – गूगल क्या हो रहा है बताइए ?
गूगल का जवाब – खुशी है कि आपने पूछा , क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज रखा है ! पर आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा ।
जब हमने यहां गूगल से पूछा कि गूगल क्या हो रहा है बताइए तब गूगल हमें जवाब में कहती है कि खुशी है कि आपने पूछा क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइस रखा है पर आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा और जैसे ही आप कहते हैं कि ठीक है गाना गाओ तो वह आपको कोई गाना गा कर सुना देती है तो गूगल यही सरप्राइस आपको देना चाहती है वैसे वाकई में गूगल बहुत बेहतरीन असिस्टेंट है क्योंकि यह सभी तरह के प्रश्नों का उत्तर देती है ।
अगर आप कभी भी कोई जानकारी चाहते हैं लेकिन इसके लिए आप सर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप बोलकर भी गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करके कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं गूगल आप के सभी तरह के प्रश्नों का उत्तर देती है जैसे – स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे लें ? योनो एसबीआई से पैसे कैसे निकाले ? गूगल तुम्हें खाने में क्या पसंद है ? इस तरह के ना जाने कितने भी प्रश्न आप गूगल से पूछ सकते हैं गूगल आप के सभी प्रश्नों का उत्तर देती है ।
तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करना है जिससे आप लोग भी गूगल से बोलकर अपने प्रश्नों का उत्तर जान सकते हैं तो बस इसके लिए आप लोग ध्यान से पढ़ें ताकि आप लोग कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी ना छोड़ दें तो चलिए अब हम जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करना है जिससे हम भी इस तरह के मजेदार सवाल जवाब गूगल से कर सकेंगे ।
गूगल से कैसे सवाल जवाब करें ?
गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो गूगल के द्वारा बनाए गया एक सॉफ्टवेयर है आप लोग इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप लोग गूगल से ढेरों सवाल जवाब कर सकते हैं और वह आप लोगों का बेहतरीन जवाब देगी अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट मौजूद है तो आप लोग नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं उसको कैसे एक्टिव करना है ।


गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें ?
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप बहुत ही मजेदार सवाल जवाब गूगल से कर सकते हो और साथ ही साथ आप कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी भी गूगल से ले सकते हैं तो मैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप करके बताता हूं कि कैसे आप लोगों को गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करना है ।
अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट है तो आप लोग अपने मोबाइल का होम बटन को थोड़ा देर के लिए दाब कर रखें गूगल असिस्टेंट अपने आप ओपन हो जाएगा अगर नहीं है तो अब नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।
- गूगल असिस्टेंट को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले ।
- डाउनलोड करने के बाद आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करें
- इसके बाद आप लोगों को ऊपर दिया गया पूरा प्रोसेस को फॉलो करना है आप लोगों का गूगल अससिस्टेंट अपने आप ऐक्टिव हो जाएगा ।
मुझे पता है आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि गूगल असिस्टेंट का कैसे इस्तेमाल करना है तो आप लोग अगर गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करना सीख गए हैं तो चलिए अब हम गूगल से और प्रश्न पूछ कर देखते हैं देखते हैं इस पर गूगल हमें क्या जवाब देती है ।
लोगों के द्वारा पूछा गया कुछ ओर सवाल
तो चलिए मैं अभी आप लोगों को लोगों के द्वारा पूछा गया कुछ ऐसा सवालों के बारे में बताता हूँ जो आप लोगों को जानना अति आवश्य भी है तो चलिए अब ये जानते है People also search for में कौन-कौन सा प्रस्न लोगों के द्वारा पूछा गया है ।
Hindi Translate | English Translate |
kya ho raha hai English | क्या हो रहा है |
kya ho raha hai ji | क्या हो रहा है जी |
yeh kya ho raha hai meme | ये क्या हो रहा है मेम |
ye sab kya ho raha hai in English | ये सब क्या हो रहा है अंग्रेजी में |
kya ho Raha Hai | क्या हो रहा है |
Abhi kya ho raha hai | अभी क्या हो रहा है |
गूगल आपका क्या हो रहा है
जब आप लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि गूगल आपका क्या हो रहा है तो गूगल ने ऊपर जो भी जवाब दी है वही जवाब को पुनः दौर आती है क्योंकि जैसे कि मैंने आप लोगों को पहले ही बताया था कि गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है जहां पर गूगल ने ऐसी तकनीकी गूगल असिस्टेंट पर डाला है जो कुछ प्रश्नों को समझ पाती है और उसी का जवाब दे पाती है तो गूगल आपका क्या हो रहा है यह प्रश्न पूछने पर ऊपर जो तीन तरह के गूगले जवाब दिए हैं वही जवाब पुनः गूगल दोहराएंगी ।
Google kya kar raha hai (गूगल क्या कर रहा है )
सवाल – गूगल क्या हो रहा है ?
गूगल का जावाब – खुशी है कि आपने पूछा , क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सप्राइज़ रखा है । पर , आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा !
तो यहाँ आप लोगों ने देखा जब मैंने गूगल को पूछा की गूगल क्या हो रहा है ? तो गूगल हमे जावाब में वही कहती है की “खुशी है कि आपने पूछा , क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सप्राइज़ रखा है । पर , आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा !” वैसे मैंने आप लोगों को पहले ही बोल था की गूगल एक तरह के प्रस्नो का उत्तर गूगल ज्यादा बार अलग-अलग तरह से नहीं दे पता है इसलिए ऊपर के कुछ प्रस्नो पर भी गूगल ने यही उत्तर दिया है ।

यहाँ पर आप लोग देख सकते है की गूगल किस तरह से जावाब दिया जब मैंने पूछा था की ” गूगल क्या कर रहा है ” तो आप लोग भी गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल करें ओर गूगल से बात चित जरूर करें आप लोगों को वाकई में बहुत मजा आएगा ।
क्या आपको पता है –
- axis mobile app kaise use kare ?
- yono sbi से पैसे कैसे निकालें ?
- डेबिट कार्ड ओर क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ?
अंतिम शब्द
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को पता चल गया होगा कि जब आप लोग गूगल से पूछते हैं कि Google kya ho raha hai | गूगल क्या हो रहा है ? तो उसके जवाब में गूगल आप लोगों से क्या करती है अब लोगों को पता चल गया होगा अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है या फिर आप लोग भी अपना कुछ राय हमें देना चाहते हैं तो निसंकोच होकर कमेंट कर सकते हैं हम आपके प्रश्नों पर जरूर गौर फरमाएंगे और अगर आप लोग भी चाहते हैं कि आपके प्रश्नों को भी हम अपने आर्टिकल में डालें तो आप हमें इसके लिए भी कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद ।
Tag – Google kya ho raha hai | गूगल क्या हो रहा है , Google kya kar raha hai (गूगल क्या कर रहा है ) , Hello Google kya ho raha hai