
दोस्तों आज में आप लोगों को इस आर्टिकल में Google Assistant kya hai (गूगल असिस्टन्ट क्या है ?) इसके बारे में जानकारी दूंगा क्योंकि बहुत सारे लोगों को पता नहीं है की गूगल असिस्टन्ट क्या है ? वेसे मैं आप लोगों को पूरे यकीन के साथ कह सकता हूँ की आप लोगों को ये आर्टिकल पढ़ कर बहुत मजा आने वाला है ओर आप लोग गूगल असिस्टन्ट क्या है ये समझ ही जाएंगे साथ ही साथ आप लोगों को गूगल असिस्टन्ट कैसे इस्तेमाल करना है ये भी पता चल जाएगा ।
तो आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में गूगल असिस्टन्ट से जुड़ी सारी प्रस्नो पर चर्चा करने वालें है जैसे की – Google Assistant kya hai , गूगल असिस्टन्ट क्या है , गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल कैसे करें , गूगल असिस्टन्ट का फायदा , गूगल असिस्टन्ट क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ? इस तरह के तमाम प्रस्नो का चर्चा आज हम इस आर्टिकल में करने वालें है तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि मैं नहीं चाहता हूँ की आप लोगों का कोई भी जानकारी छूट जाए ।
Google Assistant kya hai | गूगल असिस्टन्ट क्या है
गूगल असिस्टन्ट एक सॉफ्टवेयर है जिसको गूगल नें 18 मई 2016 को लॉन्च किए था इस सॉफ्टवेयर को बनाने का मकसद था की वो ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक आसानी से पहुँचाया जा सके या एक तरह से यूं कहा जाए की वो लोगों को असिस्टन्ट करने का काम करता है इस वजह से गूगल ने इस सॉफ्टवेयर का नाम गूगल असिस्टन्ट रखा । तो आप लोग समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट एक सॉफ्टवेयर है जिसको गूगल ने लोगों को असिस्ट करने के लिए बनाया है ।
गूगल असिस्टेंट के नाम से हमें यह पता चलता है कि गूगल एक सहायक है जो हम लोगों को कोई भी जानकारी देने का काम करता है यही वजह है गूगल ने इसका नाम गूगल असिस्टेंट रखा है जोकि असिस्ट का मतलब ही होता है सहायक या सहायता देना । तो चलिए अब मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें ? क्योंकि आप लोग यह तो समझ गए कि गूगल असिस्टेंट क्या है (Google Assistant kya hai) तो चले आप जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें ?
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें ?
गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल कैसे करें – ” गूगल असिस्टेंट अभी के समय में जितने भी नए-नए फोन आ रहे हैं उन सब में पहले से ही गूगल असिस्टेंट इनबिल्ट किया हुआ रहता है । इसके लिए आप लोगों को अपने मोबाइल का होम बटन को थोड़ा देर के लिए लंबा प्रेस करके रखना पड़ेगा जैसे आप होम बटन को दाब कर रखेंगे गूगल असिस्टेंट अपने आप एक्टिव हो जाएगा । एक्टिव होने के बाद आप अपने फोन में वॉइस मैच कर लें । जिससे गूगल असिस्टेंट आपके आवाज के इशारों पर काम करेगा इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करने की जरूरत पड़ेगी ।
चलिए मैं एक-एक करके आप लोगों को पूरी सेटिंग बताता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है जिससे आप लोग गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल अच्छे से कर सके ओर ये भी गूगल से पूछ सकते है की गूगल तुम क्या कहती हो ?


ऊपर दिए गए इमेज के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि कैसा सेटिंग करना । तो आप लोगों ने सेटिंग कर लिया होगा तो चलिए अब देखते हैं कि गूगल हमारे प्रश्न का उत्तर क्या देता है जब हम गूगल से पूछते हैं कि “गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ” और हां अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो मैं बता देता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है ।
गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करें ?
अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने का प्रक्रिया –
- सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को खोल ले ।
- गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद उसमें अपना जीमेल से रजिस्टर कर ले ।
- उसके बाद गूगल असिस्टेंट का सेटिंग में जाकर अपना वॉइस सेट कर लेना ।
- फिर ओके गूगल बोलकर गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट कर लेना ।
- उसके बाद आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं ।
इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका जो भी प्रश्न हो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं । ऊपर मैंने आप लोगों को इमेज के माध्यम से और सेटिंग के माध्यम से जो जो प्रोसेस बताया उस प्रोसेस के माध्यम से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं । आप लोग समझ गए की Google Assistant kya hai (गूगल असिस्टन्ट क्या है ?) तो चलिए अब जानते है की गूगल असिस्टन्ट का फायदा क्या – क्या है ।
ये भी पढ़ सकते है –
- Chand Par Kon Kon Gaya Hai | चांद पर कौन-कौन गया है ? Amazing No. 1 Facts
- ICICI Bank ka balance kaise check kare | ICICI बैंक का बैलन्स कैसे चेक करें | Easy to check bank balance in 2022
- Canara Bank का balance कैसे चेक करें ? घर बैठे अपने Canara Bank का बैलन्स चेक करें । 100% Genuine Article
गूगल असिस्टेंट का फायदा
गूगल असिस्टेंट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप लोग कोई भी प्रश्न गूगल से वॉइस के तौर पर पूछ सकते हैं और गूगल भी आपको वॉइस के तौर पर जवाब देगा । गूगल असिस्टेंट से आपको यह फायदा मिलेगा कि आप सिर्फ ओके गूगल बोलेंगे और गूगल असिस्टेंट आपको बोलेगा कि मैं आपको कैसे मदद कर सकती हूं ? तो आप गूगल से कुछ भी पूछ सकते हैं गूगल आपको जवाब देगा और सबसे अच्छी बात यह है कि जो व्यक्ति पढ़ा लिखा नहीं है वह भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अगर मान लिया अब सुबह सुबह उठते हैं और गूगल से पूछते हैं कि ओके गूगल कितना टाइम हो रहा है बताओ तो गूगल आपको तुरंत बता देगा कि कितना टाइम हो रहा है साथ ही साथ गूगल आपको आज कौन सा दिन है इसके बारे में बहुत आसानी से जानकारी देगा वैसे मैंने आप लोगों को यह सब प्रतिदिन उपयोग होने वाली चीजों के बारे में बताएं लेकिन आप चाहे तो कोई बहुत बड़ी बड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए भी कर सकते हैं गूगल असिस्टेंट आपको सब चीज का जवाब देगा ।
गूगल असिस्टेंट को क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ?
गूगल असिस्टेंट को इसलिए इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि गूगल असिस्टेंट आपको प्रतिदिन की सारी जानकारी आप लोगों को बहुत याद आने से बता देंगे जिसके लिए आप लोगों को मोबाइल में कोई चीज सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आपसे ओके गूगल बोल दे जिससे गूगल आप एक्टिव हो जाएगा और उसके बाद आप कुछ भी बोल से पूछ सकते हैं गूगल आपको आपके सभी सवालों का जवाब देगा यहां तक कि अगर आप गूगल असिस्टेंट से यह भी पूछते हैं कि मेरे भाई का क्या नाम है तो वह भी बता देगा ।
आपको अगर गाना सुनने का मन कर रहा है परंतु आप मोबाइल को टच भी नहीं करना चाहते तो सिर्फ आप ओके गूगल बोलें तो गूगल एक्टिव हो जाएगा और आपको पूछेगा कि मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं तो आप यह बोलेगी Ok Google कोई गाना बजा दो … तो गूगल असिस्टेंट आपको बढ़िया सा गाना बजा कर दे देगा जिसे सुनकर यकीन मानिए आप लोगों को बड़ी मजा आएगा वैसे गूगल असिस्टेंट आपके पढ़ाई में भी काफी मददगार साबित होगा क्योंकि यह आपको तुरंत जवाब ढूंढ कर दे देता है ।
गूगल असिस्टेंट के द्वारा निम्न काम आसान हो सकता है –
- प्रतिदिन कि निजी जानकारी दे सकता है जैसे समय , दिन , तारीख इत्यादि ।
- मजेदार चुटकुले कहानियां गाना भी सुना सकता है ।
- गणित के सवालों का तुरंत जवाब ।
- पढ़ाई में मदद कर सकता है ।
- गूगल से मजेदार बातें कर सकते हैं ।
- आपके प्रश्न किसी भी फील्ड से संबंध हो गूगल आपकी सभी प्रश्नों का उत्तर देता है ।
इस तरह से गूगल आपके सभी प्रश्न का जवाब बहुत ही आसानी से देता है अगर आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको भी संभाल कर सकता इससे आप लोगों को वाकई में बहुत मजा आएगा ।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को गूगल असिस्टेंट क्या है ? गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें ! यह सब की जानकारी आप लोगों को मिल गई होगी अगर आप लोगों को किस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर आप भी अगर अपना कुछ राय देना चाहते हैं तो हमें देख सकते हैं अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद इस तरह और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें ।
Tag – Google Assistant kya hai (गूगल असिस्टन्ट क्या है) , गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल कैसे करें