
“Free fire kab band hoga” – दोस्तों आज के इस डिजिटल समय में फ्री फायर एक ऐसा गेम बन चुका है जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया है जिस वजह से प्ले स्टोर में फ्री फायर सबसे ज्यादा ओपन भी किया गया है । खैर हो ना हो इस गेम में बहुत सारी ऐसी खासियत है जिससे लोगों ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है ।
फ्री फायर पूरे विश्व में खेले जाने वाले सबसे पसंदीदा ऑनलाइन गेम बन चुका है । परंतु अभी भारत सरकार ने फ्री फायर पर कुछ पाबंदी लगा दी है जिससे फ्री फायर को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है । फ्री फायर इतना प्रचलित और सबका पसंदीदा ऑनलाइन गेम बन चुका है । इस गेम का लोगों को इतना आदि हो चुका है की छोटे – छोटे बच्चे तक खेलने लगे है और वे इस पर पूरे डूब गए हैं ।
तो आज हम इस आर्टिकल में ये जानने वाले है की सबका लोकप्रिय ऑनलाइन गेम फ्री फायर कब बंद होगी ? क्या फ्री फायर वापस प्ले स्टोर में आएगा ? क्या फ्री को पूरी तरह से बंद कर देगा ! फ्री फायर कब बंद होगा इंडिया में ? क्या आप लोगों के मन में ऐसा ख्याल आ रहा है की आप लोग अब फ्री फायर नही खेल पाएंगे ! या फ्री फायर में इन्वेस्ट किया हुआ पैसा खत्म हो जाएगा ।
आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े मैं आप लोगों को फ्री फायर कब बंद होगी इस बारे में बताऊंगा और साथ ही साथ सरकार इस पर क्या कदम उठाएगी ये भी बताऊंगा । तो चलिए अब शुरू करते है और जानते है की फ्री फायर कब बंद होगी (Free fire kab band hoga )या फ्री फायर पर क्या करवाई होगी !
Free fire
सिंगापुर द्वारा फ्री फायर को 23 अगस्त 2017 को रिलीज किया गया और इसका नाम “ग्रेना” रखा गया । जब फ्री फायर रिलीज हुआ तब फ्री फायर ने एक अलग ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जानकारी के मुताबिक 2019 में फ्री फायर को सबसे ज्यादा ओपन किया गया । और उसके बाद प्रतिदिन इस ऑनलाइन गेम में 150 मिलियन लोग एक्टिव रहने लगे थे।
फ्री फायर लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्ले स्टोर से इस्तेमाल किया गेम बन चुका है । इसकी लोकप्रियता इतना बढ़ गई है कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोग भी खेलने लगे थे और पूरे देश में इसकी लोकप्रियता बढ़ चुकी है । पहले पहल तो फ्री फायर को नॉर्मल ऑनलाइन गेम की तरह खेला जा रहा था परंतु बाद में फ्री फायर को एक टूर्नामेंट जैसा भी ऑर्गेनाइज किया गया था जहां पूरे देश भर के लोग इसमें भाग लेते थे और प्रसिद्धि हासिल करके मोटी रकम भी ले जाते थे ।
फ्री फायर गेम में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिसमें उन्होंने अपना केरियर ही बना लिया है और वे फ्री फायर को अपना रोजगार भी बना लिया है जिससे वे ऑनलाइन गेम खेल कर यूट्यूब में अपलोड करने लगे और दूसरे लोगों को गेम सिखाने लगे हैं । जिससे यूट्यूब के माध्यम से उनको काफी पैसा भी मिलने लगा है और इसी वजह से लोगों का दीवानापन फ्री फायर में बहुत ज्यादा बढ़ चुका था और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इंटरटेनमेंट के साथ-साथ पैसा भी कमा लेता था ।
खैर अभी भारत सरकार ने फ्री फायर को बंद करने का ऐलान कर दिया है जिससे करोड़ों लोगों का दिल टूट चुका है और वह यह जानना चाहते हैं कि फ्री फायर कब बंद होगा (Free fire kab band hoga) ? फ्री फायर में इन्वेस्ट पैसा कहां जाएगा ? क्या फ्री फायर को दोबारा खेल पाएंगे ? तो चलिए अब जानते हैं फ्री फायर कब बंद होगा ?
Free fire kab band hoga –क्या फ्री फायर आप नहीं खेल पाएंगे !
Free fire kab band hoga – फ्री फायर फिलहाल तो अभी बंद नहीं हुआ है परंतु प्ले स्टोर से हटा दिया गया है । अगर आपके पास पहले से ही फ्री फायर है तो आप फ्री फायर खेल सकते हैं लेकिन अगर आपके पास फ्री फायर ओपन नहीं है या आपने डिलीट कर दिया है तो आप दोबारा फ्री फायर को प्ले स्टोर से ओपन नहीं कर सकते हैं । और फ्री फायर को प्ले स्टोर से हटा देने के कारण इसमे अभी update का ऑप्शन नहीं आएगा ।
भारत सरकार के द्वारा यह कड़ी नियम लागू किया गया है जिससे भारत सरकार ने सारे चाइनीस ऐप को बंद कर दिया है । परंतु आपके मन में ख्याल तो आ ही रहा होगा फ्री फायर चाइनीस गेम नहीं है तो फिर इसे क्यों बंद किया गया है ? दरअसल फ्री फायर को बंद करने का वजह कुछ और है और वजह यह है कि बहुत सारे छोटे बच्चे फ्री फायर गेम को लेकर सीरियस हो चुके हैं जिस वजह से उनका पढ़ाई में बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ रहा है यहां तक कि बहुत सारे बच्चे लाखों रुपया खर्च कर चुके हैं और उनके पेरेंट्स को पता तक नहीं चल रहा है ।
फ्री फायर बंद करने का सबसे बड़ा वजह यही है ताकि छोटे बच्चे लोग अपना कैरियर में ध्यान दे सके बड़े लोगों के लिए तो ठीक है क्योंकि वे सूझबूझ से काम ले सकते हैं परंतु छोटे बच्चे के पास इतना दिमाग नहीं है कि वे भविष्य के लिए अपने कैरियर मैं ज्यादा फोकस कर सके । फ्री फायर उन लोगों के लिए बहुत बड़ी एडिक्शन बन चुकी हो और यही वजह से सरकार ने फ्री फायर को प्ले स्टोर से हटा दिया है । अब पूरी तरह से फ्री फायर कब बंद होगी इसकी जानकारी बहुत जल्दी मिल जाएगी ।
तो क्या आप लोग अभी भी सोच रहे हैं कि अब आप लोग फ्री फायर नहीं खेल सकते हैं तो ऐसा नहीं है आप लोग खेल सकते हैं मैं बताता हूं कैसे आपको खेल पाएंगे ।
Free fire ab kaise khelenge (फ्री फायर अब कैसे खेलेंगे)
आप लोगों को याद ही होगा जब पब्जी बंद हुआ था तब भारत में bgmi गेम को शुरू किया गया और पब्जी के सारे प्लेयर bgmi में अपना अकाउंट ट्रांसफर कर लिए । और इस तरह से वे पब्जी खेलने लगे ठीक इसी तरह फ्री फायर तो अभी बंद कर दिया गया है परंतु आप लोग अभी फ्री फायर मैक्स खेल सकते हैं और वो प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है ।
जब आप लोग फ्री फायर मैक्स को प्ले स्टोर से ओपन कर लेंगे तब आप लोग वही आईडी से फ्री फायर मैक्स को लॉगिन करें जो आईडी आपने फ्री फायर के लिए बनाया था और जैसे ही आप लोग उस आईडी से लॉगिन कर लेंगे आपका जो भी डाटा फ्री फायर में था वो सारा डाटा फ्री फायर मैक्स में आ जाएगा । आपका जितना भी कैरेक्टर्स स्किल या फिर गन का स्किन था वो सारा फ्री फायर मैक्स में अपने आप आ जाएगा ।
और इस तरह से आप लोग फ्री फायर खेल सकते हैं । और यह दोनों गेम एक जैसा ही है या यूं कहा जाए दोनों एक ही गेम है बस नाम अलग है और इस तरह से आप लोग फ्री फायर के बाद फ्री फायर मैक्स में खेल सकते हैं ।
Ban hone ke baad free fire kaise khele ? क्या यह संभव है !
Ban hone ke baad free fire kaise khele – बेन होने के बाद भी आप लोग फ्री फायर खेल सकते हैं ये बिल्कुल संभव है क्योंकि आप लोग अपना फ्री फायर आईडी को फ्री फायर मैक्स में ट्रांसफर करके बहुत ही आसानी से खेल सकते हैं ।
जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया फ्री फायर मैक्स प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है जिससे आप आसानी से ओपन करके खेल सकते हैं ।
वैसे क्या आप लोगों को पता है कौन कौन सी ऐसी चाइनीस ऐप थे जिसे भारत सरकार ने बंद कर दिया था ।
- Realme kaha ki company hai ( realme किस देश की कंपनी है ) learn amazing fact about realme in 2022
- Infinix kaha ki company hai ( इंफिनिक्स कहां की कंपनी है ) learn Amazing fact about inifinix company in 2022
- Vivo kaha ki company hai ? vivo कहाँ की कंपनी है – Easy to learn about vivo company in 2022
- Kotak mahindra bank ka balance kaise check kare ? 2022 में कोटक महिन्द्रा बैलेंस चेक करने का सबसे easy तरीका !
- Google tum kaun ho | गूगल तुम कौन हो ! Learn amazing fact About Goggle in 2022
Free fire kab band hoga , फ्री फायर कब बंद होगा , Ban hone ke baad free fire kaise khele
Kon kon chinese app ko india me ban kiya gya hai ?
बहुत सारे ऐसे चाइनीस ऐप है जिसे भारत सरकार ने बंद किया है । मैं आप लोगों को सारे बंद किए गए ऐप के बारे में बताऊंगा ताकि लोगों को पता चल जाएगा कि कौन से एप को बंद कर दिया गया है ।
- APUS Launcher
- APUS Security
- APUS Turbo Cleaner 2020
- APUS Flashlight
- CamCard Business
- InNote
- VooV Meeting
- Super Clean
- WeChat reading
- Government WeChat
- Small Q brush
- Tencent Weiyun
- Pitu
- WeChat Work
- Cyber Hunter
- Knives Out-No rules, just fight!
- Super Mecha Champions
- LifeAfter
- Dawn of Isles
- Ludo World-Ludo Superstar
- Chess Rush
- PUBG MOBILE
- AppLock
- Dual Space
- ZAKZAK
- HD Camera Selfie Beauty Camera
- Cleaner – Phone Booster
- Web Browser & Fast Explorer
- Video Player All Format for Android
- Photo Gallery HD & Editor
- Photo Gallery & Album
- Music Player – Bass Booster
- HD Camera – Beauty Cam with Filters
- HD Camera Pro & Selfie Camera
- Music Player – MP3 Player
- Gallery HD
- Web Browser – Fast, Privacy & Light Web Explorer
- Web Browser – Secure Explorer
- Music player – Audio Player
- Video Player – All Format HD Video Player
- Lamour Love All Over The World
- MV Master – Make Your Status Video & Community
- MV Master – Best Video Maker & Photo Video Editor
- APUS Message Center-Intelligent management
- LivU Meet new people & Video chat with strangers
- Ludo All Star- Play Online Ludo Game & Board Games
- Bike Racing : Moto Traffic Rider Bike Racing Games
- Z Camera – Photo Editor, Beauty Selfie, Collage
- GO SMS Pro
- U-Dictionary: Oxford Dictionary Free Now Translate
- Ulike – Define your selfie in trendy style
- Tantan
- MICO Chat: New Friends Banaen aur Live Chat karen
- Tencent Watchlist
- Learn Chinese AI-Super Chinese
- Mobile Legends
- TikTok
यह कुछ-कुछ चाइनीस ऐप थे जिन्हें भारत में 2020 में बंद कर दिया गया था । और वैसे बहुत सारे ऐप है जिस भारत सरकार ने बंद कर दिया ।
फ्री फायर को भी लोगों ने यही सोचा की भारत ने फ्री फायर को इसलिए बंद किया है क्योंकि फ्री फायर चाइनीस गेम है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है फ्री फायर सिंगापुर का गेम है और भविष्य की चिंता बच्चों को लेकर ज्यादा हो गई थी इसी वजह से फ्री फायर को बंद कर दिया गया । अब शायद आपको समझ मे आ गया होगा की फ्री फायर कब बंद होगी !
Free fire play stor me kab aayega ( फ्री फायर प्ले स्टोर में कब आएगा )
फिलहाल फ्री फायर अभी प्ले स्टोर में नहीं आएगा क्योंकि इसका असर बच्चों पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ रहा है इसी वजह से अभी फ्री फायर को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है । हां अगर आप लोगों को फ्री फायर खेलना है तो आप लोग प्ले स्टोर से फ्री फायर मैक्स को ओपन करके खेल सकते हैं और फ्री फायर मैक्स में वही आईडी से लॉगिन करें जो आईडी आपका फ्री फायर में था ।
जैसे ही आप लोग फ्री फायर का आईडी फ्री फायर मैक्स में डालेंगे आप लोगों का सारा डाटा फ्री फायर मैक्स में आ जाएगा जिससे आप लोग बहुत आसानी से खेल सकते हैं ।
FAQ
क्या फ्री फायर बंद हो सकता है?
जी हाँ फ्री फायर बंद हो सकता है लेकिन कब बंद होगा इसका जानकारी तो अभी मेरे पास नहीं है ! लेकिन अभी फ्री फायर गेम चल रहा है और शायद आगे भी चलेगा लेकिन फ्री फायर को “प्ले स्टोर” से हटा दिया गया है जिससे अभी इसमे कोई अपडेट नहीं मिलेगा ।
2022 में फ्री फायर कब बंद होगा?
फ्री फायर 14 जनवरी 2022 को ही बंद कर दिया गया है । लेकिन आप अभी फ्री फायर खेल सकते है अगर आपके पास फ्री फायर ओपन है तो हाँ लेकिन आपको उसमे कोई अपडेट नहीं मिलेगा क्योंकि फ्री फायर को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है ।
फ्री फायर प्ले स्टोर पर क्यों नहीं आ रहा है?
फ्री फायर प्ले स्टोर पर इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि फ्री फायर पर भारत सरकार ने कुछ पाबंदी लगा दी है जिससे वजह से फ्री फायर को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है । हाँ वैसे आप लोग फ्री फायर के जगह फ्री फायर मैक्स खेल सकते है ।
भारत में फ्री फायर पर प्रतिबंध क्यों है?
भारत में फ्री फायर पर प्रतिबंध इसलिए है क्योंकि फ्री फायर पर प्रति दिन बच्चों का अजीबो -गरीबों हरकत देखने को मिल रहा है । जिससे आने वाले समय मे बच्चों के भविष्य पर बहुत बुरा प्रभाव देखा जा सकता है । इसलिए फ्री फायर भारत मे प्रतिबंध है ।
फ्री फायर गेम का मालिक कौन है?
फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li है ।
आखरी शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया है कि फ्री फायर कब बंद होगा (Free fire kab band hoga ) ! फ्री फायर को अब कैसे खेले या फ्री फायर का डाटा को कैसे वापस लाएं , फ्री फायर गेम का मालिक कौन है । अगर आप लोगों को फ्री फायर से जुड़े कुछ भी प्रश्न पूछना है या आपको इस पर कुछ राय देना है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं । और यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।
Tag-
Free fire kab band hoga , फ्री फायर कब बंद होगा, Ban hone ke baad free fire kaise khele , फ्री फायर गेम का मालिक कौन है ।