
दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में Airtel ka Mobile Number Kaise Nikale (एयरटेल का मोबाईल नंबर कैसे निकाले) इसके बारे में चर्चा करेंगे क्योंकि बहुत सारे लोगों को अपना मोबाइल नंबर निकालने में दिक्कतें आ रही है इसी वजह से मैंने सोचा कि क्यों ना इस पर भी एक आर्टिकल लिख दिया जाए की एयरटेल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले जिससे बहुत सारे लोगों की समस्या दूर हो जाएगी ।
वैसे एयरटेल का मोबाइल नंबर चेक करने में तब दिक्कत है आती है जब मान लिया आपका रिचार्ज खत्म हो जाता है उस केस में आप किसी को कॉल करके भी अपना नंबर नहीं देख सकते हैं क्योंकि जब तक आपका मोबाइल नंबर में रिचार्ज पैक में नहीं रहेगा तब तक आप किसी को कॉल भी नहीं कर सकते हैं इसलिए मैंने सोचा क्या हो जब आपका मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया है तो नंबर कैसे पता करे ? लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने मोबाइल से अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं ।
सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब आप स्मार्टफोन नहीं चलाते हैं तब उस दरमियान में आप किसी ऐप के माध्यम से भी नहीं चेक कर सकते हैं तो कोई बात नहीं मैं आज आप लोगों को इस आर्टिकल में Airtel ka Mobile Number Kaise Nikale | एयरटेल का मोबाईल नंबर कैसे निकाले इसके बारे में बहुत अच्छे से चर्चा करेंगे और आप लोगों को बहुत ही बेहतरीन जानकारी देंगे यकीन मानिए आपका सारा समस्या दूर हो जाएगा जब मैं आपको बताऊंगा कि एयरटेल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले ।
Airtel ka Mobile Number Kaise Nikale | एयरटेल का मोबाईल नंबर कैसे निकाले
आपलोग अपने एयरटेल का मोबाईल नंबर निकालने के लिए फोन में *282# डायल करके निकाल सकते है वैसे मैं आप लोगों को एयरटेल का मोबाइल नंबर निकालने के लिए एक नहीं बल्कि तीन तरीके बताऊंगा जिससे आप इन में से किसी एक के माध्यम से भी अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं और यह सारा तरीका बहुत ही आसान तरीका है जिसे आप बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं तो चलिए उन तरीकों को देख लेते है ।
एयरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के निम्न तरीके हैं –
- USSD CODE के माध्यम से
- Airtel Thanks App के माध्यम से
- Customer Care के माध्यम से
USSD CODE के माध्यम से Airtel का मोबाइल नंबर पता करे
एयरटेल का मोबाइल नंबर निकालने के लिए आप *282# अपने फोन में डायल करें आपका नंबर आपको वही दिख जाएगा और यह सबसे आसान तरीका है साथ ही साथ और दो कोड भी है जिसका इस्तेमाल करके भी आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं और वह दो कोड है *121*2# ओर *121*9# यह तीनों कोड के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन से एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं जैसे आपको नीचे दिख रहा होगा ।

यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी मान लिया आपको कोई अचानक से आपका मोबाइल नंबर पूछ ले और आपको उस समय आपका मोबाइल नंबर याद नहीं है तब आप उस दरमियान में *282# डायल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं इसमें आपको नेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका सिम में रिचार्ज नहीं रहेगा तब भी आप अपना मोबाइल नंबर आराम से निकाल सकते हैं आपको सिर्फ *282# डायल करना है जैसे यहाँ मेरा नंबर दिख रहा है ।

आप लोगों को भी अपना मोबाईल के स्क्रीन में अपना मोबाईल नंबर दिख जाएगा अब भी आप लोग ऊपर के उन तीन कोड में से किसी भी कोड को डायल करेंगे तो आपको बहुत ही आसानी से अपना मोबाईल नंबर पता चल जाएगा तो आप लोग इसको एक बार जरूर ट्राइ कर सकते है आपका भी समस्या दूर हो जाएगा ।
Airtel Thanks App के माध्यम से
एयरटेल थैंक्स एप से एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आप लोगों के पास नेट होना चाहिए तभी आप लोग एयरटेल थैंक्स एप से एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए आप लोगों को सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड कर लेना है और अपना मोबाइल नंबर से एयरटेल थैंक्स एप में लॉगिन हो जाना है उसके बाद जब भी आप एयरटेल थैंक्स एप ओपन करेंगे जहां आपको आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा ओर साथ ही साथ आपका कितना डाटा बचा है वह भी दिख जाएगा ।
जो भी एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं वह एयरटेल थैंक्स एप जरूरी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि एयरटेल थैंक्स एप में आपको सिम नंबर तो दिखाता ही है साथ ही साथ आपको यह भी दिखाता है कि आप का रिचार्ज पैक कब खत्म हो जाएगा और आज का एमबी कितना बचा हुआ है यह सब आपको वहां दिख जाएगा इसलिए अगर आप एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी और हां आपको लॉग इन करने के लिए नंबर नहीं पता रहेगा तो आप ऊपर दिए गए कोड के माध्यम से नंबर निकाल सकते हैं ।
Customer Care के माध्यम से
यह तीसरा ओर सबसे अंतिम प्रोसेस है जो आपको कभी भी जरूरत नहीं पड़ेगी फिर भी आप इसका भी इस्तेमाल करके अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए आप लोगों को एयरटेल के द्वारा दिया गया कस्टमर केयर नंबर 198 या 121 पर कॉल करके अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर जान सकता है लेकिन यह सबसे लंबा प्रक्रिया है आप ऊपर के दोनों में से किसी भी माध्यम से बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर निकाल सकते है ।
आज दुनिया इतना अड्वान्स हो गई है की आपका किसी भी सिम का कितना MB बचा हुआ है आप लोग वो भी बहुत ही आसानी से जान सकते है ! वैसे क्या आप लोग कभी जुपि में खेलकर पैसा कमाए है ? ये जानते है की कैसे कमाया जाता है ।
कुछ खास ओर महत्वपूर्ण आर्टिकल
लोगों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल
एयरटेल पर अपना नंबर कैसे निकले ?
एयरटेल पर अपना नंबर निकालने के लिए अपने फोन से *282# डायल करें आपका नंबर अपने आप निकाल जाएगा ।
अपने मोबाईल का नंबर कैसे देखे ?
अपने मोबाईल का नंबर देखने के लिए अपने फोन से किसी को भी कॉल करें या अपने SIM का USSD कोड डायल करें आपका नंबर निकाल जाएगा ।
Airtel SIM number check code
*282#
सिम का नंबर कैसे निकाले ?
सिम का नंबर निकालने के लिए आपका जो सिम है उस सिम USSD कोड डायल करें आपका नंबर निकाल जाएगा जैसे एयरटेल सिम का कोड है *282# ये डायल करते ही एयरटेल सिम का नंबर निकल जाएगा उसी तरह आपका जो सिम है आप उस सिम का कोड डायल कर सकते है ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Airtel ka Mobile Number Kaise Nikale | एयरटेल का मोबाईल नंबर कैसे निकाले और अगर आप लोगों का यह कोड का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर नहीं निकल पा रहा है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं हम आपकी सहायता करने का जरूर प्रयत्न करेंगे लेकिन हमें उम्मीद है कि आप को इस तरह की कोई असुविधा देखने को नहीं मिलेगी इसलिए आप निश्चित होकर वह कोड का इस्तेमाल करके अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं धन्यवाद ।
Tag – Airtel ka Mobile Number Kaise Nikale (एयरटेल का मोबाईल नंबर कैसे निकाले)