
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर का आमना सामना देखेंगे इसलिए मैंने इस आर्टिकल में आज का टॉपिक रखा है CSK vs KKR Head To Head (सीएसके बनाम केकेआर आमने-सामने) तो चलिए इसके लिए हम लोगों को देखना पड़ेगा कि सीएसके और केकेआर में किसने ज्यादा मैच जीता है ? कौन कितना ताकतवर है ? इस तरह के तमाम प्रश्नों पर चर्चा करने वाला है और मुझे उम्मीद है आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़कर वाकई में बहुत मजा आने वाला है ।
CSK vs KKR Head To Head जानने के लिए आप लोगों को यह आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा ताकि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ सके कि सीएसके और केकेआर में जब आमने-सामने टक्कर हुई है तो किसने किसको ज्यादा बार हराया है तो मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में बिल्कुल सटीक जानकारी दूंगा तो इसके लिए आप लोगों को जो आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा तो चलिए अब हम जानते हैं और पढ़ते हैं CSK vs KKR Head To Head मैच में किसने ज्यादा बार जीता है ।
वैसे आप लोगों को तो पता ही है आईपीएल भारत में एक त्यौहार की भांति माना जाता है और ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशी लोगों को भी आईपीएल बहुत पसंद आता है और आएगा भी क्यों नहीं क्योंकि आईपीएल में विदेशी लोग भी तो खेलते हैं इसीलिए प्रतिवर्ष आईपीएल का सब बेसब्री से इंतजार करता है और आप लोगों को तो पता ही होगा आईपीएल देखने में कितना मजा आता है खैर कुछ भी हो हमें तो इस आर्टिकल में यह जानना है कि CSK vs KKR Head To Head मुकाबले में कौन जीता है ।
CSK vs KKR Head To Head (सीएसके बनाम केकेआर आमने-सामने )
CSK vs KKR Head To Head मैं ज्यादातर मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती है जिसमें सीएसके और कोलकाता के बीच अभी तक 28 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से सीएसके ने 18 में जीती है जबकि केकेआर मात्र 10 मैच जीती है जिससे आप समझ सकते हैं कि चेन्नई का पलड़ा केकेआर पर भारी है और हो भी क्यों ना चेन्नई एक बहुत ही बेहतरीन टीम है इस वजह से कोलकाता मात्र नो मैच ही जीत पाई है 28 मैचों में से और जिस में से एक मैच बेनतीजा हुआ था ।
तो चलिए मैं आप लोगों को सीएसके और केकेआर आमना सामना में क्या रिजल्ट रहा है वही बता देता हूं इसके लिए मैं आप लोगों को नीचे टेबल के माध्यम से दिखा रहा हूं ताकि आप लोग समझते हैं कि सीएसके और केकेआर में किसने ज्यादा मैच जीते हैं ।
CSK | Total match | KKR |
29 | 29 Match | 29 |
18 | WON | 10 |
10 | LOST | 18 |
01 | NO RESULT | 01 |
– | DRAW | – |
कितनी बार सीएसके ने केकेआर को हराया है ?
सीएसके ने अभी तक केकेआर को 18 बार हराया है और मात्र 10 बार केकेआर से हारा है जिससे आप लोग समझ सकते हैं कि वाकई में सीएसके बहुत ही ज्यादा ताकतवर साबित होती है और क्यों ना हो सीएसके ने अभी तक 4 दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है और जवाब में मात्र केकेआर ने 2 दफा आईपीएल ट्रॉफी हासिल की है इससे आप लोग यह अंदाजा लगा सकते हैं कि सीएसके में बहुत ताकत हो रहे और यहां भी ट्रॉफी के मामले में भी दो ट्रॉफी से आगे हैं ।
उम्मीद है आगे सीएसके और केकेआर के बीच में जबरदस्त मुकाबले होंगे लेकिन यह क्रिकेट है यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं है इसलिए आगे किसने देखा है हो सकता है आने वाले समय में केकेआर सीएसके को ज्यादा बढ़ा राधे लेकिन यह तो सिर्फ हम अनुमान लगा सकते हैं वाकई में क्या होगा यह तो हम यह दोनों टीमों का परफॉर्मेंस देख कर ही बता सकते हैं ।
सीएसके बनाम केकेआर आमने-सामने
सीएसके बनाम केकेआर आमने-सामने में सबसे ज्यादा मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती है जैसा की आप लोगों को पता चल गया की अभी तक दोनों के बीच में 28 मैच खेल गया है जिसमे चेन्नई ने 18 ओर केकेआर ने सिर्फ 10 मैच जीते है जिससे आप लोग कह सकते है की चेन्नई केकेआर पर बहुत भारी साबित हुई है तो चलिए अब में आप लोगों को दोनों का निजी स्कोर बताता हूँ की किसने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए है ओर साथ ही साथ सबसे कम स्कोर के बारे में भी बताऊँगा ।
CSK | VS | KKR |
220 | HIGHEST SCORE | 202 |
114 | LOWEST SCORE | 108 |
4 TROPHY | IPL TROPHY | 2 TROPHY |
यहाँ भी सबसे बड़ा स्कोर CSK में बनाए है जिससे एक बात तो साफ साफ साबित हो गया की CSK वाकई में बहुत बेहतरीन टीम है ओर KKR पर भारी साबित हो गया है लेकिन क्या आप लोगों को पता है CSK का बाप कौन है ? जब आप लोग ये जान जाएंगे तो आप लोगों को बहुत मजा आएगा । साथ ही साथ ये भी जान सकते है की जो अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है यानि की RCB का बाप कौन है ?
क्या सीएसके केकेआर से बेहतर है ?
तो इसका जवाब है हां बिल्कुल बेहतर है क्योंकि इन दोनों के बीच में 29 मैच खेले गए हैं जिसमें से सीएसके ने 18 मैच जीते हैं और 10 मैच हारे हैं और कोलकाता सिर्फ 10 मैच जीती है और 18 मैच हारी है तो इससे यहां एक बात तो साबित हो गया है कि सीएसके केकेआर से बेहतर है लेकिन आप लोग केकेआर को भी कम नहीं समझ सकते हैं इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है लेकिन कहते हैं ना सीएसके में जब धोनी जैसा खिलाड़ी मौजूद हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है ।
तो यही वजह है कि सीएसके वाकई में बहुत बेहतरीन टीम है और उम्मीद है आगे भी अच्छा परफॉर्मेंस करते रहेंगे तो आप लोग निश्चिंत रहे आगे अगर यह दोनों में कुछ परिवर्तन होते हैं तो इसकी भी जानकारी आप लोगों को इसी आर्टिकल के माध्यम से दिया जाएगा ।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को या आर्टिकल पसंद आया होगा और आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि CSK vs KKR Head To Head मैं किसने ज्यादा मैं जीती है अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और अगर आप लोग अपना भी राय हम तक साझा करना चाहते हैं तो वह भी कमेंट के माध्यम से कर सकते हैं धन्यवाद ।