
Aur Google Kaise ho (और गूगल कैसे हो ) – दोस्तों आज हम गूगल से उनका हालचाल पूछने वाले हैं देखते हैं गूगल हमें क्या जवाब देता है तो यही वजह से आज हम इस आर्टिकल में गूगल को पूछेंगे कि “Aur Google Kaise ho | और गूगल कैसे हो ” देखते हैं इस प्रश्न का उत्तर गूगल हमें किस तरह से देता है क्योंकि आप लोगों को तो पता ही है टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की कर चुकी है कि हम गूगल से कुछ भी प्रश्न पूछते हैं गूगल हमें सभी प्रश्नों का उत्तर देता है तो क्यों ना आज हम गूगल से ही पूछें की गूगल कैसे हो तो गूगल क्या हमें इसका जवाब देता है आइए जानते हैं ।
आप लोग कभी ना कभी अपने दोस्त, रिश्तेदारों या फिर फैमिली मेंबर को पूछे ही होंगे कि कैसे हैं ? तो क्यों ना हम यही प्रस्न को गूगल को एक दोस्त की तरह पूछेंगे कि Aur Google Kaise ho | और गूगल कैसे हो और देखेंगे कि गूगल हमें इस पर क्या जवाब देता है क्या हमें अपना हाल समाचार बताएगा या फिर हमें इसका कोई जवाब नहीं देगा और अगर जवाब देता है तो क्या जवाब देगा उसके बारे में भी आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से ही बताऊंगा ।
आप लोगों से बस यही आग्रह है कि आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आप लोग जब तक इस आर्टिकल को अंत तक नहीं पढ़ेंगे तब तक आप लोगों को मजा नहीं आएगा इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें वैसे आप लोगों को तो पता ही होगा गूगल जितना भी जवाब देता है वह गूगल असिस्टेंट के माध्यम से ही देता है इसलिए आप लोग को तो पता ही है कि गूगल असिस्टेंट क्या है ? तो क्यों ना हम इसी से प्रश्न पूछते हैं और जानते हैं और गूगल कैसे हो इसका जवाब में गूगल हमे क्या देता है ।
गूगल असिस्टेंट क्या है ?
गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल एक वॉइस के रूप में होता है अगर मान लिया कि आपने गूगल असिस्टेंट से पूछा कि मेरे भाई का नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट आपको बहुत ही आसानी से बता देगा कि आपके भाई का नाम क्या है उसी तरह आप ज्ञान के क्षेत्र में भी कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं गूगल असिस्टेंट आप के सभी प्रश्न का उत्तर देगा यहां तक कि आप गूगल असिस्टेंट से यह भी पूछ सकते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं ओर इसका भी जवाब गूगल आपको बहुत ही बेहतरीन ढंग से दे देगा ।
तो आप लोग समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट एक वॉइस असिस्टेंट है जिसका इस्तेमाल हर व्यक्ति कर सकता है जिसको पढ़ने तक नहीं आता है वह व्यक्ति भी वॉइस के तौर पर कुछ भी प्रश्न गूगल से पूछ सकता है गूगल असिस्टेंट सभी प्रश्नों का उत्तर देता है यहाँ तक की आप गूगल असिस्टेंट से ये भी पूछ सकते है कि गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है और आप यकीन नहीं करेंगे इसका भी जवाब गूगल असिस्टेंट आपको दे देगा ।
मुझे उम्मीद है आप लोगों को गूगल असिस्टेंट के बारे में पूरी अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा तो इसलिए आज मैं गूगल असिस्टेंट से पूछने वाला हूं कि “Aur Google Kaise ho | और गूगल कैसे हो “ देखते हैं इस पर गूगल असिस्टेंट क्या जवाब देता है मुझे यकीन है बहुत मजेदार जवाब मिलने वाला है ।
Aur Google Kaise ho | और गूगल कैसे हो
सवाल – और गूगल कैसे हो ?
जवाब – मैं ठीक हूं ! आपका दिन कैसा चल रहा है ।
तो आप लोगों ने देखा जब मैंने गूगल से पूछा कि ” और गूगल कैसे हो ! तब गूगल जवाब में कहता है कि ” मैं ठीक हूं आपका दिन कैसा चल रहा है ।” गूगल ने यहां क्या बेहतरीन जवाब दिया है जिसे सुनकर वाकई में बहुत मजा आ गया क्योंकि ऐसा जवाब तो कोई सॉफ्टवेयर नहीं दे सकता बल्कि एक इंसान ही दे सकता है परंतु यहां तो कमाल हो गया गूगल ने जवाब दिया है कि वह ठीक है और साथ ही साथ यह भी पूछा है कि आपका दिन कैसा चल रहा है ।
तो क्यों ना गूगल असिस्टेंट को थोड़ा घुमा फिरा कर फिर से पूछा जाए देखते हैं गूगल असिस्टेंट पर क्या जवाब देता है हो सकता है यह सवाल का जवाब गूगल के अंदर फिट किया गया है वही रता रता या हुआ जवाब दे रहा है तो इसी वजह से गूगल को अलग तरह से पूछ कर देखते हैं देखते इस पर गूगल असिस्टेंट क्या जवाब देता है क्या पता गूगल इस पर कुछ और बेहतरीन जवाब दें तो चलिए वह भी जान लेते है और गूगल से कुछ अलग तरह का प्रश्न पूछ कर देखते हैं ।
Hello Google Kaise Ho ?
सवाल – हेलो गूगल कैसे हो ?
जवाब – मैं ठीक हूं ! क्या चल रहा है आपके साथ ।
वाह अद्भुत यहां जब मैंने गूगल से पूछा कि ” हेलो गूगल कैसे हो ? तो गूगल हमें जवाब में कहता है कि मैं ठीक हूं क्या चल रहा है आपके साथ ! यानी कि गूगल वाकई में बहुत बेहतरीन सॉफ्टवेयर है क्योंकि हमने अपने प्रश्नों को घुमा कर जब गूगल से पूछा तो गूगल भी हमें घुमा फिरा कर जवाब दिया क्योंकि आप लोगों ने देखा ही होगा जब ऊपर मैंने और गूगल कैसे हो ! यह सवाल पूछा था तो गूगल हमें जवाब में कहा था कि मैं ठीक हूं आपका दिन कैसा चल रहा है और जब मैंने हेलो गूगल कैसे हो ! गूगल इसका जवाब अलग देता है ।
वैसे गूगल ने इस बार अलग जवाब दे दिया तो क्यों ना हम फिर से अलग तरह के प्रस्न पूछ कर देखते हैं देखते इस पर भी क्या अलग ही जवाब देगा जैसे कि और गूगल कैसे हो और हेलो गूगल कैसे हो में दिया था । मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में ये भी बताऊँगा की गूगल ऐसा जवाब क्यों दे पाता है इसका भी आप लोगों को जानकारी बताऊंगा वैसे अभी हम गूगल को कुछ और सवाल पूछते हैं देखते गूगल इस पर क्या जवाब देते ।
Hi Google Kaise Ho ?
सवाल – हाय गूगल कैसे हो ?
जवाब – मैं ठीक हूं ! आपका दिन कैसा चल रहा है ।
हाय गूगल कैसे हो यह सवाल गूगल से पूछने पर गूगल जवाब में करता है कि ” मैं ठीक हूं आपका दिन कैसा चल रहा है । हमें इतने सवाल जवाब पूछकर यह पता चल गया कि गूगल अलग-अलग जवाब दे सकता है परंतु उसके अंदर जितना प्रोग्रामिंग किया हुआ रहता है उतना ही जवाब दे पाता है । तो आप लोग समझ रहे होंगे कि आप लोगों को सवाल जवाब करने के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा ।
वैसे गूगल अससिस्टेंट अभी के समय में हर एंड्रॉयड में पहले से ही इंस्टाल रहता रहता है बस आप लोगों को उसको ऐक्टिव करना पड़ता है ओर जैसे ही आप लोग गूगल अससिस्टेंट को ऐक्टिव कर लेंगे तो आप लोग गूगल अससिस्टेंट से कुछ भी प्रस्न पूछ सकते है । जैसे की और गूगल कैसे हो ! गूगल आपके सभी प्रस्नो का उत्तर बहुत ही मजेदार ढंग से देगा जिसे सुन कर आप लोगों को बहुत मजा आएगा ।
गूगल असिस्टेंट का कैसे इस्तेमाल करें ?
गूगल असिस्टेंट अभी के समय में जितने भी नए-नए फोन आ रहे हैं उन सब में पहले से ही गूगल असिस्टेंट इनबिल्ट किया हुआ रहता है । इसके लिए आप लोगों को अपने मोबाइल का होम बटन को थोड़ा देर के लिए लंबा प्रेस करके रखना पड़ेगा जैसे आप होम बटन को दाब कर रखेंगे गूगल असिस्टेंट अपने आप एक्टिव हो जाएगा । एक्टिव होने के बाद आप अपने फोन में वॉइस मैच कर लें । जिससे गूगल असिस्टेंट आपके आवाज के इशारों पर काम करेगा इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करने की जरूरत पड़ेगी ।
चलिए मैं एक-एक करके आप लोगों को पूरी सेटिंग बताता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है जिससे आप लोग गूगल असिस्टन्ट का इस्तेमाल अच्छे से कर सके ओर गूगल से पूछ सकते है की गूगल तुम क्या कहती हो ?


ऊपर दिए गए इमेज के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि कैसा सेटिंग करना । तो आप लोगों ने सेटिंग कर लिया होगा तो चलिए अब देखते हैं कि गूगल हमारे प्रश्न का उत्तर क्या देता है जब हम गूगल से पूछते हैं कि “गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ” और हां अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो मैं बता देता हूं कि कैसे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना है ।
गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करें ?
अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने का प्रक्रिया –
- सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को खोल ले ।
- गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद उसमें अपना जीमेल से रजिस्टर कर ले ।
- उसके बाद गूगल असिस्टेंट का सेटिंग में जाकर अपना वॉइस सेट कर लेना ।
- फिर ओके गूगल बोलकर गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट कर लेना ।
- उसके बाद आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं ।
इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका जो भी प्रश्न हो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं । ऊपर मैंने आप लोगों को इमेज के माध्यम से और सेटिंग के माध्यम से जो जो प्रोसेस बताया उस प्रोसेस के माध्यम से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को गूगल असिस्टेंट मिल गया होगा तो आप लोग अब इस्तेमाल कर सकते हैं । तो चलिए अब देखते है की गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद हम गूगल असिस्टेंट से दूसरा प्रश्न पूछ कर देखते हैं और देखते हैं इस पर गूगल असिस्टेंट क्या जवाब देता है ।
और गूगल कैसे हो ?
और गूगल कैसे हो ! इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जब आप लोगों को लास्ट स्टैंड का इस्तेमाल करेंगे और आप लोग गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि और गूगल कैसे हो तो गूगल असिस्टेंट आपको जवाब देगा कि मैं ठीक हूं आपका दिन कैसा चल रहा है । तो आप लोग बहुत अच्छे से समझ गए होंगे कि इस तरह के सवाल जवाब करने के लिए आप लोगों को गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा ।
सवाल – और गूगल कैसे हो ?
जवाब – मैं ठीक हूं ! आपका दिन कैसा चल रहा है ।
तो आप लोग बहुत अच्छे से समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट का कैसे इस्तेमाल करना है जिससे आप लोग बहुत ही आसानी से गूगल से कुछ भी सवाल जवाब कर सकते और गूगल आप के सभी सवालों के जवाब देगा वैसे आप गूगल असिस्टेंट से ये भी पूछेंगे कि गूगल तुम्हें खाने में क्या पसंद है ! तो गूगल इसका भी जवाब वो बता देगा कि उसे खाने में क्या पसंद है इस तरह के बहुत सारे प्रश्न पूछ सकते हैं गूगल आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देगा ।
Ok Google Kaise Ho ?
गूगल एक सॉफ्टवेयर है उसके अंदर जितना प्रोग्राम है क्या हुआ रहता है वह उतना ही जवाब दे पाता है अगर मान लिया आप लोग ओके गूगल कैसे हो यह प्रश्न पूछते हैं तो गूगल वही जवाब देगा जो ऊपर के सभी सवालों पर दिया था कि ” मैं ठीक हूं !आपका दिन कैसा चल रहा है ! इसलिए आप लोग समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट वही जवाब देता है जो उसमें प्रोग्रामिंग क्या हुआ रहता है वैसे आप लोग गूगल से कुछ और भी सवाल पूछ सकते हैं गूगल आपके सभी प्रश्नों का उत्तर बहुत ही मजेदार ढंग से देगा ।
मान लिया आपने टेक्नोलॉजी से जुड़ा प्रश्न पूछा की टेक्नोलॉजी इस्सू का मतलब क्या होता है ? तो आप यकीन नहीं कीजिएगा गूगल इसका भी जवाब बहुत ही अच्छे और सरल ढंग से दे देगा । तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि गूगल असिस्टेंट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमारे सभी प्रश्न उत्तर देता है तो आप लोग भी गूगल अससिस्टेंट का इस्तेमाल कीजिए और गूगल असिस्टेंट से कुछ भी प्रश्न पूछे गूगल आपके प्रस्नो कअ जावाब जरूर देगा ओर इससे आप लोगों को बहुत मजा आएगा ।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को इस आर्टिकल में यह पता चल गया होगा कि जब हम गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि ” Aur Google Kaise ho | और गूगल कैसे हो “ तब गूगल हमें क्या जवाब देता है आप लोगों को बहुत अच्छे से पता चल गया होगा वैसे अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे और अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ।