Canara Bank का balance कैसे चेक करें ? घर बैठे अपने Canara Bank का बैलन्स चेक करें । 100% Genuine Article

Canara Bank का balance कैसे चेक करें

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Canara Bank का balance कैसे चेक करें ? इस विषय पर चर्चा करें दरअसल हमें अपने बैंक का बैलेंस चेक करने में बहुत सारी समस्या आती है । बैंक में जाकर लंबी लाइन लगाकर बैंक कर्मचारी से हम अपनी बैलेंस पता करते हैं परंतु क्या हो अगर मैं आप लोगों को बताओ कि आप लोग घर बैठे बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

तो आप लोग इस आर्टिकल को अब अंत तक पढ़ें मैं आप लोगों को बहुत अच्छे से बताऊंगा कि Canara Bank का balance कैसे चेक करें ? Canara Bank बैंक का नाम क्या है ? Canara Bank बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ? साथ ही साथ मैं आप लोगों को बताऊंगा Canara Bank टोल फ्री नंबर । यह सारे प्रश्नों पर आज हम इस आर्टिकल पर चर्चा करेंगे ।

टेक्नोलॉजी के इस दौर में वाकई में हर चीज संभव है । चाहे वो काम कुछ भी हो कैसा भी काम है हर चीज मुमकिन है इसी तरह आप Canara Bank का बैलेंस घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं वह भी मात्र 2 मिनट में इसके लिए आप लोगों के बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी । तो इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा Canara Bank बैलेंस कैसे चेक करें वह भी मात्र 2 मिनट में और यहां मैं आप लोगों को Canara Bank बैलेंस चेक करने का सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसे हम लोग आसानी से चेक कर सके ।

तो चलिए अब मुख्य बिंदु पर आते हैं जिसके लिए आप लोग इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं Canara Bank का बैलेंस कैसे चेक करें । यकीन मानिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा की Canara Bank का balance कैसे चेक करें ?

Canara Bank

Canara Bank की एक बेहतरीन इतिहास रही है दरअसल Canara Bank की स्थापना 1906 में मैगलोर के कर्नाटक में हुई थी। ओर इस Canara Bank की मुख्यालय मैगलोर शहर में है ओर ये Canara Bank विश्व के जाने माने बैंक में गिनती की जाती है । और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी Canara Bank का लगभग अभी 10403 ब्रांच खोले गए हैं ।

अभी के समय में Canara Bank की गिनती बड़े-बड़े सरकारी बैंकों में की जाती है क्योंकि इसमें कस्टमर को अच्छी सर्विस भी मिलती है । तो चलिए अब हम मुख्य बिंदु पाते हैं जिसके लिए हमने यह आर्टिकल को शुरू किया था और वह यह है कि Canara Bank का balance कैसे चेक करें ?

Canara Bank का balance कैसे चेक करें ?

Canara Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आप लोग 09015613613 पर कॉल करके अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं । और साथ ही साथ बहुत सारी ऐसी सुविधाएं भी है जिससे आप अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं तो चले हम जानते हैं कि हम किन-किन तरीकों से अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

Canara Bank का बैलेंस निम्न तरीकों से चेक कर सकते हैं –

  • मिस कॉल के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
  • s.m.s. के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
  • फोन बैंकिंग के द्वारा चेक कर सकते हैं ।
  • एटीएम के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
  • कस्टमर केयर का नंबर पर कॉल करके चेक कर सकते हैं ।
  • Canara Bank का पासबुक के द्वारा चेक कर सकते हैं ।

ऊपर दिए गए सभी तारीखों से आप लोग अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को बारीकी से बताऊंगा जिससे आप लोग अपने Canara Bank का बैलेंस बहुत आसानी से पता कर सकते हैं । तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Canara Bank का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा कैसे पता करें ।

Canara Bank का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा कैसे चेक करें ?

Canara Bank का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा चेक करने के लिए आप लोगों को 09015613613 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना है । जैसे ही आप लोग अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करेंगे आपका कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा बैलेंस अपडेट दिया जाएगा ।

यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है जिससे आप लोग मात्र 2 मिनट में अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी । आप लोग घर बैठे बैठे Canara Bank का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा चेक कर सकते हैं ।

SMS के द्वारा Canara Bank का बैलेंस का बैलेंस कैसे चेक करें ?

SMS के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में “CANTXN <space>userid<space>MPIN टाइप करके 5607060 पर सेंड कर देना है । आपके सेंड करने के कुछ समय पश्चात ही आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा Canara Bank बैलेंस का अपडेट मिल जाएगा ।

हां लेकिन इसके लिए आप लोगों को एक चीज की ध्यान देना पड़ेगा आपका मोबाइल नंबर Canara Bank से रजिस्टर होना चाहिए अन्यथा आप एसएमएस के द्वारा Canara Bank का बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे । और एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है अपने रजिस्टर नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों में ना दे ।

मैं आप लोगों को उदाहरण के तौर पर बताता हूं किस तरह से आप Canara Bank का बैलेंस SMS के द्वारा चेक कर सकते हैं ।

Eg-

Type in Massage box – CANTXN-45127896552-4518 and Send to 5607060 “

ऊपर जिस तरह का फॉर्मेट दिया गया है इसी फॉर्मेट पर आपको SMS करना है तभी आप SMS के द्वारा अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

फोन बैंकिंग के द्वारा Canara Bank का बैलेंस कैसे चेक करें ?

फ़ोन बैंकिंग के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को Canara Bank की ओर से दिया गया ऐप Canara ai1- Mobile Banking App को इस्तेमाल करना पड़ेगा । और इस ऐप के माध्यम से आप अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

इसके लिए आप लोगों के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और नेटवर्क की अच्छी सुविधा होनी चाहिए तभी आप लोग फोन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं । जैसे ही आप Canara Bank का फोन बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करेंगे और उसमें अपना यूजरनेम बना लेंगे और बैंक का सारा डिटेल डाल देंगे तब आप लोग फोन बैंकिंग के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

एटीएम के द्वारा Canara Bank का बैलेंस कैसे चेक करें ?

एटीएम से Canara Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आपको को नजदीकी किसी भी एटीएम में जाना है और वहां पर आपको अपने Canara Bank का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड लेकर जाना पड़ेगा और जैसे आप वहां जाएंगे आप निम्न तरफ से एटीएम से बैलेंस चेक कर पाएंगे ।

  • अपने Canara Bank का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड एटीएम मशीन में डालें ।
  • एटीएम कार्ड डालते हैं वहां पर आपको बैंकिंग का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही।
  • आपको सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा ।
  • अगर आपका डेबिट कार्ड है तो आप सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें और अगर आपका क्रेडिट कार्ड है तो करंट अकाउंट पर क्लिक करें ।
  • जैसे आप क्लिक करेंगे बैलेंस इंक्वायरी का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
  • उस पर क्लिक करते हैं आपको एटीएम का 4 डिजिट पासवर्ड मांगेगा ।
  • एटीएम का पासवर्ड डालते हैं आपको अपने Canara Bank का बैलेंस दिख जाएगा ।

तरह से आप ATM की मदद से अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं बस इसके लिए आपके पास Canara Bank का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए ।

कस्टमर केयर को कॉल करके Canara Bank का बैलेंस चेक करें

Canara Bank का बैलेंस आप Canara Bank का कस्टमर केयर को कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं उसके लिए आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Canara Bank का कस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018 पर कॉल करना है और कस्टमर केयर आपको वेरिफिकेशन के लिए जो कुछ भी पूछें उसका आपको सही सही जवाब देना है ।

इस तरह से आप घर बैठे बैठे अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर बैठे बैठे अपने केनरा बैंक का बैलेंस पता कर पाएंगे । आप जो पहले बैंक में लंबी कतार में खड़ा होकर बैलेंस चेक करवाते थे अब वह करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ‌।

Passbook के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक करें ।

पासबुक के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को अपना Canara Bank का होम ब्रांच जाना पड़ेगा वहां पर आपको बैंक के स्टाफ से पासबुक पर अपना Canara Bank का बैलेंस अपडेट करवा सकते हैं । यह थोड़ा लंबा प्रोसेस हो जाता है अगर मान लिया बैंक भीड़ रहता है तब आपको बैंक बैलेंस चेक करने में काफी समय लग सकता है ।

अगर आपके पास एटीएम कार्ड है आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो फिर आप Canara Bank का बैलेंस बैंक से क्यों चेक करवाएंगे इसके लिए तो आपके पास बहुत सारा ऑप्शन है जिसे आप Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं । आप लोगों को पता है Canara Bank का बैलेंस आप पेटीएम के द्वारा, फोन पे के द्वारा , या फिर गूगल पे के द्वारा भी अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

क्या आपको पता है –

Paytm App से Canara Bank का बैलेंस कैसे चेक करें ?

Paytm App से Canara Bank का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है बस आप लोगों के पास Canara Bank का एटीएम कार्ड होना चाहिए अगर एटीएम कार्ड है तब आप निम्न तरह से पेटीएम ऐप से बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आप लोगों को प्ले स्टोर से Paytm App को ओपन कर लेना है ।
  • ओपन करने के बाद आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पेटीएम पर रजिस्टर कर लेना ।
  • रजिस्टर करने के बाद आपको पेटीएम पर बैंक अकाउंट ऐड करना पड़ेगा ।
  • बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद अपने Canara Bank का एटीएम कार्ड नंबर पर डालना पड़ेगा ।
  • और साथ ही साथ एटीएम का पासवर्ड भी डालना पड़ेगा ।
  • जैसे ही आप यह सारा प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे आप वहां अपना लॉगइन पासवर्ड बना लेना है ।
  • उसके बाद जब आप चेक बैलेंस पर जाएंगे तब आपको वही पासवर्ड डालना है जो आपने क्रिएट किया था ।

इस तरह आप लोग पेटीएम के द्वारा Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं । और यह बहुत ही आसान तरीका है आप लोग बहुत ही आसानी से अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर पाएंगे वह भी घर बैठे बैठे ।

Phone Pe से Canara Bank का बैलेंस कैसे चेक करें ‌?

फोन पे से Canara Bank का बैलेंस चेक करने का निम्न तरीका है –

  • फोन पे आपको अपने फोन में ओपन कर लेना है और रजिस्टर कर लेना ।
  • रजिस्टर करने के बाद उसमें आपको अपना अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड नंबर डाल देना है ।
  • के बाद जहां पर आपको बैंक बैलेंस का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करना है ।
  • बैंक बैलेंस का ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा जो आपने फोन पर अकाउंट बनाते वक्त सेट किया था ।
  • जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे आपको Canara Bank का बैलेंस दिख जाएगा ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Canara Bank का बैलेंस कैसे चेक करें । Canara Bank का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा कैसे चेक करें । साथ ही साथ Canara Bank के बारे में बहुत सारी जानकारी आप लोगों को मिल गई होगी जिससे आप लोग घर बैठे बैठे अपने Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं । अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी प्रश्न पूछना है तो हमें निसंकोच होकर पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।