CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है ? Amazing Article In 2023

CSK Ka Baap Kaun Hai

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चाहने वाला टीम सीएसके के बारे में चर्चा करने वाले हैं और जानेंगे की CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है आप लोगों को तो पता ही होगा इस बार 2023 में आर्ट नहीं बल्कि 10 टीमें आपस में खेलेगी जो सबसे रोमांचक होगी और बहुत ही मजा आने वाला है 2021 तक सिर्फ 8 टीमें आपस में खेलते थे परंतु 2022 से 10 टीमें खेलती है ।

तो आज हम आर्टिकल में यह जानेंगे कि सीएसके का बाप कौन है और यकीन मानिए आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है क्योंकि सीएसके कोई छोटा-मोटा टीम नहीं है बल्कि एक ब्रांड टीम है जो 5 दफा आईपीएल ट्रॉफी जीती है और सबसे ज्यादा प्लेऑफ़ में क्वालीफाई भी की है इसीलिए इस आर्टिकल में सीएसके का बाप कौन है यह कहना इतना आसान नहीं है तो आप लोग यह आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

मैं आज आप लोगों को जो भी जानकारी दूंगा वह बिल्कुल सटीक जानकारी दूंगा जिससे आप लोगों को अच्छे से पता चल जाएगा कि सीएसके का बाप कौन है ? तो आज हम इस आर्टिकल में सीएसके का बाप कौन है 2023 में यह जानेंगे कि अभी तक इस टीम का बाप कौन है ? भारत में आईपीएल को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि मैच देखने के चक्कर में खाना खाने तक भूल जाते हैं तो इस वजह से आईपीएल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि सीएसके का बाप कौन है ।

CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है

सीएसके का बाप कोई और टीम नहीं है बल्कि सीएसके सभी टीमों का बाप है क्योंकि आप लोगों को तो पता ही है अभी सीएसके ने पांच ट्रॉफी जीत कर बाप का दर्जा ले चुका है इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पांच ट्रॉफी जीती थी जोकि अभी सीएसके ने भी पाँच ट्रॉफी जीतकर उनका बराबरी कर लिया है लेकिन सीएसके ट्रॉफी के साथ-साथ सबसे ज्यादा फाइनल और सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में खेला है इसलिए हम निसंकोच होकर कह सकते हैं कि सीएसके का बाप कोई और नहीं बल्कि सीएसके सभी टीमों का बाप है ।

वैसे मैंने यहां ऑलराउंडर की बात इसलिए की क्योंकि सीएसके ने 5 दफा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है और साथ ही साथ सबसे ज्यादा बार फाइनल मैच खेली है जिसके वजह से मैंने कहा कि ऑलराउंडर के मामले में भी सीएसके सब टीमों का बाप है तो आप लोग समझ गए होंगे कि मैंने यहां ऑलराउंडर के तौर पर भी सीएसके को क्यों सब टीमों का बाप बताया है तो आप लोगों का प्रश्न उत्तर मिल गया होगा कि सीएसके का बाप कौन है ? और क्यों है ।

CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है

तो चलिए अब हम यह देखते हैं कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के टक्कर में कौन कितना मैच जीता है जिससे हम कह सकते हैं कि कौन किसका बाप है और आप लोगों को अच्छे से पता चल जाएगी सीएसके का बाप कौन है !

ऊपर जो वीडियो में दिख रहा है वह आप बिल्कुल बदल चुका है क्योंकि आप सीएसके का बाप मुंबई इंडियंस नहीं है बल्कि सीएसके अब सब टीमों का बाप है इसलिए जब हम प्रश्न करते हैं कि सीएसके कब आप कौन हैं तो जवाब में मैं आप लोगों को बता देता हूं कि अभी सीएसके का बाप खुद सीएसके ही है क्योंकि बाप बाप होता है ।

MI और CSK का आमना सामना

दोस्तों चलिए अब हम मुंबई ओर चेन्नई के आमने सामने का टक्कर देख लेते है की दोनों में से कौन ज्यादा मैच जीत है जिससे हमे ये पता चल जाएगा की कौन किसका बाप है ?

TEAMTOTAL MATCHWINLOSE
MUMBAI382117
CSK381721
CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है

यहाँ आप लोगों ने देखा चेन्नई ओर मुंबई का आमना सामना में सबसे ज्यादा मैच मुंबई इंडियन ने जीत है तो इससे हम यह कह सकते है की CSK का बाप मुंबई इंडियन है इसमे कोई संदेह की बात नहीं है । तो चलिए हम देखते है की दोनों में से कौन कौन से ट्रॉफी जीती है जिससे हमे थोड़ा ओर विस्तार से पता चल जाएगा की बाप कौन है !

TROPHYMUMBAICSK
IPL TROPHY55
CHAMPION TROPHY22
CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है

मुंबई ने 5 बार IPL ट्रॉफी जीती है जबकि CSK ने भी 5 बार जीती है ओर साथ ही साथ दोनों टीमों नें 2-2 बार चॅम्पियन्स ट्रॉफी जीती है तो यहाँ भी साफ तोर पर ये जाहीर हो गई की CSK का बाप सीएसके ही है कहा जाता है ना बाप बाप होता है वैसे अभी तक दोनों टीमों ने पांच पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है लेकिन सीएसके ने चौकी के साथ-साथ सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है इस वजह से हम कह सकते हैं कि सीएसके कब आप खुद सीएसके की है इसमें कोई संदेह की बात नहीं है ।

लेकिन क्या आप लोगों को पता है की RCB का बाप कौन है ? क्योंकि इन्होंने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं हासिल कर पाई है तो इसका बाप कौन हो सकता है क्या आपको पता है ? लेकिन इससे भी बड़ा ये सवाल है की IPL का ही बाप कौन है ? आप लोगों को ये जानना भी बहुत जरूरी है की आखिर IPL का बाप कौन है ?

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन है ?

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम “चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड है” और इसका मालिक एन श्रीनिवासन है जो अभी सीएसके टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और इसका देखरेख कर रहे हैं वैसे एन श्रीनिवासन इंडियन सीमेंट के एमडी, वाइस चेयरमैन और सीईओ भी है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा उपलब्धि है खैर ये तो अलग बात हो गई हम यहां यह चर्चा करने वाले हैं कि सीएसके का बाप कौन है जो अपना टीम का नेतृत्व कर रहे हैं ।

NAMEDETAILS
CSK FULL NAMECHENNAI SUPER KINGS
TEAM OWNERN. SRINIVASAN
OFFICIAL WEBSITEwww.chennaisuperkings.com
CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है

चेन्नई सुपर किंग्स का बाप प्लेयर

चेन्नई सुपर किंग्स का बाप प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी है आप इसको यह भी कह सकते हैं कि सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी है क्योंकि धोनी के बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स इतनी ट्रॉफी हासिल की है महेंद्र सिंह धोनी ने 5 दफा आईपीएल ट्रॉफी सीएसके के नाम करवाई है तो इस वजह से हम यह कह सकते हैं कि सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी है एक प्लेयर की दृष्टि से देखें तो और अगर टीम की दृष्टि से भी देखें तो हम कह सकते हैं कि सीएसके का बाप खुद CSK ही है ।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी –

लोगों के द्वारा पूछे गए कुछ अन्य सवाल

मुंबई इंडियन का बाप कौन है ?

मुंबई इंडियन का बाप सीएसके है ।

आईपीएल में बाप का बाप कौन है ?

आईपीएल में बाप का बाप सीएसके है ।

सीएसके और आरसीबी का बाप कौन है ?

सीएसके और आरसीबी का बाप मुंबई इंडियन है ।

RCB का बाप कौन है ?

RCB का बाप मुंबई इंडियन ओर चेन्नई सुपर किंग्स है ।

KKR का बाप कौन है ?

KKR का बाप CSK ओर MI है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आप लोगों को पता चल गया होगा कि CSK Ka Baap Kaun Hai | सीएसके का बाप कौन है अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमें अपना सुझाव देना चाहते हैं तो वह भी दे सकते हैं और अगर इस आर्टिकल में हमसे कोई गलती हुई है तो हम दिल से क्षमा चाहते हैं धन्यवाद ।