Environment ka matlab kya hai ( एनवायरनमेंट का मतलब क्या है ) Best Article in 2023

Environment ka matlab kya hai

Environment ka matlab kya hai ( एनवायरनमेंट का मतलब क्या है ) – Environment (पर्यावरण) ये हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं। हम जानते भी हैं की पर्यावरण क्या होता है ? तो हम बचपन से ही सीखे हुए हैं और हमें सिखाया गया है हमारे पर्यावरण के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज तो पर्यावरण के बारे में हर किसी को होता है और होनी भी चाहिए क्योंकि हम पर्यावरण में ही रहते हैं ।

तो चलिए हम आपको पूरा डिटेल में बताते हैं कि पर्यावरण क्या होता है या फिर एनवायरनमेंट का मतलब क्या है ? तो इसको हम लोग आज इस आर्टिकल के माध्यम से समझेंगे और जानेंगे जो हमारे लिए बहुत जरूरी है और हमारी समाज के लिए हमारी नॉलेज के लिए हमारे दिन प्रतिदिन के लिए ये जानकारी जानना बहुत जरूरी है तो इसके लिए ही मैंने आज का विषय Environment ka matlab kya hai ( एनवायरनमेंट का मतलब क्या है ) ये रखा है तो चलिए अब शुरू करते है।

Environment ka matlab kya hai ( एनवायरनमेंट का मतलब क्या है )

पर्यावरण का मतलब होता है हमारे चारों और का वातावरण जो हमारे आसपास रहते हैं जिसको हम लोग अनुभव करते हैं उसे पर्यावरण कहते हैं या फिर आप उसे एनवायरनमेंट कह सकते है।

पर्यावरण दो शब्द से मिलकर बना है परी + आवरण । परी का अर्थ होता है चारों ओर से और आवरण का अर्थ होता है ढका हुआ तो इसका मतलब हुआ कि चारों ओर से ढका हुआ उसे ही हम पर्यावरण कहते हैं । पर्यावरण में सभी आते हैं जीव-जंतु पेड़-पौधे मनुष्य नदी नाला पहाड़ पर्वत जितने भी हैं सजीव और निर्जीव सब मिलकर एक पर्यावरण बनाता है ।

किसी एक के होने से पर्यावरण नहीं बनता है या फिर उन्हें पर्यावरण नहीं कहा जा सकता है पर्यावरण में यह सभी चीजें होनी चाहिए जो एक दूसरे से संबंध होते हैं जुड़े रहते हैं सिर्फ उसी को हम पर्यावरण कहते हैं । पर्यावरण का तात्पर्य उन भौतिक  दशाओं और परिस्थितियों से है जो हमें घेरे रखता है । यह एक व्यापक अवधारणा है और उसमें इन सभी स्थितियों को शामिल किया गया है जो किसी जीव को उसके जीवन काल में प्रभावित करती है । सरल शब्दों में पर्यावरण हमारे चारों ओर के वातावरण को संदर्भित करती है।

Environment ka matlab kya hai ( एनवायरनमेंट का मतलब क्या है )

Environment ka matlab kya hai

पर्यावरण की परिभाषा :-

“पर्यावरण एक जीव के आसपास की भौतिक और जैविक स्थितियों और उनके साथ अंतःक्रिया को समाहित करता है।” पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 “पर्यावरण या पर्यावरण वह बाहरी शक्ति है जो हमें प्रभावित करती है।” जेएएस. रॉस “पर्यावरण शब्द का अभिप्राय उन सभी बाहरी शक्तियों और तत्वों से है, जो एक व्यक्ति को उसके पूरे जीवन काल में प्रभावित करते हैं।”

पर्यावरण के विशेषता

पर्यावरण की विशेषता यह हमें जानने की बहुत जरूरत है यह हम खुद देखकर भी है अपने आसपास की है चीजों को देखकर हम जानते हो गए हैं कि पर्यावरण का मतलब हमारे चारों और कवर तारण होता है तो इससे हम अब उसकी विशेषता को भी जान सकते हैं चलिए हम इनकी विशेषता को जानते हैं ।

(1) जितनी भी भौतिक क्रियाएं होती है सभी पर्यावरण के तहत ही काम करती है।

(2) हमारे आसपास की जितनी भी वस्तु है होती है यह सभी पर्यावरण का निर्माण करती है जैसे मनुष्य ,जीव ,जंतु ,पेड़ ,पौधे, पर्वत ,नदी यह सभी ।

(3) पर्यावरण की उत्पत्ति जैविक और अजैविक तत्वों से मिलकर बना है ।

(4) जीवो में पर्यावरण की प्रति अनुकूलता होती है ।

(5) पर्यावरण में जीव जगत का वास है ।

(6) पर्यावरण में संसाधनों का भंडार है ।

पर्यावरण के घटक

पर्यावरण के घटक वे होते हैं जिनके ना रहने से पर्यावरण प्रभावित होती है जिनका रहना अति आवश्यकता है जो पर्यावरण को अनुकूल बनाती है जीवन को संभव बनाती है

पर्यावरण के चार (4) घटक होते हैं

  • वायुमंडल
  • जलमंडल
  • भूमंडल
  • जेवमंडल

वायुमंडल

भूभाग और जल मंडल के चारों ओर पाए जाने वाले वायु के और उनको वायुमंडल करते हैं । वायुमंडल पर्यावरण का एक गतिशील घटक है जिसमें निरंतर mausami परिवर्तन होते रहता है । वायुमंडल सुनके ही हम समझ सकते हैं कि वायुमंडल मतलब आसमान, गगन । वायुमंडल को भूमि की सतह से लगभग 10000 किलोमीटर की अधिकतम सीमा तक स्वीकार किया गया है । वायुमंडल में क्षोभ मंडल ,समताप मंडल, मध्य मंडल और आयन मंडल नामक परतें पाई जाती है ।

Environment ka matlab kya hai

कुछ खास आर्टिकल जिसको पढ़ सकते है –

जलमंडल

जलमंडल का अभिप्राय जल से होता है जनरल सिंह के लिए हम समझ सकते हैं यहां पर जल की हो रही है । जल मंडल में पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी प्रकार के जल स्रोत जैसे महासागर ,तालाब, नदियां, झीलें,पोखर शामिल है । हमारी पृथ्वी पर तीन चौथाई भाग जल ही पाया जाता है ।

जल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अति आवश्यक है जल के बिना हमारा जीवन संभव नहीं होता है और ना ही कभी हो पाएगा क्योंकि जल ही जीवन है । जल के बिना हम जीवित नहीं रह सकते हैं हमारा अस्तित्व नहीं है जल के बिना हम खेती नहीं कर सकते जल के बिना हमारा जीवन किसी भी तरह से संभव नहीं है । जलमंडल और स्थलमंडल के आयतन का अनुपात 7: 3 अनुपात है ।

Environment ka matlab kya hai (एनवायरनमेंट का मतलब क्या है)

भूमंडल

भूमंडल का तात्पर्य है भूमि जिसमें हम रहते हैं घर बनाते हैं उसमें सभी जीव जंतु रहते हैं से ही भूमंडल कहा जाता है भूमंडल पर ही हम खेती करते हैं अपने घर बस आते हैं फिर लगाते हैं पौधे लगाते हैं सभी तरह के काम भूमंडल पर ही होते हैं यह पर्यावरण का सबसे महत्वपूर्ण घटक होता है । इसमें धरातल की रचना ,मिट्टी, चटाने,भूमि आकृतियां ,भूमिगत जल स्रोत सभी शामिल है । इन सबके साथ पर्यावरण बनता है और यह सभी जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है ।

जेवमंडल

पृथ्वी पर जीवन संभव बनाने वाली परत को जैव मंडल कहा जाता है । जैव मंडल पृथ्वी के उस परिवेश को कहा जाता है जहां पर जीवन के पाए जाने की संभावना हो । अर्थात पृथ्वी के धरातल से लेकर बहिर्मण्डल वातावरण को जैवमंडल कहा जाता हैं। जैवमण्डल में मुख्य रूप से 3 मण्डल सम्मलित होते है। स्थलमण्डल, वायुमण्डल और जलमंडल ।

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा की Environment ka matlab kya hai ( एनवायरनमेंट का मतलब क्या है ) अगर आप लोगों को इसके संबंध में कोई ओर जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते है या आप लोग भी अपना कुछ राय देना चाहते है तो वो भी दे सकते है धन्यवाद ।

Tag –

Environment ka matlab kya hai ( एनवायरनमेंट का मतलब क्या है ) , पर्यावरण की परिभाषा , पर्यावरण के विशेषता