
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चाहने वाला टीम सीएसके के बारे में चर्चा करने वाले हैं और जानेंगे की CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है आप लोगों को तो पता ही होगा इस बार 2023 में आर्ट नहीं बल्कि 10 टीमें आपस में खेलेगी जो सबसे रोमांचक होगी और बहुत ही मजा आने वाला है 2021 तक सिर्फ 8 टीमें आपस में खेलते थे परंतु 2022 से 10 टीमें खेलती है ।
तो आज हम आर्टिकल में यह जानेंगे कि सीएसके का बाप कौन है और यकीन मानिए आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है क्योंकि सीएसके कोई छोटा-मोटा टीम नहीं है बल्कि एक ब्रांड टीम है जो 4 दफा आईपीएल ट्रॉफी जीती है और सबसे ज्यादा प्लेऑफ़ में क्वालीफाई भी की है इसीलिए इस आर्टिकल में सीएसके का बाप कौन है यह कहना इतना आसान नहीं है तो आप लोग यह आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
मैं आज आप लोगों को जो भी जानकारी दूंगा वह बिल्कुल सटीक जानकारी दूंगा जिससे आप लोगों को अच्छे से पता चल जाएगा कि सीएसके का बाप कौन है ? तो आज हम इस आर्टिकल में सीएसके का बाप कौन है 2023 में यह जानेंगे कि अभी तक इस टीम का बाप कौन है ? भारत में आईपीएल को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि मैच देखने के चक्कर में खाना खाने तक भूल जाते हैं तो इस वजह से आईपीएल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि सीएसके का बाप कौन है ।
CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है
ट्रॉफी को देखते हुए अगर हम कहे तो सीएसके का बाप मुंबई इंडियंस है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने अभी तक पांच ट्रॉफी अपने नाम की है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 ट्रॉफी अपने नाम की है जिसके तहत हम कह सकते हैं कि सीएसके का बाप मुंबई इंडियंस है परंतु अगर हम कहे की ऑलराउंडर के मामले में सीएसके का बाप कौन है तो हम निसंदेह निसंकोच होकर कह सकते हैं कि सीएसके का बाप कोई और नहीं बल्कि खुद सीएसके ही है मुझे लग रहा है आप लोगों को थोड़ा कंफ्यूजन हो गया होगा ।
मैंने यहां ऑलराउंडर की बात इसलिए की क्योंकि सीएसके ने 4 दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है और सबसे ज्यादा बार फाइनल मैच खेली है जिसके वजह से मैंने कहा कि ऑलराउंडर के मामले में सीएसके सब टीमों का बाप है तो आप लोग समझ गए होंगे कि मैंने यहां ऑलराउंडर के तौर पर सीएसके को क्यों सब टीमों का बाप बताया है तो आप लोगों का प्रश्न उत्तर मिल गया होगा कि सीएसके का बाप कौन है और क्यों है ।
तो चलिए अब हम यह देखते हैं कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के टक्कर में कौन कितना मैच जीता है जिससे हम कह सकते हैं कि कौन किसका बाप है और आप लोगों को अच्छे से पता चल जाएगी सीएसके का बाप कौन है !
MI और CSK का आमना सामना
दोस्तों चलिए अब हम मुंबई ओर चेन्नई के आमने सामने का टक्कर देख लेते है की दोनों में से कौन ज्यादा मैच जीत है जिससे हमे ये पता चल जाएगा की कौन किसका बाप है ?
TEAM | TOTAL MATCH | WIN | LOSE |
MUMBAI | 36 | 21 | 15 |
CSK | 36 | 15 | 21 |
यहाँ आप लोगों ने देखा चेन्नई ओर मुंबई का आमना सामना में सबसे ज्यादा मैच मुंबई इंडियन ने जीत है तो इससे हम यह कह सकते है की CSK का बाप मुंबई इंडियन है इसमे कोई संदेह की बात नहीं है । तो चलिए हम देखते है की दोनों में से कौन कौन से ट्रॉफी जीती है जिससे हमे थोड़ा ओर विस्तार से पता चल जाएगा की बाप कौन है !
TROPHY | MUMBAI | CSK |
IPL TROPHY | 5 | 4 |
CHAMPION TROPHY | 2 | 2 |
मुंबई ने 5 बार IPL ट्रॉफी जीती है जबकि CSK ने 4 बार जीती है ओर साथ ही साथ दोनों टीमों नें 2-2 बार चॅम्पियन्स ट्रॉफी जीती है तो यहाँ भी साफ तोर पर ये जाहीर हो गई की CSK का बाप मुंबई इंडियन है इसमें 1% भी संदेह की बात नहीं है लेकिन एक बात तो साफ है की दोनों वाकई में एक बहुत ही बेहतरीन टीम है जो अपने टीमों को जीतने के लिए किसी भी हाल में जा सकते है ओर दोनों टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जो अपने अकेले के दम में मैच जीता सकता है ।
लेकिन क्या आप लोगों को पता है की RCB का बाप कौन है ? क्योंकि इन्होंने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं हासिल कर पाई है तो इसका बाप कौन हो सकता है क्या आपको पता है ? लेकिन इससे भी बड़ा ये सवाल है की IPL का ही बाप कौन है ? आप लोगों को ये जानना भी बहुत जरूरी है की आखिर IPL का बाप कौन है ?
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन है ?
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम “चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड है” और इसका मालिक एन श्रीनिवासन है जो अभी सीएसके टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और इसका देखरेख कर रहे हैं वैसे एन श्रीनिवासन इंडियन सीमेंट के एमडी, वाइस चेयरमैन और सीईओ भी है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा उपलब्धि है खैर ये तो अलग बात हो गई हम यहां यह चर्चा करने वाले हैं कि सीएसके का बाप कौन है जो अपना टीम का नेतृत्व कर रहे हैं ।
NAME | DETAILS |
CSK FULL NAME | CHENNAI SUPER KINGS |
TEAM OWNER | N. SRINIVASAN |
OFFICIAL WEBSITE | www.chennaisuperkings.com |
चेन्नई सुपर किंग्स का बाप प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स का बाप प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी है आप इसको यह भी कह सकते हैं कि सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी है क्योंकि धोनी के बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स इतनी ट्रॉफी हासिल की है महेंद्र सिंह धोनी ने 4 दफा आईपीएल ट्रॉफी सीएसके के नाम करवाई है तो इस वजह से हम यह कह सकते हैं कि सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी है एक प्लेयर की दृष्टि से देखें तो और अगर टीम की दृष्टि से देखें तो हम कर सकते हैं कि सीएसके का बाप मुंबई इंडियंस टीम है ।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी –
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे लें ?
- किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
- मिंटप्रो एप से पैसे कैसे कमाए ?
- BMW कहाँ की कंपनी है ?
लोगों के द्वारा पूछे गए कुछ अन्य सवाल
मुंबई इंडियन का बाप कौन है ?
मुंबई इंडियन का बाप खुद मुंबई इंडियन ही है ।
आईपीएल में बाप का बाप कौन है ?
आईपीएल में बाप का बाप मुंबई इंडियन है ।
सीएसके और आरसीबी का बाप कौन है ?
सीएसके और आरसीबी का बाप मुंबई इंडियन है ।
RCB का बाप कौन है ?
RCB का बाप मुंबई इंडियन ओर चेन्नई सुपर किंग्स है ।
KKR का बाप कौन है ?
KKR का बाप CSK ओर MI है ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आप लोगों को पता चल गया होगा कि CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमें अपना सुझाव देना चाहते हैं तो वह भी दे सकते हैं और अगर इस आर्टिकल में हमसे कोई गलती हुई है तो हम दिल से क्षमा चाहते हैं धन्यवाद ।