boAt kaha ki company hai ? boAt किस देश की कंपनी है ? Learn amazing facts about boAt in 2022

boAt kaha ki company hai

boAt kaha ki company hai : आप लोगों ने कभी ना कभी तो boAt कंपनी का प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल किया ही होगा वैसे क्या आप लोगों को पता है boAt कहां की कंपनी है ? boAT कंपनी का मालिक कौन है ? boAt कंपनी क्या-क्या प्रोडक्ट बनाती है ? बोट किस देश की कंपनी है ? अगर आप लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में बहुत अच्छे से बताऊंगा कि boAt कहां की कंपनी है ? दरअसल आज के समय में boAt कंपनी का प्रोडक्ट बहुत कोई इस्तेमाल करता है और इसका वजह क्या है यह भी मैं आप लोगों को बताऊंगा ।

boAt कंपनी अभी बहुत ज्यादा चर्चित में है क्योंकि वह boAt एक ऐसी कंपनी है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और अभी तक boAt ने जो जो भी प्रोडक्ट बनाए है वह बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्ट बनाए गए हैं और इसी की वजह से boAt सुर्खियों पर है तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में boAt कहां की कंपनी है , इस बारे में चर्चा करते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े मैं आप लोगों को बहुत अच्छे से बताऊंगा और पूरे विस्तार से बताऊंगा जिससे आप लोगों को boAt कंपनी के बारे में बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा boAt कहां की कंपनी है (boAt kaha ki company hai)

boAt kaha ki company hai (boAt कहां की कंपनी है)

boAt एक भारतीय कंपनी है और इसका मुख्यालय दिल्ली में है । boAt कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी जिस दौरान इस कंपनी का नाम इमेजिंग मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड था । परंतु बाद में यानी कि ठीक 3 साल बाद यानी कि 2016 में इस कंपनी का नाम BoAt रखा गया । और तभी से इस कंपनी का नाम boAt ही चलता आया है ।

आप लोगों को पता ही होगा अभी के समय में boAt मार्केट में आग की तरह फैल गया है इस कंपनी का प्रोडक्ट लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है जिस वजह से इसका सेल भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है जिससे boAT कंपनी का बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है । लेकिन क्या आप लोगों मैं कभी नोटिस किया है boAt कंपनी के पीछे PRC क्यों लिखा रहता है दरअसल boAt कंपनी का प्रोडक्ट चाइना से बनकर आता है ।

इसी वजह से boAT कंपनी के प्रोडक्ट के पीछे PRC लिखा रहता है जिसका मतलब होता है “Public’s Republic of China “ यानी ये एक तरह से चीन का सपोर्ट तो है । लेकिन क्या boAt चीन की कंपनी है ? बोट कंपनी अपने प्रोडक्ट के पीछे मेड इन आरपीसी क्यों लिखा रहता है ? चलिए इस प्रश्न का उत्तर हम इस आर्टिकल में जान लेंगे क्योंकि मैंने आप लोगों को कहा था मैं आप लोगों को पूरा विस्तार से बताऊंगा जिससे आपके अंदर पनप रहे कन्फ्यूजन को दूर कर सकूं ।

क्या boAt चीन की कंपनी है ?

boAt कंपनी कहने को तो एक भारतीय कंपनी है परंतु असल मायने में यह चीन की ही कंपनी है दरअसल भारत में चीनी कंपनियों का बहिष्कार किया जा रहा था तो उसी वजह से बोट कंपनी को भारतीय कंपनी बताया जाता है परंतु जब आप लोग ध्यान से देखेंगे बोट कंपनी अपनी प्रोडक्ट के पीछे मेड इन PRC लिखा हुआ रहता है । और कहीं ना कहीं हम सब भ्रम में रहते हैं कि यह एक भारतीय कंपनी है परंतु ऐसी बात नहीं है लोगों को भ्रमित करने के लिए मेड इन चाइना लिखने के बजाय मेड इन आरपीसी लिखा हुआ रहता है ।

जब लोग PRC लिखा हुआ देखेंगे तो वह अच्छे से नहीं समझ पाएंगे कि PRC का मतलब  Public’s Republic of China होता है इसलिए लोग भ्रम में रह जाते हैं । बोट कंपनी अभी के समय में भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित है लोग इस प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिस वजह से कंपनी भी यही चाहती है कि लोग आगे भी इस प्रोडक्ट की खरीदारी करते रहें और इसीलिए मेड इन चाइना नहीं लिखा रहता है ।

boAt कंपनी का मालिक कौन है ?

boAt कंपनी का मालिक समीर मेहता और अमन गुप्ता है । और इन्हीं की देखरेख में यह कंपनी चलती है । आप लोगों ने देखा ही होगा boAt कंपनी एक से बढ़कर एक चीजें बाजार में लांच कर रहे हैं और लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है इस वजह से कंपनी को बहुत फायदा हो रहा है आप लोगों ने देखा ही होगा अभी शार्क टैंक में अमन गुप्ता आए हुए थे ।

लेकिन क्या आप लोगों को पता है boAt कंपनी कौन-कौन सी प्रोडक्ट बनाती हैं जो बहुत ज्यादा डिमांड किया जा रहा है और पूरे मार्केट में आग की तरह फैल रहा है आप लोगों ने शायद सबसे ज्यादा एयर फोन के बारे में सुना होगा और स्पीकर के बारे में लेकिन और भी बहुत सारे चीजें हैं जो boAt कंपनी बनाती है तो चलिए हम उन चीजों के बारे में भी जान लेते हैं कि आखिर यह boAt कंपनी के क्या-क्या बनाती है ।

boAt कंपनी कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाती है ?

भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित boAt कंपनी ही है यह कंपनी अभी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करती है तो चलिए हम जानते हैं कि आखिर वह कौन कौन से प्रोडक्ट है जो boAt कंपनी बनाती है ।

boAt कंपनी निम्न प्रोडक्ट बनाती है –

  • EARPHONE
  • WIRELESS SPEAKER
  • EARBUDS
  • TRAVEL CHARGER
  • HEADPHONE
  • STEREO
  • SMART WATCH
  • USB CABLE
  • TRIMMER

इस तरह के प्रोडक्ट boAt कंपनी बनाती है लेकिन इसमें से सबसे ज्यादा पसंदीदा प्रोडक्ट एयर फोन , हेडफोन और वायरलेस स्पीकर है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया । इसलिए जब भी boAt कंपनी की बात आती है तो आंखों के सामने एयर फोन , हेडफोन ही नजर आता है ।

FAQ

boAt कंपनी कौन से देश की कंपनी है ?

boAt एक भारतीय कंपनी है और इसका मुख्यालय दिल्ली में है । boAt कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी जिस दौरान इस कंपनी का नाम इमेजिंग मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड था

boAt कंपनी के मालिक कौन है ?

boAt कंपनी के मालिक समीर मेहता और अमन गुप्ता है ।

बोट कंपनी कब शुरू हुई ?

boAt कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी जिस दौरान इस कंपनी का नाम इमेजिंग मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड था । परंतु बाद में यानी कि ठीक 3 साल बाद यानी कि 2016 में इस कंपनी का नाम BoAt रखा गया ।

बोट कंपनी क्या है ?

बोट भारत की एक बहुत ही बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जहां इस कंपनी बड़ी- बड़ी गेजेट्स बनाती है जैसे -EARPHONE , WIRELESS SPEAKER, EARBUDS, TRAVEL CHARGER ,HEADPHONE , STEREO , SMART WATCH , USB CABLE , TRIMMER ।

अंतिम शब्द –

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया था कि बहुत boAt कहां की कंपनी है( boAt kaha ki company hai ), और boAt कंपनी अपने प्रोडक्ट के पीछे PRC क्यों लिखती है और साथ ही साथ इस कंपनी का मालिक कौन है अगर आप लोगों को इस आर्टिकल संबंध में कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करें हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।

Tag –

boAt कहां की कंपनी है , boAt kaha ki company hai , boAt किस देश की कंपनी है