
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा करने वाला है क्योंकि आज हम गूगल से पूछने वाले हैं कि Google ham Kahan per hai (गूगल हम कहां पर हैं ?) दरअसल हम बहुत बार रास्ता भूल जाते हैं और इस वजह से हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो हम अपना रास्ता जानने के लिए या फिर अभी हम किस जगह पर हैं उस जगह का लोकेशन जाने के लिए हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल हम कहां पर हैं ? और गूगल हमें बता देता है कि हम कहां पर हैं ।
आप लोगों को तो पता ही होगा टेक्नोलॉजी अभी इतनी विकसित हो चुकी है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में रहे आप बहुत ही आसानी से अपने घर पहुंच सकते हैं परंतु हां इसके लिए आप लोगों के पास स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप लोग किसी भी कोने से स्मार्टफोन में लोकेशन देखते हुए अपने मंजिल तक पहुंच सकते हैं । तो आज हम अपना लोकेशन के बारे में गूगल से पूछेंगे और जानेंगे कि कैसे हम गूगल से पूछ सकते हैं गूगल हम कहां पर हैं और देखते हैं गूगल हमें क्या जानकारी देते हैं ।
मुझे विश्वास है कि आप लोगों ने कभी ना कभी तो कोई और जानकारी के लिए गूगल का इस्तेमाल तो किया ही होगा परंतु हम कैसे जान सकते हैं कि हम कहां पर हैं ? इसके लिए हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल हम कहां पर हैं और गूगल हमें हमारा लोकेशन बता देता है कि आप इस जगह पर है ! तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग गूगल से जान सकते हैं कि हम कहां पर हैं ? साथ ही साथ आप लोगों को इस आर्टिकल में बहुत ही मजेदार चीजें बताने वाला हूं तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
गूगल क्या है ?
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां पर सभी जानकारियां मौजूद रहती है इसीलिए लगभग सभी लोग गूगल का इस्तेमाल करते ही हैं अभी के समय में गूगल सर्च इंजन की इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है कि हर कोई गूगल पर बहुत विश्वास करता है इसी वजह से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल पर प्रति सेकंड लाखों बार सर्च किए जाते हैं ।
आप लोगों को जानकर बहुत खुशी होगी कि गूगल का सीईओ हमारे भारत देश का ही एक व्यक्ति है जिनका नाम सुंदर पिचाई है अभी गूगल में सीईओ के पद पर इसे तैनात किया गया है और अभी गूगल का सारा कार्य यही संभालते हैं वैसे आप लोगों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल के बारे में आप लोग परिचित हैं तो चलिए अब हम मुख्य बिंदु पर आते हैं जिसके लिए हम इस आर्टिकल को पढ़ने आया और वह यह है कि गूगल हम कहां पर हैं गूगल से जानना चाहते हैं ।
Google ham Kahan per hai ( गूगल हम कहां पर हैं )
गूगल हम कहां पर हैं ? इस प्रश्न का उत्तर जाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपने फोन का लोकेशन ऑन करना पड़ेगा उसके बाद फिर आपको गूगल से पूछना पड़ेगा कि गूगल हम कहां पर हैं तब गूगल आप जहां पर हैं उस जगह का सटीक जानकारी आप लोगों को गूगल दे देगा । जब तक आप लोग अपने फोन में लोकेशन को ऑन नहीं करेंगे तब तक गूगल आपका सही जानकारी ट्रैक नहीं कर पाता परंतु जब आप लोकेशन को ऑन कर देते हैं तब गूगल आपको सही जानकारी बहुत ही आसानी से दे पाता है ।
अगर मान लिया आपने अपना लोकेशन को ऑफ करके रखा है और आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल हम कहां पर हैं ? तब गूगल आपको क्या जवाब देता है इसकी भी जानकारी आप लोगों को देता हूं । मान लिया आपने गूगल से पूछा गूगल हम कहां पर हैं और आपका लोकेशन ऑन नहीं है तब गूगल आपको जवाब में गूगल मैप का लिंक भेज देता है कहता है कि इस लिंक पर क्लिक करके अपना वर्तमान स्थिति पता करें ।
तो यहां आप लोगों ने यह समझा कि हम कहां पर हैं इसकी सटीक जानकारी गूगल मैप हमें दे पाता है और यह जो गूगल मैप है वह गूगल के द्वारा ही बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप लोग अपना वर्तमान लोकेशन देख सकते हैं साथ ही साथ आप किसी दूसरे जगह का भी लोकेशन देख सकते हैं अगर मान लिया आप कहीं दूसरा जगह जाना चाहते हैं तो गूगल मैप में आपको वह जगह भी दिखाया जाएगा कि आप वह जगह तक कैसे पहुंच सकते हैं ।
तो चलिए हम एक ओर प्रश्न गूगल से पूछ कर देखते हैं देखते हैं उस पर गूगल हमें क्या जवाब देता है अगर गूगल हमें इस बार भी गूगल मैप का लिंक देता है तब हम लोगों को यह समझ जाना चाहिए कि हमें गूगल मैप का इस्तेमाल करना चाहिए ।
गूगल हम कहां पर हैं ?
गूगल हम कहां पर हैं जब हम यह प्रश्न गूगल से पूछते हैं और हम लोगों का लोकेशन ऑन रहता है तब गूगल हमें बहुत ही आसानी से बता देता है कि हम कहां पर है जैसे अगर मान लिया मैं अभी दिल्ली में हूं और जब मैंने पूछा कि गूगल हम कहां पर हैं तब गूगल हमें जवाब में कहता है कि आप अभी दिल्ली में है । और आपकी जानकारी के लिए बता दूं की गूगल मेरा लोकेशन इसलिए बता पाया क्योंकि मेरा लोकेशन ऑन है और साथ में मेरा जीमेल भी गूगल से लिंक है तो गूगल मुझे ट्रैक करके बता देता है कि हम कहां पर हैं ।
अगर आप लोगों का लोकेशन ऑन नहीं है और आप लोग गूगल मैप का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं तो गूगल आपको जवाब में गूगल मैप का लिंक आपको दिखा देता है जैसे नीचे आप को दिख रहा होगा ।

तो अगर आप लोगों को गूगल से जानना है कि गूगल हम कहां पर हैं ? तो इसके लिए सबसे पहले आप लोगों को गूगल के द्वारा दिया गया गूगल मैप का इस्तेमाल करना है और उसके बाद आप लोगों को अपना लोकेशन ऑन करके रखना है तो चलिए आगे मैं आप लोगों को बताता हूं कि आप लोग कैसे गूगल मैप का इस्तेमाल करें ? और गूगल से पूछे गूगल हम कहां पर हैं ! तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल मैप से जाने हम कहां हैं ?
गूगल मैप की सहायता से आप लोग अपने स्थान के सटीक जानकारी ले सकते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोगों को गूगल मैप में पूछना है कि गूगल हम कहां पर है और गूगल आपको पूरा लोकेशन के तौर पर आपको दिखा देता है कि आप किस जगह पर मौजूद है और आपको यहां तक भी दिखा देता है की किसी दूसरे जगह पर जाना चाहते हो तो इसकी भी जानकारी आप लोगों को देगा तो चलिए देखते हैं हम गूगल मैप का इस्तेमाल कैसे करें ।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अगर आप लोग एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों के फोन में पहले से ही गूगल मैप आपके डिवाइस में इंस्टॉल रहता है तो उसको कैसे देखना है मैं आप लोगों को फोटो के माध्यम से बताता हूं आप लोगों को अपने फोन का स्क्रीन पर Maps Search करना है । जैसे नीचे आप लोगों को दिख रहा होगा होमस्क्रीन का सर्च बटन पर मैप लिखकर सर्च करना है और आप लोगों को मैप दिख जाएगा ।

जब आप लोग गूगल मैप पर गूगल हम कहां पर है ? यह सर्च करेंगे तब आप लोगों को गूगल मैप पर आपका लाइव लोकेशन दिख जाएगा कि आप किस जगह पर हैं जैसे मैंने यहां गूगल पर सर्च किया है गूगल हम कहां पर है तो गूगल हमें मैप में दिखा रहा है कि हम कहां पर हैं ।

इस तरह से आप लोग गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए जब भी आप लोगों को अपना घर कहां है ? यह पता करना है तो आप लोग हमेशा गूगल मैप का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आप लोगों को गूगल मैप आपको आपका लोकेशन का सटीक जानकारी देगा जिससे आप अपना मंजिल बहुत ही आसानी से पहुंच सकता है ।
वैसे आप लोग के मन में यह भी प्रश्न आ रहा होगा कि क्या गूगल मैप हमेशा ही सही जानकारी देता है? क्योंकि स्वाभाविक है कि या प्रश्न मन में आएगा ही तो क्यों ना इस प्रश्न पर भी चर्चा किया जाए ।
क्या गूगल में हमें सही जानकारी देता है ?
आप लोग निश्चिंत रहें गूगल आपको बिल्कुल सही और सटीक जवाब देता है क्योंकि मैंने आप लोगों को बताया था कि मोबाइल मैं जब आप अपना लोकेशन ऑन करके रखते हैं तो गूगल आपका वही लोकेशन को ट्रैक करके आपका वर्तमान स्थान पता कर लेता है और उसी के आधार पर आपको बता देता है कि आप कहां पर हैं । वैसे आप लोगों ने एक चीज तो नोटिस किया ही होगा जब आप लोग जीमेल अकाउंट बनाते हैं तो उसमें आपका जीमेल सेव हो जाता है ।
जब हम लोग का जीमेल आईडी गूगल के पास सेव रहता है तो गूगल बहुत आसानी से इसके माध्यम से भी जानकारी ले लेता है कि हम कहां पर हैं । इसलिए गूगल का इस्तेमाल करने के लिए हम हमेशा अपना जीमेल को गूगल से रजिस्टर करके रखते हैं जिससे गूगल हमें बहुत ही आसानी से कुछ भी जानकारी दे देता ।
कुछ अन्य जानकारी –
गूगल मैप क्या क्या बता सकता है ?
गूगल मैप से हमें यह पता चल रहा है कि यह एक ऑनलाइन मैप है जो गूगल ने लॉन्च किया तो आप लोगों को तो पता ही होगा मैप के माध्यम से हम अपना मंजिल का पता देखते हैं । तो निष्कर्ष यही निकल कर आता है कि गूगल मैप में आप किस जगह पर है उस जगह का आप लाइव लोकेशन देख सकते हैं और अगर आप चाहे तो आप अपना मंजिल भी अपनी माध्यम से तय कर सकते है इसमें आप लोगों को कहां जाना है पूरा लोकेशन के तौर पर दिखाई देगा ।
गूगल मैप का सबसे अच्छी खासियत यही है कि आप इसमें एक बार लोकेशन को ऑन कर दीजिए और गूगल आपको बताते जाएगा कि आपको कहां पर दाएं मुड़ना है कहां पर बाएं मुड़ना है कितना दूर जाने के बाद आपको कहां मुड़ना है इसकी जानकारी आप लोगों को गूगल में देता जाएगा इससे आप लोग अपनी मंजिल तक बहुत ही आसानी से पहुंच जाएंगे तो आप लोग समझ गए होंगे गूगल मैप कितना काम का चीज है । वैसे आप लोग गूगल मैप के माध्यम से रेस्टोरेंट , स्कूल , कॉलेज ग्राउंड कुछ भी सर्च कर लेंगे आप लोगों को बहुत ही आसानी से लाइव लोकेशन मिल जाएगा और उस तक जाने का रास्ता भी दिखाया जाएगा ।
ये भी जाने –
- Google Map se rasta kaise dekhe | कैसे हम गूगल मैप से रास्ता देख सकते हैं ? Amazing 100% Unique Article
- Range rover kaha ki company hai ( Range rover कहां की कंपनी है ) 100% Amazing Article
क्या हम गूगल मैप से अपना घर देख सकते है ?
जी हाँ आप लोग गूगल मैप से अपना घर देख सकते है ओर अगर आप लोग चाहे तो आप लोग अपने घर से आस पास का ओर भी बहुत सर नजर देख सकते है क्योंकि गूगल मैप में आपको ये सुविधा मिलती है । अगर आप लोगों को गूगल मैप से अपना घर देखना है तो आप लोग गूगल मैप में जाएं ओर वहाँ पर आप लोगों को Satellite का विकल्प दिखाई देगा जिसमे आप लोगों को click करना है ।
आपके क्लिक करते है पूरा सॅटॅलाइट के माध्यम से आपको अपना घर का लोकैशन दिख जाएगा ओर आपको वहाँ पर घर भी दिखाई देगा । साथ ही साथ आप लोगों को सब कुछ इमेज के रूप में दिखाई देगा जिससे आप लोग बहुत ही आसानी से गूगल की माध्यम से अपना घर देख सकते है । वैसे आपको गूगल में आपके गली , मुहल्ला , चौराहा , स्कूल , नदी , तलब इत्यादि सब कुछ आपको गूगल मैप में दिख जाएगा ।
गूगल हमे किन किन चीजों की जानकारी दे सकता है ? आइए जानते है
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन इस वजह से आप जीतने भी सवाल गूगल से पूछते है गूगल आपके सभी सवालों का जावाब बहुत ही आसानी से दे देता है । तो आप लोगों का सवाल ” गूगल हमे किन किन चीजों की जानकारी दे सकता है ” इसका जावाब आप लोगों को पता चल गया होगा वैसे गूगल को इसी लिए ही बनाया गया है की वो आपके सभी सवालों का जावाब बहुत ही आसानी से दे पाए ।
जब भी हमे किसी प्रस्नो का उत्तर जानना होता है तो हमलोग गूगल पर ही सर्च करते है क्योंकि हम लोगों को पता है की हमलोग का सवाल का जावाब गूगल दे पाएगा इसलिए हम गूगल से पूछते है तो चलिए मैं आप लोगों को गूगल का कुछ खास जानकारी बताता हूँ की गूगल हमलोग को क्या जानकारी दे सकता है ।
गूगल हमे किन किन चीजों की जानकारी दे सकता है ?
- प्रतिदिन की जानकारी दे सकता है ।
- गणित के सवालों का हल बता सकता है ।
- टेक्नॉलजी से संबंधित जानकारी दे सकता है ।
- गूगल से आपलोग बातचीत भी कर सकते है ।
- सही समय की जानकारी ले सकते है ।
- सभी फील्ड के प्रस्नो का उत्तर गूगल से जान सकते है ।
हम कहां पर हैं ?
जब आप गूगल से पूछते हैं कि हम कहां पर हैं तो आप जहां पर भी होंगे गूगल आपको बता देगा कि आप कहां पर हैं अगर आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर आप दिल्ली में है तो जैसे आप पूछते हैं कि हम कहां पर हैं तो गूगल आपको बताएगा कि आप दिल्ली में है और आपको साथ में लोकेशन भी दिखाया जाएगा कि आप किस जगह पर हैं ।
इस तरह से अगर आप लोग भी चाहते हैं कि किसी भी जगह का लोकेशन देखें तो आप गूगल मैप पर सर्च करें इससे आप लोगों को बहुत आसानी से पता चल गया कि आप कहां पर है ! और आप जहां जाना चाहते हैं वह भी सर्च करते हैं उसमें आप लोगों को बहुत ही आसानी से रास्ता भी दिखाएं जाएंगे जिससे आपको मंजिल तक पहुंचने में बहुत मदद मिलेगी ।
FAQ’s
गूगल से कैसे जाने हम कहां पर हैं ?
गूगल से आप कहां पर हैं यह जाने के लिए आप लोगों को गूगल के द्वारा दिया गया गूगल मैप का इस्तेमाल करना है ।
गूगल मैप क्या है ?
गूगल मैप गूगल के द्वारा लांच किया गया एक सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप कहीं का भी लाइव लोकेशन देख सकते हैं और अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकते हैं ।
गूगल से सवाल कैसे पूछे ?
गूगल से सवाल पूछने के लिए आप लोगों को गूगल के द्वारा दिया गया सॉफ्टवेयर ” गूगल असिस्टेंट” का इस्तेमाल करना है ।
क्या गूगल मैप हमें सही जानकारी देता है ?
जी हां गूगल मैप आपको बिल्कुल सही जानकारी देता है इसमें संदेह करने की कोई बात नहीं है ।
हम कहां पर हैं ?
आप कहां पर हैं इसका सटीक जानकारी के लिए आप लोग गूगल के द्वारा दिया गया गूगल मैप इस्तेमाल करें इसमें आप लोगों को बहुत अच्छे से पता चला है कि आप कहां पर हैं ।
गूगल हमारे लिए क्या कर सकता है ?
गूगल हमारे लिए सभी प्रस्नो का उत्तर दे सकता है चाहे वो प्रस्न किसी भी फील्ड से संबंधित हो आप बस गूगल से सवाल पूछे गूगल आपको जावाब देगा।
अभी हम कौन से रास्ते पर चल रहे हैं?
ये जानने के लिए आप लोग मैप में direction पर क्लिक करें जिससे आपको दिख जाएगा की आप कौन से रास्ते पर चल रहें है जैसा की मैंने ऊपर आप लोगों को बताया है ।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि जब हम गूगल से पूछते हैं कि Google ham Kahan per hai (गूगल हम कहां पर हैं) तो गूगल हमें जवाब मैं क्या कहता है ! आप लोगों को पता चल गया होगा और साथ ही साथ आप लोगों को यह भी पता चल गया होगा कि हम अपना वर्तमान स्थान की जानकारी जानने के लिए कहां पर सर्च करने की जरूरत पड़ती है । वैसे इस आर्टिकल के संबंध में अपना कुछ राय देना चाहते हैं तो हम तक जरूर साझा करें और इस आर्टिकल को पढ़ने के लाभ लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।